जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ देवपुरा नर्सरी का किया भ्रमण

 जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ

जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का शुभारंभ


देवपुरा नर्सरी का किया भ्रमण



पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में 26 से 28 मार्च तक प्रकृतिg अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया । 

शिविर के दौरान आज ध्वजारोपण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया इसके बाद वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन कर पोध तैयार करने हॉर्टिकल्चर सिस्टम से व्हाइट हाउस, ग्रीन हाउस और  मदर बेड में , मिट्टी खाद से उपजाऊ मिट्टी तैयार करके थालिया भरना वी उनमें पोध तैयार करने के तरीके की जानकारी वन विभाग की नर्सरी प्रभारी उर्मिला ने व वहां के कर्मचारियों ने पौधों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर कू लीडर एवं क्वार्टर मास्टर, स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के सचिव प्यारेलाल नायक ,शिवसिंहपुरा के सचिव किशन लाल सियाक, पूर्व सी ओ स्काउट संजय सहगल  स्काउट रोवर लखन कुमार, रेंजर लीड र निर्मला माथुर सहित इको क्लब के सदस्य, स्काउट व रेंजर उपस्थित है । इसके बाद जन चेतना रैली का आयोजन किया गया जिसमें नारे लगाते हुए रानी सती और रानी सती से सांवली रोड होते हुए स्काउट गाइड मुख्यालय पर रैली पहुंची। कल प्रकृति अवलोकन के लिए हर्ष जीण माता जी रेवासा नामक झील सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करवाया जाएगा ।

देवपुरा नर्सरी का किया भ्रमण


पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में 26 से 28 मार्च तक प्रकृतिg अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया । 

शिविर के दौरान आज ध्वजारोपण के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया इसके बाद वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन कर पोध तैयार करने हॉर्टिकल्चर सिस्टम से व्हाइट हाउस, ग्रीन हाउस और मदर बेड में , मिट्टी खाद से उपजाऊ मिट्टी तैयार करके थालिया भरना वी उनमें पोध तैयार करने के तरीके की जानकारी वन विभाग की नर्सरी प्रभारी उर्मिला ने व वहां के कर्मचारियों ने पौधों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर कू लीडर एवं क्वार्टर मास्टर, स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के सचिव प्यारेलाल नायक ,शिवसिंहपुरा के सचिव किशन लाल सियाक, पूर्व सी ओ स्काउट संजय सहगल स्काउट रोवर लखन कुमार, रेंजर लीड र निर्मला माथुर सहित इको क्लब के सदस्य, स्काउट व रेंजर उपस्थित है । इसके बाद जन चेतना रैली का आयोजन किया गया जिसमें नारे लगाते हुए रानी सती और रानी सती से सांवली रोड होते हुए स्काउट गाइड मुख्यालय पर रैली पहुंची। कल प्रकृति अवलोकन के लिए हर्ष जीण माता जी रेवासा नामक झील सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करवाया जाएगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई