प्रतापगढ़।* *खुद को बैरिस्टर से भी ज्ञानी समझने वाले महेशगंज थाने में तैनात दरोगा जीतेन्द्र सिंह को एसपी ने किया निलंबित*
प्रतापगढ़।*
*खुद को बैरिस्टर से भी ज्ञानी समझने वाले महेशगंज थाने में तैनात दरोगा जीतेन्द्र सिंह को एसपी ने किया निलंबित*
सुभाष तिवारी लखनऊ
विवेचना में फाइनल रिपोर्ट (एफ. आर.) एवं नाम निकालने के नाम पर मांग रहा था दरोगा रिश्वत।
दरोगा द्वारा रिश्वत मांगने का ऑडियो एवं वीडियो बनाकर एसपी से की गई शिकायत तो एसपी ने सीओ सदर की जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद दरोगा को किया निम्लबित और बैठाई विभागीय जांच।
मुकदमें में आरोपी बने युवक ने खुद की बेगुनाही साबित करने के लिए रिश्वतखोर दरोगा का रिश्वत मांगते हुए बना डाला ऑडियो एवं वीडियो।
खुद को पूर्व लॉयर एवं पूर्व आर्मी ऑफिसर बताकर इलाके में धौस जमाता था रिश्वतखोर दरोगा जीतेंद्र सिंह।
मुकदमें में वादियों एवं शिकायतकर्ताओं से मिलने के बजाय विपक्षियों से मिलकर विपक्षियों से धन उगाही करके शिकायतकर्ताओं के कथनों को अनसुना करके एक पक्षीय रूप से जांच करता था दरोगा।
एसओ भी कई बार लगा चुके थें उसकी हरकतों के कारण उसको फटकार। फिर भी सुधर नही रहा था दरोगा।
वर्दी के नशें में चूर दरोगा ऑडियो में अपने एक अधिकारी को भी दे रहा है गाली।
खुद को स्वघोषित ज्ञानी समझने वाले एवं अधिकारियों के प्रति अभद्र भाषा बोलने वाले तथा पुलिस एवं वर्दी को छवि को दागदार बनाने वाले दरोगा को किया निलंबित।
*प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना का मामला।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें