संदेश

सितंबर 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जेसीआई ने डीजीपी से पत्रकारों की समस्याओं के निवारण हेतु नोडल अधिकारियों की सूची सार्वजनिक करने की करी मांग

चित्र
 जेसीआई ने डीजीपी से पत्रकारों की समस्याओं के निवारण हेतु नोडल अधिकारियों की सूची सार्वजनिक करने की करी मांग सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ डी.जी.पी.उत्तर प्रदेश के द्वारा पत्रांक संख्या संख्या डीजी/आठ/ 140 (25)/2017-2019/8985 दिनांक 27 अगस्त 2024 के तहत सभी पुलिस कमिश्नर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को एक आदेश पारित कर पत्रकारों की समस्याओं के लिए जिले में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर एक पत्र लिखा गया था जिसमें कहा गया था कि पत्रकारों को किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत न हो पत्रकारिता को लेकर उनके परिवार को निशाना न बनाया जाए इसके लिए हर जिले में एक सक्षम अधिकारी नियुक्त किया जाये जो पत्रकारों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करें और उचित कार्रवाई करें।  परंतु जब कई पत्रकारों ने अपनी समस्या को लेकर पुलिस विभाग के मुखिया से जब उक्त अधिकारियों का नाम जानना चाहा तो उन्हें स्पष्ट रूप से यह बताया गया कि अभी आदेश की कॉपी नहीं आई है। इसको लेकर पत्रकार परेशान थे और कुछ पत्रकारों ने संगठन के अध्यक्ष एवं संयोजक से संपर्क किया था इस बाबत जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला सीकर स्थानीय संघ- थोई भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में संचालित सर्फ स्मार्ट 2.0 प्रोजेक्ट पर कार्यशाला आयोजित कि गई

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला सीकर स्थानीय संघ- थोई भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशन में संचालित सर्फ स्मार्ट 2.0 प्रोजेक्ट पर कार्यशाला आयोजित कि गई * जिला संगठन आयुक्त श्री बसंत कुमार लाटा के निर्देशन में जिला यूथ कॉमेटी सचिव राम प्रसाद भास्कर ( रोवर ) ने वर्तमान समय में इंटरनेट पर हो रहे फ्रॉड के बारे में बताया । साथ ही हम इसे कैसे बच सकते हैं। हमें इंटरनेट का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए और अपने सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए , फोन पर आने वाले ऑफर के चक्कर में इसकी वजह से हम फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। हमें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड कैसे मजबूत रखें ताकि कोई जल्दी से इसे कोई हैक न कर सके किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने OTP अथवा कोई भी पासवर्ड नहीं बताना चाहिए। Surf smart 2.0 के ट्रेनर ने प्रोजेक्ट की गतिविधि को स्थानीय संघ पूर्ण किया गया। स्काउट गाइड जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव सुवा लाल कुमावत , सहायक सचिव घासीराम वर्मा, स्काउट मास्टर अभीर सिंह , सुरेश समोता, सुणाराम शास्त्री , कालूराम बुनकर, अशोक सैनी, नरेंद्र कुमार...

थोई में स्काउट गाइड सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं

चित्र
 थोई में स्काउट गाइड सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में द्वितीय, तृतीय सोपान स्काउट गाइड,कब बुलबुल,रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रार्थना के बाद व्यायाम, खेल , सेवा कार्य के बाद झंडा रोहण हुआ इसमें प्रधान झाबरमल बींवाल,समाज सेवी घासी राम कटारिया उपस्थित रहे इसके बाद प्रशिक्षण शुरू हुआ प्रशिक्षण के अंदर स्काउट का इतिहास ,नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट गणेश ,उद्देश्य सिद्धांत आदि के बारे में सचिव सुवालाल कुमावत ,सहायक सचिव घासीराम वर्मा, स्काउटर कालूराम बुनकर , अभीर सिंह ,रोवर लीडर गुलझारी लाल सैनी, सुरेश कुमार सामोता ,काना राम, रामप्रसाद भास्कर,ने सहयोग प्रदान किया

राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक का विद्यालय में अभिनंदन

चित्र
 राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक का विद्यालय में अभिनंदन राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक एवं स्काउट प्रभारी किशनलाल सियाक का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी माधोपुरा बगड़ियों की ढाणी जिला सीकर में अभिनंदन किया गया यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ,पंचायत शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य शो बक्सा राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलासरा प्रधानाचार्य कल्पना यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा,संतोष शर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडी ,भामाशाह प्रतिनिधि सांवरमल बागड़िया ,के अतिथि में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक पिपराली स्तर पर सम्मानित शिक्षक विनोद कुमार काला खेत का भी अभिनंदन किया गया ।इस समारोह में कृष्णा, अमित कुमार ,दीपक कुमार व्याख्याता मनीष कुमार ,देवी सिंह , लेवल गोरासी,राकेश कुमार ,दिलीप कुमार वरिष्ठ अध्यापक , मंजू, सुरेंद्र सिंह ,ओम प्रकाश ,मुकेश कुमार अध्यापक सीता बाजिया कनिष्ठ लिपिक ,लालचंद शर्मा सहायक कर्मचारी एवं स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक रशीद कुमार शारीरिक शिक्षिका संतोष भामाशाह हेमाराम दुदाराम,जगदीश प्रसाद ,कैलाश आदि उपस्थित रह...

8 अगस्त संवत्सरी महापर्व *जीवन की उज्जवलता अविवेक को त्यागने से ही सम्भव है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 8 अगस्त संवत्सरी महापर्व *जीवन की उज्जवलता अविवेक को त्यागने से ही सम्भव है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 7 अगस्त विवेक में ही धर्म स्थित है।जहाँ विवेक है वहां धर्म हैऔर जहां अविवेक है वहां अधर्म है।विवेक में अद्भुत दिव्यता और निर्मलता है।जिसके पास विवेक की दृष्टि है,वह स्वयं तो समस्याओ से बचता ही है,दुसरो को भी बचाता है।विवेक जीवन के प्रत्येक अभिशाप को वरदान के रूप में परिवर्तित करता है।विवेक के अभाव में व्यक्ति जीवन की दिशा का समुचित रूप से निर्धारण नही कर पाता और समुचित दिशा निर्धारण के बिना भटकता रहता है।संत ने कहा अविवेकी व्यक्ति के पास में कितना ही ज्ञान क्यो न हो,वह उस ज्ञान को क्रियात्मक रूप नही देगा।असावधानी विविध समस्याओं का कारण है।संत ने कहा जीवन मे प्रत्येक क्षेत्र में विवेक सर्वोपरि है।जीवन की उज्जवला अविवेक को त्यागने से ही संभव है।प्रवीण मुनि ने कहा कि आज जिनेश्वर भगवंतों का सानिध्य हमे प्राप्त नही है,किंतु हम सभी का यह सौभाग्य है कि आज उनकी कल्याणी वाणी विधमान है।जीव को समुचित रूप से जीने के लिए जो निर्देश जिनवाणी के द्वारा हमे प्राप्त होते है,उन्हें यदि निष्ठापूर्व...

महावा शिक्षक जिला स्तर पर सम्मानित

चित्र
 महावा शिक्षक जिला स्तर पर सम्मानित का विद्यालय में किया सम्मान नीमकाथाना के निकट ग्राम महावा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री शीशराम यादव का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों की ओर से साफा, श्रीफल, पेन, डायरी, प्रशस्ति पत्र, प्रतिक चिह्न एवं माला पहनकर सम्मान किया गया। शेर सिंह जी मीणा व्याख्याता ने बताया कि शिक्षक शीशराम यादव शिक्षक दिवस 5 सितंबर को जिला स्तर सम्मानित जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान राधेश्याम योगी द्वारा को किया गया। प्रधानाचार्य श्री संदीप दयाल एवं उप प्रधानाचार्य श्री ओमप्रकाश गुर्जर के द्वारा सम्मानित शिक्षक के गुणों के बारे में बताया कि शीशराम यादव समय की पाबंद, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ, मिलनसार तथा विद्यालय की प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले शिक्षक हैं। इस मौके पर ग्रामीण जन जसवंत जी, रामस्वरूप जी, पिंटू जी, दिनेश जी, एवं शेर सिंह मीणा व्याख्याता, सुमन कुमारी व्याख्याता, रवि प्रकाश वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, रमेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक, श्री विक्रम सिंह अध्यापक, शंकर लाल वरिष्ठ अ...

पचलंगी के द्वारा विद्यालय की कबड्डी टीम की छात्राओं को खेल ड्रेस वितरण की।

चित्र
आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लाक-उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना में श्रीमती बिमला देवी मीणा और उनके पुत्र जितेंद्र कुमार मीणा निवासी पचलंगी के द्वारा विद्यालय की कबड्डी टीम की छात्राओं को खेल ड्रेस वितरण की। साथ ही जनवरी 2024 से लेकर आज तक दानदाता श्रीमती बिमला देवी मीणा के द्वारा विद्यालय में पानी टैंकर के द्वारा समय-समय पर पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। इस शुभ अवसर पर विधालय के भामाशाह गजेन्द्र सिंह शेखावत व समस्त विधालय स्टाफ भी उपस्थित रहे और विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने दानदाताओं का धन्यवाद् व आभार व्यक्त किया।

सियावा पेट्रोल पंप के पास बाबा रामदेव जी की विशाल भजन संध्या का समापन एक शाम दशा माँ एवं बाबा रामदेव जी के नाम शानदार प्रस्तुति

चित्र
 सियावा पेट्रोल पंप के पास बाबा रामदेव जी की विशाल भजन संध्या का समापन  एक शाम दशा माँ एवं बाबा रामदेव जी के नाम शानदार प्रस्तुति  आबूरोड (सिरोही)। सियावा पेट्रोल पंप के पास हर वर्ष कि भांति आयोजित इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी के राम रसोड़े का कार्यक्रम हर्षोउल्हास के साथ विशाल भजन संध्या का समापन किया गया दिनभर बाबा रामदेवजी के दिनभर प्रसादी एवं राम रसोड़े का कार्यक्रम रहा पुजारी गणेश भाई एवं भोपीजी धापु बाई कार्यक्रम संचालन तोलाराम मेघवाल सहयोगकर्ता जसाराम बोस का सहयोग रहा वहीं भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार भंवरू ख़ान, श्रवण धवल, प्रताप लोंगेसा, वनजी महाराज, डांसर भरत प्रजापत ने भजनो की एक से एक प्रस्तुति दी और भजन संध्या में श्रद्धालियो ने भक्ति का खूब आनंद लिया जिसमे हजारों श्रदालु पैदल, बस, गाड़ी व अपने अन्य वाहनों से रामदेवरा के लिए दर्शन को जाते व आते समय यहां पर विश्राम करते है तथा यहां चाय-नास्ता, भोजन, प्राथमिक उपचार के लिए दवाईया तथा रात्रि विश्राम के लिए उचित सुविधा उपलब्ध रहीं है यहां पर भोजन भामाशाओ के माध्यम से दिया जाता है व ग्रामीणों तथा आस-पास के बासिंद...