कोटा में बोनस अंक नर्सिंग भर्ती हेतु देने की मांग को लेकर रैली निकाली गई****
*कोटा में बोनस अंक नर्सिंग भर्ती हेतु देने की मांग को लेकर रैली निकाली गई****
आज दिनांक 26 .11. 25 को कोटा में नरसिंह भर्ती के लिए बोनस अंक देने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई ।जिसमें संविदा और निविदा कर्मियों ने उम्मेद पार्क से कलेक्ट्री चौराहे तक रैली का आयोजन किया। रैली में भाग लेने वाले कर्मचारियों की मुख्य मांग है। कि नर्सिंग भर्ती 12000 नियमित पदों पर निकालें जाए और जिसमें एएनएम 7000 पद पैरामेडिकल के 4000 पद निकाले जाए ! इसमें बोनस अंक 10 . 20 . 30 के रूप में दिए जाएं रैली के दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा ।
रिपोर्टर : वॉइस ऑफ़ मीडिया : राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें