संदेश

जुलाई 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बड़ पिपली बालाजी धाम परिसर में सनातन धर्म पर आघात**

 *बड़ पिपली बालाजी धाम परिसर में सनातन धर्म पर आघात** ** पूर्व सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विद्याधर नगर विधानसभा श्री  महेंद्र सिंह खेड़ी ने बताया की ओसवाल फैक्ट्री के मालिक जो की श्री बालाजी धाम परिसर के पड़ोसी हैं । उनके द्वारा मंदिर के आसपास का माहौल जानबूझकर खराब किया जा रहा है।  मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशान करना, अशोभनीय गतिविधियों को बढ़ावा देना ,और मंदिर को षडयंत्र पूर्वक तुड़वाने की कोशिश यह सब अक्षम्य है । हद तो तब हो गई, जब क्षेत्र की विधायक श्रीमती दिया कुमारी जो स्वयं इस मंदिर से जुड़ी रही है ,ने इस पूरे मामले पर आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषण व प्रदूषित पानी और गंदगी वर्षों से आसपास की कॉलोनी वासी और आमजन को परेशान कर रही है ।  औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं तथा आसपास के रह वासियों ने जब आवाज उठाई और इस संदर्भ में अधिकारी और विधायक से मुलाकात की पर आज डेढ़ वर्ष बीत चुका है , कोई कार्यवाही नहीं हुई है। झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया की दुर्दशा बिगड़ी हुई है। सड़के पूरी तरह टूटी हुई है ,न...

नीमकाथाना में शहिद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन्म दिवस मनाया गया

 *नीमकाथाना में शहिद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन्म दिवस मनाया गया**** नीमकाथाना में शहीद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नीमकाथाना में अमर शहिद जे पी यादव का जन्म दिवस मनाया गया।  प्रधानाचार्य किशन राज जाखड़ व समस्त अध्यापक तथा विद्यार्थियों ने  पुष्पांजलि अर्पित कर, अमर शाहिद शाहिद  जे पी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य किशन राज जाखड़ ने बताया कि इस विद्यालय का नामकरण अमर शहिद जेपी यादव के नाम से है। और बताया कि संसद हमले में आतंकियों द्वारा नीमकाथाना के लाल जे पी यादव वीरगति को प्राप्त हुए थे । आज 55 वां जन्मदिवस मनाया गया।  प्राचार्य ने विद्यालय के समस्त  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शहीदों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।  अमर शहीद जेपी यादव के जन्म दिवस पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण किया गया।  इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर , शिंभू सिंह शेखावत  सीकर नीमकाथाना राजस्थान

संगठन की बीकानेर इकाई ने कड़ी कार्रवाई व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।*

चित्र
 *आईएफडब्ल्यूजे -बीकानेर*  *माउंट आबू में पत्रकार के साथ की गई मारपीट , पत्रकारिता के सम्मान पर आधात की तरह।*   *संगठन की बीकानेर इकाई ने कड़ी कार्रवाई व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।* बीकानेर। मंगलवार जिला मुख्यालय पर आईएफडब्ल्यूजे की बीकानेर इकाई ने जिला अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंपकर पुरजोर मांग करी कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पत्रकारों के साथ आए दिन घटने वाली विपरित घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए भी गंभीरता से विचार करें। घटनाक्रम से जिला कलेक्टर महोदया को अवगत कराते हुए जिला अध्यक्ष बिस्सा ने कहा कि जब पत्रकारिता ही सुरक्षित नहीं रह पाएगी तो फिर पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता की उम्मीद किस तरह की जा सकती है। और यदि इस तरह की घटनाओं को कारित करवा कर निष्पक्ष पत्रकारिता का गला घोंटने का कार्य होता रहा तो स्वतंत्र लोकतंत्र की कल्पना करना मुश्किल है। ज्ञापन सौंपते समय...

ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल ( पाटन ) की सरपंच /प्रशासक विमला देवी बर्खास्त******

चित्र
 *ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल ( पाटन ) की सरपंच /प्रशासक विमला देवी बर्खास्त****** पाटन पंचायत समिति द्वारा ग्राम पंचायत डूंगा की नांगल की सरपंच बिमला देवी को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमिताओं के मध्य नजर बर्खास्त कर दिया गया।  उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सरपंचों ने अपनी-अपनी फर्म  बना रखी है । और इसी फर्म के नाम से टेंडर जारी होता है, जिसमें सरपंचों की जुगलबंदी होती है । यदि राजस्थान सरकार जांच निष्पक्ष एजेंसी द्वारा कराए , तो सच सबके सामने होगा।  विमला देवी प्रशासक की अनियमितताएं  निर्माण कार्यों में बोर्ड नहीं लगाया तथा भुगतान हो चुका । पट्टा जारी करने में भी नियमों की अनदेखी की गई। नियम अनुसार कार्यों को पट्टा नियम 162 के तहत जारी किया जाना था। प्रशासक विमला देवी द्वारा यह प्रक्रिया नियम 158 के अंतर्गत पुरी की गई ,जो स्पष्ट रूप से गलत पायी गई ।विमला देवी को जिला कलेक्टर सीकर द्वारा 16 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत दूंगा की नांगल का प्रशासन की नियुक्ति किया गया था । अब उन्हें प्रशासक पद से हटाने का आदेश अतिरिक्त आयुक्त एवं ...

प्रतापगढ़।* *खुद को बैरिस्टर से भी ज्ञानी समझने वाले महेशगंज थाने में तैनात दरोगा जीतेन्द्र सिंह को एसपी ने किया निलंबित*

चित्र
  प्रतापगढ़।* *खुद को बैरिस्टर से भी ज्ञानी समझने वाले महेशगंज थाने में तैनात दरोगा जीतेन्द्र सिंह को एसपी ने किया निलंबित* सुभाष तिवारी लखनऊ विवेचना में फाइनल रिपोर्ट (एफ. आर.) एवं नाम निकालने के नाम पर मांग  रहा था दरोगा रिश्वत। दरोगा द्वारा रिश्वत मांगने का ऑडियो एवं वीडियो बनाकर एसपी से की गई शिकायत तो एसपी ने सीओ सदर की जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद दरोगा को किया निम्लबित और बैठाई विभागीय जांच। मुकदमें में आरोपी बने युवक ने खुद की बेगुनाही साबित करने के लिए रिश्वतखोर दरोगा का रिश्वत मांगते हुए बना डाला ऑडियो एवं वीडियो। खुद को पूर्व लॉयर एवं पूर्व आर्मी ऑफिसर बताकर इलाके में धौस जमाता था रिश्वतखोर दरोगा जीतेंद्र सिंह। मुकदमें में वादियों एवं शिकायतकर्ताओं से मिलने के बजाय विपक्षियों से मिलकर विपक्षियों से धन उगाही करके शिकायतकर्ताओं के कथनों को अनसुना करके एक पक्षीय रूप से जांच करता था दरोगा।  एसओ भी कई बार लगा चुके थें उसकी हरकतों के कारण उसको फटकार। फिर भी सुधर नही रहा था दरोगा। वर्दी के नशें में चूर दरोगा ऑडियो में अपने एक अधिकारी को भी दे रहा है गाली। खुद को...

बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

चित्र
 बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन   संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ वाराणसी  बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग का हुआ आयोजन जिसमें लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया 50 किलो के कैटगरी में प्रथम विजेता सात्विक उपाध्याय , 60 से 70 किलो के कैटगरी में प्रथम विजेता देव प्रताप सिंह प्रथम , 70 से 80 किलो कैटगरी में प्रतीक श्रीवास्तव ,80 + किलो में  प्रथम विजेता आकाश विक्रम सिंह ,बाएं हाथ प्रथम विजेता शब्द सिंह और चैंपियन ऑफ चैंपियन देव प्रताप सिंह , रनर अप  चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रतीक श्रीवास्तव को मिला  खेल  के आयोजन  करने में प्रमुख सहयोगी के रूप में अनुराग पाठक ,आदित्य श्रीवास्तव ,अभिषेक पटेल, दिव्यांशु चौबे  प्रमुख रूप से थे बॉडी शेप जिम बसही से सौरभ पाठक और बॉडी शेप जिम चांदमारी से धीरज सिंह बच्चा की उपस्थिति भी  रही गेम का सफल  संयोजन  एशियन बॉडी बिल्डर शरद वर्मा ने किया  15 अगस्त को फिर एक एक आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन की भी घोषणा शरद वर्मा के द्वारा हुई

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के खनिज नगर उपकेंद्र ने अपना तीसरा स्थापना दिवस बड़े उमंग व उत्साह से मनाया |

चित्र
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के खनिज नगर उपकेंद्र ने अपना तीसरा स्थापना दिवस बड़े उमंग व उत्साह से मनाया |  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर उपकेंद्र की संयोजका बी के रीमा (रीता) बहन ने बताया की इस केंद्र से प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल राजयोग ध्यान व अध्यात्मिक कक्षाओं का करीब 100 परिवार लाभ ले रहे हैं | विगत तीन वर्षो में 250 परिवारों ने सात दिवसीय शिविर में प्रारंभिक साधना सीख अपने जीवन को तनावमुक्त किया है |  स्थापना दिवसीय कार्यक्रम में उदयपुर मोती मगरी स्कीम केंद्र की प्रमुख सयोजिका बी के रीटा बहन सहित ब्रह्माकुमारी भाई बहन एवं बड़ी संख्या में बाबा के भक्त उपस्थित थे |  मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा के भजन, ज्ञान व तपस्या पर प्रवचन के पश्चात स्थापना दिवस केक काट कर सभी को बधाई दी गई व सभी ने ब्रह्मा भोज का प्रसाद लिया|

भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मदार में दो दिवसीय जागरूकता सह पंजीकरण शिविर ACRC ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया गया |

चित्र
 भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मदार में दो दिवसीय  जागरूकता सह पंजीकरण शिविर ACRC ई-श्रम कार्ड शिविर का आयोजन किया गया |   सुनील कुमार मिश्रा बद्री राजस्थान उदयपुर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधीन दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर द्वारा एवं जग विद्या ट्रस्ट और ग्राम पंचायत मदार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ई-श्रम कार्ड का शिविर का आयोजन किया गया  कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के रीजनल डायरेक्टर पुनीत गौतम थे अध्यक्षता ग्राम पंचायत मदार की प्रशासक लक्ष्मी देवी गमेती ने की कार्यक्रम में रीजनल डायरेक्टर पुनीत गौतम ने दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 21 से 22 जुलाई 2025 तक और बोर्ड की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सौरभ गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा एवं पंचायती राज और नरेगा कर्मियों के ओर असंगठित श्रमिकों के लिए सामाज...

अनाथ व निराश्रित बच्चों की सेवा कर मनाया सेवा दिवस

चित्र
 अनाथ व निराश्रित बच्चों की सेवा कर मनाया सेवा दिवस  राकेश जैन राजस्थान सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की रविवार सेवा दिवस उद्देश्य से शुभसवेरा बाल आश्रम मे अनाथ व निराश्रित बच्चों को भोजन प्रसादी कराकर सेवा दिवस मनाया गहलोत ने बताया की फाउंडेशन द्वारा पिछले 3-4 सालों से लगातार महिने की 5 से 7 गौसेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्धाश्रम मे वृद्धजनों की सेवा, संतो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, दिव्यांगजन बच्चों व छात्रों की सेवा, वस्त्रदान आदि अलग अलग क्षेत्र मे सेवा कार्य किए जा रहें है शुभसवेरा बाल आश्रम के रिछपाल सिंह, मानसिहं व बजरंग शर्मा ने फाउंडेशन सदस्यों का आभार प्रकट किया इस दौरान जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा, राधिका कानुंगा, ब्रदीनारायण हर्ष, जसपाल सिंह खालसा, सुरेन्द्र सिंह तोमर, मनोज कानुंगा, आदि उपस्थित थे

दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज का झाँसी चातुर्मास • आज मंगलवार सुप्राचीन जैन तीर्थ करगुंवाजी में होगी मंगल कलश स्थापना

चित्र
 दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज का झाँसी चातुर्मास • आज मंगलवार सुप्राचीन जैन तीर्थ करगुंवाजी में होगी मंगल कलश स्थापना  • अमृत पावन वर्षायोग समिति का हुआ गठन सुनील कुमार मिश्रा  उत्तर प्रदेश वीरभूमि झाँसी महानगर में आचार्यश्री विद्यासागरजी महामुनिराज के शिष्य दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज का चातुर्मास होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सुप्राचीन जैन तीर्थ करगुंवाजी में अमृत पावन वर्षायोग हेतू भव्य मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। चातुर्मास की व्यवस्था संचालन हेतू अमृत पावन वर्षायोग समिति का गठन किया गया हैं। जिसमें वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेन्द्र जैन प्रेस को अध्यक्ष, डॉ निर्देश जैन एवं डॉ राजीव जैन को मुख्य सलाहकार, मनोज सिंघई, डॉ अभिषेक जैन, कमलेश जैन हैन्डलूम को उपाध्यक्ष, दिनेश जैन डीके एवं सौरभ जैन सर्वज्ञ को महामंत्री, देवेन्द्र जैन एल. आई. सी. को कोषाध्यक्ष, बृजेन्द्र मोदी को सह कोषाध्यक्ष एवं प्रभात जैन कुंजबिहारी को ऑडिटर, अलंकार जैन, अंकित सर्राफ एवं यश सिंघई को स्वाग...

30जुलाई2025अधिवेशन के संबंध में रूपरेखा तय वॉइस ऑफ मिडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की मीटिंग संपन्न

चित्र
आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को वॉइस ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की मीटिंग का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के सानिध्य में चौड़ा रास्ता जयपुर कॉलेज प्रांगण में रखा गया यह मीटिंग दिनांक 30 जुलाई 2025 बुधवार को राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रदेशव्यापी अधिवेशन समारोह के अदानी रणनीति कार्य के संबंध में रखी गई जिसमें मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सहयोगिक व्यवस्था का रहा क्योंकि उक्त मीटिंग में यह विशेष रूप से पाया कि अधिकतर सदस्य मीटिंग में अपनी भाग दरी निभाने में अनुपस्थित रहते हैं जिससे प्रभावी रूप से संगठन के अधिवेशन समारोह में जो रूपरेखा तय की जानी है वह अधूरी रह जाती इस मीटिंग में यह भी निर्णय लिया कि आगामी गोपाल गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जब भी मीटिंग के संबंध में सभी सदस्यों पदाधिकारी को सूचित किया जाए तब वह समय पर दिनांक को मीटिंग को सफल बनाएं क्योंकि इस मीटिंग को सफल बनाए जाने से ही संगठन मजबूत रहेगा और पत्रकारों के हित के लिए जो लड़ाई लड़ी जानी है उसके लिए प्रभावी रूपरेखा तय की जानी भी निश्चित रहेगी। आज दिनांक को अधिवेशन के संबंध में रूपरेखा तय की गई जिन में आर्थिक व्य...

पथरी उपचार में उपयोगी है पत्थरचट्टा।

चित्र
 पथरी उपचार में उपयोगी है पत्थरचट्टा। पत्थरचट्टा एक अद्भुत औषधीय पौधा है जिसका पारंपरिक रूप से औषधी में उपयोग किया जाता है। यह पौधा मेडागास्कर का मूल निवासी है लेकिन अब विभिन्न उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाने वाला, एक रसीला पौधा अपने विविध स्वास्थ्य-लाभ गुणों के कारण लोकप्रिय है। इसकी पत्तियों से लेकर तने तक पौधे के हर हिस्से में औषधीय गुण होते है इसे "हज़ारों की माँ" के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इस रसीले पौधे को इसके अपरिहार्य चिकित्सीय और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। आयुर्वेद में पत्थरचट्टा को एक शक्तिशाली औषधीय जड़ी-बूटी माना जाता है जो कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में उपयोगी है। पत्थरचट्टा में मूत्रवर्धक, उपचारात्मक, रोगाणुरोधी, सूजनरोधी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो पाचन समस्याओं, अल्सर, गठिया और  मासिक धर्म संबंधी रोगों में लाभदायक माने जाते हैं। पथरचट्टा एक कठोर पौधा है जो उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में पनपता है। यह अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और मध्यम धूप वाले क्षेत्रों में अधिक पाया जाता है। हालाँकि पथरचट्टा ने विभिन्न ...

शहीद जेपी यादव राउमावि नीमकाथाना मे सं. शहीद जे.पी.यादव का जन्मदिवस मनाया गया

चित्र
 शहीद जेपी यादव राउमावि नीमकाथाना मे सं. शहीद जे.पी.यादव का जन्मदिवस मनाया गया ।प्रधानाचार्य किशन राज जाखड़  व समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य ने विद्यालय के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  विद्यार्थियों को शहीदो के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए अमर शहीद के जन्मदिवस पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण किया गया।

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए  जोगियों का मोहल्ला, वार्ड न. 6, शाहपुरा,जिला जयपुर की सुहानी शर्मा पुत्री शिक्षाविद दिनेश कुमार शर्मा ने अपने दादा रामजी लाल शर्मा सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखा अधिकारी, माता भगवती देवी, चाचा एडवोकेट नरेश कुमार शर्मा, चाची अर्चना शर्मा व अपने दोनों भाईयों आयुष व आराध्य के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए |

अभिभाषक संघ शाहपुरा के पदाधिकारियों ने विधि मंत्री जोगाराम पटेल और मुख्य सचिव सुधांशु पंत को ज्ञापन सौंपा।

चित्र
 अभिभाषक संघ शाहपुरा के पदाधिकारियों ने विधि मंत्री जोगाराम पटेल और मुख्य सचिव सुधांशु पंत को ज्ञापन सौंपा। बार संघ अध्यक्ष पवन जोशी ने बताया कि वकीलों की मांग है कि शाहपुरा न्यायालय का क्षेत्राधिकार कम किया गया है। इससे जो पत्रावलियां विराटनगर क्षेत्राधिकार की थीं, उन्हें शाहपुरा से हटाया जा रहा है। वकीलों की मांग है कि ये सभी पत्रावलियां शाहपुरा न्यायालय में ही रखी जाएं व साथ ही पुलिस थाना रायसर का क्षेत्राधिकार अदालत शाहपुरा के अधीन किये जाने की मांग की । सौंपने के दौरान एडवोकेट नरेश शर्मा ,मनोज चौहान, मुकेश व्यास, रामसिंह चौधरी और विशाल सोनी मौजूद रहे।