संदेश

जून 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समरोपदेश प्रेरणादायक कृति

चित्र
 समरोपदेश प्रेरणादायक कृति डॉ आचार्य धनंजय पाठक बहुमुखी प्रतिभा के काव्यकार हैं।लगभग दो दशकों की काव्य यात्रा में इन्होंने हिंदी पूजा विधि, बतीसा सेवापराध, काव्य सौरभ एवं सारस्वत जैसी सारगर्भित पुस्तकों का सृजन किया। चलो करें शृंगार धरा का, कहानी लोक, काव्यनगरी, इंद्रधनुष एवं गीतिका का पंचामृत आदि साझा संकलनो में इनकी रचनाओं ने प्रसिद्धि पाई है।साथ ही पलामू दोहा दर्पण , सूत्रबंध(नाटक) छंद छटा, गीतिका  सुरभि एवं गीत मालिका इनकी प्रकाश्य कृतियां हैं।                               उनकी सद्य प्रकाशित पुस्तक'समारोदेश' (प्रबंधकाव्य) गीता का सारगर्भित स्वरूप है। इसमें श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद को सरल,सुबोध एवं सारगर्भित स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक के उत्तरार्ध में विभिन्न रोचक उदाहरण के द्वारा सामाजिक समरसता की बात की गई है। इसकी सरसता, सहजता, भावाभिव्यक्ति एवं शिल्प सौंदर्य सराहनीय है।          'समरोपदेश' सात सर्गों में विभक्त है, जो कालचक्र के अनुरुप गतिमान प्रतीत होता है। भ...

डाबला पुलिस थाना के सिपाही कानून का रक्षक की अपेक्षा भक्षक बना*

 *डाबला पुलिस थाना के सिपाही कानून का रक्षक की अपेक्षा भक्षक बना* ***** डाबला पुलिस थाना पूर्व में चौकी अब पुलिस थाना में कार्यरत विनोद मीणा हेड कांस्टेबल कानून का रक्षक ने बनकर भक्षक बन गया।  गांवली मोड़ पर ढाबे के संचालक अरविंद सिंह से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। और कहता है कि मैं किसी से डरता नहीं । नेता ,अप्सर चाहे कोई भी हो और तेरा काम तमाम कर दूंगा ।।हेड कांस्टेबल विनोद मीणा पिछले कई महीनो से ढाबे पर आता और कहता कि यह सामान दे, और बिना पैसे दिए ही वापस चला जाता।  उल्लेखनीय यह है कि,, जैसा की वीडियो में वॉइस कॉल से फोन कर रहा है ,और ढाबा मालिक से गाली गलौज कर रहा है। जबकि ऐसा करना आमजन के लिए भी अपराध है, तो यह तो साहब कानून के रक्षक है। यदि कानून की पालना करने वाले ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा।  नीमकाथाना पुलिस के उच्च लोक सेवक इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेकर अविलंब  उचित नियमानुसार कार्यवाही करें,, तो राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य **आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर** साकार होगा ? इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

कैलाश गिरी व प्रभा गिरी गोस्वामी का सम्मान

चित्र
 कैलाश गिरी व प्रभा गिरी गोस्वामी का सम्मान  राजस्थान उदयपुर। वर्दी बाई गणेश लाल चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष नरेश पूर्बिया के नेतृत्व में उत्कृष्ट समाज सेवा के कैलाश गिरी व प्रभा गिरी गोस्वामी का सम्मान किया गया। नरेश पूर्बिया ने बताया कि गौ सेवक, धर्म निष्ट, पर्यावरण प्रेमी कैलाश गिरी गोस्वामी समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं। गौशाला में गौसेवा, पार्क में पेड़ पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाना, पक्षियों के लिए दाना पानी डालना, गरीब व अभावग्रस्त की मदद करना व धार्मिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना, इनके जीवन का हिस्सा है।कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, लक्ष्मी चंद पूर्बिया, इंदुबाला, मधुबाला,रूकमण देवी,निर्मल,उषा, पंकज, पुजा, डॉ सचिन, राहुल व मंथन पूर्बिया उपस्थित थे।

राज्य में प्रथम श्रेणी के 16 पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत और इनके 167 पद भी स्वीकृत

चित्र
 राज्य में प्रथम श्रेणी के 16 पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत और इनके 167 पद भी स्वीकृत  — कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज 20 जून,2025 में राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के तहत पशुपालन विभाग ने शुक्रवार को 16 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों/बीवीएचओ को बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि इन चिकित्सालयों को क्रमोन्नत कर इनके लिए नए अतिरिक्त पद सृजित किए जाने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।  उन्होंने कहा कि 12 जिलों के चिकित्सालयों को क्रमोन्नत किया गया है। इनमें डीग जिले के नगर, सीकर जिले के श्रीमाधोपुर, खंडेला, लोसल, बाड़मेर जिले के चौहटन, गुढामालानी, पाली के मणिहारी, नागौर के जायल, कोटा के सांगोद, रामगंजमंडी, जोधपुर जिले के तिवंरी, भीलवाड़ा के हुरड़ा, चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा, जयपुर के बगरू, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ व उदयपुर जिले के सराड़ा के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय को बहुउदेशीय पशु चिकित्...

नापा वाली ग्राम में विशाल श्री राम महायज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ संपन्न

 *नापा वाली ग्राम में विशाल श्री राम महायज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ  संपन्न ****** नीमकाथाना के निकट ग्राम नापा वाली में विगत 9 दिनों से पीला जोहड़ा आश्रम में विशाल श्री राम महायज्ञ 108 कुंडीय आज अनेक संतों के सानिध्य में पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ।  श्री राम महायज्ञ में लाखों की संख्या में सनातन प्रेमियों ने लाभ लिया और आदिकाल से चली आ रही सनातन परंपरा को पुनर्जीवित किया।  नौ दिवसीय श्री राम कथा का भी आज समापन हुआ और पीला जोहड़ा आश्रम की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भगवान श्री राम का छायाचित्र और पीला दुपट्टा  पत्रकारों और आश्रम मैं सेवा देने वाले को,  पधारें हुए श्रद्धेय संतों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।। इस अवसर पर सीकर एमपी, नीमकाथाना भूतपूर्व एमएलए ,और  अनेकों जनप्रतिनिधियों ने इस शुभ मंगल मय अनुष्ठान का महत्व बढ़ाया और अपने जीवन को धन्य किया।  इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

तालफाईसर ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंतालफाईसर ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट

चित्र
 तालफाईसर ओपन रैपिड चैस  टूर्नामें ट -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! आज दिनांक 20/06/2025 को ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर जयपुर में आयोजित हुई । टूर्नामेंट डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान जैन युवा महासभा के संयुक्त सचिव जिनेश कुमार जैन एवं दौसा शतरंज सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रथम चाल  चलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में कुल ₹ 21,000/- रुपयों की इनामी राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी और राज्य भर से 151 खिलाडीयो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतियोगिता में अंडर 7, 9, 11, 13, 15 बेस्ट बोएज़ और बेस्ट गर्लस खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिये जाएंगे।

भूतपूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा राष्ट्रपति आवर्ड विजेता जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा को शरबत पिलाते हुए

चित्र
 एक स्टेशन पर शरबत पिलाया नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर पिछले 2 माह से आने जाने वाले यात्रियों को इसमें  ठंडा पानी एवं शरबत पिलाया जा रहा है 84 वर्षीय स्काउट अध्यापक एवं 15 वर्षीय स्काउट भी अपनी तन मन धन से यात्रियों की सेवा के लगे हुए है इस कार्यक्रम में भूतपूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा राष्ट्रपति आवर्ड विजेता  जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा को शरबत पिलाते हुए

पाटन में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, पाटन द्वारा आयोजित जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शिविर संचालिका श्रीमती निर्मला देवी ने बताया कि छात्राओं ने उत्साह के साथ  प्रतियोगिता में भाग लिया ।मेहंदी लगाने डिम्पल प्रथम और वंदना द्वितीय स्थान पर रही।विजेता बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।   मेहंदी प्रतियोगिता प्रभारी दीपिका, अनुष्का ने ।बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया।

ग्रीष्मकालीन समय का सही सदुपयोग कर रहे हैं- मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

चित्र
 ग्रीष्मकालीन समय का सही सदुपयोग कर रहे हैं- मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कला कौशल, अभिरुचि शिविर के दौरान आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक कक्षा का अवलोकन करते हुए भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया जो इस ग्रीष्मकाल में होनहार बच्चों को तैयार कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक समझा सीकर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इंदु कला पलसाना उपस्थित रहे। शिविर में पधारने पर शिविर संचालिका प्रियंका कुमारी व सचिव महेंद्र कुमार पारीक के द्वारा स्वागत किया गया। विद्युत क्लास के अवलोकन के दौरान पुष्प वर्षा से वेलकम बेल  से स्वागत किया गया। शिविर में सिलाई, बुनाई कढ़ाई  पेंटिंग , साज-सज्जा मेहंदी ब्यूटीशियन स्पोकन इंग्लिश कंप्यूटर बुक बाइंडिंग विद्युत कार्य स्केटिंग नृत्य संगीत वाद्य यंत्र का कार्य सिखाया जा रहा है जिसका भी अवलोकन किया ।इस दौरान पूरणमल, म...

दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन कला कौशल विकास अभिरुचि शिविर  शहीद जे पी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना में आज दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक दल में सरोज इंदुलिया, सरिता जाखड़, बबीता कुमावत ने अपना निर्णय दिया। प्रथम स्थान पर आंचल जांगिड़,द्वितीय स्थान पर स्नेह लता वर्मा तथा तृतीय स्थान पर पूनम कटारिया विजेता रही। इन्हे सजाने में मंजू सैनी, मानसी टेलर और हर्षिता का योगदान रहा!विजेता रहने वाले संभागीयों को कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित किया जाएगा। छात्राओं ने प्रतियोगिता में खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिया।तथा दर्शकों में खूब उत्साह देखा गया।दिनांक 22 जून को सिलाई तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।शिविराधिपति किशन राज जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी ,कैलाश चंद्र शर्मा, बाबूलाल किरोड़ीवाल, राजेश बायल, सुरेश यादव,, अरुणा शर्मा,मनोज यादव, शबनम बानो, पूजा सेन, निकिता कुमावत, सनी गोयल आदि प्रशिक्षक उपस्थित रहे। शिविर का समापन 23 जून को किया ज...

कौशल विकास शिविर मे हुई साडी प्रतियोगिता

चित्र
 कौशल विकास शिविर मे हुई साडी प्रतियोगिता      राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीकाथाना के तत्वावधान ग्रुप स्तरीय कौशल विकास शिविर का आयोजन श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला मे 17 मई 2025 से किया जा रहा है।शिविर मे चल रही गतिविधियों का पाठ्यक्रम पूर्ण  किए जा चुके है।अब केवल प्रशिक्षण मे जारी गतिविधियों के कार्यो मे गुणात्मक परिवर्तन किया जा रहा है।नीमकाथाना से सामाजिक कार्यकर्ताओं के दल ने शिविर का अवलोकन किया। अवलोकन कर्ताओं ने शिविर मे चल रही समस्त गतिविधियों का गहनता देखा व कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे ऐसा शानदार शिविर गुणात्मक व संख्यात्मक प्रथम बार देखा है।शिविर मे धरातल पर काम हुआ है।शिविर संचालक बसंती लाल  सैनी  शिविराधिपति हजारी लाल सैनी,व उनकी टीम सदस्य रामगोपाल सैनी किशोर कुमार सैनी,कैलाश चन्द पालीवाल, नेमी चन्द जांगिड, राजेन्द्र गुर्जर,उर्मिला सैनी,मीना मीणा,आसू सिंह शेखावत,पायल चेजारा व अनिशा सैनी को धन्यवाद दिया। कल 21 जून को विश्व योग दिवस होने के कारण समस्त सहभागियों को प्रातः योगाभ्यास करने हेतु प्...

जन्मदिवस पर रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में शरबत का आयोजन किया

चित्र
 श्री दामोदर प्रसाद ट्रेलर एवं धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता ट्रेलर के सौजन्य से अपने पुत्र रोहित कुमार टेलर सहायक अभियंता थर्मल पावर प्लांट कोटा के जन्मदिवस पर रेलवे स्टेशन नीमकाथाना में शरबत का आयोजन किया जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि यह जल सेवा शिविर पिछले 24 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है जल सेवा शिविरमें गिरधारी लाल डाबरलालचंद सोनी विक्रम सिंह दामोदर प्रसाद ट्रेलर विजय कुमार टेलर सतपाल यादव हरिशंकर रावभगवान सहाय सैनी सुवालाल वर्मा पुरुषोत्तम भारद्वाज शंकर लाल वर्मा महेंद्र कुमार शर्मा नवल किशोर ट्रेलर विनोद सिसोदिया भगवती प्रसाद शर्मा शंभू दयाल सैनीरोवर्स पीयूष ट्रेलर मोहम्मद रिहान मोहम्मद सोहिल सुनील कुमार जितेंद्र वर्मा जतिन म गोटिया अजय कुमार इस प्रकार पांच रोवर्स 25 स्काउट अपनी 5 घंटे नियमित सेवाएं दे रहे हैं जल को शीतल करने के लिए व शरबत को शीतल करने के लिए भामाशाह महावीर प्रसाद शर्मा महाराज व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा पांच बर्फ की सीलिया प्रतिदिन निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है शीतल जल व शरबत ग्रहण कर यात्री स्काउट व सेवादारों की भूरी भूरी प्रशंसा करते ह...

लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर हनुमान जी की मूर्ति का 15 वां स्थापना दिवस भक्ति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. प्रातः काल हुआ हनुमान जी की मूर्ति का भव्य -दिव्य श्रृंगार दोपहर में हुआ भंडारा.

चित्र
 लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर  हनुमान जी की मूर्ति का 15 वां स्थापना दिवस भक्ति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. प्रातः काल हुआ हनुमान जी की मूर्ति का भव्य -दिव्य श्रृंगार दोपहर में हुआ भंडारा. बदायूं, मढ़ई चौक स्थित चाह  मीर मोहल्ले में लिंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर आज कलयुग के साक्षात देवता भगवान श्री राम के अनन्य एवं परमप्रिय भक्त श्री हनुमान जी की मूर्ति का 15वां स्थापना दिवस भक्ति एवं श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. मंदिर के पुजारी पंडित धनीराम मिश्रा ने प्रातः काल 8:00 बजे श्री हनुमान जी का नवीन वस्त्र आभूषणों के साथ भव्य -दिव्य श्रृंगार किया. मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाया गया. प्रातः 10:00 बजे हवन एवं पूजन प्रारंभ हुआ. यज्ञ के मुख्य यजमान हरिप्रिया ज्वेलर्स के स्वामी कपिल रस्तोगी एवं प्रिया रस्तोगी रहे. यज्ञ के पुरोहित पंडित धनीराम मिश्रा एवं अवधेश आचार्य ने हवन पूजन कराया. हनुमान चालीसा का पाठ कराया तत्पश्चात हनुमान जी की भव्य आरती उतारी गयी. भक्तों ने जय श्री राम,जय हनुमान के गगन भेदी उद्घोषों से वातावरण भक्ति मय कर दिया. दोपह...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सिवान में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सिवान में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया* *बिहार समृद्ध होगा और देश की समृद्धि में भी बड़ी भूमिका निभाएगाः प्रधानमंत्री** *पिछले एक दशक में रिकॉर्ड 25 करोड़ भारतीयों ने गरीबी को हरायाः प्रधानमंत्री* *बिहार मेड इन इंडिया का बड़ा केंद्र बनेगा, आज मरहौरा लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहला इंजन अफ्रीका को निर्यात किया जा रहा हैः प्रधानमंत्री*             प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के सीवान में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री ने बाबा महेंद्र नाथ और बाबा हंस नाथ को नमन किया और सोहगरा धाम की पवित्र उपस्थिति का आह्वान किया। उन्होंने मां थावे भवानी और मां अंबिका भवानी को भी नमन किया। प्रधानमंत्री ने देश के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति को नमन किया।  सीवान को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रेरक...