संदेश

जनवरी 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध रिफिलिंग सेंटर पर रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही - 18 घरेलू गैस सिलेंडर किये जब्त - 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं दो ऑटो भी किये जब्त

चित्र
 अवैध रिफिलिंग सेंटर पर रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही - 18 घरेलू गैस सिलेंडर किये जब्त - 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं दो ऑटो भी किये जब्त जयपुर, 30 जनवरी। जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर श्री शशि शेखर शर्मा के निर्देशन में प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर में एक अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसके तहत टीम ने हटवाड़ा रोड, एसबीआई बैंक के पास में एक दुकान पर छापा मारा। मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भरी जा रही थी। प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती सरोज मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते हुए टीम ने मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये जिनमें से 15 गैस सिलेंडर भरे हुए जबकि 3 गैस सिलेंडर खाली थे। साथ ही टीम ने मौके से 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं 2 ऑटो भी जब्त कर आरोपी के खिलाफ सदर थाने में परिवाद दर्ज करवाया है। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती ज्योति सुंडा, श्री राजेश कुमार टांक एवं श्रीमती बबिता यादव शामिल रहीं।

वार्षिकोत्सव "दर्पण" कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुतियां

चित्र
 वार्षिकोत्सव "दर्पण" कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुतियां   उदयपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टेकरी में मंगलवार को वार्षिकोत्सव "दर्पण" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश पोरवाल-पूर्व पार्षद एवम समिति अध्यक्ष पार्षद मोनिका गुर्जर ने की। कार्यक्रम में नन्हे-नन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति सदस्य- हितेश गांधी, प्रधानाचार्य- आलोक भारतीय, राजबाला सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यह जानकारी नरेश कुमार शर्मा ने दी।

दो दिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का समापन - विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी दी

चित्र
 दो दिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का समापन   - विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी दी   उदयपुर, 30 जनवरी। सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल के 15वें दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का बड़ी धूमधाम से समापन किया गया। विद्यालय निदेशक प्रीति सोगानी ने बताया कि कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रूबी, एमरेल्ड, सफायर तथा टोपाज सदन के अनुसार 50 मीटर फ्लेट रेस, 200 मीटर फ्लेट रेस, 200 मीटर रिले रेस, 400 मीटर रिले रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही कक्षा पाँचवीं से लेकर ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए फुटबॉल मैच प्रतियोगिता, क्रिकेट मैच प्रतियोगिता , बास्केटबॉल प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता तथा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन भी सदन के अनुसार ही किया गया। उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में एमरल्ड सदन को विजेता तथा रूबी सदन को उपविजेता की ट्रॉफी भी प्रदान की गई। सभी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय क...

बापू बाजार में बापू की प्रतिमा लगाने की मांग उठी

चित्र
 बापू बाजार में बापू की प्रतिमा लगाने की मांग उठी  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 30 जनवरी। मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहर के गणमान्य लोगों ने बापू बाजार में गांधी मूर्ति स्थापित करने की मांग रखी, आगामी दिनों में इस हेतु ज्ञापन दिया जाएगा । श्रदांजलि कार्यक्रम में हिम्मत सेठ, शंकर लाल चौधरी, अशोक मंथन, शैलेन्द्र ढड्ढा, दिनेश गुप्ता, जसपाल सिंह मक्कड़, डॉ भरत सिंह राव उपस्थित थे। सभी ने कविताएं व गांधी दर्शन पर विचार व्यक्त किये।

न्योराणा के सरकारी स्कूल के सप्ताह में दूसरी बार ग्रामीणों ने लगाया ताला, अधिकारी पहुंचे मौके पर

चित्र
 न्योराणा के सरकारी स्कूल के सप्ताह में दूसरी बार ग्रामीणों ने लगाया ताला, अधिकारी पहुंचे मौके पर पाटन।के के धांधेला पाटन।ग्राम पंचायत न्योराणा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन दिनों सुर्खियों में है महज तीन दिन के अंतराल में विद्यालय के मेन गेट पर दो बार ताले लग चुके हैं, परंतु स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग इस मामले में बेखबर वह चिंता मुक्त है। जबकि विद्यालय के ताले लगना समझो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना होता है। मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को विधालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर के पास दो गुटों का झगड़ा हो गया था जिसमें दोनों पक्षों द्वारा पाटन में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। अगर विद्यालय प्रशासन उसी वक्त कोई ठोस कदम उठा लेता तो शायद मामला शांत हो सकता था, परंतु स्कूल प्रशासन के उदासीनता के कारण ग्रामीणों ने 27 जनवरी को विद्यालय के ताला जड़ दिया और अध्यापकों पर कार्रवाई एवं उनके स्थानांतरण की मांग करते हुए विद्यालय के मेन गेट पर बैठ गए। उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव नीमकाथाना मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद विद्यालय क...

सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे स्वेटर

चित्र
 सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे स्वेटर पाटन। के के धांधेला पाटन। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दायरा में भामाशाह खेमचंद सैनी पुत्र गुलझारीलाल सैनी ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। स्वेटर प्राप्त छात्रों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान दिखाई दी। एवं इस दौरान सरपंच भूराराम, रवि, सीताराम, के द्वारा भी विद्यालय स्टाफ का मान सम्मान किया। भामाशाह द्वारा पहले भी जरूरतमंदों को अनेक सहायता प्रदान करवाई जा चुकी है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* शहीद दिवस पर गांधी जी को किया नमन *कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ जिला स्तरीय आयोजन*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* शहीद दिवस पर गांधी जी को किया नमन  *कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ जिला स्तरीय आयोजन*  झुंझुनू ,30 जनवरी,जिला प्रशासन एवम् राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड झुंझुनू के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलेक्टर सुश्री चिन्मयी गोपाल के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने सहभागिता की।  इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के संगीत शिक्षक आनंदीलाल द्वारा दी गई तथा रामधुन का वाचन किया गया । निर्धारित कार्यक्रमानुसार 11:00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपभोक्ता आयोग के अध...

शिक्षा के मंदिरों को धर्म की आड़ लेकर राजनीति का अखाड़ा ना बनाए अभिभावक और जनप्रतिनिधि -

चित्र
संयुक्त अभिभावक संघ की मांग : स्कूलों में एक सामान ड्रेस कोड --- शिक्षा के मंदिरों को धर्म की आड़ लेकर राजनीति का अखाड़ा ना बनाए अभिभावक और जनप्रतिनिधि - अभिषेक जैन बिट्टू जयपुर। सोमवार को राजधानी जयपुर शहर के सुभाष नगर थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल के ड्रेस कोड मामले को लेकर हुए हंगामे पर संयुक्त अभिभावक संघ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार से प्रदेश के सभी निजी, सरकारी और मिशनरी स्कूलों एक सामान ड्रेस कोड़ एवं स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के एक सामान नियम बनाने की मांग की " । संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा की " स्कूल केवल स्कूल नही है यह शिक्षा के मंदिर है इन मंदिरों में बच्चों का भविष्य सावरा जाता है, इन मंदिरों को शिक्षा के मंदिर तक ही सीमित रहना चाहिए, जातिवाद और धर्मवाद की आंच इन पर नही आनी चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की " आज कल धर्म के नाम पर राजनीतिक षडयंत्र रचकर स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है और बच्चों शिक्षा से वंचित करने के प्रयास किए जा रहे है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध इत्यादि सभी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले...

प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रखंड लक्ष्मणगढ़ एवं लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट प्रभारी परिवार सहित अनेक विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किए रामलाल के दर्शन

चित्र
 प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद प्रखंड लक्ष्मणगढ़ एवं लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट प्रभारी परिवार सहित अनेक विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किए रामलाल के दर्शन परम सौभाग्य से रामलाल के दर्शनों हेतु मंगल अयोध्या यात्रा शाश्वत सत्य सेवा का लाभ और पुण्य हमेशा प्राप्त होता है विश्व हिंदू परिषद में सेवा कार्य की ललक जगाने के लिए रतन सिंह बगड़ी एवं ट्रस्ट के माध्यम से सेवा का मौका देने के लिए ट्रस्टी संजय कीर्तनीया, संभाग प्रभारी मनोज शर्मा, रामगढ़ प्रभारी प्रशांत जोशी का आभार लक्ष्मणगढ़ भगवान राम की कृपा से विश्व हिंदू परिषद मंत्री प्रखण्ड लक्ष्मणगढ़ एवं लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा भगवान राम लाल के दर्शन हेतु अयोध्या यात्रा पर रहे हैं विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ किया रामलाल के दर्शन एक स्पेशल ट्रेन राजस्थान से अयोध्या दर्शन हेतु भगत की कोठी से अयोध्या के लिए रवाना हुई इसमें प्रखण्ड मंत्री राजेंद्र कुमार शर्मा भी परिवार सहित चूरू से ट्रेन में यात्रा कर भगवान राम लाल के दर्...

सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया

चित्र
 स्थानीय सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भामाशाह बजरंग लाल तापड़िया ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान समय की आवश्यकता कंप्यूटर है सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर भाषा की भाषा सीखनी चाहिए कंप्यूटर पर अधिकार रखना चाहिए वर्तमान योग तकनीकी का योग है इस युग में अपने आप को अपडेटेड रखते हुए कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरूरी है दुनिया के कौन से कोने में क्या हो रहा है इस सब की जानकारी के लिए कंप्यूटर जरूरी है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्ष नीलम पेडेवाल ने बताया कि मैं जब पढ़ती थी उसे समय कंप्यूटर नहीं था लेकिन मेरी जिज्ञासा थी इस जिज्ञासा ने मुझे कंप्यूटर सीखने के लिए मजबूर कर दिया मैंने धीरे-धीरे कंप्यूटर सीख आज में कंप्यूटर पर मेरे काम स्वयं करती हूं लड़कियों को कंप्यूटर सीखना बहुत जरूरी है लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे हैं कंप्यूटर सीख कर अपने आप को प्रत्येक क्षेत्र में आगे करने के लिए प्रयत्न कर सकती हैं लड़कियों के लिए यहां का माहौल बहुत अच्छा है राजस्थान प्रदेश की लड़कियां सीखने म...

हरि पाल प्रदेश उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे समर्थक मंच से नियुक्त-

चित्र
 हरि पाल प्रदेश उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे समर्थक मंच से नियुक्त-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान के वसुंधरा समर्थक मंच के प्रदेश संगठन मंत्री बुंडू कुरैशी ने हाल इंद्रा गांधी नगर निवासी , थाना खो - नागोरियान से सेवा निवृत रहे एवं पिता पूजा वर्मा कांग्रेसी युवानेता एवं पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विश्व विद्यालय, जयपुर की, राजे मंच ने नियुक्ति कर जिम्मदारी दी है!

राउमावि पापड़ा के वार्षिक उत्सव

चित्र
 🏆🥇शहीद श्री सुरेश कुमार बड़सरा एवं लॉस नायक लादूराम राउमावि पापड़ा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में श्री मदन सिंह जी शेखावत पूर्व अध्यापक द्वारा विधालय के लिए प्रोजेक्टर मय स्लाइड भेंट किया,यह उन प्रोजेक्टरों की क्वालिटी का जिनका उपयोग स्प्रिंग बोर्ड, जयपुर द्वारा आरएएस की तैयारी हेतु प्रयुक्त किए जाते हैं अर्थात उदयपुरवाटी ब्लॉक की राजकीय विद्यालयों में पहला प्रोजेक्टर -शाला परिवार द्वारा माला,साफा और स्मृति चिन्ह के द्वारा इनके प्रतिनिधि श्री अजीत सिंह जी शेखावत का सम्मान किया गया 🥇🏆👇

एमजी कॉलेज ने मनाया शहीद दिवस

चित्र
 एमजी कॉलेज ने मनाया शहीद दिवस उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 30 जनवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.श्याम सुंदर कुमावत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शहीद दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सुनीता आर्य ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.किरण मीणा एवं रितु परमार ने किया । कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सादर वंदन करते हुए प्राचार्य डॉ. श्याम सुंदर कुमावत ,छात्रा संघ अध्यक्ष डॉ. मंजू बारूपाल, डॉ लाजवंती बनावत एवं समस्त संकाय सदस्यों एवं छत्राओ द्वारा गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. लाजवंती बनावत के निर्देशन में छात्राओं ने रामधुनी एवं गांधी जी के प्रिय भजन का गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। महाविद्यालय में सभी संकाय सदस्यों , सहायक कर्मचारीगण एवं छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका ताहिरा बानो ने किया।