संदेश

दिसंबर 29, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सावन सिंह टाटावत को जय हिंद क्रांति सेवा मिशन जिला झालावाड़ द्वारा जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है

चित्र
 आज दिनांक 29#दिसम्बर 2022 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के जिला सचिव आदरणीय आषुतोष जिला संगठन मंत्री राय सिंह लोधा व जिला उपाध्यक्ष हंसराज लोधा साहब से परिचर्चा करने के बाद सावन सिंह टाटावत को जय हिंद क्रांति सेवा मिशन जिला झालावाड़ द्वारा जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है सावन सिंह टाटावत जिले के सक्रिय सदस्य के पद पर संगठन के विस्तार एवं देश हित जनकल्याण कार्य करते आ रहे हैं आपको संगठन द्वारा आज दिनांक 29 दिसम्बर 2022 से अग्रिम आदेश तक जिले से जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्त किया गया है हम सब क्रांतिवीरो एवं वीरांगनाओं को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप संगठन में रहकर संगठन पर समर्पित होकर राष्ट्रहित एवं जनकल्याण कार्य करते रहेंगे वह भविष्य में कभी भी जन भेदभाव किए बिना संगठन का विस्तार करेंगे हम सभी क्रांतिवीर वीरांगनाओं की ओर से आपको पदोन्नति के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं हम देश के सभी भारतीय मतदाता क्रांतिवीर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये जाने पर बहुत बहुत...

डब्ल्यूपीएस ने जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री की वितरित

चित्र
 डब्ल्यूपीएस ने जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री की वितरित जयपुर । वूमेन पावर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सक्सेना एवं प्रदेश संयोजक संतोष कुमार के निर्देशन में डब्ल्यूपीएस की नवनियुक्त जिला अधीक्षक जयपुर डॉक्टर वैशाली घई की अनुशंसा से अपना घर आश्रम राजा पार्क में महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की गई । यह कार्यक्रम 29 दिसंबर गुरुवार को शाम 5:00 बजे आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रदेश संयोजक संतोष कुमार , राजस्थान उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम सूद,जिला अध्यक्ष डॉ वैशाली घई , साउथ उपाध्यक्ष शिखाजी, जिला अध्यक्ष शेफाली मेहंदी रत्ता , जिला महासचिव योगिता ने कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर पुण्य का लाभ उठाया ।

विश्वविद्यालय जयपुर के लिए छात्र नेता विनोद भूदोली के नेतृत्व में पदयात्रा

चित्र
 विश्वविद्यालय जयपुर के लिए छात्र नेता विनोद भूदोली के नेतृत्व में पदयात्रा पाटन। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एसएनकेपी कॉलेज नीमकाथाना के विनोद भूदोली के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं अन्य महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के हित के लिए नीमकाथाना से राजस्थान विश्वविद्यालय के लिए छात्रों छात्राओं के साथ पैदल यात्रा करते हुए जयपुर के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान अनेक जगह पर छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों के द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। एवं यात्रा के दूसरे दिन रात्री विश्राम अमरसर में रहेगा।विनोद भूदोली ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सात सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए 5 दिन में लगभग 150 किलोमीटर पदयात्रा करके 2 जनवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। 7 सूत्रीय मांगों में बालिका शिक्षा पूर्णतया निशुल्क करवाने छात्र छात्राओं को किराए में छूट राजस्थान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हॉस्टल सुविधा एवं नीमकाथाना में विधि कॉलेज खुलवाने व कॉलेज में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने तथा दिव्यांग छात्र-छात्राओं की अल...

पत्रकार जनतंत्र की आवाज के निर्देशन में श्रीमती हिमांशु निकिता ने लघु नाटिका पेश की ।

चित्र
 जसवंतगढ़ नागौर क्षेत्र के सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में चल रहे संस्कृत संभाषण शिविर के तीसरे दिन रितिक भूमिक पुत्र मुकेश व्यास फलोदी ने शिवतांडव स्त्रोत के श्लोक से शुभारंभ किया। मनीषा जी हनुमानगढ़ ने मधुर कंठ से संस्कृतगीत सुनाया। पंचांग निर्माता हर्षित सारस्वत निवासी बालाजी ने आज के पंचांग के बारे में जानकारी दी। वैद्य प्रेमदेव आर्य निवासी लोहारा बिदासर श्री शैलेंद्र जी, डॉ राजेन्द्र शास्त्री सहायक आचार्य, जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, कार्यालय व्यवस्था महेश दाधीच, भोजन आदि व्यवस्था प्राचार्य डॉ हेमन्त कृष्ण मिश्र देख रहे हैं। विद्यार्थी अपना जन्मदिन भी सामूहिक रूप से मना रहे हैं बीकानेर से आए हुए महामंत्री श्री ताराचंद जी विशेष व्यवस्था देख रहे हैं पत्रकार जनतंत्र की आवाज के निर्देशन में श्रीमती हिमांशु निकिता ने लघु नाटिका पेश की । पतंजलि प्रकोष्ठ में अध्यापन कार्य करवाते हुए सर्वश्रेष्ठ व्याख्याता चंद्रशेखर जी जसवन्तगढ़ तथा आनन्द के के साथ सभी छात्र छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हनुमान गोशाला गावड़ी तहसील नीमकाथाना में नानी बाई का मायरा का आयोजन

चित्र
 हनुमान गोशाला गावड़ी तहसील नीमकाथाना में नानी बाई का मायरा का आयोजन में संगीत के हो रहा है इसमें ग्रामीण महिलाएं व भक्त गाने वह गौ सेवक सैकड़ों की संख्या में श्रवण कर रहे हैं कथाकार रणवीर सिंह सैश्वरवाचन कर रहे हैं। कथा का आज तीसरा दिन मैं सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया कथा कथावाचक की प्रशंसा सबने की। कथावाचक का श्री राम अवतार शर्मा गणेश्वर व राधेश्याम शर्मा द्वारा कथावाचक रणवीर सिंह शेखावत का सम्मान किया। कथा में सैकड़ों की संख्या में भक्त व गो भक्तों ने भाग लिया कार्यक्रम में हनुमान गौशाला के अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष व पूरी कार्यकारिणी ने अपनी से वाएं दी।

अभिनेत्री मोनी सिहं ने कहा मन कि बात दिल को लग जायेगी

चित्र
 अभिनेत्री मोनी सिहं ने कहा मन कि बात दिल को लग जायेगी संवाददाता मुंबई स्नेहा उत्तम मडावी  ये मुंबई माया नगरी मे आयेगा नाम और काम हमेशा मिलता है उसी मे से एक अभिनेत्री मोनी सिहं युपी के है उनका सपना था मै एक आच्छी ऍकक्टर बनु मेरे घरवाले मेरे फेमिली ने सपोट किया मै गरीब घर कि हू लेकिन सहारा देणे वाले कोई नहीं थे मै अकेली मुंबई में आयी और काम ढुंढणे लगे और रूम पर रहने लगी कही बार मुझे खाना नहीं मिला श्याम को बिना खाणे के वजसे बिमार हो गई थी मेरे फ्रेंड हमेशा हेल्प करते है सोनू यादव फ्रेंड है और मेरे पती हमेशा साथ देते है भूपेंद्र सिहं को मेरे प्रॉब्लेम नहीं बताया क्योकीं मेरे दम पर मुझे आगे जाना है नाम रोशन करणा है मैने सोचा था मेहनत से ही आगे जाना है कही बार मुझे ईसा लगा दुःख झेलना पडा जल्दी काम नहीं मिला लेकिन मैं ने हार नहीं मानी धीरे धीरे काम मिलेने लगी मेरे दोस्त सर्कल साथ देणे लगे भोजपुरी फिल्म काम मिला उसके बाद आल्बम शॉर्ट फिल्म मे करणे लगी मुंबई आया तो बहोत वेबसिरीज मे रोल मिला ऐसे छोटे मोठे काम मिला और मेरा नाम बॉलिवूड में नाम होणे लगे बहोत सारे मीडिया में नाम होणे लगे...

अभिनेत्री तेजल देशमुख कि जीवन सफर

चित्र
 अभिनेत्री तेजल देशमुख कि जीवन सफर  संवाददाता स्नेहा मडावी पुणे  आप सभी को खुशखबरी देते हुये आनंद हो रहा है कि हम आज दिनांक - 26/12/2022 को मुंबई स्तित नवोदित कलाकार कुमारी तेजल देशमुख उनकी मुलाकात ली उन्होंने अपने जीवन की शुरूवात परिश्रम और सादगी से की है !ये एक गरीब परिवार से है! इनकी परवरिश संपूर्ण रूप वे माता ने की है! आखरी चार साल से बॉलीवुड और टेवीजन क्षेत्र में अधिक प्रयत्न के बाद कहते है ना ज़िद्द और परिश्रम को एकदिन जरूर कामयाबी मिलती है! वैसे ही इन्हें मध्यप्रदेश स्तित ज्योतिर्लिंग ओम्कारेश्वर मंदिर बाबा भोलेनाथ जी के आशीर्वाद से इन्होंने पहली सीडी मुंबई टेलीविजन क्षेत्र में अनजन टीवी पर जल्द प्रदर्शित होने वाली हिंदी सीरियल - प्रीत ना जाने रीत - के प्रोड्यूसर - श्री भगतसिंग जी के प्रोडक्शन हाउस - दोस्ती फिल्म्स टीवी से - दिनांक - 25/12/2022 को केरेक्टर रोल के लिए एग्रीमेंट साइन किया है - जिसमे - चित्रा नाम का किरदार करने वाली है! इस सीरियल में हम एक साल का कंटिन्यू रोल के लिये पसंदगी हुई है! कुमारी तेजल देशमुख ये मध्यप्रदेश के पावन स्थल ओम्कारेश्वर से र...