संविधान दिवस पर भीम क्षेत्र में विशेष विधिक साक्षरता अभियान आयोजित

 संविधान दिवस पर भीम क्षेत्र में विशेष विधिक साक्षरता अभियान आयोजित



राजसमंद / पुष्पा सोनी


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर भीम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों—राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ट्रक चौराहा, उदयपुर रोड, धर्मेशपुरी, ब्यावर रोड और सब्जी मंडी—पर विशेष विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य संविधान दिवस की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाना, नागरिकों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराना तथा निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना रहा।


पैरालीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी ने शिविर की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम से की, जहाँ छात्रों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत एवं वरिष्ठ नागरिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद ट्रक चौराहा, उदयपुर रोड, धर्मेशपुरी, ब्यावर रोड और सब्जी मंडी पर आयोजित शिविरों में आमजन को संविधान दिवस के महत्व, नागरिकों के अधिकार–कर्तव्य, लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकार योजना, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं समस्त विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। सभी स्थानों पर उपस्थित लोगों को उपयोगी पैंफलेट वितरित करते हुए उन्हें उपलब्ध विधिक सहायता सेवाओं से लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया गया।


संविधान दिवस के इस विशेष आयोजन ने स्थानीय छात्रों एवं आमजन में विधिक चेतना और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को और सुदृढ़ किया। पूरे अभियान में कुल 120+ लाभार्थियों ने भाग लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई