संदेश

अप्रैल 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुरेश रोहरा कोरबा के साहित्य की धुरी थे - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 सुरेश रोहरा कोरबा के साहित्य की धुरी थे - कवि संगम त्रिपाठी          जबलपुर -  लोकसदन समाचार पत्र कोरबा/ रायपुर छत्तीसगढ़ के संपादक एवं साहित्यकार सुरेश रोहरा जी का विगत दिवस हम सभी के बीच से चले जाना बहुत ही दुखद समाचार है। उनके निधन से कोरबा के साथ - साथ देश के साहित्य जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। सुरेश रोहरा का नाम पत्रकार जगत में तो रहा ही साहित्य जगत में भी उनकी अपनी अलग पहचान रही।              प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि सुरेश रोहरा जी हर कवि व साहित्यकार को बराबर अपने समाचार पत्र में स्थान प्रदान करने का काम करते थे एवं कोरबा अंचल के साहित्यिक गतिविधियों में धुरी का काम करते थे। सुरेश रोहरा जी गांधीवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक रहे और उनके चिंतन में भी उनकी यह छाप झलकती थी। हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा को आपने प्रकाशित व प्रसारित करने में सदैव तत्पर रहे।          कवि संगम त्रिपाठी, राकेश खरे, मधुसूदन आत्मीय ने सुरेश रोहरा जी को श्रद्धांजलि अर्पि...

अभिनेत्री खुशी पाल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है।

चित्र
 अभिनेत्री खुशी पाल बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। इनकी आगामी फिल्म की शूटिंग लगभग पूरा हो चुका है। इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के रीवा क्षेत्र के आस पास के मनोरम स्थलों पर किया गया है। इसके साथ ही साउथ सिनेमा और बॉलीवुड फिल्म में इनके अभिनय का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। इससे पहले खुशी ने म्यूजिक वीडियो 'पहले जा फिर जानेजान', 'अम्बरान दे तोर' में अभिनय किया है। इसके अलावा वह वेब सीरीज, फिल्म और विज्ञापनों में अभिनय कर रही हैं। खुशी पाल नेपाल देश के लुम्बिनी के पास एक छोटे शहर की रहने वाली है। बचपन से बॉलीवुड फिल्मों को देखकर उनके मन में फिल्मों के प्रति चाहत जागी और शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है देखकर बॉलीवुड में आने की उनकी इच्छा प्रबल हो गई। सलमान खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ उनके पसंदीदा कलाकार हैं। निर्देशक अनिल शर्मा और संजय लीला भंसाली की फिल्में इन्हें पसंद है और वह चाहती हैं कि भविष्य में उनके साथ काम करने का मौका मिले। बैडमिंटन और फुटबॉल खेलना इन्हें पसंद हैं। ट्रेवलिंग और सिंगिंग का इनको शौक है। रहस्यमयी और ऐतिहासिक जगह इन्हें अच्...

पारस हेल्थ, उदयपुर में मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी के बाद थाईलैंड के नागरिक को 12 साल के पीठ दर्द से मिली राहत

चित्र
 पारस हेल्थ, उदयपुर में मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी के बाद थाईलैंड के नागरिक को 12 साल के पीठ दर्द से मिली राहत या  पारस हेल्थ, उदयपुर में एडवांस्ड स्पाइन सर्जरी से विदेशी नागरिक को 12 साल के पीठ दर्द से मिली राहत*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। बैंकॉक के होटल व्यवसायी देबद्युति दासगुप्ता को 12 साल से भी ज़्यादा समय से कमर दर्द से जूझने के बाद आखिरकार उदयपुर के पारस हेल्थ में मिनिमली इनवेसिव पोस्टीरियर लम्बर इंटरबॉडी फ्यूजन (PLIF) सर्जरी की सफलता के बाद राहत मिली है। यह एडवांस्ड प्रक्रिया मूल रूप से नैनोटेक्नोलॉजी आधारित स्पाइन सर्जरी थी। इसे डॉ. अमितेंदु शेखर के नेतृत्व में एक्सपर्ट स्पाइन टीम द्वारा की गई थी। सर्जरी के कुछ ही दिनों में उनके जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। देबद्युति की बीमारी ने सालों तक कंसल्टेशन और विभिन्न इलाजों के बावजूद भी उन्हें दस मिनट से ज्यादा समय तक बैठने या खड़े होने में सक्षम नहीं बना पाए थे। एमआरआई करने पर पता चला कि एक ख़राब डिस्क उनकी तंत्रिका जड़ों को दबा रही थी, इसलिए उन्हें लगातार दर्द हो रहा था। पारस हेल्थ, उदयपुर की ...

हनुमान जन्मोत्सव से पहले शिवसेना की बड़ी पहल किशनगढ़ में 251 युवाओं को बांटी गई भगवा टी-शर्ट!

चित्र
 किशनगढ़   हनुमान जन्मोत्सव से पहले शिवसेना की बड़ी पहल  किशनगढ़ में 251 युवाओं को बांटी गई भगवा टी-शर्ट! किशनगढ़,हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के तहत शिवसेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम साहू ने चुंगी वाले बालाजी मंदिर में दर्शन कर युवाओं और दुकानदारों को भगवा टी-शर्ट वितरित की।  12 अप्रैल को भगवा वस्त्र पहनने की अपील करते हुए उन्होंने कहा यह भगवा हमारी आस्था, एकता और शक्ति का प्रतीक है। आयोजन के दौरान,किशन सिंह नाथावत, मनीष हिंगोनिया, अनिल साहू, पुखराज प्रजापति, पिंटू प्रजापत, शानू साहू, विन्नु साहू, पवन जांगिड़, कालू खटीक सहित कई शिवसेना राजस्थान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद तथा इस कार्यक्रम में कई जिलास्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

भीम, मेड़ता से लेकर ब्यावर तक मैराथन दौरे पर रही सांसद महिमा कुमारी मेवाड़

चित्र
 भीम, मेड़ता से लेकर ब्यावर तक मैराथन दौरे पर रही सांसद महिमा कुमारी मेवाड़  सांसद मेवाड़ ने एनएच और निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया, ब्यावर में गैस रिसाव में दिवंगत हुए लोगों के घर जाकर दी श्रद्धांजलि  राजसमंद / पुष्पा सोनी  सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र प्रवास के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आमजन से संवाद करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सांसद ने सबसे पहले ब्यावर से भीम के मध्य निर्माणाधीन फ्लाईओवर का नंदावता गांव में निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर श्री हरेंद्र सिंह, श्री आशीष एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण से क्षेत्रवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी तथा आवागमन अधिक सुगम और सुरक्षित होगा।   इसके पश्चात सांसद महोदया ने राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भीम से गोमती तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण का पीपली चौराहा पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेज...

नीमकाथाना के सुभाष मंडी स्थितभूमिगत चैंबर गंदे पानी का क्षतिग्रस्त कई लोग चोटील

 नीमकाथाना के सुभाष मंडी स्थित सब्जी मंडी के पास और सैनी होटल के सामने, बड़ के पेड़ के सामने यह भूमिगत चैंबर गंदे पानी का 2020 में नगर परिषद नीमकाथाना द्वारा बनाए गए थे। 2021 में किसी यहां के सिरफिरे ने इसके दो मोटे सरि छत्तीसगढ़अस्यें निकाल ले गया ।।वर्तमान में 2025 चल रहा है ।अभी तक यह ऐसे ही पड़ा है ।दुर्भाग्य यह है कि इस चेंबर में जब भी नीम का थाना शहर में कोई आयोजन में झांकी या किसी त्योहार के अवसर पर भीड़ रहती है। उस दौरान कोई ना कोई महिला या पुरुष अनजाने में इसमें गिर जाते हैं ,और उनके फैक्चर ही हो जाता है। लगभग 50-60 व्यक्तियों के फैक्चर हो चुका है ,और वह अपने घर बैठे हैं।। लेकिन नगर परिषद नीम का थाना की आंखें बंद है। क्योंकि उनका कोई आदमी इसमें गिरेंगे तो ही उनकी आंख खुलेगी।। अत: है नगर परिषद नीम का थाना अविलंब इस क्षतिग्रस्त चैंबर को दुरुस्त/ ठीक करने का श्रम करें।

नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पाटन में पीने का पेयजल पानी सप्लाई बिल्कुल ठप्प

चित्र
 नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पाटन में पीने का पेयजल पानी सप्लाई बिल्कुल ठप्प पड़ी है। जेईएन पीएच ईडी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और ठेकेदार मनमर्जी कर रहा है । जबकि  ठेकेदार को वार्षिक टेंडर के तहत लीकेज को ठीक करना, और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को वापस ठीक करना आदि कार्योके लिए ही विभाग द्वारा टेंडर दिया गया है ।पाटन गांव के योगियों के मोहल्ले में पानी बिल्कुल भी नहीं आता है।वार्ड नंबर 3 ,4,5,6 मै इतनी बुरी तरह से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है की आगे के घरों में वह उसके पीछे के घरों में पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा ऊपर से यह भयानक गर्मी का मौसम पाटन वासियो को हो रही है बहुत गंभीर समस्या।।। लेकिन शासन और प्रशासन मौन है ।।न जाने किसका इंतजार कर रहे हैं ।।इलेक्ट्रिक मीडिया रिपोर्टर सीकर नीम का थाना शंभू सिंह शेखावत।

नीमकाथाना के जिला राजकीय कपिल चिकित्सालय के मुर्दाघर मैं गंदगी से लोग परेशान

 नीमकाथाना के जिला राजकीय कपिल चिकित्सालय के मुर्दाघर के पास जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं ।यह हमेशा भरी हुई रहती है। यह ट्रॉली बैगों का निर्धारित स्थान पर निस्तारण हेतु,जबकि सफाई कर्मचारी अस्पताल प्रशासन द्वारा लगा रखे हैं। लेकिन कर्मचारी नाकामी और मनमर्जी कर रहे हैं ।और वेस्टेज से सड़ांध दूर से ही आती है। संयोग से वहां से चिकित्सालय में कार्यरत लगभग डाॅक्टरों का आने-जाने का प्रतिदिन का रास्ता है। सो अस्पताल प्रशासन द्वारा सफाई कर्मियों को नियमित रूप से कार्य हेतु पाबन्द करनें का श्रम करें ।जिससे कि चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता रहे।।