सामूहिक विवाह सम्मेलन में धूम धाम व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई 9 जोडो़ की शादी

 *सामूहिक विवाह सम्मेलन में धूम धाम व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई 9 जोडो़ की शादी



* जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में सैनी विकास संगठन द्वारा 2 नवम्बर 25 को आयोजित 6वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज बड़े  धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह  के मुख्य अतिथि ताराचंद गहलोत प्रदेश अध्यक्ष माली महासभा, सुरेश बदलीवाल जिला अध्यक्ष भाजपा, भवानी शंकर जी माली, प्रदेश  महासचिव व पुखराज जी रहे। प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने बताया कि सुबह 8 बजे थाम रोपण तथा सरिस्का के आई सफारी  गाड़ी से मोरीजा वाली धर्मशाला में गौरवा कार्यक्रम कर बारात बैण्ड बाजे के साथ नाचते-गाते सफारी में समुह रूप से बैठ कर विवाह स्थल पर पहुंची। तत्पश्चात् 8जोडों का आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न करवा सभी को आशीर्वाद दिया गया।

इसी दिन बबलू बबेरवाल की शादी सालगिरह भी मंच कर मनाई गयी।विदाई में इलेक्ट्रिक स्कूटी 3साल की गारंटी वाली सहित सभी सामान वर वधु को दिया जाकर सामाजिक विधि-विधान से समधी की विदाई की गयी।सभी आगंतुक  अतिथियों का फूल-माला,साफा बांध, ज्योतिबा फुले दम्पति का मोमेंटो में कर स्वागत किया गया।इस बार एक जोड़ा सरकारी सेवा का आकर्षण व प्रेरण का केन्द्र रहा,जो सभी को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने की प्रेरणा देंगे। समारोहमे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधे रखा।हरियाणा कीडांस पार्टी में राधाकृष्ण कीकी विभिन्न  झांकियों ने सबको मोहित किया।10हजार अतिथियों के लिए स्वादिष्ट। भोजन की व्यवस्था भी बहुत ही सुन्दर रही ।अतिथियों ने शादी समारोह की समस्त व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम हर साल होते रहने चाहिए।इस अवसर पर चौथमल सैनी चेयरमैन थानागाजी, लोकेन्द्रसिंह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट,चेयरमेन नीमराना, संजय दैया, शिवानी बाई किन्नर की टीम, आनंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई