30जुलाई2025अधिवेशन के संबंध में रूपरेखा तय वॉइस ऑफ मिडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की मीटिंग संपन्न


आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को वॉइस ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की मीटिंग


का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता के सानिध्य में चौड़ा रास्ता जयपुर कॉलेज प्रांगण में रखा गया यह मीटिंग दिनांक 30 जुलाई 2025 बुधवार को राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के प्रदेशव्यापी अधिवेशन समारोह के अदानी रणनीति कार्य के संबंध में रखी गई जिसमें मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सहयोगिक व्यवस्था का रहा क्योंकि उक्त मीटिंग में यह विशेष रूप से पाया कि अधिकतर सदस्य मीटिंग में अपनी भाग दरी निभाने में अनुपस्थित रहते हैं जिससे प्रभावी रूप से संगठन के अधिवेशन समारोह में जो रूपरेखा तय की जानी है वह अधूरी रह जाती इस मीटिंग में यह भी निर्णय लिया कि आगामी गोपाल गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जब भी मीटिंग के संबंध में सभी सदस्यों पदाधिकारी को सूचित किया जाए तब वह समय पर दिनांक को मीटिंग को सफल बनाएं क्योंकि इस मीटिंग को सफल बनाए जाने से ही संगठन मजबूत रहेगा और पत्रकारों के हित के लिए जो लड़ाई लड़ी जानी है उसके लिए प्रभावी रूपरेखा तय की जानी भी निश्चित रहेगी। आज दिनांक को अधिवेशन के संबंध में रूपरेखा तय की गई जिन में आर्थिक व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण तथ्य रखे गएइसके संबंध में गोपाल गुप्ता जी सभी से पृथक रूप से चर्चा कर इस कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाएंगे आज मीटिंग में संगठन को मजबूत बनाने के लिए निम्न पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें उमर पठान जिला अध्यक्ष, जाकिर भाई, केशव सिंह सोलंकी इंदर चंद मीणा, गोविंद जी  सैनी

कार्यक्रम पर मीटिंग का समापन चाय में अल्पाहार के साथ किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*