संदेश

मार्च 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वीप गतिविधियों में बताया मतदान का महत्व नुक्कड़ नाटक में मतदान करने के लिए किया प्रेरित, दिलाई शपथ

चित्र
 स्वीप गतिविधियों में बताया मतदान का महत्व नुक्कड़ नाटक में मतदान करने के लिए किया प्रेरित, दिलाई शपथ उदयपुर, 29 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां जारी है। इसके तहत शंक्रवार को स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक नरेश कुमार सुहालका, जजपाल सिंह राठौड़ एवं चंद्रप्रकाश सोनी ने सारथी अकेडमी में ‘’मतदान- रक्तदान’’ की अपील की। अकादमी में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ली। उदयपुर शहर ईआरओ राजीव द्विवेदी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गोवर्धन विलास सेक्टर-14 स्थित 5 स्टार डिजिटल नामक कॉल सेंटर पर उपस्थित कर्मचारियों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। सलूंबर ईआरओ पर्वत सिंह चुंडावत एवं सहायक ईआरओ मयूर शर्मा के निर्देशन में ईसरवास में गांव के तिराहे पर नुक्कड़ नाटक में माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी इंद्रलाल पांचाल, सुनील चाष्टा, प्राची जोशी, गिरीश मेनारिया आदि उपस्थित थे। खेराड में मतदाता शपथ दिलाई गई। 30 व 31 को होगी विभिन्न गतिव...

राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन 30 को

चित्र
 राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन 30 को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देंगे मतदान अवश्य करने का संदेश उदयपुर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन शनिवार 30 मार्च को किया जाएगा। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आमजन को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा जिले के समस्त स्मारकों, पार्को, प्रमुख सर्किल आदि पर लोक कलाकारों व स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां होगी। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर पाल, सहेलियों की बाडी, सुखाडिया सर्कल, गणगौर घाट, दूध तलाई, आहाड़ संग्रहालय आदि स्थलों पर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

संगीत साधकों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम आज से फाल्गुन संगीत उत्सव गीतकार आनंद बक्शी वर्मा मलिक आनंद शंकर की जयंती पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम राग मालकौंस के तराने की प्रस्तुति होगी

चित्र
 संगीत साधकों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम आज से फाल्गुन संगीत उत्सव गीतकार आनंद बक्शी वर्मा मलिक आनंद शंकर की जयंती पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम  राग मालकौंस के तराने की प्रस्तुति होगी निशुल्क गायन के लिए पंजीकरण आज  उदयपुर, 29 मार्च। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से नन्हे मुन्ने बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन 30 मार्च से संस्थान परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी परिवार के चंद्रेश औदीच्य होंगे। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे हारमोनियम बांसुरी गिटार तबला वायलिन सितार और गायन की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में हारमोनियम की छात्रा वंशिका कुमावत राग मालकौंस में बहुत ही मधुर तराना प्रस्तुत करेंगी। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इसी तरह 31 मार्च को दिन में 12:00 बजे से 3:00 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन संगीत कलाकारों गीतकार आनंद बक्शी, वर्मा मलिक, संगीतकार आनंद शंकर, शहनाई वादक भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की स्मृति में किया जाएगा। इस दिन अ...

हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
 हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित सीआईआई मूल्यांकन कंपनी शीर्ष 3 में स्थान एवं 600़ बैंड बैरियर स्कोर हासिल किया   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारत की एकमात्र और दुनिया की अग्रणी एकीकृत जस्ता-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड 2023-24 में प्रतिष्ठित लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हिंदुस्तान जिंक ने श्रेष्ठ एचआर कार्यप्रणाली के लिए देश के शीर्ष 3 संस्थानों मंे स्थान प्राप्त किया है। सीआईआई एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार भारतीय मानव संसाधन उद्योग में एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जो संस्थानों को उनकी नवीन मानव संसाधन यावसायिक लक्ष्यों के अनुरूप पहलों के लिए मान्यता देता हैं। हिंदुस्तान जिंक ने कठोर सीआईआई मूल्यांकन को पार करते हुए विशिष्ट 600़ बैंड बैरियर स्कोर हासिल किया। यह उपलब्धि अपने कर्मचारियों के लिए सर्वोत्तम कार्य वातावरण तैयार करने के प्रति हिंदुस्तान जिंक के समर्पण को दर्शाती है। कंपनी बेहतर मानव संसाधन नीतियों और संस्कृति को अपनाते हुए कार्यबल और हितधारकों क...

गीतकार समीर अंजान के सफरनामा और भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों से सजी स्वरांजलि झीलों की नगरी में हुई एक यादगार संगीत की शाम बेबसी देखिए समंदर की पानी रखता है पी नहीं सकता - गीतकार समीर अंजान

चित्र
 गीतकार समीर अंजान के सफरनामा और भजन सम्राट अनूप जलोटा के भजनों से सजी स्वरांजलि झीलों की नगरी में हुई एक यादगार संगीत की शाम बेबसी देखिए समंदर की पानी रखता है पी नहीं सकता - गीतकार समीर अंजान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। इंदिरा एंटरप्राइजेज और सृजन द स्पार्क की ओर से लेक सिटी की हसीन वादियों में दो दिवसीय स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा मुर्डिया की स्मृति में भारतीय लोक कला मंडल के रंगमंच पर हाल ही में 26 और 27 मार्च को किया गया। जिसमें लेकसिटी वासियो ने हजारों की संख्या में इंदिरा मुर्डिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की सरिता प्रस्तुत की। पद्मश्री जलोटा ने पहले दिन ऐसी लागी लगन, मेरा कृष्ण कन्हाई, राधे अलबेली सरकार जैसे कई सुपरहिट भजन सुनाए तो उपस्थित दर्शक भजन की गंगा में झूमने लगे। सृजन द स्पार्क के अध्यक्ष दिनेश कटारिया ने बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान के सफरनामे से हुई। इस अवसर पर गीतकार समीर ने अपने जीवन के अनछुए पहलुओं को प्रस्तुत करते हुए एक से बढ़कर एक सजीव...

बीएन फार्मेसी में पी सी आई अध्यक्ष डॉ. मोंटू पटेल का व्याख्यान

चित्र
 बीएन फार्मेसी में पी सी आई अध्यक्ष डॉ. मोंटू पटेल का व्याख्यान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष, डॉ. मोंटू पटेल, जलस्रोतों के शहर उदयपुर के भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी में अपनी उपस्थिति से और फार्मेसी में होने वाले नवाचारों से सबको लाभान्वित किया। राजस्थान के विभिन्न फार्मेसी कॉलेजों ने भी डॉ मोंटू पटेल का बीएन सेमिनार हॉल में गर्मजोशी से शानदार स्वागत किया गया, उनके योगदान को स्वीकृति दी और इस आयोजन के दौरान, उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर, उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्याख्यान दिया और अपने भाषण में नवाचारों पर चर्चा की।भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल (प्रो.) शिव सिंह सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया और रजिस्ट्रार मोहब्बत सिंह राठौड़, डीन फार्मेसी डॉ वाई एस सारंगदेवोत, ने डॉ. मोंटू पटेल, फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष, का स्वागत और सम्मान किया। डॉ. मोंटू पटेल ने बताया कि केंद्रीय फार्मेसी परिषद के साथ राज्य परिषदों में फार्मासिस्टों का संयुक्त पंजीकरण किया जायेगा जिससे विभिन्न राज्यों के पंजीकरण मे...

उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने उदयपुर के डबोक प्लांट में अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया

चित्र
 उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने उदयपुर के डबोक प्लांट में अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया उत्पादन क्षमता और सस्टेनेबिलिटी को मिलेगा बढ़ावा उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। तेजी से बढ़ती प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर में अपने डबोक प्लांट में आज अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया। यह महत्वपूर्ण अवसर यूसीडब्ल्यूएल की उत्पादन क्षमता में मौजूदा 2.2 मिलियन मीट्रिक टन से 4.7 मिलियन मीट्रिक टन तक पर्याप्त वृद्धि का प्रतीक है, जिससे सीमेंट उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है। नई सुविधा अत्याधुनिक तकनीक और उन्नत मशीनरी से सुसज्जित है, इस तरह संयंत्र की बढ़ी हुई दक्षता, उत्पादकता और असाधारण उत्पाद गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सकता है। यूसीडब्ल्यूएल पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को प्राथमिकता देता है, और सीमेंट मिल-4 में भी पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए नवीन उपायों को शामिल किया गया है। उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड के डायरेक्टर...

राजस्थान दिवस पर शनिवार शाम 5 बजे नेहरू पार्क में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

चित्र
 राजस्थान दिवस पर शनिवार शाम 5 बजे नेहरू पार्क में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।राजस्थान दिवस पर शनिवार को स्थानीय जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश की विरासत और संस्कृति के पर्व के रूप में नवगठित नीमकाथाना जिले के मुख्यालय पर पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नेहरू पार्क में शाम 5 बजे से होगा।पर्यटन विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, एक दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी. इस आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शारदा कला मंडल, शिव ढफ एवं चंग मंडल तथा कमलेश और टीम की ओर से भवाई नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग के ऐसे आयोजनों में राजस्थान के लोक कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं को अपने हुनर के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराया जाता है।

बीसीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण किया, झोलाछाप पर तुरंत कारवाई

चित्र
 बीसीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण किया, झोलाछाप पर तुरंत कारवाई पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। जिले के पाटन तहसील में प्रथम बार नव नियुक्त बीसीएमओ डॉक्टर गजानंद सैनी अपने पद भार ग्रहण के बाद लगातार क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए, स्वास्थ्य के प्रति उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं। पदभार ग्रहण के समय भी उन्होंने क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के बारे में विशेष ध्यान देने की बात कही थी। डॉक्टर सैनी ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीलो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाबला का औचक निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए। एवं क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों पर भी तुरंत कार्यवाही करने की बात कही।एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस दौरान डॉक्टर मुकेश कुमार सैनी,डॉक्टर पूजा एवं स्वास्थ्य केंद्रों के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोको चेतना रैली का किया आयोजन*

चित्र
 *जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोको चेतना रैली का किया आयोजन* जल बचाओ भविष्य बचाओ राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा सीकर के आदर्श बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीडा में जल संरक्षण एवं जल प्रदूषण रोको पर चेतना रैली का आयोजन किया गया रैली को निदेशक सुल्तान सिंह किशन लाल सियाक सचिव स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा महेंद्र कुमार पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर बनवारी लाल शर्मा वरिष्ठ स्काउट मास्टर सुनील कुमार सीता देवी गाइडरएवं गांव के बनवारी लाल सुखदेव जाखड़ बनवारी लाल मील के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यों के द्वारा जन जागृति के लिए जलसंरक्षण एवं जल प्रदूषण रोकने से संबंधित नारे लगाए गए गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए गांव के ऐतिहासिक पकोडा जोहड़ा तक चेतना रैली निकली गई वहां पास ही स्थित शिव मंदिर एवं गौशाला का अवलोकन भी किया गया पुनः वहां से रवाना होकर कोलीडा गांव कृष्ण नगर में रैली का आयोजन करते हुए विद्यालय स्थल पर पहुंचे विद्यालय पहुंचने पर निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण ...

गवरजा गीतों की पुस्तक का विमोचन

चित्र
 गवरजा गीतों की पुस्तक का विमोचन बीकानेर। शहर के होली के बाद ही गणगौर पूजन का कार्यक्रम शुरु हो जाता है जो 16 दिन तक चलता है।इस दौरान शहर के कई जगहों पर गवरजा को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस दौरान बीकानेर शहर में गवरजा गीतों पर मंडली द्वारा गीत गाये जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले आठ सालों से स्व. अन्नतलाल भादाणी पत्नी आशा देवी भादाणी की स्मृति में हर साल गवरजा के गीतों की पुस्तक तैयार की जाती है और उसका नि:शुल्क वितरण किया जाता है। पुस्तक के संपादक पुखराज भादाणी ने बताया कि स्व. अन्नत लाल भादाणी की इच्छा थी शहर में होने वाली गवरजा के गीतों पर एक पुस्तक होनी चाहिए जिससे घर घर बालिकाएं व महिलाएं गवरजा के गीतों से गवरजा की पुजा करें। उनकी इच्छा को पूर्ण करने का संकल्प लिया और आज आठवें साल भी गीतों का पुस्तक विमोचन गायत्री माता मंदिर के प्रांगण में पुजारी बाबा व पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को सान्निध्य में किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग व मंडली के सदस्य उपस्थित रहे।