बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन 


 संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ

वाराणसी  बॉडी शेप जिम पर आर्म रेसलिंग का हुआ आयोजन जिसमें लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया 50 किलो के कैटगरी में प्रथम विजेता सात्विक उपाध्याय , 60 से 70 किलो के कैटगरी में प्रथम विजेता देव प्रताप सिंह प्रथम , 70 से 80 किलो कैटगरी में प्रतीक श्रीवास्तव ,80 + किलो में  प्रथम विजेता आकाश विक्रम सिंह ,बाएं हाथ प्रथम विजेता शब्द सिंह और चैंपियन ऑफ चैंपियन देव प्रताप सिंह , रनर अप  चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रतीक श्रीवास्तव को मिला  खेल  के आयोजन  करने में प्रमुख सहयोगी के रूप में अनुराग पाठक ,आदित्य श्रीवास्तव ,अभिषेक पटेल, दिव्यांशु चौबे  प्रमुख रूप से थे बॉडी शेप जिम बसही से सौरभ पाठक और बॉडी शेप जिम चांदमारी से धीरज सिंह बच्चा की उपस्थिति भी  रही गेम का सफल  संयोजन  एशियन बॉडी बिल्डर शरद वर्मा ने किया 

15 अगस्त को फिर एक एक आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन की भी घोषणा शरद वर्मा के द्वारा हुई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*