संदेश

जनवरी 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक कांति चंद्र रोड बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा होम्योपैथिक पद्धति से इलाज कर मरीजों को नया जीवन दिया

चित्र
 जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक कांति चंद्र रोड बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा होम्योपैथिक पद्धति से इलाज कर मरीजों को नया जीवन दान दिया ईलाज से पहले का फोटो है जानकारी के अनुसार दिव्यांश शर्मा उम्र 4 वर्ष जयपुर का रहने वाला है जिसको बचपन से ही दिखता नहीं था पैदा हुआ तब से ही उसको एक आंख से दिखता नहीं था तथा एक आंख पूरी तरह विकसित हुई नहीं थी दिव्यांश शर्मा के माता-पिता ने अपनी हर संभव कोशिश की बहुत सारे डॉक्टरों को दिखाया पर उनको कोई उम्मीद नहीं मिली उनके माता-पिता को बोला गया कि आप आप इसका दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवा लो यह कभी सही नहीं हो सकता पर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक तथा डॉक्टर आकाश शर्मा ने उनको एक नई उम्मीद और नई जिंदगी दी दिव्यांश जुलाई 2023 में जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक पर आया था और 6 महीने में ही उसे सब देखने लग गया तथा जो आंख विकसित नहीं थी वह भी विकसित हो गई आज दिव्यांश अपने सब काम करने लग गया है गेम्स खेलने लग गया है साइकिल चलाने लग गया है और स्कूल भी जाने लग गया है जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक ने दिव्यांश को उसका बचपन लौटा दिया है

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने मनाया पंजाबी महोत्सव

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने मनाया पंजाबी महोत्सव  लायन सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य पंजाबी उत्सव का आयोजन किया |  वर्ष 2024-25 में भारत के भिन्न भिन्न प्रान्तों से भिन्न भिन्न प्रदेशो की संस्कृति से सदस्यों के मध्य विविधता में एकता का सन्देश देना है | यह आयोजन भारत की विविधता में एकता और सामुदायिक संबंधों का जीवंत प्रतीक था । कार्यक्रम की शुरुआत एक औपचारिक बैठक में प्रेसिडेंट सचिन कुमार जैन और टीम के साथ, आईसीएआई जयपुर ब्रांच मैनेजमेंट कमेटी के नव-निर्वाचित सदस्य कमल जैन के सम्मान समारोह से हुई । इसके बाद, समारोह ने एक जीवंत उत्सव का रूप ले लिया, जिसमें सदस्य और उनके परिवार पारंपरिक पंजाबी पोशाक में नजर आए ।  सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया की गणतंत्र दिवस को समर्पित विशेष सत्र में देशभक्ति की भावना को जगाया । कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं थीं: पारंपरिक भांगड़ा और गिद्दा ने शो की रौनक बढ़ाई और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया लोहड़ी उत्सव के माध्यम से भी पंजाब की संस्कृति की पहचान क...

राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ की विभागीय समिति, वन विभाग के श्री प्रकाश चन्द यादव बने अध्यक्ष

चित्र
राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ की विभागीय समिति, वन विभाग के श्री प्रकाश चन्द यादव बने अध्यक्ष  28 जनवरी, 2025 जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष, श्री गजेन्द्र सिंह राठौड को 5वीं बार निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर आज वन विभाग संयुक्त वन कर्मचारी संघ द्वारा अरण्य भवन में आम सभा आयोजित कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेश पारीक, महामंत्री देवेन्द्र सिंह नरूका, श्री कुलदीप यादव, श्री पप्पू शर्मा, विभागीय समिति पेंशन विभाग अध्यक्ष श्री कल्पित जैन, कौशल कुमार काॅलेज एजूकेशन के अध्यक्ष, श्री राहुल कुमार, वाहन चालक के प्रदेशाध्यक्ष श्री अजयवीर सिंह सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष, श्री देवी सिंह, स्टेनोग्राफर के श्री पृथ्वीसिंह तथा बडी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर महासंध के प्रदेशाध्यक्ष श्री राठौड एवं राजस्थान राज्य कर्मचारी संध के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेश पारिक द्वारा अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि विभाग के हर समस्या के समाधान हेतु हम सदैव तत्पर रहेगे...

विद्याधर नगर स्टेडियम में एक रोमांचक आई-लीग मुकाबले में, राजस्थान यूनाइटेड एफसी और इंटर काशी एफसी ने 1-1 से ड्रा खेला

चित्र
 जयपुर, 28 जनवरी, 2025 – विद्याधर नगर स्टेडियम में एक रोमांचक आई-लीग मुकाबले में, राजस्थान यूनाइटेड एफसी और इंटर काशी एफसी ने 1-1 से ड्रा खेला । मेहमान टीम इंटर काशी एफसी ने पहले हाफ में शुरुआती गोल से बढ़त बना ली, जिससे एक रोमांचक मैच की रूपरेखा तैयार हो गई। दूसरे हाफ में दोनों पक्षों को कई मौके मिलने के बावजूद कोई भी टीम गतिरोध नहीं तोड़ सकी और मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद मंजू शर्मा की मौजूदगी में मैच का सम्मान किया गया। स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता पूरे आयोजन में स्पष्ट दिखी। इस अवसर पर भाजपा पार्टी सचिव श्रवण सिंह बागड़ी भी उपस्थित थे, जिन्होंने राजस्थान में फुटबॉल के विकास के लिए अपना मजबूत समर्थन दिखाया।क्लब के चेयरमैन के के टाक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l साथ ही बॉलीवुड स्टार जो जो ने राजस्थान यूनाइटेड एफसी को चेरस करते दिखे और हमसे बात की इस कड़े मुकाबले वाले ड्रा के साथ, राजस्थान यूनाइटेड एफसी और इंटर काशी एफसी दोनों अपने आगामी मुकाबलों के लिए तत्पर होंगे

मौनी अमावस्या के दिन प्रयाग क्षेत्र से प्रत्येक 4 मिनट पर एक ट्रेन : सतीश कुमार* *मौनी अमावस्या के दिन रेलवे चलाएगी 360 से अधिक ट्रेनें : रेलवे बोर्ड चेयरमैन*

चित्र
 *मौनी अमावस्या के दिन प्रयाग क्षेत्र से प्रत्येक 4 मिनट पर एक ट्रेन : सतीश कुमार* *मौनी अमावस्या के दिन रेलवे चलाएगी 360 से अधिक ट्रेनें : रेलवे बोर्ड चेयरमैन* ● मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए भारतीय रेल रिकॉर्ड 360 ट्रेनें चला रही है। ● स्टेशनों पर जरूरतमंदों को मदद के लिए 24 घंटे RPF और रेल कर्मयोगी तैनात  ● रेलवे स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया में यात्रियों के ठहरने का व्यापक प्रबंध नई दिल्ली: महाकुम्भ 2025 के मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर भारतीय रेल ने व्यापक प्रबंध किया है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने इस संबंध में रेल भवन में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए हम 29 जनवरी को कुल 360 ट्रेनें चला रहे हैं। प्रयाग महाकुंभ के किसी एक दिन के लिए ये भारतीय रेल का ऑल टाइम हाई नंबर है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन विशाल जनसमूह पवित्र स्नान के लिए प्रयाग पहुंचता है। इसको ध्यान में रखकर रेलवे अपनी तैयारियों को अगले स्तर पर लेकर गय...

बिहार समाज संगठन मनाएगा 2 फरवरी को बसंत पंचमी

चित्र
 *बिहार समाज संगठन मनाएगा 2 फरवरी को बसंत पंचमी *  जयपुर 28 जनवरी | बिहार समाज संगठन की ओर से हसनपुरा (हरिपुर) स्थित दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी के पीछे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को बसंत पंचमी को यह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा | इस कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा को बैठा कर पूजा अर्चना किया जाएगा | राष्ट्रीय महामंत्री चन्दन कुमार ने कहा कि रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | जिसमें जाने माने संगीतकार एवं गीतकार अपने स्वरों से श्रद्धालुओं को रिझाएंगे | यह कार्यक्रम 2 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया जाएगा | पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के प्रबुद्ध व्यक्ति मुख्य रूप से भाग लेंगे | धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक संगीत के कलाकार भोजपुरी मैथिली मगही वंज्जिका एवं हिंदी भाषा में अपने प्रस्तुत देगें | राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी सुरेश पं...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह का बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि  श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय जयपुर रहे। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमित्रा पारीक , प्राचार्य एस. एस. जी. पारीक कन्या महाविद्यालय चौमूं और विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद डॉ. सीताराम पारीक सेवानिवृत्त आचार्य, एवं डॉ. अनीता मीणा, प्राचार्य बी.एन.डी. कला महाविद्यालय चिमनपुरा और श्री दिनेश कावट पार्षद वार्ड नंबर 26 रहे। वार्षिकोत्सव पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने की। सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों का तिलक कर महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ...

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-    1. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर - कोलकाता - बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 30.01.25, 06.02.25 , 13.02.25 व 20.02.25 तक एवं कोलकाता से दिनांक 31.01.25, 07.02.25, 14.02.25 व 21.02.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर - बांद्रा टर्मिनस - बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.02.25, 10.02.25, 17.02.25 व 24.02.25 तक एवं बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 04.02.25, 11.02.25, 18.02.25 व 25.02.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

महाकुंभ 2025 की परिवर्तन यात्रा यात्रा को सुलभ बनती भारतीय रेल

चित्र
 

पांच पेड़ लगाए।

चित्र
 पांच पेड़ लगाए।  गांव परबनी जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र का पद्मानाभ कानेकर पुत्र केदार कानेकर पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल माता अश्विनी कानेकर एवं भाई गोविंद कानेकर करेंगे।

रातीघाटी युद्ध' उपन्यास में इतिहास एवं कल्पना का मणिकांचन योग हुआ है- डॉ.अन्नाराम शर्मा*

चित्र
 *'रातीघाटी युद्ध' उपन्यास में इतिहास एवं कल्पना का मणिकांचन योग हुआ है- डॉ.अन्नाराम शर्मा* बीकानेर 28 जनवरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर इकाई द्वारा आयोजित प्रति माह पुस्तक चर्चा कार्यक्रम की पहली कड़ी में इतिहासवेत्ता जानकीनारायण श्रीमाली के उपन्यास "रातीघाटी युद्ध" पर चर्चा आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष, शिक्षाविद अन्नाराम शर्मा ने कहा कि रातीघाटी युद्ध - एक राष्ट्रीय महत्व का उपन्यास है। इस उपन्यास में लेखक ने इतिहास के आधार पर समकालीन भारत की राष्ट्र विरोधी शक्तियों तथा समस्याओं से लोहा लिया है। रचना में सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्व जागरण एवं नारी स्वत्व के युगीन प्रश्नों पर भी सम्यक् विमर्श हुआ है। उपन्यास का नायक जैतसी कामरान के साथ हुए दुर्धर्ष संघर्ष में राष्ट्रीय नायक के रूप में उभरता है। रचना में इतिहास एवं कल्पना का मणिकांचन योग हुआ है। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.आख़िलानन्द पाठक ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपन्यास भारतीय आत्मबोध का उत्कृष्ट उदाहरण है। विकट परिस्थितियों में भी मातृ भूमि की रक्षा के लिए किस प्रकार धैर्य, ...

महिला प्रकोष्ठ की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई "

चित्र
"महिला प्रकोष्ठ की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई " लक्ष्मणगढ़, सीकर 27 व 28 जनवरी, 2025  स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत विभिन्न सृजनात्मक एवं रचनात्मक दो दिवसीय प्रतियोगिताएं दिनांक 27- 28 जनवरी को आयोजित की गई । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन.एस.नाथावत ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती रिमझिम शेखावत व सहसंयोजिका डॉ बीना जोशी व अन्य महिला व्याख्याताओ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा रंगोली, मेहंदी, कविता पाठ, आशु भाषण, मोटा अनाज प्रतियोगिता, वन मिनट गेम्स, केश सज्जा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।आशु भाषण प्रतियोगिता में भूमिका चोटिया प्रथम, सना कुरेशी द्वितीय व मुब्बसिरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में प्रथम रही भूमिका चोटिया, द्वितीय स्थान पर खुशी वर्मा एवं तृतीय स्थान पर मुब्बसिरा रही। केश सज्जा प्रतियोगिता में बबीता कुमारी प्रथम, सना कुरेशी द्वितीय, पायल सोनी व तबस्सुम सैयद तृतीय स्थान पर रही। मोटा अनाज प्रतियोगिता में इप्शिता शर्मा प्रथम, भूमिका चोटिया द्वितीय व मोनिका कुमारी तृतीय स्थान पर रह...