संदेश

मार्च 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सालय बालेर वी.ए. कर्मी की निकृष्ठता और कार्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत , ग्रामीण उच्च प्राथमिक चिकित्सालय, बालेर में उपस्थिति सत्यापित --

चित्र
 पशु पालन विभाग के पशु चिकित्सालय बालेर वी.ए. कर्मी की निकृष्ठता और कार्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत , ग्रामीण उच्च प्राथमिक चिकित्सालय, बालेर में उपस्थिति सत्यापित -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सवाई माधोपुर जिले के पशु चिकित्सालय में वी.ए. प्रभारी की मर्जीयां,विभागीय भृष्टाचारियों का अडडा वर्ष 1993 में बना रहा?  ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालेर में OPD क्रमांक-690/17-03-93 पर मदन मोहन वी.ए.ने अपना नाम दर्ज कराया और क्रमांक - 691/17- 03-93 पर स्वम कैलाश चंद्र कौशिक ने चिकित्सा ली , ड्यूटी पर उपस्थिति करने नहीं दी। वेतन वृद्धि 17- मार्च- 93 भी D.No.क्रमांक - 198/17-03-93 है, अग्रेसित है। अन्य सूचनाएं भी डिस्पेच रजिस्टर में दर्ज हैं। विभागीय पत्रांक -215/30-03-93 SHO, खंडार एवं क्रमांक- 222/30-03-03-93 क्षेत्रीय नियंत्रण अधिकारी, प्रभारी पशु चिकित्सालय, खंडार को, एवं ग्राम पंचायत, बालेर , तत्कालीन सरपंच/प्रशासक सभी को लिखित में पत्र प्रस्तुत कर सूचित किया कि वी.ए.हाजिरी नहीं करने दे रहा है ,सत्यापित प्रार्थना पत्र प्रेषित रहे हैं। पशु पालन निदेशालय में फिर यह कैसी विडम्बना औ...

नीमकाथाना के सुभाष मंडी स्थित अन्नपूर्णा रसोई के पीछे सरकारी भुमि पर अतिक्रमण

 नीमकाथाना के सुभाष मंडी स्थित अन्नपूर्णा रसोई के पीछे एक परिसर है ।उसमें विनायक साड़ी के मालिक श्री पंकज अग्रवाल अपने धन बल और बाहुबल से यह तोड़फोड़ कर रहे हैं ।और नीचे के जो है दुकानदार हैं,उनको डरा रहे हैं ,धमका रहे हैं ।जिससे एक दुकानदार तो एक महीने तक दुकान भी नहीं खोला उनका नाम है ।श्री सुरेश कुमार अग्रवाल इन्होंने स्थानीय एसडीएम महोदय को लिखित में पंकज अग्रवाल विनायक यह साड़ी के मालिक के खिलाफ शिकायत दर ज, 19 जून 2024 को दी थी ।लेकिन सरकारी कर्मचारी यो में धीमी गति के कारण सुरेश कुमार अग्रवाल को अभी तक राहत नहीं मिली।।। उल्लेखनीय है कि यह जो विनायक साड़ी का परिसर है ,लगभग अवैध ही है।।यह दक्षिण की ओर की दक्षिण दिशा में नगर परिषद की सरकारी भूमि में था ।तो इसके कारण इनको नगर परिषद नोटिस देती थी ।।इसलिए इन्होंने अपने सरकारी अतिक्रमण को तोड़ दिया ।इन्होंने तो तोड़ दिया, लेकिन इसके आगे के जो व्यक्ति है या और दुकानदार हैं। उनका क्या नगर परिषद नियमानुसार यह सरकारी भूमि पर मंडी के बीच अतिक्रमण है ।इसे हटाए ,एवं इस इस सड़क को और चौड़ा हो जाने से आमजन को राहत मिलेगी ।अब आश्श्चयजनक बात ...

राजस्थान अवासन मंडल में अधिकारी,कर्मचारी गायब मिले, परंतु इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर 3 में पानी गर्मी में गायब

चित्र
 राजस्थान अवासन मंडल में अधिकारी,कर्मचारी गायब मिले, परंतु  इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर 3 में पानी  गर्मी में गायब -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज 24 मार्च, 2025 को प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की टीम ने सोमवार को सुबह लगभग  10 बजे राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, जयपुर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान 52 राजपत्रित में से 28 एवं 183 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 78 कर्मचारीगण अनुपस्थिति मिले। इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस देकर ,जवाब बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। ARD सचिव उर्मिला राजोरिया ने टीम के साथ निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर जप्त किया। समय पर ऑफिस नहीं पहुँचने वाले पर एक्शन लिया जा रहा है। तीन दिन लगातार अवकाश उपरांत नहीं पहुँच रहे अधिकारी, कर्मचारी सीट पर समय पर नहीं मिले? यही हाल इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर 4 इंजीनीयरिंग कार्यालय का है! और इनके 💧वॉटर सप्लाई अभियंताओं का है।  विगत कई दिवस से कॉलोनी में आधी अधूरी, बिना प्रेशर पानी देकर औपचारिकता पूरी की जाती है। कभी किसी इंजीनीयर्स को पानी के उच्च जलाशय कार्यालयों में उपस्थिति मिलती है। अब गर्...

आरटीयू 14वें दीक्षांत समारोह-2025 की पूर्व संध्या पर गोल्डन प्राइड डिनर का आयोजन*

चित्र
*आरटीयू 14वें दीक्षांत समारोह-2025 की पूर्व संध्या पर गोल्डन प्राइड डिनर का आयोजन* कोटा, 24 मार्च 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के 14वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय परिसर में गोल्डन प्राइड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि आरटीयू कोटा, तत्कालीन इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा, के पूर्व छात्र एवं पंजाब सरकार के  शासन सचिव सुमेर सिंह गुर्जर,आईएएस एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो.एसके सिंह करेंगे। प्रतिवर्ष की भांति पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में 14वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किये जाने वाले स्वर्ण पदक और पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों के सम्मान में  रात्रि भोज “गोल्डन प्राइड डिनर” का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आरटीयू कोटा के संघटक अभियांत्रिकी महाविद्यालय यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले पूर्व विद्यार्थियों को भामाशाहो के प्रायोजित मेडल द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एस के सिंह ...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा 12वर्षीय मासूम बच्ची जानवी पाटीदार की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्य मंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

चित्र
 *आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा 12वर्षीय मासूम बच्ची जानवी पाटीदार की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्य मंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला संयोजक  कांतिलाल गरासिया ने बताया कि बांसवाड़ा के पालोदा में कल सुबह आरोपियों ने 12 वर्षीय मासूम बच्ची जानवी पाटीदार की निर्मम हत्या कर दी, सरकार प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें व उनको फांसी की सजा देने की मांग । इस असवर पर ज्ञापन देने वालों में तहसील संयोजक राकेश डामोर, देवी सिंह कटारा, नगर मंत्री दीपक डिंडोर, कॉलेज ईकाई सचिव अनिल वडखिया , अरुणा, इतरी, सुमित्रा कविता डिंडोर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।।*

कानूनी सहायता का लाभ मिलेगा एक कॉल पर

चित्र
 कानूनी सहायता का लाभ मिलेगा एक कॉल पर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अनुष्का ग्रुप के विद्यार्थियों ने जाना की कैसे सरकार द्वारा चलाये जा रहे विधिक सेवा की योजनाओं का लाभ लिया जा सकता हैं। उदयपुर सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप में आज मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा पधारे। वे वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं। एडीजे शर्मा का उपरना ओढ़ाकर स्वागत निदेशक राजीव सुराणा ने किया। एडीजे शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंद और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण वकीलों के एक पैनल के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को बिना किसी शुल्क के अदालत में उनके मामलों की पैरवी करने के लिए मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करता है। इस अवसर पर एडीजे शर्मा ने यह भी बताया की विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) ने हाल ही में कानूनी सहायता के लिए एक टोल-फ्री नंबर - 15100 - भी लॉन्च किया है और इस नंबर का अधिक से अधिक प्रचार क...

योगाभ्यास किया।

चित्र
 योगाभ्यास किया।  चोमू के कचोलिया रोड शाहीबाग गार्डन बराला फार्म हाउस पर योगाभ्यास किया। जिसमें हनुमान रोलानिया ने योग कराया। इस दौरान सुरेश मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चोमू, भूतपूर्व दक्ष प्रशिक्षक पंडित मदनलाल शर्मा, ओमप्रकाश सेवा निवृत रीडर, मनोहर लाल, राम अवतार  वकील आदि उपस्थित रहे एवं महिला योग प्रशिक्षक अर्चना रोलानिया के निर्देशन में कई महिलाएं उपस्थित रही।

रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से रंग बिखेरे*

चित्र
          *रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से रंग बिखेरे*       बीकानेर 24 मार्च। अखिल भारतीय साहित्य परिषद महानगर इकाई, बीकानेर द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में त्रिभाषा काव्यगोष्ठी में शहर के रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का वाचन कर कार्यक्रम में शब्दरूपी रंग बिखरे।       कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं गिरिजाशंकरजी पाठक "गिरिजेश" के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यंग्यकार, सम्पादक डॉ.अजय जोशी ने कहा कि रचनाकारों के पास शब्दों का विस्तृत भंडार है। सभी रसों में भावप्रवण कविताएं, गीत और ग़ज़लें प्रस्तुत हुई जिससे कार्यक्रम की सार्थकता बनी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री मधुरिमासिंह ने शहीदों को नमन करते हुए अपने भाव रखे। डॉ कृष्णा आचार्य ने चक्का तू चलाता है, राजाराम स्वर्णकार ने अपना गीत "शब्दों की पूजा करता हूँ" सुनाकर तालियां बटोरी। बाबू बमचकरी ने संचालन करते हुए सभी को अपनी कविताओं से गुदगुदाया, कार्यक्रम में जुगलकिशोर पुरोहित, के के शर्मा, सरोज शर्मा, स...

आरएनआई ने हजारो अखबारों पर लगाई रोक; ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ ने जताई कड़ी नाराज़गी स्थानीय पत्रकारों की आवाज़ दबाने की कोशिश – संदीप काळे

चित्र
 आरएनआई ने हजारो अखबारों पर लगाई रोक; ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ ने जताई कड़ी नाराज़गी स्थानीय पत्रकारों की आवाज़ दबाने की कोशिश – संदीप काळे नई दिल्ली– भारत के समाचार पत्र रजिस्ट्रार (RNI) ने देशभर के 99,173 पंजीकृत स्थानीय समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को ‘निष्क्रिय (DEFUNCT)’ घोषित कर दिया है। यह निर्णय उन प्रकाशनों पर लागू किया गया है, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में वार्षिक विवरण (Annual Statement) ऑनलाइन जमा नहीं किया। इस फैसले से स्थानीय, ग्रामीण और छोटे स्तर पर काम करने वाले मीडिया संस्थानों को गहरा झटका लगा है। अनेक संपादक, पत्रकार, मुद्रक और प्रकाशक अब संकट की स्थिति में हैं, और उनका भविष्य अधर में लटका है। पत्रकार संगठनों ने इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह स्थानीय पत्रकारों की आवाज़ को दबाने का प्रयास है। इस संदर्भ में, देशव्यापी पत्रकार संगठन ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के संस्थापक अध्यक्ष संदीप काळे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस निर्णय के प्रति गंभीर आपत्ति जताई है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “यह निर्णय स्थानीय पत्रकारिता की आवाज़ को बंद करने का एक सुनियोजित प्रय...

क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न श्रमिक वर्ग को देश की मुख्य धारा से जोड़ने व स्थायी आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न  श्रमिक वर्ग को देश की मुख्य धारा से जोड़ने व स्थायी आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर के क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई।  प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए पदेन सचिव व क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी जगदीप सिंह ने 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो श्रमिकों के हाथ मजबूत करने होंगे। सिंह ने ई श्रम पोर्टल, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना की जानकारी दी।  अध्यक्षता करते हुए कुलपति एवं क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि देश को जनना है तो हमें श्रमिक एवं गांवों को जानना होगा, उन्हे सुदृढ करना होगा। श्रमिकों को देश की मुख्यधारा से जोड़...

13 दिवसीय मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 रोमांचक डे-नाइट टूर्नामेंट आज से - 6 अप्रैल को फाइनल

चित्र
 13 दिवसीय मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 रोमांचक डे-नाइट टूर्नामेंट आज से - 6 अप्रैल को फाइनल - पर्यटन से जुड़ी इकाइयों के खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में छठां संस्करण लेकर उदयपुर के पर्यटन इकाइयों से जुड़े व्यवसायी आ गए हैं। क्रिकेट और पर्यटन का यह अनोखा संगम इस बार 13 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेन्ट 25 मार्च से शुरू होगा जिसका फाइनल 6 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बार आईपीएल की तरह इम्पेक्ट प्लेयर का नियम भी रखा गया है। आयोजक यदुराजसिंह कृष्णावत ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है। उदयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को नाइट क्रिकेट का रोमांच, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार माहौल देखने को मिलेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह टी-20 के रूप में दिन-रात के मैच ही खेले जाएंगे और सभी मैच शहर के मध्य स्थित फील्ड क्लब में होंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में शहर की प्रमुख होटल्स, टूरिस्ट गाइड्स, इवेंट प्लानर्स और पर्यटन उद्योग से जुड़े अन्य प्रोफेशनल्स भाग लेंगे जो अपन...

उदयपुर की विप्रा मेहता ने रचा इतिहास, बनीं ‘मिस लिवा दीवा कॉस्मो 2024’ - मेरा सपना मिस कॉस्मो जीतना है : विप्रा मेहता

चित्र
 उदयपुर की विप्रा मेहता ने रचा इतिहास, बनीं ‘मिस लिवा दीवा कॉस्मो 2024’ - मेरा सपना मिस कॉस्मो जीतना है : विप्रा मेहता - अब वियतनाम में एकमात्र भारत से विप्रा करेंगी देश का प्रतिनिधित्व उदयपुर  जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। । उदयपुर की बेटी विप्रा मेहता ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर ‘मिस लिवा दीवा कॉस्मो 2024’ का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। यह भव्य सौंदर्य प्रतियोगिता मुंबई के द ललित होटल में आयोजित हुई, जिसमें देशभर की प्रतिभाशाली युवतियों ने हिस्सा लिया। - कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मिली जीत तीन महीने पहले देशभर में इस प्रतियोगिता के ऑडिशन शुरू हुए थे, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विप्रा ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सबका ध्यान आकर्षित किया और टॉप 8 में अपनी जगह बनाई। फिनाले में, ‘मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2024’ और ‘मिस सुप्रानेशनल 2022’ रह चुकीं रितिका कठनानी ने विजेता के रूप में विप्रा के नाम की घोषणा की। इस जीत के साथ अब वे वियतनाम में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ...

नशा विकास में बाधक: डॉ. पी.सी. जैन

चित्र
नशा विकास में बाधक: डॉ. पी.सी. जैन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा माननीय राज्यपाल के स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव अन्तर्गत चयनित गांव हींता में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि प्रख्यात वॉटर मेन डॉ. पी.सी. जैन ने अपने अनुभव को साझा करते हुये नशे की सच्ची कहानियां बताई एवं उन्हें छुड़ाने के उपाय भी बताये व सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने नशा गीत मिलकर गाया तथा गांजा, शराब, तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, नशीली दवाईयां, अफीम आदि नशीले पदार्थों से दूरी बनाये रखने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होनें बताया कि शराब के अत्यधिक प्रयोग से गांव में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही जिससे परिवार टूटने की स्थिति आ जाती है तथा अपराधों का मुख्य कारण अत्यधिक शराब एवं नशेली वस्तुएं है। डॉ. आर.एस. राठौड़, समन्वयक, स्मार्ट विलेज ने बताया कि इस मौके पर सामुदायिक एवं व्यवहारिक विज्ञान महाविद्यालय, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के 195 छात्र-छात्र...

राजस्थान में डॉक्टर का घर तोड़ने वाली प्राधिकरण की पूरी टीम निलंबित, मांगी माफी*

चित्र
 *राजस्थान में डॉक्टर का घर तोड़ने वाली प्राधिकरण की पूरी टीम निलंबित, मांगी माफी* जयपुर राजस्थान में अजमेर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डा कुलदीप शर्मा का पंचशील स्थित चार साल पुराना रिहायशी मकान तोड़ने वाली एडीए (अजमेर विकास प्राधिकरण) की पूरी टीम को निलंबित कर दिया गया है। प्राधिकरण ने इस कार्रवाई पर माफी भी मांगी है। जिन आइएएस और आरएएस अधिकारियों ने डॉ.कुलदीप शर्मा को आवंटित प्लॉट पर निर्माण ध्वस्त करने के आदेश दिए थे उन पर जांच कमेटी बैठा दी गई है।