संदेश

मार्च 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम से शुरू घर घर होने वाले सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ शुरू

चित्र
 इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम से शुरू घर घर होने वाले सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का कल मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का वाचन मेगोतीया धर्मशाला नीमकाथाना में करते हुए बालाजी के भक्त

पशु पालन विभाग में सर्विस बुक ऑन रिकॉर्ड निदेशालय से अधीनस्थ कार्यालय को हस्त्तगत होने पर गायब

चित्र
 पशु पालन विभाग में सर्विस बुक ऑन रिकॉर्ड निदेशालय से अधीनस्थ कार्यालय को हस्त्तगत होने पर गायब-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली, संयुक्त निदेशक, पशु पालन को प्रस्तुत सर्विस बुक पूर्व में निदेशालय से सवाई माधोपुर कार्यालय में भेजी गई। जँहा से नवीन जिला करौली कार्यालय 15/07/1997 में प्रभाव में आया पश्चात सवाई माधोपुर से करौली कार्यालय में थी। इसकी आर.टी.आई .तहत प्रमाणित प्रति भी संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग क्रमांक - 4475/20-12-2011 में जारी किये जा कर प्राप्त हुई। इसमें स्थाई निवास का पता परिवर्तन इंद्राज भी किया जाना था। साथ ही तदर्थ पेंशन का भी स्वीकृत किया जाना था। लेकिन अभी तक 71 वर्ष की अवस्था में  भी  कर्मचारी को कार्यवाही कर पेंशन जीवन यापन हेतु प्राप्त नहीं हुई है।जबकि कर्मचारी ऑन ड्यूटी रहा है, लेकिन जान बूझकर उपस्थिति पंजिका में मार्किंग की जाने पर पृष्ठ निकाले गए? और ड्यूटी पर झगडा किया गया, जिसकी चिकित्सा ग्रामीण सामुदायिक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बालेर में  वी.ए.मदन मोहन HM उम्र 45 वर्ष ने ओ.पी. डी. क्रमांक- 690/17-03-1993 चिकित्सा ली और, कैलाश HM उम्र ...

देशी पशुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए पाली जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंडिजिनस फार्म की स्थापना की घोषणा

चित्र
 देशी पशुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए पाली जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंडिजिनस फार्म की स्थापना की घोषणा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर । 12 ,मार्च, 2025 को विधान सभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पशुपालन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने पशुपालन के क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि देशी पशुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए पाली जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंडिजिनस फार्म की स्थापना की जाएगी जिससे प्रदेश में देशी पशुओं की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसकी स्थापना में 10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बग्गड़,झुँनझुनू, और गंगापुर, भीलवाड़ा को पॉलीक्लिनिक, बावड़ी खुर्द पशु चिकित्सालय, फलौदी को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तथा पशु उप चिकित्सा केंद्र धीरपुरा, जोधपुर को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एक साल में गौशालाओं को 1233 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री ने राजसमंद में निष्क्रमणीय पशुपालक विद्यालय खोले जाने की भी घोषणा...

मरीज व मरीजों के परिजनों को आगामी भयंकर गर्मी में शीतल जल उपलब्ध

चित्र
 नीमकाथाना के राजकीय कपिल जिला चिकित्सालय परिसर में नवीन डीडीसी के पास भामाशाह अग्रवाल परिवार द्वारा स्वर्गीय पुनीत अग्रवाल की पुण्य स्मृति में अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया निवासी (प्रवासी भारतीय )श्रीमती निर्मल अग्रवाल द्वारा सप्रेम भेंट की गई ।श्रीमान, पीएमओ महोदय के गाइड अनुसार नवीन डीडीसी के पास स्थापित कर आज आरंभ की गई ।।।जिससे चिकित्सालय परिसर में आए, मरीज व मरीजों के परिजनों को आगामी भयंकर गर्मी में शीतल जल उपलब्ध होने लगेगा।

रा. उ.मा.वि.न्यौराना- पाटन में कक्षा नौ के विद्यार्थियों के व्यवसायिक औधोगिक भ्रमण के लिए प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

चित्र
 रा. उ.मा.वि.न्यौराना- पाटन में कक्षा नौ के विद्यार्थियों के  व्यवसायिक औधोगिक भ्रमण के लिए प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।बालिकाओं के साथ कोशल शिक्षक श्री नरेश सैनी,श्री पवन कुमार सैनी एवम स्वयं प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने साथ रहकर लैब का अवलोकन कराया । लैब में विद्यार्थियों ने आईटी  ट्रेड से संबंधित विभिन्न उपकरणों की जानकारी आईटी आई अरावली कॉलेज नीमकाथाना  के कुशल प्रशिक्षकों से प्राप्त की।इसी के साथ कंप्यूटर के विभिन्न पार्ट्स की जानकारी भी विस्तृत रूप से दी गई जो  विद्यार्थियों समझ में भी आई ,और अच्छी भी लगी ।

विकास के नाम पर पर्यावरण का विनाश स्वीकार्य नहीं :सांसद

चित्र
 सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने संसद में उठाया मुद्दा विकास के नाम पर पर्यावरण का विनाश स्वीकार्य नहीं :सांसद कुंभलगढ़ बाघ परियोजना पर पुनर्विचार करे सरकार :सांसद नई दिल्ली/राजसमंद / पुष्पा सोनी  माननीय राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने संसद में नियम 377 के तहत पर्यावरण संतुलन और सतत विकास का मुद्दा उठाया और सरकार से स्थानीय निवासियों के अधिकारों और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने की मांग की है।  उन्होंने कहा है कि कुम्भलगढ़ में प्रस्तावित टाइगर सफारी का कड़ा विरोध किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह योजना स्थानीय निवासियों के आवास और आजीविका के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकती है। उन्होंने मुद्दा उठाया है कि इस क्षेत्र में कभी भी बाघों का प्राकृतिक वास नहीं रहा है, जिससे यह योजना न केवल अव्यावहारिक बल्कि जनविरोधी भी साबित हो सकती है। सांसद ने राजसमंद और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से हो रहे खनन कार्यों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और अनियंत्रित ब्लास्टिंग से न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि इससे स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य, जल ...

प्लास्टिक मुक्त राजसमंद: जिला परिषद में सीईओ ने वितरित किए गए एसएचजी द्वारा निर्मित जूट के बैग

चित्र
 प्लास्टिक मुक्त राजसमंद: जिला परिषद में सीईओ ने वितरित किए गए एसएचजी द्वारा निर्मित जूट के बैग प्लास्टिक मुक्त राजसमंद के लिए हर व्यक्ति अपनाएं जुट और कपड़े के बैग :सीईओ बैरवा राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में पॉलिथीन मुक्त अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा ने ज़िला परिषद के कार्मिकों को जूट के बैग वितरित किए। ये बैग स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित हैं, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं डीपीएम राजीविका दर सुमन अजमेरा ने बताया कि ये बैग जिले की राजीविका समूहों द्वारा तैयार किए गए हैं, जो टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से त्याग कर जूट, कपड़े और अन्य पर्यावरण हितैषी उत्पादों का उपयोग करें।...

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप ) का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04723, बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.03.25 से 22.03.25 तक (02 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को 05.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेषन पर 12.35 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 03.40 बजे गुवाहाटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.25 से 24.03.25 तक (02 ट्रिप) गुवाहाटी से सोमवार को 20.30 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेषन पर 09.00 बजे आगमन व 09.10 बजे प्रस्थान कर 17.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, ...

बाल भारती पब्लिक स्कूल छावनी में रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम

चित्र
 बाल भारती पब्लिक स्कूल छावनी में रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम  नीमकाथाना। होली के त्योहार पर जगह-जगह रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम किए जाते हैं।छावनी में स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में भी बुधवार को होली के पर्व को लेकर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया, होली के पूर्व को लेकर छात्रों द्वारा संगीत नृत्य सहित अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।स्कूल के निर्देश ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अनेक तरह के चित्र बनाकर उनमें विभिन्न प्रकार के रंगों से सजाया गया जो एक मनमोहक लग रहा था। स्कूल के निदेशक कैलाश सैनी ने होली के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इस पर्व की मूल भावनाओं से परिचित करवाया।वहीं प्रिंसिपल मधु सुईवाल ने कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों को एकता एवं प्रेम से रहने का संदेश दिया। इस हर्षोल्लास आयोजन ने छात्र और स्टाफ को रंगों के माध्यम से खुशियों को साझा करने का अवसर दिया जिससे पूरा परिसर में उल्लास का माहौल रहा।

विकास कार्यो को तय समय सीमा में पूरा करें, कल्याणकारी योजनाओं का फायदा हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं ः राज्यपाल

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  विकास कार्यो को तय समय सीमा में पूरा करें, कल्याणकारी योजनाओं का फायदा हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं ः राज्यपाल दौसा ! दौसा मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। राज्यपाल बुधवार को यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।  राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि राष्ट्र और समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास हो कि हर वर्ग के बालक-बालिका को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जिले में कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए हर बालक-बालिका को पूर्ण पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के निर्देेश दिए। राज्यपाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए पेंशन एवं छात्रवृत्ति राशि का समय...

होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन* रेलवे द्वारा होली व ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- गाडी संख्या 09001, मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.03.25, 17.03.25, 19.03.25 22.03.25, 24.03.25, 26.03.25, 29.03.25 को मुम्बई सेट्रल से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25, 16.03.25, 18.03.25, 20.03.25, 23.03.25, 25.03.25, 27.03.25, 30.03.25 को 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। *इस रेलसेवा में 04 सैकण्ड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पॉवरकार डिब्...

जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता का हुआ समापन राजस्थान में सीकर जिला हर गतिविधियों में रहता है अग्रणी रहता है-निरंजन आर्य

चित्र
 जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता का हुआ समापन राजस्थान में सीकर जिला हर गतिविधियों में रहता है अग्रणी रहता है-निरंजन आर्य  सीकर के स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि पूरे राज्य के लिए अनुकरणीय है  सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में समापन समारोह श्याम इंटरनेशनल स्कूल खाटू श्याम जी के समीप दिनांक 5 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित हुई। स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का समापन व पुरस्कार वितरण पूर्व मुख्य सचिव एवं स्काउट गाइड राजस्थान के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन लाल आर्य के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि सीकर जिले की स्काउट गाइड गतिविधि पूरे राजस्थान प्रांत के लिए अनुकरणीय उदाहरण है व पूरे राज्य में अग्रणी भूमिका निभाते हैं । सीकर जिले के स्काउट गाइड का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसे पवित्र स्थान पर प्रतियोगिता रैली करने का अवसर प्राप्त हुआ आर्य ने समस्त स्काउट गाइड को खाटू बाबा का आशीर्वाद हमेशा बना रहे और शानदार प्रतियोगिता रैली आयोजित करने पर जिला सीकर के समस्त स्काउट गाइड पदाधिकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, सदस्यों को बधाई प्रेषित की।...

*🩸रक्तदान महादान🩸*ब्लड का कतरा कतरा भी देना मंजूर

चित्र
 *🩸रक्तदान महादान🩸*ब्लड का कतरा कतरा भी देना मंजूर ** *आज के समय मे रक्तदान को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। रक्तदान कर के हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते है। रक्तदान के क्षेत्र मे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर मे प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गौड़ एक जाना पहचाना नाम है। एक बार जब हम टहला किसी काम से हॉस्पिटल मे गए थे किसी का एक्सीडेंट हुआ था वो अपने भाई के लिए ब्लड के लिए सबसे मिन्नत कर रहा था लेकिन कोई आगे नहीं आया आस पास कोई ब्लड बैंक नहीं था और देखते देखते उस इंसान की मृत्यु हो गयी तब उसी दिन से हमने कसम खाई की ब्लड की कमी के कारण किसी को मरने नहीं देंगे चाहे हमारे शरीर से रक्त का कतरा कतरा देना पड़े ज़ब भी कही रक्तदान की बात चलती है तो लोगों की जुबान पर अपने आप ही संगीता गौड़ जी का नाम आ जाता है। पिछले वर्ष जब संगीता गौड़ अपना खुद का जन्मदिन मनाने की तैयारी मे लगी हुई थी तभी अचानक इनके पास फ़ोन आया की एक व्यक्ति बहुत सीरियस अवस्था मे है ओर अर्जेंट ब्लड चाहिए। उसी समय संगीता गौड़ अपने जन्मदिन की तैयारी को छोड़ कर तुरंत उस व्यक्ति की मदद के लिये हॉस्पिटल गयी तो वहा...

बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन*

चित्र
 *बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन*  रेलवे द्वारा सुगम संचालन हेतु बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के मार्ग में बीकानेर-जयपुर के मध्य के स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22.03.25 से बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को 12.10 बजे के स्थान पर 13.30 बजे रवाना होकर रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ स्टेशन पर परिवर्तित समय 14.20 बजे आगमन व 14.22 बजे प्रस्थान, राजलदेसर स्टेशन पर परिवर्तित समय 14.55 बजे आगमन व 14.57 बजे प्रस्थान, रतनगढ स्टेशन पर परिवर्तित समय 15.07 बजे आगमन व 15.10 बजे प्रस्थान, चूरू स्टेशन पर परिवर्तित समय 16.25 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान, फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर परिवर्तित समय 17.13 बजे आगमन व 17.15 बजे प्रस्थान, लक्ष्मणगढ स्टेशन पर परिवर्तित समय 17.31 बजे आगमन व 17.33 बजे प्रस्थान, सीकर स...

नीट (यूजी) पेपर लीक रोकने व निगरानी हेतु स्वतंत्र स्वायत्त एजेन्सी गठित किया जाना आवश्यक - डांगी

चित्र
 नीट (यूजी) पेपर लीक रोकने व निगरानी हेतु स्वतंत्र स्वायत्त एजेन्सी गठित किया जाना आवश्यक - डांगी आबूरोड (सिरोही)। सांसद नीरज डांगी ने राज्यसभा सदन में प्रश्न काल के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) द्वारा देशभर में अब तक आयोजित नीट (यूजी) परीक्षाओं के पेपर लीक होने के कारणों, परीक्षा में अनियमितताओं और गड़बड़ियों पर केन्द्र सरकार को दोषी ठहराते हुए सख्त व सुधारात्मक कदम के तहत निगरानी हेतु स्वतंत्र स्वायत्त एजेन्सी गठित किये जाने की मांग की। सांसद नीरज डांगी ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेन्सी (एनटीए) जो मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Mains आयोजित करने का कार्य करता है, इन दोनों परीक्षाओं के आयोजन में एनटीए पूरी तरह से अलग पैटर्न का इस्तेमाल करता है, परन्तु इनके प्रश्न पत्रों में बार-बार होने वाली गलतियां छात्रों के मनोबल को प्रभावित करती है और एनटीए पिछले कुछ वर्षों से इसे सुधारने के लिये कुछ नहीं कर रहा है। देश के लाखों छात...

नीमकाथाना का रोडवेज बस डिपो पर शाम के 7:20 के बाद सन्नाटा? उसके बाद लपका गिरोह तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

 नीमकाथाना का रोडवेज बस डिपो पर शाम के 7:20 के बाद सन्नाटा?  उसके बाद लपका गिरोह तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। नीमकाथाना में रोडवेज बस डिपो एसपी ऑफिस के सामने स्थित है ।यह नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 में है। बस डिपो पर अव्यवस्थाओं की भरमार है ।।।।।।।।।।।।वर्तमान में बस डिपो के प्रबन्धक श्री ताराचंद जी ने बताया कि शौचालय के बारे में व और समस्याओं के बारे में मैंने खेतड़ी प्रबंधक को अनेकों बार लिखित में दिया ,लेकिन नतीजा शुन्य।। बस डिपो का शौचालय इतनी सड़ांध मारता है ,कि उसके पास कोई व्यक्ति खड़ा नहीं हो सकता।। उल्लेखनीय है कि बस डिपो के शौचालय में हाथ हाथ धोने की टूटियां तो लगी है, लेकिन उनमें एक बूंद पानी नहीं है? शौच के बाद कोई व्यक्ति या महिला हाथ धोने के लिए वहां पानी नहीं होता, तो क्या करें ।और नीम का थाना पुलिस की रात्रि गश्त भी रोडवेज बस डिपो के आसपास नहीं की जाती ❓इसलिए रोडवेज बस डिपो पर एक राजस्थान पुलिस की चौकी की नितांत आवश्यकता है। नीमकाथाना बस डिपो पर रोड़वेज का प्रशासन जयपुर ,भी सुध नहीं लेता ,और यहां की स्थानीय नगर परिषद के अधीन होते हुए भी यह भी अपनी जि...

नीमकाथाना नगर में श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव एवं एकादशी के शुभ अवसर पर धूमधाम सेशहर के सभी ने भाग लिया।।

 नीमकाथाना नगर में श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव एवं एकादशी के शुभ अवसर पर धूमधाम से यहां हर्षोल्लास से नीमकाथाना के छावनी व शहर के सभी ने भाग लिया।। और हाथ में श्री श्याम बाबा का निशान लिए छावनी की अधिकतर महिलाएं जिनमें लगभग 70 वर्षीय महिलाएं भी शामिल रही और नीम का थाना संपूर्ण शहर के युवा, बच्चे, महिला ,पुरुष ,बुजुर्ग व अन्य लोग श्री श्याम बाबा का ध्वज हाथ में लिए नीमकाथाना के वार्ड नंबर पांच स्थित श्री श्याम बाबा के भव्य मंदिर में श्री श्याम बाबा के भव्य दर्शन किए एवं रात्रि 8:30 पर संकीर्तन का आयोजन हुआ वह भी मनमोहन था ।जिसमें बाहर से मुख्य और आकर्षक प्रस्तुति देने वाले कलाकार आए जिन्होंने श्याम भक्त प्रेमियों का मन मोह लिया एवं उन्होंने अपनी-अपनी प्रस्तुत किया दी, जो की बहुत ही मनमोहक थी। और सभी श्याम भक्त आनंदित प्रफुल्लित थे जय श्री श्याम।