*राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया 76 वा संविधान दिवस*
*राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में मनाया गया 76 वा संविधान दिवस*
आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर, जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति में 76वां संविधान दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने सभी छात्राओं को संविधान दिवस की बधाई देते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढा। जिसे उपस्थित समस्त छात्राओं और संकाय सदस्यों ने दोहराया। प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संविधान की प्रस्तावना को संविधान की आत्मा बताया और इसमें निहित भावना से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती अनीता मीणा सह-आचार्य, राजनीति विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर ने अपने व्याख्यान में भारतीय संविधान के इतिहास और महत्व पर चर्चा करते हुए भारतीय प्रस्तावना में अंकित प्रत्येक शब्द को विस्तार से समझाया।
इस अवसर महाविद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया महावर, द्वितीय स्थान निशा कंवर और तृतीय स्थान उर्मिला मौर्य ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता में भी अनेक स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया।
महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग से श्रीमती सलोनी रावत (काउंसलर)और प्रवीण सिन्हा आमंत्रित किए गए। जिन्होंने अपने उद्बोधन में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों और विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के प्रभारी अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने किया। साथ ही सभी आगंतुकों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी अधिकारी पंकज कुमारी ने किया। कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में स्वयं सेविकाएं उपस्थिति रही।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें