संदेश

नवंबर 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पवन कुमार उपाध्याय, वन बल प्रमुख, के जन्मदिन पर शुभकामनाएँ देने वालों का लगा तांता

चित्र
 पवन कुमार उपाध्याय, वन बल प्रमुख, के जन्मदिन पर शुभकामनाएँ देने वालों का लगा तांता जयपुर, 27 नवंबर 2025 वन विभाग राजस्थान के मुख्यालय में गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला, जब वन बल प्रमुख पवन कुमार उपाध्याय के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का तांता लगा रहा। सुबह से ही मुख्यालय परिसर में शुभकामनाएँ देने वालों का क्रम निरंतर जारी रहा। अधिकारियों एवं विभिन्न मंडलों से आए प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उपाध्याय को दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। कर्मचारियों और अधिकारीगणों ने उनके सरल, सहयोगी एवं संवेदनशील नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में वन संरक्षण, वन्यजीव प्रबंधन और फील्ड स्टाफ को आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय प्रभावी रूप से लागू हुए हैं। इस अवसर पर विभागीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश यादव, महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल, अशोक शर्मा, अरविंद शर्मा, पृथ्वी सिंह, सरदार सिंह, रामावतार पुरी, रमेश, नरसी लाल सैनी, सतीश कुमार मारवाल, संजय रामनानी आदि कर्मचारी एवं पदाधि...

*तरुण चेतना द्वारा मनाया गया संविधान दिवस* *मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है संविधान*

चित्र
 *तरुण चेतना द्वारा मनाया गया संविधान दिवस* *मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है संविधान* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़  भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन तरुण चेतना द्वारा ग्राम पंचायत सरमा में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इसके बाद उपस्थिति महिलाओं एवं किशोरियों को संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए संवैधानिक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को संबोधित करते हुए 16 दिवसीय अभियान के प्रभारी हकीम अंसारी  ने कहा कि भारत का संविधान न केवल देश की शासन व्यवस्था का मूल आधार है, बल्कि यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाने का माध्यम है।  उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का पालन करने की भी प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में संस्था के रिसर्च ऑफ...

तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल का 7 वां संस्करण 9 जनवरी से

चित्र
 तीन दिवसीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल का 7 वां संस्करण 9 जनवरी से उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मां माय एंकर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल का तीन दिवसीय 7वां संस्करण 9,10 व 11 जनवरी से उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। उदयपुर टेल्स के संस्थापक सुष्मिता सिंघा और सलिल भंडारी ने बताया कि उदयपुर टेल्स में बताये जाने वाले ऐसे किस्से दिलों और संस्कृतियों को बांधते है। उदयपुर टेल्स मौखिक कहानी कहने की कालातीत कला को पुनर्जीवित करने के लिए समर्पित है। न कोई पढ़ाई, न स्क्रिप्ट, न कोई गैजेट होता है केवल शब्दों और उपस्थिति का जादू होता है। फेस्टिवल के दौरान 350-400 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था रखी गई है, जिससे कहानीकारों और दर्शकों के बीच घनिष्ठता और प्रामाणिक जुड़ाव सुनिश्चित होता है। यह अनोखा अंतरराष्ट्रीय कहानी कहने का फेस्टिवल समकालीन, रोमांस, दास्तानगोई, ऐतिहासिक, रहस्य, हॉरर, थ्रिलर और लोक जैसी विविध कहानी शैलियों का जश्न मनाता रहा है। इस फेस्टिवल में प्रत्येक श्रोता अनुभव और कलात्मक अभिव्यक्ति के जश्न में अपना योगदान देता...

देवेंद्र सिंह करीर बीसीआई चार्टर के नए अध्यक्ष नियुक्त, 1 जनवरी से कार्यकाल होगा प्रभावी

चित्र
 देवेंद्र सिंह करीर बीसीआई चार्टर के नए अध्यक्ष नियुक्त, 1 जनवरी से कार्यकाल होगा प्रभावी उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए बिज़नेस नेटवर्किंग समूह बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई ) ने अपने चार्टर ग्रुप में देवेंद्र सिंह करीर को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी से प्रभावी होगा। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि “देवेंद्र जी का नेतृत्व बीसीआई को नई दिशा और नई ऊँचाइयाँ देगा। हमें पूरा विश्वास है कि उनका अनुभव और विज़न चार्टर ग्रुप को और अधिक प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।” नवनियुक्त अध्यक्ष देवेंद्र सिंह करीर ने कहा कि वे संगठन को अधिक गतिशील, संवादात्मक और परिणाममुखी बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि “बिज़नेस सर्कल इंडिया एक ऐसा मंच है जो उद्यमियों को जोड़कर सामूहिक प्रगति का मार्ग बनाता है। मैं पूरी निष्ठा से इस जिम्मेदारी को निभाऊँगा।” बीसीआई की टीम ने भी देवेंद्र जी को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में नए आयाम स्थापित होने की अपेक्षा जता...

संविधान दिवस पर लोकसभा के केंद्रीय सभागार में आयोजित समारोह में शामिल हुए सांसद डॉ मन्नालाल रावत

चित्र
 संविधान दिवस पर लोकसभा के केंद्रीय सभागार में आयोजित समारोह में शामिल हुए सांसद डॉ मन्नालाल रावत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को लोकसभा के केंद्रीय सभागार में आयोजित समारोह में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ मन्नालाल रावत भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उप राष्टपति सीपी राधा कृष्णन, कई केंद्रीय म़ित्रयों व दोनों सदनों के सांसदों की भी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा संबोधित किया गया। इसके बाद उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी वक्तव्य दिया। आखिर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को संदेश दिया और कहा कि संविधान में सामाजिक न्याय प्रमुख है। आखिर में राष्ट्रपति के नेतृत्व में सेंट्रल हॉल में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। संविधान दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में, सेंट्रल हॉल समारोह के दौरान डिजिटल मोड में कई योजनाओं का विमोचन किया गया। इनमें विधायी विभाग द्वारा तैयार नौ भाषाओं - मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलु...

आलोक संस्थान असफलता भी जीवन का अटूट हिस्सा है स्वीकार करे :डॉ कुमावत

चित्र
 आलोक संस्थान असफलता भी जीवन का अटूट हिस्सा है स्वीकार करे :डॉ कुमावत  आलोक संस्थान में ‘संस्कार ध्यान सभा’ का आयोजन, अभिभावकों और छात्रों को मिला जीवन का अर्थ खोजने का संदेश उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आलोक संस्थान में आज अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति एवं आलोक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष संस्कार ध्यान सभा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमावत ने जीवन, सफलता, असफलता और मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में अत्यंत प्रेरक विचार साझा किए। डॉ. कुमावत ने कहा कि असफलता जीवन का स्वाभाविक हिस्सा है और केवल सफल होना ही जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों और अभिभावकों दोनों को यह समझना चाहिए कि जीवन की असली उपलब्धि अपने भीतर के सार्थक अर्थ की खोज, कठिनाइयों से उभरने की क्षमता और चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने में है। उन्होंने कहा, “जीवन का लक्ष्य केवल उपलब्धियाँ नहीं बल्कि आनंद की प्राप्ति और अर्थपूर्ण जीवन जीना है।” बढ़ते तनाव और आत्महत्या की घटना...

एनसीसी के माध्यम से युवा देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़े : प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू*

चित्र
*राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के आर्मी विंग के दो कैडेट्स को मिला डीजी एनसीसी कमांडेशन कार्ड* *एनसीसी के माध्यम से युवा  देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़े : प्रो. निमित चौधरी, कुलगुरू* कोटा, 26 नवंबर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के आर्मी विंग एनसीसी विंग के दो प्रतिभाशाली कैडेट्स द्वारा एनसीसी अधिकारी डॉ. शांतिलाल मीणा के निर्देशन में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण के लिए डीजी एनसीसी कमांडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यह सम्मान एनसीसी के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान और कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरटीयू एनसीसी विंग से हर वर्ष कई छात्र अधिकारी रैंक में चयनित होकर भारतीय थलसेना, नौसेना एवं वायुसेना में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के एनसीसी विंग की सशक्त प्रशिक्षण प्रणाली, अनुशासनात्मक संस्कृति और समर्पित मार्गदर्शन का जीवंत प्रमाण है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपरांत कैडेट कुशल गौर और कैडेट ट्विंकल दाधीच ने विश्वविद्यालय के ...

जयपुर के सबसे बड़े वृद्ध आश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब🌹राम कथा जीना सिखाती है ..चंद्र प्रकाश शास्त्री 🌹

चित्र
 जयपुर के सबसे बड़े वृद्ध आश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब राम कथा जीना सिखाती है  ..चंद्र प्रकाश शास्त्री   जयपुर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ एवं श्री गोपाल महायज्ञ  श्री श्री 1008 महंत अच्युतम कृष्ण दास जी महाराज के पावन सानिध्य मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में गुरुदेव के आशीर्वचन हुए आश्रम संस्थापक भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास ने श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में चतुर्थ दिवस की कथा में भगवान के अवतारों की कथा गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन राम कथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का स्थान कराया नंद की आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन गाकर भक्तों को भाव किया शास्त्री जी ने मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया जयपुर के सबसे वृद्ध आश्रम सेवार्थ ये आयोजन किया जा रहा है जहां पर बेसहारा वृद्ध माता-पिता की सेवा होती है  अवसर पर  भंवर सिंह शेखावत  बलदेव सिंह शंकर अग्रवाल मोहन शर्मा मनोज गिरिराज शर्मा प...

तोदी महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ (सीकर)                तोदी महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन  ​स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज ​वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा M.SC (Botany) व B SC(Biology) के विधार्थियों के लिए "DNA Structure, Dynamics, Replication Fidelity & Telomere maintenance" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन करवाया गया।जिसका उद्देश्य स्नातक (BSc) और स्नातकोत्तर (MSc) वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों को विषय की गहन एवं अद्यतन जानकारियाँ उपलब्ध कराना था। महाविद्यालय प्रार्चाय ने बताया कि इस दौरान विषय विशेषज्ञ के रूप में ​मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष गौरा, सहायक आचार्य, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय  सबलपुरा सीकर उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विषय पर विस्तार से संबोधित किया तथा विधार्थियों को विषय से सम्बन्धित रोचक जानकारियां उपलब्ध करवाई। ​कार्यक्रम का आयोजन वनस्पति विज्ञान विभागध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया, व श्री सुशील कुमार टाक द्वारा  करवाया...

*राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया 76 वा संविधान दिवस*

चित्र
 *राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया 76 वा संविधान दिवस*  आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर, जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति में 76वां संविधान दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने सभी छात्राओं को संविधान दिवस की बधाई देते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढा। जिसे उपस्थित समस्त छात्राओं और संकाय सदस्यों ने दोहराया। प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा बताया और इसमें निहित भावना से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती अनीता मीणा सह-आचार्य, राजनीति विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर ने अपने व्याख्यान में भारतीय संविधान के इतिहास और महत्व पर चर्चा करते हुए भारतीय प्रस्तावना में अंकित प्रत्येक शब्द को विस्तार से समझाया। इस अवसर महाविद्यालय मे...

एक्शन: स्टोर में दवाओं के अव्यवस्थित रख रखाव पर नाराज हुए प्रतापगढ़ के डीएम, एक्शन का निर्देश।* लापरवाह चीफ फार्मासिस्ट को डीएम ने फटकारा।

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *एक्शन: स्टोर में दवाओं के अव्यवस्थित रख रखाव पर नाराज हुए प्रतापगढ़ के डीएम, एक्शन का निर्देश।* लापरवाह चीफ फार्मासिस्ट को डीएम ने फटकारा। जिला अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गये डीएम शिव सहाय अवस्थी। पर्चा काउंटर पर लम्बी लाइन में लगे मरीजों और तीमारदारों से डीएम ने जानी समस्या। *ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखकर डीएम ने टोकन सिस्टम लागू करने का दिया निर्देश।* अल्ट्रा साउंड और सीटी स्कैन में वेटिंग सिस्टम को लेकर डीएम ने सीएमओ को दिया जरूरी निर्देश। आपरेशन थियेटर , आईसीयू वार्ड में मरीजों से डीएम ने जानी समस्या। दवा काउंटर, ब्लड बैंक , ब्लड कंपोनेंट यूनिट का डीएम ने किया निरीक्षण। सीएमएसडी स्टोर में दवाओं का रख रखाव घटिया ढंग से होने पर चीफ फार्मासिस्ट,फार्मासिस्ट के खिलाफ विभागीय एक्शन का निर्देश । *चीफ फार्मासिस्ट कैलाश नाथ और फार्मासिस्ट बी के श्रीवास्तव को कड़ी फटकार।* जिला अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में घूमकर डीएम ने देखा इंतजाम। *डीएम के औचक निरीक्षण से विभाग में हड़कंप।*

संविधान दिवस पर भीम क्षेत्र में विशेष विधिक साक्षरता अभियान आयोजित

चित्र
 संविधान दिवस पर भीम क्षेत्र में विशेष विधिक साक्षरता अभियान आयोजित राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर भीम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों—राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ट्रक चौराहा, उदयपुर रोड, धर्मेशपुरी, ब्यावर रोड और सब्जी मंडी—पर विशेष विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य संविधान दिवस की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाना, नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराना तथा निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना रहा। पैरालीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी ने शिविर की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम से की, जहाँ छात्रों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत एवं वरिष्ठ नागरिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद ट्रक चौराहा, उदयपुर रोड, धर्मेशपुरी, ब्यावर रोड और सब्जी मंडी पर आयोजित शिविरों में आमजन को संविधान दिवस के महत्व, नागरिकों के अधिकार–कर्तव्य,...

मोबाइल वेन के माध्यम से बहु-स्थलीय विधिक जागरूकता अभियान आयोजित

चित्र
 मोबाइल वेन के माध्यम से बहु-स्थलीय विधिक जागरूकता अभियान आयोजित राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के निर्देशन में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर कोर्ट परिसर से एक विशेष मोबाइल वेन को माननीय जज साहेबा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मोबाइल वेन नंदावत, थानेटा, लसाडिया, जलपा, बाली, मायला खेत, करकाला, उदयपुर रोड, ब्यावर रोड सहित आसपास के गांवों और ढाणियों में पहुँचकर व्यापक विधिक जागरूकता का संदेश लेकर गई। दिनभर चले इस विशेष अभियान के दौरान पैरालीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा विभिन्न स्थानों पर आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत, नशा मुक्त समाज निर्माण, साइबर सुरक्षा, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा से संरक्षण, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध, पीड़ित प्रतिकर योजना, वरिष्ठ नागरिक अधिकार, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान, सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविरों में उपस्थित लोगों को संबंधित विषयों पर पैंफलेट वितरित कर उनके अधिकारों, विधिक उपायो...

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय पर महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय पर महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया*   उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय पर महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए शक्तिशाली वैश्विक थीम "सभी महिलाओं और लड़कियों के विरुद्ध डिजिटल हिंसा को समाप्त करने के लिए एकजुट हों" थीम पर महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। मुख्यालय जीएलओ शाखा कार्यालय जयपुर (महिला विंग) ने 80 महिला कर्मचारियों और हाउसकीपिंग में कार्यरत संविदा कर्मियों की भागीदारी के साथ एजीएस एनडब्ल्यूआरईयू कॉमरेड मीना सक्सेना की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। चूँकि थीम "डिजिटल हिंसा को समाप्त करने के लिए एकजुट हों" पर केंद्रित थी, इसलिए जश्न मनाने के सभी माध्यमों का उपयोग डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर हैशटैग #NoExcuse for online abuse के साथ किया गया। जागरूकता और डिजिटल धोखाधड़ी, डिजिटल दुरुपयोग से निपटने के तरीके पर लघु वीडियो और लघु रील व्हाट्सएप के माध्यम से साझा किए गए और सोशल मीडिया प्रसार के लिए व्हाट्सएप डीपी के रूप में भी इस्तेमाल किए गए।  इस...

राष्ट्रीय संविधान दिवस पर बालिकाओं ने लिया मतदाता जागरूकता का संकल्प

चित्र
 *राष्ट्रीय संविधान दिवस पर बालिकाओं ने लिया मतदाता जागरूकता का संकल्प ****** राजस्थान के सिरोही से पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास पूर्वक राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाया गया। बालिकाओं को दिलाई मतदाता शपथ संवैधानिक अधिकारों पर मिली विस्तृत जानकारी विद्यालय में राष्ट्रीय संविधान दिवस गरिमा मय माहौल में मनाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री के अनुसार प्रार्थना सभा में बालिकाओं को संवैधानिक अधिकार नैतिक मतदान लोकतांत्रिक मूल्य तथा एस आई आर 2026 के बारे में जागरूक किया गया ।उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव ने छात्रों को संविधान की प्रस्तावना नागरिक कर्तव्यों और जिम्मेदार मतदान की मेहता पर प्रेरक संबोधन दिया उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और तभी सशक्त बन सकता है जब नागरिक जागरुक होते हैं और मतदान करते समय राष्ट्रहित को प्राथमिकता देते हैं उप प्रधानाचार्य श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने स्वीप कार्यक्रम व ई एल सी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए नई मतदाता पद को सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।  उप प्रधानाचार्य देवीलाल एंव व्याख्याता श्रीमती प्रतिभा ...

कोटा में बोनस अंक नर्सिंग भर्ती हेतु देने की मांग को लेकर रैली निकाली गई****

चित्र
 *कोटा में बोनस अंक नर्सिंग भर्ती हेतु देने की मांग को लेकर रैली निकाली गई**** आज दिनांक 26 .11. 25 को कोटा में नरसिंह भर्ती के लिए बोनस अंक देने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई ।जिसमें संविदा और निविदा कर्मियों ने उम्मेद पार्क से कलेक्ट्री चौराहे तक रैली का आयोजन किया। रैली में भाग लेने वाले कर्मचारियों की मुख्य मांग है। कि नर्सिंग भर्ती 12000 नियमित पदों पर निकालें जाए और जिसमें एएनएम 7000 पद पैरामेडिकल के 4000 पद निकाले जाए ! इसमें बोनस अंक 10 . 20 . 30 के रूप में दिए जाएं रैली के दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा । रिपोर्टर : वॉइस ऑफ़ मीडिया : राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

राजकीय विद्याधर कन्या महाविद्यालय मे संविधान दिवस उत्सव का आयोजन

चित्र
 राजकीय विद्याधर कन्या महाविद्यालय  मे संविधान  दिवस उत्सव का  आयोजन  आज महाविद्यालय  मे संविधान  दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का और महिला नीति के अंतर्गत  महिला अधिकारिता और महिला बाल विकास  विभाग  की विभिन्न योजनाओ और जेंडर पर व्याख्यान काआयोजन । समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य  डॉ  अल्का  त्रिपाठी   ने की । कार्यक्रम  मे मुख्य वक्ता  के रुप  अनिता मीणा (सह आचार्य  राजनीति विज्ञान राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर)  और महिला अधिकारिता एवं महिला बाल  विकास विभाग की सोनाली रावत (काउंसलर) प्रवीण  सिन्हा  आमंत्रित किए गए।  कार्यक्रम की शुरुआत मे प्राचार्य  के साथ सभी  संकाय सदस्यो और छात्राओ ने संविधान  की प्रस्तावना  का वाचन किया । उसके बाद प्राचार्य  जी नेआगन्तुक अतिथियो  का स्वागत किया । अपने उद्बबोधन मे प्राचार्य ने प्रस्तावना  को संविधान की आत्मा बताने  के साथ  संविधान के बारे मे तथ्यात्मक  जानकारी    साझा की।...

महशूर पान मसाला कंपनी के मालिक की वहू नेकियां सुसाइड , डायरी में लिखा जिस घर में प्यार नहीं वहां जीने से क्या फायदा

चित्र
 *महशूर पान मसाला कंपनी के मालिक की वहू नेकियां सुसाइड , डायरी में लिखा जिस घर में प्यार नहीं वहां जीने से क्या फायदा*** नई दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है । मशहूर पान मसाला कंपनी  कमला पसंद और राजश्री ग्रुप के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया उम्र 40 वर्ष ने आत्महत्या कर ली। उनका शव मंगलवार श्याम को वसंत विहार स्थित उनके आवास पर गले की चुन्नी से लटका मिला है। दिल्ली पुलिस ने दीप्ति केशव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है मृतका के परिवार में ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया दीप्ति के परिवार वालों ने लिखित में कमल किशोर के परिवार के खिलाफ शिकायत दी है और मामले की गहन जांच की मांग की है।  मृतका के परिवार का आरोप है की दीप्ति को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था ।हालाकिं पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके से मिली डायरी में दीप्ति ने किसी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है। लेकिन इसमें उसने पति की लड़ाई का जिक्र किया है व्यक्ति ने अपनी डायरी में यह भी लिखा है कि *जिस घर में प्यार नहीं वहां जीने का क्या फायदा...

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए । गांव तिगरिया जिला जयपुर का राघव शर्मा पुत्र श्री ऋषिकेश शर्मा ने अपने दादा श्री तोषनपाल शर्मा व सुमित्रा देवी शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए। इनकी देखभाल माता मिताली देवी शर्मा देखभाल करेगी।