नीमकाथाना के सुभाष मंडी स्थित अन्नपूर्णा रसोई के पीछे सरकारी भुमि पर अतिक्रमण


 नीमकाथाना के सुभाष मंडी स्थित अन्नपूर्णा रसोई के पीछे एक परिसर है ।उसमें विनायक साड़ी के मालिक श्री पंकज अग्रवाल अपने धन बल और बाहुबल से यह तोड़फोड़ कर रहे हैं ।और नीचे के जो है दुकानदार हैं,उनको डरा रहे हैं ,धमका रहे हैं ।जिससे एक दुकानदार तो एक महीने तक दुकान भी नहीं खोला उनका नाम है ।श्री सुरेश कुमार अग्रवाल इन्होंने स्थानीय एसडीएम महोदय को लिखित में पंकज अग्रवाल विनायक यह साड़ी के मालिक के खिलाफ शिकायत दर ज, 19 जून 2024 को दी थी ।लेकिन सरकारी कर्मचारी यो में धीमी गति के कारण सुरेश कुमार अग्रवाल को अभी तक राहत नहीं मिली।।। उल्लेखनीय है कि यह जो विनायक साड़ी का परिसर है ,लगभग अवैध ही है।।यह दक्षिण की ओर की दक्षिण दिशा में नगर परिषद की सरकारी भूमि में था ।तो इसके कारण इनको नगर परिषद नोटिस देती थी ।।इसलिए इन्होंने अपने सरकारी अतिक्रमण को तोड़ दिया ।इन्होंने तो तोड़ दिया, लेकिन इसके आगे के जो व्यक्ति है या और दुकानदार हैं। उनका क्या नगर परिषद नियमानुसार यह सरकारी भूमि पर मंडी के बीच अतिक्रमण है ।इसे हटाए ,एवं इस इस सड़क को और चौड़ा हो जाने से आमजन को राहत मिलेगी ।अब आश्श्चयजनक बात यह है। कि उक्त अतिक्रमण को नगर परिषद नीम का थाना नोटिस देकर गिराती है ।या यूं ही कोई राजनीतिक लाबी के दबाव में आकर छोड़ देती है ।यह तो आगे का विषय है नगर परिषद नीम का थाना अपनी भूमिका सही नियमानुसार निभावे ,तो नीम का थाना में अनेकों वार्डों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके पक्के निर्माण कर रखे हैं ।उनको भी ध्वस्त करें,,, हटाए ।।जिससे कि नीमकाथाना एक शहर के जैसा दिखने लगे ❓और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण भी हट जाएगा जिससे आमजन को सुविधा और राहत मिलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई