डाबला पुलिस थाना के सिपाही कानून का रक्षक की अपेक्षा भक्षक बना*

 *डाबला पुलिस थाना के सिपाही कानून का रक्षक की अपेक्षा भक्षक बना*



*****

डाबला पुलिस थाना पूर्व में चौकी अब पुलिस थाना में कार्यरत विनोद मीणा हेड कांस्टेबल कानून का रक्षक ने बनकर भक्षक बन गया। 

गांवली मोड़ पर ढाबे के संचालक अरविंद सिंह से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। और कहता है कि मैं किसी से डरता नहीं । नेता ,अप्सर चाहे कोई भी हो और तेरा काम तमाम कर दूंगा ।।हेड कांस्टेबल विनोद मीणा पिछले कई महीनो से ढाबे पर आता और कहता कि यह सामान दे, और बिना पैसे दिए ही वापस चला जाता। 

उल्लेखनीय यह है कि,, जैसा की वीडियो में वॉइस कॉल से फोन कर रहा है ,और ढाबा मालिक से गाली गलौज कर रहा है। जबकि ऐसा करना आमजन के लिए भी अपराध है, तो यह तो साहब कानून के रक्षक है। यदि कानून की पालना करने वाले ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। 

नीमकाथाना पुलिस के उच्च लोक सेवक इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेकर अविलंब  उचित नियमानुसार कार्यवाही करें,, तो राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य **आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर** साकार होगा ?

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार