डी पी एस, उदयपुर ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगता में जीती
डी पी एस, उदयपुर ने जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगता में जीती
ओवरऑल चैंपियनशिप
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के जूडो खिलाड़ियों ने 68 वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में 2024-25 में अंडर-14 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर चैपियनशिप अपने नाम कर ली। यह प्रतियोगिता सेंट्रल पलिक स्कूल, उदयपुर ने आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता में हार्दिक डांगी -25 किग्रा में स्वर्ण पदक, कबीर देवेंद-40 किग्रा में स्वर्ण पदक, रिदम डांगी 45 किग्रा में स्वर्ण पदक, ध्येय जैन 50 किग्रा. में स्वर्ण पदक, आफरीन नाज 44 किग्रा में कांस्य पदक तथा अर्पित जैन 50 किग्रा में कांस्य पदक प्राप्त कर विजेता घोषित किए गए। प्राचार्य संजय नरवरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा शानदार प्रदर्शन छात्रों के निरन्तर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने जुडो कोच चाहत जैन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रो. वाइस चैयरमैन गोविंद अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावकों को इस सफलता पर उनके उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें