नीमकाथाना में शहिद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन्म दिवस मनाया गया


 *नीमकाथाना में शहिद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जन्म दिवस मनाया गया****

नीमकाथाना में शहीद जेपी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नीमकाथाना में अमर शहिद जे पी यादव का जन्म दिवस मनाया गया। 

प्रधानाचार्य किशन राज जाखड़ व समस्त अध्यापक तथा विद्यार्थियों ने  पुष्पांजलि अर्पित कर, अमर शाहिद शाहिद  जे पी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानाचार्य किशन राज जाखड़ ने बताया कि इस विद्यालय का नामकरण अमर शहिद जेपी यादव के नाम से है। और बताया कि संसद हमले में आतंकियों द्वारा नीमकाथाना के लाल जे पी यादव वीरगति को प्राप्त हुए थे । आज 55 वां जन्मदिवस मनाया गया। 

प्राचार्य ने विद्यालय के समस्त  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शहीदों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। 

अमर शहीद जेपी यादव के जन्म दिवस पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण किया गया।

 इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर , शिंभू सिंह शेखावत  सीकर नीमकाथाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*