तालफाईसर ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंतालफाईसर ओपन रैपिड चैस टूर्नामेंट

 तालफाईसर ओपन रैपिड चैस 

टूर्नामें


ट -- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! आज दिनांक 20/06/2025 को

ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर जयपुर में आयोजित हुई ।

टूर्नामेंट डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान जैन युवा महासभा के संयुक्त सचिव जिनेश कुमार जैन एवं दौसा शतरंज सचिव कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रथम चाल  चलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

इस टूर्नामेंट में कुल ₹ 21,000/- रुपयों की इनामी राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी और राज्य भर से 151 खिलाडीयो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।

प्रतियोगिता में अंडर 7, 9, 11, 13, 15 बेस्ट बोएज़ और बेस्ट गर्लस खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिये जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई