दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज का झाँसी चातुर्मास • आज मंगलवार सुप्राचीन जैन तीर्थ करगुंवाजी में होगी मंगल कलश स्थापना

 दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज का झाँसी चातुर्मास

• आज मंगलवार सुप्राचीन जैन तीर्थ करगुंवाजी में होगी मंगल कलश स्थापना 


• अमृत पावन वर्षायोग समिति का हुआ गठन


सुनील कुमार मिश्रा  उत्तर प्रदेश वीरभूमि झाँसी महानगर में आचार्यश्री विद्यासागरजी महामुनिराज के शिष्य दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज का चातुर्मास होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे से सुप्राचीन जैन तीर्थ करगुंवाजी में अमृत पावन वर्षायोग हेतू भव्य मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित किया जा रहा हैं। चातुर्मास की व्यवस्था संचालन हेतू अमृत पावन वर्षायोग समिति का गठन किया गया हैं। जिसमें वरिष्ठ व्यापारी नेता शैलेन्द्र जैन प्रेस को अध्यक्ष, डॉ निर्देश जैन एवं डॉ राजीव जैन को मुख्य सलाहकार, मनोज सिंघई, डॉ अभिषेक जैन, कमलेश जैन हैन्डलूम को उपाध्यक्ष, दिनेश जैन डीके एवं सौरभ जैन सर्वज्ञ को महामंत्री, देवेन्द्र जैन एल. आई. सी. को कोषाध्यक्ष, बृजेन्द्र मोदी को सह कोषाध्यक्ष एवं प्रभात जैन कुंजबिहारी को ऑडिटर, अलंकार जैन, अंकित सर्राफ एवं यश सिंघई को स्वागताध्यक्ष बनाया गया। नितिन जैन सदर, निशांत जैन डेयरी, सनी जैन चैनू, सिद्धार्थ जैन करगुंवा, देवेश जैन केडी कार्यक्रम संयोजक की भूमिका का निर्वाहन करेंगे। विशाल जैन गुदरी, रविन्द्र सिंघई, रमेश जैन बिजली, आलोक जैन विश्वपरिवार, नरेश जैन मल्लन, अभिनन्दन मोदी, जिनेन्द्र जैन मोंठ, राजीव ड्योडिया, अतुल जैन सर, नीलेश मोदी, अमित जैन प्रधान, संजय कर्नल, सचिन सर्राफ, अभिनव जैन स्पर्श, शुभम जैरी, एंजी. अतिशय जैन, सजल जैन चैनू संयोजक के रूप में रहेगें। धरनेंद्र जैन डॉली, विवेक जैन नगरा, कमलेश जैन रोहित गारमेंट्स, प्रदीप जैन महरौनी, विपिन जैन ओम बिजली, चक्रेश जैन कैलाश रेजिडेंसी, प्रमोद जैन वैरायटी, इंजी एम के जैन, विनय चौधरी, डॉ अर्पित जैन, शरद जैन, पवन जैन सीपरी, राजीव शिवाजी, अनुराग जैन एल.आई.सी., अरुण सिर्स, डॉ सचिन जैन आयुर्वेदाचार्य, विवेक नायक, बाहुबली जैन को प्रभारी बनाया गया।

चातुर्मास समिति में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को शिरोमणि संरक्षक, ललित जैन वरिष्ठ भाजपा नेता, राजीव जैन सिर्स, वी.के. जैन (पूर्व वनाधिकारी), एंजी. हुकुमचंद जैन, डॉ जिनेन्द्र जैन को परम संरक्षक एवं सुरेन्द्र जैन बक्सा, रमेश अछरौनी, जिनेन्द्र सर्राफ, अशोक रतनसेल्स, सुभाष सत्यराज, एंजी. केसी जैन, मनोज अछरौनी, राजेन्द्र बड़जात्या को संरक्षक बनाया गया। अनिल जैन बाजा, भामाशाह जैन, राजेन्द्र अछरौनी धार्मिक प्रतियोगिता संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। अंशुल जैन मेडिकल, अर्पित जैन, मासूम जैन, रोहित जैन, दिव्यांश जैन, अमन जैन विरागप्रिय, दीपांक सिंघई, अनूप जैन सनी, मयंक लाला, शुभम छोटू, अनिल जैन आदि युवा संयोजक के रूप में कार्य करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*