संदेश

सितंबर 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करूंगा :- जसाराम

चित्र
 कांग्रेस आलाकमान ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करूंगा :- जसाराम नवनियुक्त कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह कांग्रेस और सांसद डांगी ने सदैव छोटे से छोटे कार्यकर्ता को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम किया :- जोशी आबूरोड (सिरोही)। कांग्रेस आलाकमान ने जो मुझ पर विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का पुरा प्रयास करूंगा यह बात कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त अध्यक्ष जसाराम बोस ने कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उपस्थित आमजन और कार्यकर्ताओं के बीच कही, उल्लेखनीय है की आबूरोड कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता जसाराम बोस पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस आलाकमान ने आबूरोड कांग्रेस सेवादल का अध्यक्ष नियुक्त किया है इस अवसर पर अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य आबूरोड नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सांसद नीरज डांगी ने सदैव छोटे से छोटे कार्यकर्ता को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम किया है मेघवाल सेवा समिति और कांग्रेस जन प्रतिनिधियों की और से आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालि...

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के मौके पर आज मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम ने पेश की खिराजे अकीदतमंद

 *परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के मौके पर आज मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम ने पेश की खिराजे अकीदतमंद  *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* मुस्लिम इदरीशी महासभा मया बाज़ार अयोध्या की टीम की तरफ से आज परमवीर चक्र विजेता भारत रत्न से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर अयोध्या जिले के मया ब्लाक के अन्तर्गत गोशाईगंज में पेश की गई खिराजे अकीदत। मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक अली इदरीशी जी ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यकों के हित में प्री - मैट्रिक ,पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स , बेगम हजरत महल नैशनल स्कॉलरशिप , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा वा मौलाना आजाद जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा समाज में व्याप्त पिछड़ेपन को दूर कर समाज को एकजुट रहने की बात कही। इस अवसर पर मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैफ इदरीशी, मास्टर राहत अली सलमानी, मौलाना आबिद अली फूलपुरी ,हाफिज वा कारी नियाज अहमद गोशाईगंजवी , हाफिज वासिद अली सीतापुरी सहित बड़ी संख्या में लोगों न...