संदेश

जून 28, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह डब्ल्यूपीएस के साथ करेंगी आमजन को जागरूक

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह डब्ल्यूपीएस के साथ करेंगी आमजन को जागरूक  जयपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता प्रिया सिंह मेघवाल को भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  द्वारा "13वां भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड" प्रदान कर सम्मानित किया। हमारे देश की शान प्रिया सिंह  को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ महिला संरक्षण सशक्तिकरण , अधिकार , सुरक्षा के हितों की प्रथम प्रहरी के रुप में  वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान  में जनजागृति की अलख जगाने वाली हस्ती प्रिया सिंह से " वूमेन पावर सोसायटी के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार , दौसा से श्याम महावर, मालवीय नगर से रवि नैन पुरिया सभी ने मिलकर दुपट्टा ओढ़ाकर , पुष्प गुच्छ भेंट किए एवं  सोसायटी की बुक और लेटर देकर विस्तृत वार्ता की और प्रदेश में सोसाइटी के स्वरूप को देखते हुए विशेष तौर पर महिलाओं हेतु जनजागृति,शिक्षा, निराश्रित मानव, बेजुबानों के लिए काम करने के हौसले को बढ़ाते हुए "फ्री भोजन कैंप " जो डब्ल्यूपीएस सोसाइटी के द्वारा संचालित...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न.

चित्र
: श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न. शिक्षण में गुणात्मक वृद्धि के लिए है आचार्य प्रशिक्षण वर्ग---- कालिका प्रसाद बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षकों ने शिक्षा में नवाचार अर्थात नई नई तकनीक के माध्यम से सिखाने का तथा अपने जीवन में योग के माध्यम से ध्यान एवं सकारात्मक सोच का विचार प्रशिक्षुओं को दिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष प्रशिक्षक अमृतपाल सिंह, किशन कुमार वर्मा, जयप्रकाश द्विवेदी एवं संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा  पुष्पार्चन कर किया। उद्घाटन सत्र में संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद गंगवार ने कहा , विद्या भारती के विद्यालयों में आचार्य पढ़ाते नहीं बल्कि अपने कला कौशल के द्वारा शिशुओं को सिखाने का कार्य मनोयोग से करते हैं।   श्री गंगवार ने कहा, शिक्षण में गुणात्मक सुधार के लिए आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का विशेष महत्व है। समापन सत्र में प्रजा...

जुडो में गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल से जोबनेर आए विजेताओं का हुआ सम्मान

चित्र
जुडो में गोल्ड मेडल जीतकर नेपाल से जोबनेर आए विजेताओं का हुआ सम्मान जोबनेर। नेपाल के काठमांडू में 23 से 24 जून को आयोजित आठवीं साउथ एशियन गेम्स-2023 से जूडो कराटे में गोल्ड व अन्य मेडल जीतकर आने वाले 13 विजेता खिलाड़ियों का जोबनेर पहुंचने पर विजय जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। कस्बे के वार्ड नंबर 1 में आयोजित सम्मान समारोह में टीम मैनेजर संतोष कुमावत व इंडिया जुड़ टीम कोच महेश कुमावत का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि आठवीं साउथ एशियन ऑल गेम्स में जूडो प्रतियोगिता में विभिन्न देश नेपाल ,भूटान, बांग्लादेश ,पाकिस्तान, श्रीलंका ,अफगानिस्तान से आए हुए खिलाड़ियों के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक 2 कांस्य पदक जीत कर भारत व जोबनेर का नाम रोशन किया है। विजेता सभी खिलाड़ियों को साउथ एशियन खेल के महासचिव अर्पण सिंह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में गोल्ड मेडल विजेता आदित्य कुमावत, किशोर कुमावत, आकाश कुमावत, आशीष कुमावत, किरण वर्मा, रिया कुमावत, खुशी कुमावत व रानी कुमावत, सिल्वर मेडल विजेता शुभम मीणा, अजीत ...