मोबाइल वेन के माध्यम से बहु-स्थलीय विधिक जागरूकता अभियान आयोजित
मोबाइल वेन के माध्यम से बहु-स्थलीय विधिक जागरूकता अभियान आयोजित
राजसमंद / पुष्पा सोनी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के निर्देशन में 26 नवम्बर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर कोर्ट परिसर से एक विशेष मोबाइल वेन को माननीय जज साहेबा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मोबाइल वेन नंदावत, थानेटा, लसाडिया, जलपा, बाली, मायला खेत, करकाला, उदयपुर रोड, ब्यावर रोड सहित आसपास के गांवों और ढाणियों में पहुँचकर व्यापक विधिक जागरूकता का संदेश लेकर गई।
दिनभर चले इस विशेष अभियान के दौरान पैरालीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा विभिन्न स्थानों पर आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत, नशा मुक्त समाज निर्माण, साइबर सुरक्षा, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा से संरक्षण, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध, पीड़ित प्रतिकर योजना, वरिष्ठ नागरिक अधिकार, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान, सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविरों में उपस्थित लोगों को संबंधित विषयों पर पैंफलेट वितरित कर उनके अधिकारों, विधिक उपायों और उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया।
मोबाइल वेन द्वारा आयोजित ये शिविर न्यायिक प्रणाली को जन-सामान्य तक पहुँचाने, कानूनी जानकारी से सबको सशक्त बनाने और समाज में विधिक चेतना बढ़ाने की दिशा में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुए। पूरे अभियान में कुल 240+ आमजन ने प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें