संदेश

सितंबर 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ. उज्जैनियां "बेस्ट क्लिनिशियन फिजियो आइकन अवार्ड-2024" से समान्नित

चित्र
 डॉ. उज्जैनियां "बेस्ट क्लिनिशियन फिजियो आइकन अवार्ड-2024" से समान्नित जयपुर/उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सोनाका फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन केयर, जयपुर के डॉ. दीपक कुमार उज्जैनियां को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सेहत साथी फाउंडेशन की ओर से "बेस्ट क्लिनिशियन फिजियो आइकन अवार्ड-2024" से सम्मानित किया गया। फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके समर्पण और विशेषज्ञता ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का हकदार बनाया है। डॉ. उज्जैनियां की अद्वितीय चिकित्सा सेवाओं और मरीजों के प्रति उनकी निस्वार्थ भावना ने उन्हें इस क्षेत्र का एक प्रमुख चेहरा बना दिया है। यह पुरस्कार न केवल उनकी उत्कृष्टता को मान्यता देता है, बल्कि उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदानों को भी सराहता है। डॉ. उज्जैनियों की कड़ी मेहनत और निष्ठा ने उन्हें इस क्षेत्र में उच्च स्थान पर पहुंचाया है, और यह सम्मान उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर एक विशेष उपलब्धि है।

स्कोलियोसिस को समझे प्रारंभिक जांच, प्रभावी उपचार, और जीवन की गुणवत्ता में सुधार

चित्र
 स्कोलियोसिस को समझे प्रारंभिक जांच, प्रभावी उपचार, और जीवन की गुणवत्ता में सुधार उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। स्कोलियोसिस जागरूकता एक चिकित्सीय स्थिति पर प्रकाश डालती है जिसमें रीढ़ की असामान्य पार्श्व वक्रता होती है, जो अक्सर एस या सी आकार बनाती है। यह मुख्य रूप से विकास के दौरान बच्चों और किशोरों को प्रभावित करता है, लेकिन यह सभी उम्र के व्यक्तियों में भी हो सकता है। श्री राम स्पाइन अस्पताल, उदयपुर में ऑर्थोस्पाइन सलाहकार डॉ. चिरायु पामेचा के अनुसार स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता बढ़ाना शीघ्र पता लगाने, प्रभावी उपचार और स्थिति के बेहतर प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है बच्चों में स्कोलियोसिस का पता लगाना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चे के विकास के दौरान रीढ़ की हड्डी तेजी से आकार बदलती है। अगर इसकी समय रहते पहचान कर ली जाए तो इसे आसानी से प्रबंधित किया जा सकता है, जिससे बच्चे के विकास, शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव को रोका जा सकता है। प्रारंभिक जांच से शीघ्र पता लगाने में मदद मिल सकती है। स्कोलियोसिस के सामान्य संकेतों और लक्षणों में अ...

हिंदुस्तान की शान है हिंदी, हर भारतीय का सम्मान है हिंदी

चित्र
 हिंदुस्तान की शान है हिंदी, हर भारतीय का सम्मान है हिंदी । एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी, हर दिल का अरमान है हिंदी। जन-जन की भाषा है हिंदी, भारत की आशा है हिंदी। भारत मां की शान है हिंदी, हम सब का अभिमान है हिंदी। बच्चों का पहला शब्द है हिंदी, मां की प्रेम की छाया है हिंदी। पिता का प्यार है हिंदी, ममता का आंचल है हिंदी। हिंदुस्तान की आवाज है हिंदी, हर दिल की धड़कन है हिंदी। जिसने पूरे देश को जोड़ रखा है, वह मजबूत धागा है हिंदी। शीशराम यादव (अध्यापक) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महावा (नीमकाथाना)

वृन्दावनेश्वरी लाडली श्यामा जू श्रीप्यारी राधा जू की "जयन्ती

चित्र
 *वृन्दावनेश्वरी लाडली श्यामा जू श्रीप्यारी राधा जू की "जयन्ती "*  जनता की आवाज़ के श्री विनोद कुमार शर्मा को ज्योतिषाचार्य पं. कौशल दत्त शर्मा ने बताया कि       प्रौष्ठपद नाम भाद्रपद मास का है। भाद्रपद कृष्णपक्ष की अष्टमी को सर्वेश्वर श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव और शुक्लपक्ष की अष्टमी को सर्वेश्वरी श्रीराधा जी का जन्मोत्सव "जयन्ती" के रूप में मनाया जाता है। यथा- *भाद्रस्य कृष्णपक्षे तु हरिजन्माष्टमी यदा।* *तस्याः परे तु या शुक्ला तस्यां जाता हरिप्रिया।।*      इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि में रोहिणी नक्षत्र का संयोग था और राधा जन्माष्टमी की रात्रि में मूल नक्षत्र का संयोग है, जो अद्भुत है, दुर्लभ है और श्रेयस्कर भी है। श्यामा जू राधे जी का अवतरण प्रौष्ठपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मध्याह्न में मंगलवार के दिन मूल नक्षत्र में हुआ था। उस समय भगवान भुवन भास्कर सिंह राशि में गोचर थे। यह अष्टमी मध्याह्न व्यापिनी पराविद्धा ही ग्रहण करनी चाहिए सप्तमी विद्धा नहीं। इसमें अष्टमी मुख्य पक्ष है। मूल‌नक्षत्र अष्टमी को हो तो विशेष संयोग बनत...

टीआरआई निदेशक ने पदभार संभाला

चित्र
 टीआरआई निदेशक ने पदभार संभाला उदयपुर। माणिक्यलाल वर्मा आदिमजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के नवीन निदेशक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ओ.पी. जैन ने पदभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करने पर संस्थान की सांख्यिकी निदेशक श्रीमती अर्चना रांका ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। जैन ने अनुप्रति कोचिंग योजना में कोचिंग संस्था का एम्पैनल शीघ्र कर पात्र जनजाति विद्यार्थियों को नीट कोचिंग तत्काल प्रारम्भ करने की आवश्यकता जताई। सह-आचार्य श्रीमती प्रज्ञा सक्सेना ने संस्थान द्वारा संचालित कला एवं संस्कृति संबंधी गतिविधियों की जानकारी नव पदस्थापित निदेशक को देते हुए भारतीय लोककला मण्डल परिसर में चल रहे गवरी मंचन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोक कला मण्डल पहुंचकर गवरी देखी और समिति की बैठक बुलाकर गवरी कलाकारों के मानदेय को संशोधित करने की हिदायत दी। म्यूजियम के कार्य हेतु अधीक्षक पुरातत्व विभाग उदयपुर से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कमेटी से अवलोकन कर शीघ्र तकमीना पेशकरने की हिदायत दी। जैन ने संस्थान के अधिकारियों एवं कार्मिकों से परिचय कर संस्थान परिसर का अवलोकन कर विभागीय गतिविधियों क...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावता कि टीम ने 6 अंको से जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला।

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावता कि टीम ने 6 अंको से जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला। पचलंगी। 68 वी जिला स्तरीय छात्रा वर्ग मे 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 6 अंकों से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावता ने जीता।अध्यापक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 68 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरूवार को संकल्प सीनियर सैकण्डरी स्कूल हाथीदेह मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल नाथूसर के मध्य हुआ ।जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावता की टीम ने 30 अंक हासिल किये व राजकीय विद्यालय नांगल नाथूसर कि टीम ने 24 अंक हासिल किये ।छात्रा वर्ग के कबड्डी के फाइनल मैच मे राजकीय विद्यालय मावता ने 6 अंको से जीत हासिल कि इस उपलब्धि पर विद्यालय कि प्रधानाचार्य सुमन मीणा ने टीम प्रभारी व.अ. सरोज चौहान ,शारिरिक शिक्षक प्रकाश चंद मीणा व कैप्टन मेपल गुर्जर सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों को दुरभाष से शुभकामनाऐं दी।

स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी पर जोर ,रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे स्वच्छता चौपाल •रेलवे में स्वच्छता को समर्पित विशेष अभियान 4.0 दो चरणों (पहला चरण 13.09.2024 से 30.09.2024 तक और दूसरा चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक) में आयोजित किया जाएगा। • विशेष अभियान 4.0 को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान

चित्र
 स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी पर जोर ,रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे स्वच्छता चौपाल •रेलवे में स्वच्छता को समर्पित विशेष अभियान 4.0 दो चरणों (पहला चरण 13.09.2024 से 30.09.2024 तक और दूसरा चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक) में आयोजित किया जाएगा। • विशेष अभियान 4.0 को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान नई दिल्लीः  रेलवे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके तहत रेलवे ने स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी पर जोर दिया है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल लगाकर जहां रेल यात्रियों को जागरूक किया जाएगा, वहीं ग्राम पंचायतों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। गुरुवार को इस विशेष अभियान 4.0 को लेकर रेलवे बोर्ड की सचिव अरुणा नायर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वच्छता में सुधार पर जोर दिया गया। यह विशेष अभियान 4.0 दो चरणों (पहला चरण 13.09.2024 से 30.09.2024 तक और दूसरा चरण 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक) में आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक चरण के दौरान चिन्हित लंबित मामलों का निपटान किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए...

भारतीय लोक कला मण्डल में गवरी नृत्य को देख पर्यटक हुए अभिभूत

चित्र
 भारतीय लोक कला मण्डल में गवरी नृत्य को देख पर्यटक हुए अभिभूत   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय लोक कला अपनी स्थापना से ही लोक कलाओं के प्रचार - प्रसार के साथ ही लोक कलाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्धेश्य से कार्यरत है। और इसी उद्धेश्य के तहत संस्था में आमजन हेतु आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंेवाड़ अंचल का प्रसिद्ध गवरी नृत्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत दूसरे दिन सोनारिया गाँव के गवरी के दल ने अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटक हुए अभिभूत। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन एवं आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्था के निदेशक ओ.पी. जैन ने बताया कि जैसा कि सभी जानते है की मेवाड़ अंचल के भील जनजाति समाज द्वारा अपनी बहनों, बेटियों कि समृद्धि, शान्ती तथा पशुधन की सम्पन्नता की कामना को दृष्टिगत् रखते हुए राखी के दूसरे दिन से लगभग 40 दिन तक माँ गौरी की आराधना में गवरी नृत्य नाट्य का पारम्परिक आयोजन किया जाता है। जिसमें गवरी के कलाकार प्रण लेते हैं कि वो 40 दिन तक मांस, मदीरा एवं हरी सब्जियों का उपयोग नहीं करेगें और माँ ग...

भारत स्काउट गाइड सीकर के सदस्य ने किया जिला कलेक्टर का स्वागत

चित्र
 भारत स्काउट गाइड सीकर के सदस्य ने किया जिला कलेक्टर का स्वागत आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में माननीय मुकुल शर्मा नवागंतुक जिला कलेक्टर सीकर से दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन स्काउट जयपुर संभाग, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ,प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड सीकर , ने जिला कलेक्टर कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की और उनका सीकर में स्वागत करते हुए स्काउट गाइड राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा जिले में स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने जानकारी प्रदान की एवं इस अवसर पर जिला कलेक्टर महोदय का स्काउट गाइड का प्रतीक चिन्ह बुके एवं स्काउटिंग का प्रतीक स्कार्फ पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने भारत स्काउट गाइड सीकर के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी । आगे भी इसी प्रकार से जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

02 किलो 200 ग्राम नाजायज चरस (कीमत करीब 60 लाख रूपये) के साथ 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार

चित्र
 02 किलो 200 ग्राम नाजायज चरस (कीमत करीब 60 लाख रूपये) के साथ 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार सुभाष तिवारी लखनऊ बहराइच पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वृन्दा शुक्ला, द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड़ के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में   अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युमन सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम चौकी उ0नि0 विजय कुमार म0उ0नि0 रौशनी वर्मा मय हमराह पुलिस बल व SSB बल द्वारा दिनांक 11.09.2024 समय 17.45 बजे SSB चेक पोस्ट रुपईडीहा पर संयुक्त चेकिग के दौरान 01 नफर अभियुक्ता 01. सीता घर्ति पत्नी वर्ण घर्ति नि0 प्रथा उत्तरगंगा वार्ड नं0 5 जिला रुकुम पूर्व राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाशी से 02 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ जो अभियुक्ता द्वारा बाडी फिटिग किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0415/2024...

03 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार

चित्र
 03 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार सुभाष तिवारी लखनऊ पयागपुर बहराइच। थाना पयागपुर पुलिस ने 10 हजार का इनामी अभियुक्त तीन आदत, चोरी की, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक, करुणाकर पांडे ने, स्वतंत्र भारत को बताया कि पकड़े गए, अभियुक्त मनोज कुमार सिंह निवासी मोहम्मदपुर ककरहा थाना पयागपुर के उपर कई मुकदमे मैं वांछित चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर चौकी खुटेहना इंचार्ज नितिन उपाध्याय, तथा उप निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक सूर्यकांत चौबे, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, के साथ रजवापुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से तीन चोरी की, मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए, माननीय न्यायालय को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त 10 हजार का इनामी भी रहा।

जान से मारने की मिली धमकी, बेंदा पुल से यमुना नदी में कूदा युवक

चित्र
 जान से मारने की मिली धमकी, बेंदा पुल से यमुना नदी में कूदा युवक  सुभाष तिवारी लखनऊ तिन्दवारी, बांदा। युवक ने आत्महत्या के इरादे से यमुना नदी मे पुल के ऊपर से लगाई छलांग । मामला पिपरगंवा थाना तिंदवारी जिला बांदा का है जहां 22 वर्षीय चिंटू तिंदवारी पावर हाउस में बिल निकालने और जमा करने का काम करता था राना पे कंपनी के पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता से जान से मारने की मिल रही थी धमकी। मानसिक तनाव के चलते बेंदा पुल से यमुना नदी मे जान देने के इरादे से लगाई छलांग। गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिंदवारी में चल इलाज रह है । युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिंटू के पिता द्वारा थाने में तहरीर दी गई है।

टॉप -टेन इनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें : अंकुर अग्रवाल एसपी

चित्र
 टॉप -टेन इनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें : अंकुर अग्रवाल एसपी  सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि आने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया जाए साथ ही इन स्थानों पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को भी लगाया जाए तथा कुछ पुलिस बल सादे वस्त्रों में विभिन्न स्थानों पर भ्रमणशील रहें। इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड तथा मिशन शक्ति मोबाइल टीम लगातार ऐसे स्थलों पर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखें । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर, ईनामिया, टॉप टेन अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का न...

सीट बढ़ोत्तरी को लेकर पं0 जेएन के छात्रों ने कुलपति की प्रतीकात्मक अर्थी लेकर निकाली शव यात्रा

चित्र
 सीट बढ़ोत्तरी को लेकर पं0 जेएन के छात्रों ने कुलपति की प्रतीकात्मक अर्थी लेकर निकाली शव यात्रा  सुभाष तिवारी लखनऊ बांदा। वृहस्पतिवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रतिमात्मक अर्थी लेकर शव यात्रा पूरे महाविद्यालय में निकालने का काम किया जिसके तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर के गेट में कुलपति की प्रतीकात्मक अर्थी को रखकर आक्रोश जताने का काम किया व छात्रों ने अंतिम विदाई दी लगातार पिछले दो हफ्ते से आंदोलन को छात्र गति दे रहे हैं इसके बावजूद भी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा महाविद्यालय की सीट नहीं बढ़ाई गई जो कि उनके हक की प्रवेश सीट है जिसके कारण गरीब छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश है उनका भविष्य संकट में है वहीं कुलपति की प्रतीकात्मक यात्रा अर्थी एवं शव यात्रा का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं में लव सिन्हा ,शैलेंद्र कुमार वर्मा, यशराज गुप्ता, देवेश मोनू, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल ने रहकर कुलपति के प्रतिमात्मक पुतले को कंधा देते हुए अंतिम विदाई कर नेतृत्व का काम किया वही शिवा शुक्ला ने अंतिम रीति रिवाज ब्राह्मण के र...

गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* *वाया डींग, हिसार, सादुलपुर, रतनगढ होकर संचालित होगी* रेलवे द्वारा गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्री की सुविधा हेतु सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04709, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.10.24 को सिरसा से 19.40 बजे रवाना होकर दिनांक 02.10.24 को 05.40 बजे नोखा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04710, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.24 को नोखा से 08.45 बजे रवाना होकर 18.45 बजे सिरसा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोदखेड़ा, हिसार, चारौड, सिवानी, झुम्पा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।

4 साल के अनिरुद्ध को अवार्ड

चित्र
 4 साल के अनिरुद्ध को अवार्ड उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मिकाडो किड्स के अनिरुद को मिला एशियन रिकार्ड मल्टीपल वेन्यू पर किए 15 अगस्त को किए 1 घण्टे नान स्टॉप स्केटिंग नेशनल फ्लेग के साथ करने पर 4 साल के अनिरुद्ध प्रताप सिंहः को एशियन बुक ऑफ रिकार्ड मिलने पर स्कूल में प्रधानचर्य श्री मती अंतिमा तथा डायरेक्टर केतन जैन ने स्कूल में स्वागत कर उज्वल भविष्य की कामनाए की।

मानव का जीवन आपसी सहयोग एवं सेवा पर टिका है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *मानव का जीवन आपसी सहयोग एवं सेवा पर टिका है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 12 अगस्त मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।वह जिस समाज में जीता है,उस समाज से कुछ लेता है तो कुछ देता है।दानव और मानव दोनों ही सुख चाहते है।दुःख कोई नही चाहता है,वह दानव है जो सुख देकर सुख चाहता है,वही मानव है।ऊपरोक्त विचार जिनेन्द्रमुनि मसा ने महावीर जैन गौशाला के स्थानक भवन में व्यक्त किए।मुनि ने कहा जो अपना सुख देकर दूसरे का दुःख अपनाता है,वह मानव से भी ऊपर देवत्व को जगाता है।संत ने कहा इस संसार मे सभी प्राणी सहयोग की भावभूमि पर जीवित है।मानव इस धरा का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है।वह बुद्धिजीवी है।उसमें स्वार्थ के नही,बल्कि सहयोग के भाव जागृत रहने चाहिए।दुसरो के दुःख में यदि स्नेह के दो शब्द भी कहे तो वे उनके दुःख को कम करने वाले होंगे।सहयोग के बिना समाज का काम नही चल सकता ।जैन संत ने कहा जहाँ स्वार्थ है,वहां सहयोग की नींव ही नही बन पाती तो सुख का भवन कैसे बनेगा?प्रवीण मुनि ने कहा आज सेवा और सहयोग में कमी आई है,इसलिए संयुक्त परिवार की प्रथा टूट रही है।आज तोड़ने वाले ज्यादा ,जोड़ने वाले कम है।किसी को गिरते देखकर हंसने में...

जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* *साथ ही गोरखपुर-जोधपुर रेलसेवा के मार्ग के* *रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

चित्र
 *जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार* *साथ ही गोरखपुर-जोधपुर रेलसेवा के मार्ग के* *रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन * रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। साथ ही गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जोधपुर से दिनांक 03.10.24 से 28.11.24 तक (09 ट्रिप) एवं गोरखपुर से दिनांक 04.10.24 से 29.11.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साथ ही गाडी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा गोरखपुर से शुक्रवार को प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 16.30 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 16.40 बजे आगमन व 16.45 बजे प्रस्थान कर एवं महेन्द्रगढ स्...

प्रेरणा हिंदी सभा का दिल्ली में सम्मेलन 2024 आयोजित* ( हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जंतर मंतर में सभा )

चित्र
 *प्रेरणा हिंदी सभा का दिल्ली में सम्मेलन 2024 आयोजित* ( हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जंतर मंतर में सभा )        जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अपने अभियान के तहत हिंदी दिवस को दिनांक 14.09.2024 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे जंतर मंतर में सभा व प्रदर्शन कर रही है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के इस अभियान में कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद मुख्य रूप से शामिल हो रहे है।          प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी प्रचार प्रसार का काम कर रही है और सभी भाषाओं का समान रूप से सम्मान करती है।          प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के इस अभियान में कवियों, कवयित्रियों, साहित्यकारों व पत्रकारों की मुख्य भूमिका है..... आप भी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु इस अभियान में शामिल हो सकते हैं। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन जो कि जंतर मंतर में ऐतिहासिक सभा व प्रदर्शन के पश्चात 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के दिन दोपहर 03.00 बजे से डाॅ धर्म प...

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी*

चित्र
 *तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी* दक्षिण रेलवे द्वारा मदुरै मण्डल पर पंगुदी-तिरूच्चिराप्पल्लि स्टेषनों के मध्य ब्रज संख्या 1142 ए व 1143 ए के मध्य तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.09.24 व 03.10.24 को मदुरै से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मदुरै-मानामदुरै-कारैक्कुडि-पुटुकोटरै- तिरूच्चिराप्पल्लि होकर संचालित होगी।

कला धरोहर” श्रृंखला के तहत दो दिवसीय मीरा भजन कार्यशाला

चित्र
 उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली के तत्वावधान में संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर “कला धरोहर” श्रृंखला के तहत दो दिवसीय मीरा भजन कार्यशाला का शुभारंभ 11 सितंबर बुधवार को मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य प्रो डॉ दीपक माहेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को कला का महत्व बताया और अपनी रुचि के अनुसार कोई भी कला को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया । पुणे की प्रतिष्ठित कलाकार सानिया पाटनकर ने विद्यार्थियों को सर्वप्रथम रियाज की बारीकियों से अवगत कराते हुए तीनों सप्तकों में स्वरों का अभ्यास, और स्वरों के लगाव का तरीका बताया । साथ ही संत शिरोमणि मीराबाई के भजन “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो” सिखाया और भजन गायकी में स्वर के लगाव और बारीकियां से भाव उत्पन्न की प्रक्रिया से अवगत करवाया । कार्यक्रम में हारमोनियम पर माधव ने संगत करते हुए ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि बताई और बारीकियों से अवगत कराया । तबले पर कार्तिक स्वामी ने संगत की एवं तबले की रचना और भजन ठेके...

डी पी एस, उदयपुर ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगता में जीती

चित्र
 डी पी एस, उदयपुर ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगता में जीती  ओवरऑल चैंपियनशिप उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के जूडो खिलाड़ियों ने 68 वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में 2024-25 में अंडर-14 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर चैपियनशिप अपने नाम कर ली। यह प्रतियोगिता सेंट्रल पलिक स्कूल, उदयपुर ने आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता में हार्दिक डांगी -25 किग्रा में स्वर्ण पदक, कबीर देवेंद-40 किग्रा में स्वर्ण पदक, रिदम डांगी 45 किग्रा में स्वर्ण पदक, ध्येय जैन 50 किग्रा. में स्वर्ण पदक, आफरीन नाज 44 किग्रा में कांस्य पदक तथा अर्पित जैन 50 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता घोषित किए गए। प्राचार्य संजय नरवरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा शानदार प्रदर्शन छात्रों के निरन्तर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने जुडो कोच चाहत जैन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रो. वाइस चैयरमैन गोविंद अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावकों को इस सफलता पर उनके उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की।

बीएन विश्वविद्यालय में आत्महत्या निरोधक दिवस पर पोस्टर के माध्यम से दिया संदेश

चित्र
 बीएन विश्वविद्यालय में आत्महत्या निरोधक दिवस पर पोस्टर के माध्यम से दिया संदेश                       उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के एन एस एस इकाई की ओर से आत्महत्या निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ.शिल्पा राठौड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति समाज और राष्ट्र के लिए चिन्ता का विषय है। पोस्टर के माध्यम से इस गंभीर विषय के प्रति जागरूकता पैदा की जा सकती है। इस अवसर पर एन एस एस के नोडल अधिकारी डाॅ ज्योतिरादित्य सिंह भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आत्महत्या की रोकथाम के लिए प्रयास करने का अह्वान किया। महाविद्यालय एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ लोकेश्वरी राठौड़ ने बताया कि एन एस एस की स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुुए विषय पर पोस्टर बनाये। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः पायल पटेल, अश्विनी लोढ़ा, लावण्या राणाव...