संदेश

मार्च 26, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पेंशनर्स ने की समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना

चित्र
 पेंशनर्स ने की समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना उदयपुर 27 मार्च। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर पेन्शनर्स वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की आपात बैठक आज सोसायटी कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष डा सुरेन्द्र भटनागर, सचिव गणेश पालीवाल सदस्य डॉ सुभाष भार्गव, डॉ. जी.एस. आमेटा, शक्ति नारायण माथुर, कोमल सिंह राठौर, सुश्री प्रेमलता मेहता, सुरेश मेहता, मोहन सिंह चौहान, रामेश्वर शर्मा, देवी लाल तेली एवं माहम्मद हुसैन इत्यादि उपस्थित रहे। सोसायटी अध्यक्ष डॉ भटनागर ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों ने समय समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ हुई वार्ताओं एवं अनेकों बार लिखे पत्रों के माध्यम से पेन्शनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रार्थना की है लेकिन अभी तक एमपीयूएटी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं जिस कारण से सभी पेन्शनर्स साथी व्यथित हैं और उनमें रोष व्याप्त है। अभी हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा पेन्शनर्स के लिए दोनों डी. ए. 46% एवं 50% के आदेश विश्वविद्यालय में भी जारी करने के आदेश पारित किये गए थे किन्...

उदयपुर के अहान सिंघवी एवं टीम पैराडोक्स ने इस्तानबुल में रोबोटिक्स डिजाईन बनाकर ह्यूस्टन विश्व चैम्पियनशीप में अर्हता प्राप्त कर रचा इतिहास

चित्र
 उदयपुर के अहान सिंघवी एवं टीम पैराडोक्स ने इस्तानबुल में रोबोटिक्स डिजाईन बनाकर ह्यूस्टन विश्व चैम्पियनशीप में अर्हता प्राप्त कर रचा इतिहास उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन फर्स्ट ने इस्तानबुल के हैलिक शहर मंे 17 से 22 मार्च तक रोबोटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया। उदयपुर की तैराक गौरवी सिंघवी के भाई अहान सिंघवी एवं उनके सहयोगियों की मुबंई की रूकी सनसनी पैराडक्स टीम ने रोबोटिक्स की डिजाईन बनाकर अपने पहले वर्ष में केवल अपनी इंजीनियरिंग क्षमता के आधार पर ह्यूस्टन विश्व चैंपियनशिप के लिए अर्हता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय टीम के रूप में इतिहास रच दिया। ऐसा करनेे वाली देश की यह पहली टीम बन गयी। इस प्रतियोगिता में देश के 9 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था। मेंटर मीनल मजूमदार ने बताया कि फर्स्ट नामक संस्था कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को रोबोट को शुरू से ही डिजाइन, निर्माण और प्रोग्राम करने का अवसर प्रदान करती है। रूकी सनसनी टीम पैराडक्स ने इस प्रतियोगिता में क्रमशः चीन और तुर्की की टीम साइबर यूनिकॉर्न और टीम तीरंदाजों के साथ हैलिक, तुर्की क्षेत्रीय चौंपियन के र...

आदर्शनगर जैन मित्र मण्डल के चुनाव सम्पन्न प्रकाश सिंघवी अध्यक्ष,एडवोकेट जितेन्द्र जैन मंत्री बनें

चित्र
 आदर्शनगर जैन मित्र मण्डल के चुनाव सम्पन्न प्रकाश सिंघवी अध्यक्ष,एडवोकेट जितेन्द्र जैन मंत्री बनें उदयपुर। आदर्शनगर जैन मित्र मण्डल गायरियावास के त्रै-वार्षिक चुनाव आज सम्पन्न हुए। जिसमे ंप्रकाश सिंघवी अध्यक्ष,एडवोकेट जितेन्द्र जैन मंत्री निर्विरोध चुने गये। नव निर्वाचित मंत्री जितेन्द्र जैन ने बताया कि आदर्शनगर जैन मित्र मण्डल का होली मिलन समारोह भी इसी के साथ आयोजित किया गया। जिसमें समारोह अध्यक्ष खुबचंद सिंघवी,मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद राकेश पोरवाल एवं विशिष्ठ अतिथि शंातिलाल कोठारी,पंकज सिंयाल,प्रकाश धन्नावत,गजेन्द्र ओरडिया थे। सभी अतिथियों का परम्परानुसार स्वागत किया गया।

सुरों की मंडली के साधको ने मनाया फाग उत्सवःमुकेश माधवानी

चित्र
 सुरों की मंडली के साधको ने मनाया फाग उत्सवःमुकेश माधवानी बिखेरे एक से बढ़कर एक होली के गीत सांस्कृतिक एकता समरसता दिखाने वाला एक ही त्यौहार वह रंगों का त्योहार होली उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सुरों की मंडली की ओर से अशोका पैलेस सिथत मधुश्री बेंक्वेट हॉल में फाग महोतसव का आयोजन किया गया। के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस अवसर पर करीब 35 संगीत साधकों ने मिलकर होली के गीत प्रस्तुत किये और रंग जमाया नृत्य किया और आनंद से फाग उत्सव मनाया। माधवानी ने बताया कि प्रारंभ में मनमोहन भटनागर ने सभी का स्वागत किया उसके पश्चात एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीतों की प्रस्तुतियां हर उम्र के संगीत के साधक जो मंडली में विगत 6 महीने से जुड़े हुए हैं उन्होंने अपने प्रस्तुतियां दी। फाग उत्सव में जिन साधकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी उनमें प्रमुख रूप से सावन शर्मा, सूर्य प्रकाश, अनीता सिंगी, वीनू वैष्णव मनमोहन भटनागर माधव , कुबेर कुमार, मोहम्मद सिद्दीकी, ईश्वर जैन, कुंदन समोता, नारायण सालवी, निर्मल बाफना, दिनेश लोहार, डॉ रजनीश कुमावत, नियति कंठालिया, चंद्रप्रकाश, भारत कुमार सेन,लक्ष्मण दास बैरागी, देव...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने 90 दिनों में किए जनहित के ऐतिहासिक फैसलेः-गरासिया

चित्र
 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने 90 दिनों में किए जनहित के ऐतिहासिक फैसलेः-गरासिया कांग्रेस सरकार के 5 सालों में अराजकता और भ्रष्टाचार पहुंचा चरम पर, डबल इंजन सरकार ने 90 दिनों में किया सफाया: उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी 28 मार्च को करेंगे नामांकन प्रस्तुत:-प्रमोद सामर अपने कार्यों के बल पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पूरी 25 की 25 सीटें जीतकर जीत की हैट्रिक करेगी... चंद्रगुप्त  उदयपुर। कांग्रेस सरकार के 1800 दिनों के कुशासनकाल में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, गृहमंत्री अमित शाह की दूरदर्शी सोच और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठन की बदौलत प्रदेश की भजनलाल सरकार ने महज 90 दिनों में जनहित के कई ऐतिहासिक फैसले किए...यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी के हाल ही में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने प्रदेश सरकार के तीन माह के कार्यकाल के पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ उदयपुर की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार के 5 स...

जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग में ग्रीष्मकाल में पेयजल एवं अस्पतालों की व्यवस्था पर विशेष निर्देश

चित्र
 जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग में ग्रीष्मकाल में पेयजल एवं अस्पतालों की व्यवस्था पर विशेष निर्देश पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। कलक्टर शरद मेहरा ने जनाना अस्पताल के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर कर निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से गर्मी में मौसम की मार से बचाव के लिए अस्पतालों में कूलर और एसी आदि की व्यवस्था के लिए कहा, जिससे मरीजों को राहत मिल सके। मेहरा ने अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता तथा अनावश्यक भीड़ के बेहतर प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि गंभीर रोगी को ही अस्पताल में लम्बे समय तक भर्ती रखा जाए।  कलक्टर ने पानी की कमी संबंधी कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।मेहरा ने हर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी को पाबन्द किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की सप्लाई संबंधी रिपोर्ट गूगल शीट में तैयार करें तथा उच्च अधिकारियों को पालना रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर पानी के कनेक्शन को काटा नहीं जाएगा, ताकि लोगों क...

सिटी पैलेस प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया होलिका दीपन महोत्सव

चित्र
 सिटी पैलेस प्रांगण में हर्षोल्लास से मनाया गया होलिका दीपन महोत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधि-विधान के साथ होलिका दीपन की प्राचीनकाल से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन किया । मेवाड़ राजघराने की परम्पराओं में होलिका महोत्सव का विशेष महत्व रहा है । इस अवसर पर सिटी पैलेस प्रांगण को रोशनी एवं रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाया गया। महाराज कुमार साहिब लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ परंपरागत सनातनी वेशभूषा में लवाजमे के साथ सिटी पैलेस के माणक चौक पधारें। होलिका दीपन स्थल पर पुरोहित जी ने धर्मसभा सदस्यों के मंत्रोच्चार के साथ महाराज कुमार साहिब को तिलक किया। मेवाड़ ने मेवाड़ की परम्परानुसार विधि-विधान से होलिका पूजन में होलिका को ओढ़नी पहनाकर पुष्प माला व श्रीफल आदि अर्पित किये। महाराज कुमार ने राजपरिवार के सदस्यों के साथ होली की परिक्रमा कर होलिका को प्रदीप्त किया । होलिका दीपन के पश्चात् मेवाड़ के विभिन्न मंदिर मठों से पधारे साधु-महन्तों को महाराज कुमार ने माला पहना श्रीफल आदि भेंट कर सम्मान सत्कार किया । इसी परम्परा में साधु-महन्तों...

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस झाला ने राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

चित्र
 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस झाला ने राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश उदयपुर, 26 मार्च। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने मंगलवार को राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किशोर गृह में आवासीय बालकों के आवास कक्ष, भोजनशाला का निरीक्षण कर उपस्थित बालकों से बातचीत कर उनको देय सुविधाओं की जानकारी ली। जस्टिस झाला ने बालकों के स्टडी रूम एवं पढ़ाई के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा तथा स्टडी हॉल की व्यवस्था को देखकर संतोष प्रकट किया। तत्पश्चात जस्टिस झाला ने विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालकों के संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया, उन्होंने उक्त बालकों के लिए दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष संजय कुमार मालवीय से बालकों के संबंध में चर्चा की। जस्टिस झाला ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत जस्टिस झाला आकस्मिक रूप से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा का अवलोक...

90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण

चित्र
 90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण उदयपुर, 26 मार्च। मानवता की सेवा में समर्पित मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने मावली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डाँगियान में शनिवार को निर्धन व वंचित वर्ग के 90 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शिविर लगा शिक्षण सहायता दी।   शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष कैलाश ‘मानव‘ एवं कोषाध्यक्ष कमला देवी के आशीर्वाद और प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनलाल मेनारिया,योगेश रावल एवं किशनलाल पुष्करना के निर्देशन में 90 बच्चों को स्कूल बैग तथा 90 को पानी की बोतलें, भोजन पैकेट,बिस्किट आदि निःशुल्क बांटे गए।   शिविर में स्कूल स्टाफ़ सहित संस्थान साधक राजकुमार मेनारिया, ओमप्रकाश वैष्णव, मोहनलाल रेबारी और भैरूलाल ने सेवाएं दी।

नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों ने खेली होली

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों ने खेली होली उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान में पारम्परिक होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगों और उनके परिजनों ने ढोल -नगाड़े बजाते हुए संस्थान के बड़ी और हिरण मगरी से. 4 मानव मंदिर प्रांगण में होलिका दहन और गुलाल की जमकर होली खेली। संस्थान संस्थापक पूज्य कैलाश मानव, सहसंस्थापिका कमला देवी, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निदेशक वंदना अग्रवाल के सानिध्य में दिव्यांगों ने गुलाल- अम्बीर लगाकर एक-दूसरे को मिठाईयाँ बांटी। इस मौके पर उपस्थित संस्थान साधकों ने जमकर गुलाल उड़ाई और झूमते हुए एक दूसरे को बधाईयाँ दी।

आईपीआर के विभिन्न पहलुओं की व्यापक जानकारी इस पुस्तक में निहित -प्रो. सारंगदेवोत*

चित्र
 *पुस्तक  'अनलॉकिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स: ए जर्नी ऑफ जनरल अवेयरनेस' का हुआ अनावरण* *आईपीआर के विभिन्न पहलुओं की व्यापक जानकारी इस पुस्तक में निहित -प्रो. सारंगदेवोत* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) की जटिलताओं को उजागर करने और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत तथा डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी द्वारा लिखित, "अनलॉकिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स: ए जर्नी ऑफ जनरल अवेयरनेस" शीर्षक से पुस्तक का विमोचन जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में  कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत, श्रीगोविन्द गुरु विवि गोधरा गुजरात के कुलपति प्रो. प्रताप सिंह चौहान, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री, डॉ. जगपाल सिंह द्वारा किया गया। . कुलपति सारंगदेवोत ने बताया कि यह पुस्तक आईपीआर के विभिन्न पहलुओं की व्यापक जानकारी प्रदान करती है, जो न केवल कानूनी पेशेवरों के लिए बल्कि बौद्धिक संपदा की बारीकियों को समझने में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए भी उपयोगी है। डॉ. चंद...

उदयपुर नृत्य महोत्सव: अशोका पैलेस में राजस्थानी डांस वर्कशॉप संपन्न

चित्र
 उदयपुर नृत्य महोत्सव: अशोका पैलेस में राजस्थानी डांस वर्कशॉप संपन्न उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी में आगामी दिनों में होने वाले "उदयपुर डांस फेस्टीवल" से पूर्व रविवार को अशोका पैलेस में राजस्थानी डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजक प्राजंल शर्मा ने बताया कि राजस्थानी डांस वर्कशॉप में कोरियोग्राफर राजेश कुमार, भाग्यश्री, कत्थक आश्रम की चंद्रकला चौधरी, सेजल सुहालका एवं प्रियांशी जोशी प्रतिभागियों को नृत्य की विविध विधाओं के बारे में बताया। वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को निशुल्क प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।   एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के मुकेश माधवानी ने बताया कि वर्कशॉप में प्रतिभागियों को राजस्थानी नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें सभी उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अर्बन स्क्वायर मॉल में चढ़ा मथुरा और ब्रज की होली का रंग, हजारों की संख्या में लोग हुए इस भव्य आयोजन में शामिल*

चित्र
 *अर्बन स्क्वायर मॉल में चढ़ा मथुरा और ब्रज की होली का रंग, हजारों की संख्या में लोग हुए इस भव्य आयोजन में शामिल* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अर्बन स्क्वायर मॉल में 23 और 24 मार्च को एक रोमांचक अर्बन होली उत्सव का आयोजन किया गया। रंगों और संस्कृति का यह उत्सव दो दिनों तक चला। मॉल में होली उत्सव को बेहद उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों को विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम ने मथुरा की होली के सार को उदयपुर के दिल में ला दिया। मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उत्सव की शुरुआत पहले दिन स्टैंडअप कॉमेडी नाइट के साथ हुई, जिसमें प्रसिद्ध हास्य कलाकार अक्षय श्रीवास्तव और विवेक समतानी के परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बांधे रखा और उनका खूब मनोरंजन किया। वहीं, दूसरे दिन मॉल में एक कार्निवाल का आयोजन किया गया, फूड स्टालों पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन पेश किए गए, जिनमें सिगडी डोसा, हॉट चॉकलेट और ब्राउनी के साथ चॉकलेट फव्वारे, दिल्ली लाइव किचन व्यंजन और चोलाओजी खाओजी विशेषताएँ शामिल थीं। शाम का मुख्य आकर्षण फूलों की होली थी,...

पारस हेल्थ, उदयपुर में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी प्रक्रिया कर बचाई मरीज की जान

चित्र
 पारस हेल्थ, उदयपुर में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी प्रक्रिया कर बचाई मरीज की जान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । पारसहेल्थए उदयपुर में एक व्यक्ति को गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या से निजात दिलाकर नया जीवन दिया गया। इस व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आने के कारण पारस हेल्थ, उदयपुर लाया गया, पर यहां भर्ती के दौरान उसे ब्रेन स्ट्रोक हुआ । जिसके बाद पारस हेल्थ, उदयपुर के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी एंड इंटरवेंशनल न्यूरोफिजिशियन - डॉ. तरूण माथुर व सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ की न्यूरो टीम ने मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की अत्याधुनिक प्रक्रिया द्वारा उसे ठीक कर नया जीवन दिया। डॉ. तरूण माथुर ने बताया कि, 63 साल के मरीज को हार्ट अटैक के लिए थर्म लाइज़ किया गया था। उनके कुछ रिश्तेदार उन्हें कोरोनरी एंजियोप्लास्टी के लिए पारस हेल्थ, उदयपुर लेकर आए। एक बार जब एंजियोप्लास्टी से इलाज किया गया, तो 4 दिन बाद मरीज को अचानक बाईं ओर पैरालिसिस हो गया । एमआरआई के दौरान मस्तिष्क में ब्लॉकेज होने का पता चला। फिर हमने मरीज का इलाज मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी नाम की प्रक्रिया से किया। जिससे मस्तिष्क क...

जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ देवपुरा नर्सरी का किया भ्रमण

चित्र
 जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ देवपुरा नर्सरी का किया भ्रमण पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में 26 से 28 मार्च तक प्रकृतिg अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया ।  शिविर के दौरान आज ध्वजारोपण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया इसके बाद वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन कर पोध तैयार करने हॉर्टिकल्चर सिस्टम से व्हाइट हाउस, ग्रीन हाउस और  मदर बेड में , मिट्टी खाद से उपजाऊ मिट्टी तैयार करके थालिया भरना वी उनमें पोध तैयार करने के तरीके की जानकारी वन विभाग की नर्सरी प्रभारी उर्मिला ने व वहां के कर्मचारियों ने पौधों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर कू लीडर एवं क्वार्टर मास्टर, स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के सचिव प्यारेलाल नायक ,शिवसिंहपुरा के सचिव किशन लाल सियाक, पूर्व सी ओ स्काउट संजय सहगल  स्काउट रोवर लखन...

लोकचेतना के कवि स्व.गिरिजाशंकर पाठक की 18 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया

चित्र
 लोकचेतना के कवि स्व.गिरिजाशंकर पाठक की 18 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया         बीकानेर 26 मार्च। लोक चेतना के कवि स्व. गिरजाशंकर पाठक के कार्यों को याद करते हुए लालेश्वर महादेव मन्दिर के स्वामी विमर्शानंद ने कहा कि पाठकजी का अनछपा साहित्य प्रकाशित होना चाहिए ताकि नई पीढी उससे सीख ले सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी ने कहा कि गिरिजाशंकर पाठक कला संस्कृति एवं साहित्य शोध संस्थान बीकानेर ने इस कार्यक्रम को आयोजित कर पीढी ऋण चुकाने का कार्य किया है। वे अपने समय के ओज के कवि थे जिनकी कविताएँ समाज को नई दृष्टि, नए विचार देती है। संस्था के सचिव साहित्यकार एवं समीक्षक डॉ.आख़िलानन्द पाठक ने अपने पिताजी के व्यक्तित्व-कृतित्व के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित है और अभी विभिन्न विधाओं में कई सारी पुस्तकों का प्रकाशन होना है। अखिलानंद ने बताया कि कवि ‘गिरजेश’ को सुनना सदा ही श्रोताओं को अच्छा लगता था l उनका काव्य संग्रह ‘सहस्रई’ में लोक स्तुति करते हुए उन्होंने लिखा; जेठ मास जिस साल में तपे आदि से-अंत / बारिश की भरमार हो जीव...

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बैरवा राजस्थान सरकार के साथ राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति व उपमुख्यमंत्री के p.s.o. हनुमान आर्य ने होली खेली

चित्र
 उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बैरवा राजस्थान सरकार के साथ राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति व उपमुख्यमंत्री के p.s.o. हनुमान आर्य ने होली खेली

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* जयपुर संवाददाता । रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 07115/07116, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से 05 अप्रैल से 28 जून तक एवं जयपुर से 07.04.24 से 30.06.24 तक विस्तार किया जा रहा है।  उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*

फूलों की होली और भगवान का अभिषेक कर मनाया गौर पूर्णिमा महा महोत्सव भक्तों का उमडा सैलाब खेली फूलों की होली हरे कृष्ण मूवमेंट का भव्य आयोजन

चित्र
 फूलों की होली और भगवान का अभिषेक कर मनाया गौर पूर्णिमा महा महोत्सव  भक्तों का उमडा सैलाब खेली फूलों की होली हरे कृष्ण मूवमेंट का भव्य आयोजन  उदयपुर, 26 मार्च। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण-कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम-राम हरे हरे, गौरांग निताई गौरांग गौरांग हरि बोल हरि बोल के मंत्र उच्चारण के साथ सोमवार को भूपालपुरा स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट मंदिर प्रांगण में गौर पूर्णिमा महोत्सव फूलों की होली खेल कर और भगवान का अभिषेक कर मनाया गया। इस अवसर पर गौर पूर्णिमा महा महोत्सव का प्रारंभ संकल्प मंत्र के साथ हरे कृष्ण कीर्तन से हुआ। तत्पश्चात् भगवान का पंचगव्य पंचामृत फलों के रस विभिन्न प्रकार के मनमोहक आकर्षक फूलों से गौरांग निताई का महा अभिषेक किया गया। अभिषेक के दौरान ब्रह्म संहिता का वाचन निरंतर किया जा रहा था। भक्ति रस के इस आयोजन में हरे कृष्ण मूवमेंट मंदिर के प्रभारी ऋषिकेश दास ने गौर पूर्णिमा महोत्सव का महत्व बताते हुए चैतन्य महाप्रभु के आगमन की कथा सुनाई। उन्होंने मंदिर प्रांगण में उपस्थित सैकड़ो भक्तों को हरि कथा से प्रेम करने की विधि और भगवान से प्रेम करने की विधि ...

दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजरी और आर्थ्रोस्कोपी कांफ्रेंस का आयोजन

चित्र
 दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजरी और आर्थ्रोस्कोपी कांफ्रेंस का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। आर्थ्रोस्कोपी एसोसिएशन द्वारा गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के सहयोग से दो दिवसीय स्पोर्ट्स इंजरी और आर्थ्रोस्कोपी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया| जिसमें देश के प्रसिद्ध आर्थ्रोस्कोपी सर्जनों डॉ दीपक जोशी, सफदरजंग हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स इंजरी इंस्टिट्यूट डायरेक्टर, मुंबई से डॉ नागराज शेट्टी, अहमदाबाद से डॉ प्रथमेश जैन और मोहाली से डॉ मनित अरोड़ा के अलावा भारत के कई अन्य प्रमुख स्पोर्ट्स इंजरी और आर्थ्रोस्कोपी सर्जन शामिल हुए। एसोसिएशन के अध्यक्ष व गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर मेंऑर्थोपेडिक्स के प्रोफेसर डॉ हरप्रीत सिंह, सचिव डॉ सूर्यकांत पुरोहित एसोसिएट प्रोफेसर, ऑर्थोपेडिक्स, अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उदयपुर और संयुक्त सचिव व एसोसिएट प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , उदयपुर डॉ सौम्य अग्रवाल रहे| उदयपुर आर्थ्रोस्कोपी एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि आधुनिक आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से घायल जोड़ों को सामान्य बनाया जा सकता है और र...