स्वीप गतिविधियों में बताया मतदान का महत्व नुक्कड़ नाटक में मतदान करने के लिए किया प्रेरित, दिलाई शपथ

स्वीप गतिविधियों में बताया मतदान का महत्व नुक्कड़ नाटक में मतदान करने के लिए किया प्रेरित, दिलाई शपथ उदयपुर, 29 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां जारी है। इसके तहत शंक्रवार को स्वीप प्रकोष्ठ के समन्वयक नरेश कुमार सुहालका, जजपाल सिंह राठौड़ एवं चंद्रप्रकाश सोनी ने सारथी अकेडमी में ‘’मतदान- रक्तदान’’ की अपील की। अकादमी में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ली। उदयपुर शहर ईआरओ राजीव द्विवेदी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गोवर्धन विलास सेक्टर-14 स्थित 5 स्टार डिजिटल नामक कॉल सेंटर पर उपस्थित कर्मचारियों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। सलूंबर ईआरओ पर्वत सिंह चुंडावत एवं सहायक ईआरओ मयूर शर्मा के निर्देशन में ईसरवास में गांव के तिराहे पर नुक्कड़ नाटक में माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी इंद्रलाल पांचाल, सुनील चाष्टा, प्राची जोशी, गिरीश मेनारिया आदि उपस्थित थे। खेराड में मतदाता शपथ दिलाई गई। 30 व 31 को होगी विभिन्न गतिव...