नापा वाली ग्राम में विशाल श्री राम महायज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ संपन्न

 *नापा वाली ग्राम में विशाल श्री राम महायज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ  संपन्न


******

नीमकाथाना के निकट ग्राम नापा वाली में विगत 9 दिनों से पीला जोहड़ा आश्रम में विशाल श्री राम महायज्ञ 108 कुंडीय आज अनेक संतों के सानिध्य में पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। 

श्री राम महायज्ञ में लाखों की संख्या में सनातन प्रेमियों ने लाभ लिया और आदिकाल से चली आ रही सनातन परंपरा को पुनर्जीवित किया। 

नौ दिवसीय श्री राम कथा का भी आज समापन हुआ और पीला जोहड़ा आश्रम की कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भगवान श्री राम का छायाचित्र और पीला दुपट्टा  पत्रकारों और आश्रम मैं सेवा देने वाले को,  पधारें हुए श्रद्धेय संतों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।।

इस अवसर पर सीकर एमपी, नीमकाथाना भूतपूर्व एमएलए ,और  अनेकों जनप्रतिनिधियों ने इस शुभ मंगल मय अनुष्ठान का महत्व बढ़ाया और अपने जीवन को धन्य किया। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई