पेंशनर्स ने की समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना

पेंशनर्स ने की समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना उदयपुर 27 मार्च। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर पेन्शनर्स वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की आपात बैठक आज सोसायटी कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष डा सुरेन्द्र भटनागर, सचिव गणेश पालीवाल सदस्य डॉ सुभाष भार्गव, डॉ. जी.एस. आमेटा, शक्ति नारायण माथुर, कोमल सिंह राठौर, सुश्री प्रेमलता मेहता, सुरेश मेहता, मोहन सिंह चौहान, रामेश्वर शर्मा, देवी लाल तेली एवं माहम्मद हुसैन इत्यादि उपस्थित रहे। सोसायटी अध्यक्ष डॉ भटनागर ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों ने समय समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ हुई वार्ताओं एवं अनेकों बार लिखे पत्रों के माध्यम से पेन्शनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रार्थना की है लेकिन अभी तक एमपीयूएटी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं जिस कारण से सभी पेन्शनर्स साथी व्यथित हैं और उनमें रोष व्याप्त है। अभी हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा पेन्शनर्स के लिए दोनों डी. ए. 46% एवं 50% के आदेश विश्वविद्यालय में भी जारी करने के आदेश पारित किये गए थे किन्...