राजकीय विद्याधर कन्या महाविद्यालय मे संविधान दिवस उत्सव का आयोजन
राजकीय विद्याधर कन्या महाविद्यालय मे संविधान दिवस उत्सव का आयोजन
आज महाविद्यालय मे संविधान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का और महिला नीति के अंतर्गत महिला अधिकारिता और महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओ और जेंडर पर व्याख्यान काआयोजन । समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अल्का त्रिपाठी ने की । कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रुप अनिता मीणा (सह आचार्य राजनीति विज्ञान राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर) और महिला अधिकारिता एवं महिला बाल विकास विभाग की सोनाली रावत (काउंसलर) प्रवीण सिन्हा आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मे प्राचार्य के साथ सभी संकाय सदस्यो और छात्राओ ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया । उसके बाद प्राचार्य जी नेआगन्तुक अतिथियो का स्वागत किया । अपने उद्बबोधन मे प्राचार्य ने प्रस्तावना को संविधान की आत्मा बताने के साथ संविधान के बारे मे तथ्यात्मक जानकारी साझा की। मुख्य वक्ता के रूप अनिता मैडम ने संविधान और संवैधानिक धाराओ पर विस्तार से छात्राओ को जागरूक किया। साथ ही उन्होने दहेज निषेध कानून पर भी चर्चा की। दहेज को समाज के लिए कलंक बताया। सलोनी रावत ने महिला अधिकारिता और महिला बाल विकास विभाग की योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी और उनके सम्पर्क केन्द्र से जुड़कर योजनाओ का लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया। प्रवीण सिन्हा जी ने जेंडर असमानता की सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डाला और व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं को सशक्त कर इसको खत्म करने पर बल दिया । कार्यक्रम की श्रृंखला मे क्विज, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन महिला नीति प्रभारी मधुलिका सिंह ने किया


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें