आसाम राज्य में छठ महापर्व नहीं मनाने देना एवं मारपीट अभॖद बाते करना* *असम सरकार को पत्र भेजकर मामले को गम्भीरता से देखने की मांग की*
*आसाम राज्य में छठ महापर्व नहीं मनाने देना एवं मारपीट अभॖद बाते करना*
*असम सरकार को पत्र भेजकर मामले को गम्भीरता से देखने की मांग की*
जयपुर 02 नवम्वर | बिहार समाज संगठन की ओर से आसाम राज्य के विभिन्न क्षेत्रो मे़ बिहार राज्य की महापर्व डाला छठ को नहीं मनाने देना और मारपीट व गाली गलौज एवं महिलाएं को कपडे फार देना , अभॖद व्यवहार करना | राष्टॄीय मिडिया पॖभारी सुरेश पंडित ने कहा की आज पूरा देश नींदा कर रहा है | आंतकवाद का न कोई जाति नहीं कोई धर्म होता है | इस घटनाओं के क्रमबद्ध देखते हुए सभी समाज के सदस्यों ने विरोध एवं निंदा किया है | बेगुनाहो को मारने वाले आंतकी को बख्शे नहीं जाएंगे | जो भी इसमें साजिश करता है उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा |राष्टॄीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि आंतकवाद को जड़ से उखाड कर फेंकना बहुत ही जरूरी है| सभी ने आक्रोश एवं नाराजगी जताई है भारत सरकार को इस पर कडे कदम उठाने की जरूरत है| आज आंतक के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ है आंतक पर लोगों में गम और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है इस पर सरकार को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करना चाहिए | यह अमानवीय कृत्य मानवता को शर्मसार करता है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है समाज के राष्टॄीय महामंत्री चन्दन कुमार ने कहा की घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना परमात्मा से प्रार्थना करते हैं इस विषम परिस्थिति में हम लोग सभी पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना और एकजूटता के साथ खड़े हैं | लोगों ने कहा कि आंतक के अंत के लिए बिना किसी देर किए हुए कठोर कदम उठा जानी चाहिए |भारत में किसी भी राज्य के अन्दर अपने पर्व को एक दुहरे के साथ खुशी एवं हर्ल्लोवास से मनाने की स्वतंत्रता दी गई है | आसाम सरकार को पत्र भेजकर इस मामले को गम्भीरता से देखने एवं कार॓वाई करने की मॉग किया है |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें