संदेश

मार्च 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुरों की मण्डलीं की तरफ़ से नि:शुल्क गिटार वर्कशॉप 10 को

चित्र
 सुरों की मण्डलीं की तरफ़ से नि:शुल्क गिटार वर्कशॉप 10 को  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की गिटार का शौक रखने वाले उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। लेकसिटी के नामी संगठन 'सुरों की मंडली' द्वारा 10 मार्च 2024 को रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में नि:शुल्क गिटार वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख संगीतकार निखिल नागर प्रतिभागियों को नि:शुल्क गिटार का प्रशिक्षण देंगे। इस वर्कशॉप में संगीत से जुड़े लोगों को गिटार की बुनियादी तकनीकों को सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही, गिटार बजाने के कुछ मजेदार और उत्साहजनक तरीके भी सिखाए जाएंगे। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह उदयपुर के संगीत प्रेमियों के लिए अच्छा अवसर है, जहां गिटार में पारंगत होने का उत्साह रखने वाले युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुकेश माधवानी ने कहा कि युवाओं को इस वर्कशॉप में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए।

सुविवि- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 सुविवि- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल आफ जर्नलिज्म के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शब्दरंग उत्सव के तहत 'नए दौर की पत्रकारिता और चुनौतियां'  विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में भारत सहित ईरान, बांग्लादेश, फीजी और फिलिस्तीन के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता बहुत जिम्मेदारी भरा पेशा है और तकनीक में लगातार परिवर्तन के साथ-साथ इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हमें सजग रहते हुए इनका मुकाबला करना होगा। उन्होंने कला और पत्रकारिता के अंतर्सबंध को भी बताया और कहा कि एक अच्छे पत्रकार को एक अच्छा कलाकार भी होना चाहिए ताकि उसका सौंदर्य बोध खबरों में भी दिखाई दे। मुख्य अतिथि सहअधिष्ठाता प्रोफेसर दिग्विजय भटनागर ने कहा कि भावी पत्र...

नारायण सेवा संस्थान कोलकाता में हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर संचालित करेगा वेस्ट बंगाल के अग्निशमन मंत्री ने दिव्यागों को दिया आशीर्वाद

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान कोलकाता में हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर संचालित करेगा वेस्ट बंगाल के अग्निशमन मंत्री ने दिव्यागों को दिया आशीर्वाद   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। नारायण सेवा संस्थान द्वारा पश्चिम बंगाल के दिव्यांगों के सेवार्थ कोलकाता में नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के 350 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए गए। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वेस्ट बंगाल सरकार के अग्निशमन मंत्री सुजीत बॉस पहुंचे और संस्थान की सेवाएं देख अभिभूत हुए। शिविर में आए दिव्यांगों और उनके परिजनों से मिलकर उनके अनुभव जाने। संस्थान को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष अग्रवाल ने बंगाल के दिव्यांगजनों को शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से समर्थ बनाने के लिए हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर कोलकाता में शुरू करने का प्रस्ताव रखा। जिसके लिए मंत्री ने उनका स्वागत किया।

उदयपुर के तकनीशियन रतन सिंह का दिल्ली में सम्मान - पटेल व कुमावत को वृत्त स्तर पर नवाजा लाइनमैन दिवस सम्मान समारोह

चित्र
 उदयपुर के तकनीशियन रतन सिंह का दिल्ली में सम्मान - पटेल व कुमावत को वृत्त स्तर पर नवाजा लाइनमैन दिवस सम्मान समारोह उदयपुर, 4 मार्च। भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की भावना के अनुरूप एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार उदयपुर सर्किल के तत्वावधान में लाइन मेन दिवस सम्मान समारोह सोमवार को पटेल सर्किल स्थित निगम सभागार में हुआ। संभागीय मुख्य अभियंता (उदयपुर जोन) गिरीश कुमार जोशी एवं अधीक्षण अभियंता (उदयपुर वृत) भवानी शंकर शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) गिर्वा के तकनीशियन पुष्कर पटेल एवं कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) बडगांव के तकनीशियन विनायक कुमावत को निगम हित, उपभोक्ता संतुष्टी एवं उच्च कोटि की कार्यशैली के लिए सर्किल स्तर पर प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) मधुबन में कार्यरत तकनीशियन रतन सिंह राजपूत को भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभियंतागण एवं निगमकर्मी सम्मिलित हुए। संभागीय मुख्य अभियंता ने राज्य सरकार की भावना के अनुरूप एवं प्रबंध निदेशक के नि...

स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर, नुक्कड़ नाटक सोच का मंचन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंडला उत्सव प्रतिदिन हो रहे विविध आयोजन

चित्र
 स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर, नुक्कड़ नाटक सोच का मंचन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंडला उत्सव प्रतिदिन हो रहे विविध आयोजन उदयपुर, 4 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूजीसी महिला अध्ययन केंद्र मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय “मंडला उत्सव” एक साप्ताहिक कार्यक्रम (2-8 मार्च 2024) का आयोजन कर रहा है। इसमें लोगो डिजाइनिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, मूवी स्क्रीनिंग, नुक्कड़ नाटक श्सोचश्, स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर, वाद-विवाद, क्विज, एक्सटेम्पोर, गेम्स, ओपन माइक, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान, यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर कार्यशाला जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं। इसी शृंखला में 4 मार्च को फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर और सेवा, उदयपुर रोटरी क्लब, मेवाड़, उदयपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर विश्वविद्यालय के एमडीएस गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित किया गया। इसमें एएसजी आई हॉस्पिटल की देखरेख में आंख, डॉ. सौरभ की देखरेख में डेंटल और डॉ. मनीषा स्त्री-रोग विशेषज्ञ जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल की देखरेख में जांच, और सुधा हॉस्पिटल द्वारा बायो केमिकल टेस्ट और...

युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

चित्र
 युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित उदयपुर, 4 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिषद सीईओ एवं जिला स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्तिराठौड के मार्गदर्शन में एवं स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी एवं आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा के निर्देशन में भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती बालिका छात्रावास में ब्लड डोनेशन कैंप एवं हेल्थ चेकअप कैंप में युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया गया। इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, हितेंद्र सोनी, मनीष जोशी, भावी व्यास, दिग्विजय सिंह एवं नरेश सुहाल्का ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से नया रजिस्ट्रेशन करने, डाटा में सुधार करने, मतदाता सूची में अपना नाम एवं अपने मतदान केंद्र खोजने, ईपिक कार्ड डाउनलोड करने, सक्षम ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 के संबंध में जानकारी दी।

विभिन्न रेलसेवाओं का जीलो, भागेगा, काचेरा एवं पलसाना स्टेशनो पर ठहराव*

चित्र
*विभिन्न रेलसेवाओं का जीलो, भागेगा, काचेरा एवं पलसाना स्टेशनो पर ठहराव* *भिवानी– ढेहर का बालाजी– भिवानी का जीलो, भागेगा एवं काचेरा स्टेशन पर, जयपुर–श्रीगंगानगर–जयपुर स्पेशल एवं बांद्रा–श्रीगंगानगर–बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का पलसाना स्टेशन का ठहराव होगा* जयपुर /उदयपुर संवाददाता रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु भिवानी– ढेहर का बालाजी– भिवानी का जीलो, भागेगा एवं काचेरा स्टेशन पर, जयपुर–श्रीगंगानगर–जयपुर स्पेशल एवं बांद्रा–श्रीगंगानगर–बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का पलसाना स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14705, भिवानी– ढेहर का बालाजी रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से जीलो स्टेशन पर 09.02 बजे आगमन व 09.04 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 09.36 बजे आगमन व 09.38 बजे प्रस्थान एवं काचेरा स्टेशन स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी–भिवानी रेलसेवा दिनांक 09.03.24 से काचेरा स्टेशन पर 17.12 बजे आगमन व 17.14 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 17.29 बजे आ...

भारी मात्रा में अवैध अफीम के पौधे बरामद

चित्र
 भारी मात्रा में अवैध अफीम के पौधे बरामद उदयपुर संवाददाता। मांडवा थाना पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करते आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त किए हैं।  योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपालस्वरूप मेवाखा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व रामेश्वर लाल पुलिस उप अधीक्षक वृत कोटडा के सुपरविजन में प्रवीण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, माण्डदा को 3 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव रूपणी खादरा में मसरू पिता खातरू ने अपने खेत में अवैध अफीम की फसल बो रखी हैं। उसे समय पर नहीं पकड़ा गया तो पूरी सभावना है कि उक्त अवैध अफीम के हरे पौधो को यह खुर्द बुर्द कर देगा। सूचनानुसार रवाना हो मसरू के खेत पर पहुंच नियमानुसार उसके बाडे की तलाशी ली तो खेत में तीन तरफ गेहूं की खेती कर रखी हो उनके बीच में अफीम के पौधे खड़े हो कुछ पौधों पर फूल व बाकी पौधों पर टोटे आगे हुये थे। मसरू पिता वातरू से उक्त अफीम की फसल अपने खेत पर बोने के संबंध में देव अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो उसने अपने पास कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताय...

केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु नए यूरोलॉजी आपरेशन एवं नवीनीकृत आपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स का अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया शुभारम्भ*

चित्र
 *केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु नए यूरोलॉजी आपरेशन एवं नवीनीकृत आपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स का अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया शुभारम्भ*  जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त उपचार मिले हो इसके लिये आज दिनांक 04.03.24 को श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर में नए यूरोलॉजी आपरेशन थियेटर और पुननिर्मित/नवीनीकृत ओटी कॉम्प्लेक्स की सुविधा की शुरूआत की।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार केन्द्रीय चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने नए यूरोलॉजी आपरेशन थियेटर और पुननिर्मित/नवीनीकृत ओटी कॉम्प्लेक्स सुविधा की शुरूआत की। इन आधुनिक और उन्नत चिकित्सीय सुविधाओं के उपलब्ध होने से रेलकर्मियों तथा उनके परिजनों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त उपचार मिल सकेगा। इस अवसर पर श्री अमिताभ ने कहा कि हम रेलकर्मियों और उनके परिजनों को उच्च स्तरीय चि...

संजीव कुमार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में टीनू वर्मा, धीरज कुमार, मेघना नायडू, एसीपी संजय पाटिल की उपस्थिति*

चित्र
 *संजीव कुमार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में टीनू वर्मा, धीरज कुमार, मेघना नायडू, एसीपी संजय पाटिल की उपस्थिति*   शोथीम प्रोडक्शन के संजीव कुमार द्वारा मुम्बई के मुक्ति कल्चरल हब में भव्य रूप से "राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड" का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा, निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, डिस्को डांसर सिंगर विजय बेनेटिक, कलियों का चमन फेम अभिनेत्री मेघना नायडू, राजीव ठाकुर और एसीपी संजय पाटिल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय फैशन रनवे भी हुआ जिसमें उर्मिला वर्मा शो स्टॉपर थीं। डॉ वैभव शर्मा ने इस कार्यक्रम की शानदार ढंग से एंकरिंग की। आयोजक संजीव कुमार, ऎक्ट्रेस शिल्पी चुघ, सना सूरी, आसिफ चटर्जी, अकरम, रुखसाना, प्रमोद सिंह, निकेश जैन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया फिर गणेश वंदना पर निकिता ने परफॉर्मेंस प्रस्तुत की। डांसर पीयू चौहान की परफॉर्मेंस भी कमाल की रही।  "राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड" से निकिता नेगी, शीतल के गायकवाड़, अमित जैन, डॉ निकेश जैन, मराठी ऎक्ट्रेस मीरा जोशी (ऑरेंज लिली फ़िल्म ऑन ओटीट...

धांधेला में कई महिने पहले लगी ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं होने से पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान

चित्र
 धांधेला में कई महिने पहले लगी ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं होने से पेयजल संकट, ग्रामीण परेशान पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे के निकट ग्राम पंचायत धांधेला में विगत कई महिने पहले लगी पानी की ट्यूबवेल का कनेक्शन आज तक नहीं होने से गांव में पेयजल संकट बना हुआ है।इस बारे में सरपंच पद प्रत्याशी अनोखी देवी ने बताया कि गांव में लगी ट्यूबवेल विगत कई महिने से कनेक्शन होने का इंतजार कर रही है, जिससे वार्ड के लोगों की पेयजल संकट का समाधान हो सके। परन्तु गांव की गठिया एवं गंदी राजनीति के चलते विगत कई माह से विधुत कनेक्शन नहीं होना अपने आप में ग्रामीणों को परेशान करना प्रर्दशित करती है। अनोखी देवी ने विभागीय अधिकारियों को चेताया है या तो ट्यूबवेल में विधुत कनेक्शन कर दिया जाता है अन्यथा ग्रामीण महिलाएं मजबूरन सड़कों पर उतर कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगी।

धांधेला में कलश यात्रा, साप्ताहिक भागवत कथा का शुभारंभ

चित्र
 धांधेला में कलश यात्रा, साप्ताहिक भागवत कथा का शुभारंभ पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला में स्थित श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार से साप्ताहिक भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।कलश यात्रा ठाकुर जी के मंदिर से शुरू होकर कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, ज़हां व्यास पीठ पर साईं राम महाराज विराजमान थे। भागवत कथा वेद वेदांत त्रिदंडी स्वामी ‌श्रीश्री दामोदर दास महाराज के परम शिष्य सांई राम महाराज के श्रीमुख द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। सुबे सैनी धांधेला ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा में ग्राम धांधेला, राजपुरा, पाटन, काचरेड़ा, भांडाला ,मिंडाला, खारिया,कोला की नांगल, रायपुर आदि गांव के लोग कथा का रसपान करेंगे।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का पोशाक निरीक्षण दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जयपुर संभाग ने किया।

चित्र
 स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने किया निरीक्षण  सामुदायिक व समाज सेवा के क्षेत्र में सीकर जिले के स्काउट गाइड सदस्यों की अनुकरणीय भूमिका              राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का पोशाक निरीक्षण दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जयपुर संभाग ने किया।        इस अवसर पर राजस्थान राज्य भास्करगढ़ जिला सीकर की स्काउट गाइड गतिविधियों के संबंध में जनता से अध्ययन किया जानकारी प्राप्त की और उसके साथ-साथ में रिपोर्ट अंकेक्षण सहित अनेक कार्यों को अंजाम दिया गया श्री शर्मा ने कार्यालय निरीक्षण के साथ-साथ में सीकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की और स्काउट गाइड संबंधी विभिन्न जानकारियां साझा की उसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पाटन के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश टेलर, अजीतगढ़ के मुख्य ब्लॉक से शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, नीम का थाना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल सैनी से भी मुलाकात कर जिले में स्काउट गाइड गतिविधियों को सक्रियत...

अयोध्या में मोरारी बापू की श्रीराम कथा का समापन प्रेम है मार्ग वैराग का, प्रेम है द्वार विरक्ति का: मोरारी बापू

चित्र
 अयोध्या में मोरारी बापू की श्रीराम कथा का समापन प्रेम है मार्ग वैराग का, प्रेम है द्वार विरक्ति का: मोरारी बापू उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अयोध्या। श्रीराम की अवतरण भूमि अयोध्या से प्रवाहित रामकथा का रविवार को समापन हो गया।   नौवे दिन न्यास कमेटी के आदरणीय चंपत राय ने अपने भाव को रखते हुए कहा कि जहां कथा चल रही है वह अयोध्या का सुनसान स्थान है। बगल में मणि पर्वत नाम का स्थल है जहां एक महीने का झूला मेला लगता है। क्योंकि चैत्र माह में भगवान का प्रागट्य होने के बाद सावन में भगवान चार महीने के होते हैं सब लोग अपने-अपने झूले को लेकर बड़ी मात्रा में इकट्ठा होते हैं और बाकी सुनसान सड़क है, लेकिन आज इसी स्थान में राम कथा ने इस वीरान भूमि प्रभु के नाम से जागृत कर दिया। कथा के अंतिम दिन मुरारी बापू ने श्रीराम के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा की मानस राममंदिर केवल अयोध्या का नहीं, यह मेरे अंतःकरण की प्रवृत्ति का निवेदन है,केवल पृथ्वी का मंदिर भी नहीं,यह त्रिभुवन का मंदिर है। यहां ध्वजा फहरेगी तो आसमान झुकेगा,घंटनाद होगा तो देश नृत्य करेगा। यह रामचरितमानस राम मंदिर है। एक ही सत्य ...

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से बदलती दुनिया के लिए कृषि पर पुनर्विचार मंथन के लिए जुटेंगे देशभर वैज्ञानिक शोधार्थी

चित्र
 तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आज से  बदलती दुनिया के लिए कृषि पर पुनर्विचार मंथन के लिए जुटेंगे देशभर वैज्ञानिक शोधार्थी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। 'परिवर्तनकारी कृषि और सतत् विकासः बदलती दुनिया के लिए कृषि पर पुनर्विचार' विषयक त्रिदिवसीय 11 वीं राष्ट्रीय सेमिनार 5 से 7 मार्च तक आयोजित की जा रही है। सोसायटी फॉर कम्युनिटी, उदयपुर में मोबिलाईजेशन फॉर सस्टेनेबल डवलपमेंट, नई दिल्ली व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त सहयोग से आयोजित सेमिनार का उद्घाटन 5 मार्च, मंगलवार सुबह 10.30 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नवीन सभागार में होगा। संगोष्ठी में देश भर के लगभग 300 कृषि वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ता और प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पी.एल. गौतम, चांसलर, आरपीसीएयू (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी) समस्तीपुर, बिहार तथा विशिष्ट अतिथि उदयपुर के सासंद अर्जुन लाल मीणा होंगे। इनके अलावा डॉ. बी.पी. शर्मा, ग्रुप चेयरमेन, पेसिफिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन, उदयपुर और अध्यक्ष, यूनेस्को (एमजीआईईपी), श्री अतुल जैन, महासचिव,...

युवा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता के परिणाम जारी

चित्र
 युवा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता के परिणाम जारी उदयपुर, 4 मार्च। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा राजस्थान की लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य क्षेत्र में कला साधना करने वाले 18 से 30 आयु वर्ग की युवा प्रतिभाओं के सम्मान के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन शिल्पग्राम में संपन्न हुआ। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे - लोक नृत्य में दिया श्रीमाली, लोक गायन में विशाल कलावंत, लोक वाद्य वादन में शरीफ खान तथा लोकनाट्य गवरी में राजू गमेती का श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयन किया गया। इन सभी विजेता प्रतिभागियों को 10 हजार रूपए पुरस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेंगे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक विलास जानवे, श्रीमती विजयलक्ष्मी आमेटा एवं श्रीमती पामिल मोदी थे। इस प्रतियोगिता में लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य विधाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन राकेश मेहता प्रभारी शिल्पग्राम ने किया।