संदेश

फ़रवरी 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नृत्यम डांस अकादमी में बसंतोत्सव

चित्र
 नृत्यम डांस अकादमी में बसंतोत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल नृत्यम डांस अकादमी में बसंत पंचमी के पर्व पर बसंतोत्सव मनाया गया ।मां सरस्वती की पूजा से आरंभ किया गया ।द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अथिति नगर निगम पार्षद गिरीश भारती थे। सरस्वती वंदना या कुंदेंदु तुषार हार धवला पर कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई ।इसमें नृत्यं डांस अकादमी की निर्देशिका सोनल गर्ग, निकिता , कृषा कोठरी वह नित्या ने कथक किया ।उसके बाद तीन ताल में तोड़े , परण,चक्करदार तोड़े , कवित, लय बाट प्रस्तुत किए गए । तबले पर संगत महेश गंधर्व ने दी ।

बसंत पंचमी के उत्सव के साथ-साथ आज वैलेंटाइन डे का आयोजन

 उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 14 फरवरी। बसंत पंचमी के उत्सव के साथ-साथ आज वैलेंटाइन डे का आयोजन भी हुआ।अनेक स्थानों पर इसका विरोध किया गया तो कहीं-कहीं इसके मनाने के तरीके को बहुत ही आध्यात्मिक तरीके से समझाया गया। अनेक साहित्य मर्मज्ञों ने प्रेम की विशेष महिमा को बताया। गुणी व्यक्तियों के आधार पर प्रेम माता-पिता भाई बहन शिक्षक उन सभी लोगों से किया जा सकता है जो हमारे आदर्श हैं। कृष्ण सुदामा प्रेम राधा कृष्ण प्रेम सीताराम प्रेम से प्रेम के वास्तविक भाव को समझा जा सकता है इस बारे में हरे कृष्ण मूवमेंट के श्री राधा माधव टीम के कृष्णपद दास प्रभु बताते हैं कि भगवान श्री कृष्ण से प्रेम करना सबसे उत्तम है। भगवान श्री कृष्ण कभी धोखा नहीं देंगे।

विधिक सहायता शिविर का आयोजन

चित्र
 विधिक सहायता शिविर का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल सिंघानिया लॉ कॉलेज के तत्वावधान में वैष्णव गणेश दास लक्ष्मण दास विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुज राजसंमद में विधिक सहायता व चेतना शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ० अशोक आचार्य ने बताया कि शिविर का आयोजन वैष्णव गणेश दास लक्ष्मण दास विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरज राजसंनद में हुआ। कार्यकम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल जी गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० भूपेन्द्र कुमावत थे। महावद्यिालय के प्राचार्य ने विधिक सहायता शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए व्यक्त किया कि विधिक सहायता शिविर का आयोजन विधि महाविद्यालय द्वारा इसलिए किया जाता है ताकि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय मिल सके तथा विधि विद्यार्थियों में विधि के प्रति सजगता बढ़े। सिधानिया विधि महाविद्यालय ने रकमपुरा गाँव को भी निःशुल्क विधिक सहायता के लिए गोद ले रखा है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष अलग-अलग स्थानों पर विधिक सहायता शिविरों का आयोजन कर जन सामान्य में विधि के प्रति जन जागरूकता का क...

एम. एम. वी. एम. के कब/बुलबुल राष्ट्रीय कब/बुलबुल उत्सव में भाग लेंगे

चित्र
 एम. एम. वी. एम. के कब/बुलबुल राष्ट्रीय कब/बुलबुल उत्सव में भाग लेंगे उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर अंबामाता विद्यालय के 6 कब, 6 बुलबुल व कब मास्टर, फ्लॉक लीडर भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कब/बुलबुल उत्सव दिनांक 19/2/2024 से 23/2/2024 तक नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी में आयोजित होगा। इस उत्सव में कब/बुलबुल की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर का नेतृत्व कब मास्टर श्री कुंज बिहारी मेनारिया व फ्लॉक लीडर सुश्री सना खानम करेंगे। शिविर में भाग लेने वाले कब बालक प्रभाव भट्ट, हिमांश चावला, रिदित जोशी, मानस आमेटा, जोशी अक्षज श्रीमाली हिमांजय सिंह राजावत। बुलबुल मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, खुशमिता पालीवाल, हिरल जैन, ख्याति मेनारिया, हावरा, हृदयश्री शेखावत भाग लेंगे। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान अरुण राजपुरोहित ने दी।

यू डी टैक्स वसूली को लेकर निगम ने फिर दिखाई सख्ती। बुधवार को फिर दिया 3 कार्यवाही को अंजाम। आयुक्त के निर्देश पर हो रही लगातार बड़ी संपत्ति सीज।

चित्र
 यू डी टैक्स वसूली को लेकर निगम ने फिर दिखाई सख्ती। बुधवार को फिर दिया 3 कार्यवाही को अंजाम। आयुक्त के निर्देश पर हो रही लगातार बड़ी संपत्ति सीज। उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण, और यू डी टैक्स वसूली को लेकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर लगातार बड़ी-बड़ी इमारत को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सोमवार को भी निगम द्वारा संपत्ति को सीज किया गया। नगर निगम राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया कि आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर नगरीय विकास कर वसूलने को लेकर बुधवार को कार्यवाही की गई। बुधवार को आयड, बापू बाजार, आरएमवी विद्यालय के समीप स्थित संपती नगरीय विकास कर जमा नहीं करने पर सीज करने की कार्यवाही की गई। निगम ने नोटिस में अंकित किया की नगरीय विकास एंव स्वायत शासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक 5513 दिनांक 29.00.2007 एंव अधिसूचना क्रमांक 8884 व 9356 दिनांक 24.08.2016 के तहत के वर्ष 2007 से 2023 तक उक्त संपत्ति का नगरीय विकास कर की पूरी रकम बकाया है। संबंधित द्वारा टैक्स बकाया रहने के लिए कोई संतोषप्रद का का...

उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की की अष्टम शाखा का उद्घाटन 15 फरवरी को

चित्र
 उदयपुर (जनतंत्र की आवाज )14 फरवरी। उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की की अष्टम शाखा का उद्घाटन 15 फरवरी को किया जाएगा।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की उदयपुर यात्रा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

चित्र
 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की उदयपुर यात्रा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत उदयपुर, 14 फरवरी। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू बुधवार दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंची। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी उनके साथ थे। विमानतल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण यादव ने उनकी अगवानी की। यहां से राष्ट्रपति बेणेश्वर धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी उनके साथ गये। शाम को दिल्ली प्रस्थान बेणेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू शाम को विशेष हेलीकॉप्टर से पुनः उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी उनके साथ थे। डबोक एयरपोर्ट से राष्ट्रपति ने वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान किया। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर रवाना हुए। इस अवसर पर संभागी...

महिला सशक्तिकरण पर स्लोगन प्रतियोगिता'

चित्र
 'महिला सशक्तिकरण पर स्लोगन प्रतियोगिता' उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल  राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन महिला प्रकोष्ठ के द्वारा 'महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका' विषयक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर निधि शर्मा के निर्देशन में यह प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई।

एबीआरएसएम राजस्थान, (उच्च शिक्षा), राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती वाटिका को संवर्द्धन एवं रखरखाव हेतु गोद लिया गया

चित्र
 एबीआरएसएम राजस्थान, (उच्च शिक्षा), राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती वाटिका को संवर्द्धन एवं रखरखाव हेतु गोद लिया गया । इस अवसर पर प्राचार्या एवं इकाई अध्यक्ष प्रो अंजना गौतम, इकाई उपाध्यक्ष प्रो विनीता कोठारी, सचिव डॉ राम सिंह भाटी द्वारा मां सरस्वती के पूजन माल्यार्पण से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। प्राचार्या प्रो. अंजना गौतम ने संगठन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हाथ मे लेने से समाज मे सकारात्मक संदेश जाता है। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो अशोक सोनी ने संगठन के सामाजिक, पर्यावरणीय एवं जीव दया के प्रकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी वर्षों में इस वाटिका को भी इसी योजना से विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में संगठन के विभाग सह संयोजक डॉ. सुदर्शन सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष डॉ. मुकेश व्यास, जिला सचिव डॉ. भवशेखर सहित सभी 110 सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में इकाई सचिव डॉ राम सिंह भाटी द्वारा धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया गया।

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा गुलाबबाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी के अवलोकन हेतु शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।

चित्र
 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा गुलाबबाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी के अवलोकन हेतु शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ इस भ्रमण हेतु दल को रवाना किया। राजनीति विज्ञान परिषद की छात्राओं ने सरस्वती लाइब्रेरी पहुंचकर दुर्लभ पुस्तकों एवं चित्रों के संग्रह का अवलोकन किया। पुस्तकालय के संदर्भ कक्ष में रखी भारतीय संविधान की प्रतिलिपि के मूल स्वरूप को देख कर छात्राएं बहुत हर्षित हुई। विभाग प्रभारी प्रो. मंजु फड़िया ने छात्राओं को भारतीय संविधान निर्माण के विशिष्ट पहलुओं से अवगत कराया। परिषद प्रभारी डाॅ. वैशाली देवपुरा ने छात्राओं को इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. कुलदीप फड़िया, डाॅ. अलका चौहान, प्रो. भावना पोखरना, प्रो. श्रद्धा तिवारी, डाॅ. भवशेखर उपस्थित थे।

पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु सभा का आयोजन

चित्र
 पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु सभा का आयोजन   उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में बुधवार को पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम समन्वयक सब लेफ्टिनेंट (डॉ.) विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वाणिज्य अधिष्ठाता प्रोफेसर बी एल वर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं शोधार्थियों एवं एनसीसी कैडेट ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । और राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ.शिल्पा वरडिया, डॉ.आशा शर्मा, डॉ. देवेंद्र श्रीमाली, डॉ.पारुल दशोरा, डॉ. पुष्पराज मीणा उपस्थित रहे।

प्रताप गौरव केन्द्र : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर तीन घंटे में 53 ने कराई जांच

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर तीन घंटे में 53 ने कराई जांच उदयपुर, 14 फरवरी। एएसजी आई हॉस्पिटल और प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्र और आसपास रहने वाले 53 लोगों ने आंखों की जांच कराई। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि एएसजी आई हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर प्रताप सिंह, नेत्र सहायक नरेन्द्र कुमार मेघवाल, शिविर दल के सदस्य मुकुल शर्मा आदि ने प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन कर आंखों की निःशुल्क जांच की। कई रोगियों को समुचित परामर्श भी दिया गया। निदेशक ने बताया कि जनहित में इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर प्रताप गौरव केन्द्र परिसर में नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाते रहेंगे।

कला आश्रम में ऋतु राज बसंत उत्सव मनाया

चित्र
 कला आश्रम में ऋतु राज बसंत उत्सव मनाया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल कला आश्रम कॉलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्टस् उदयपुर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में ऋतु राज बसन्त उत्सव पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फाउण्डेशन के संरक्षक न्यासी डॉ. सरोज शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। डॉ. सरोज शर्मा ने बताया कि ऋतु राज बसन्त उत्सव कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती वन्दना के साथ प्रारम्भ हुई। इस उत्सव पर राग हंस ध्वनी में माँ सरस्वती के आहवान में वीणा वादिनी का गान डॉ. ममता, डॉ. सुनिता आचार्य, डॉ. नैहा व्यास ने प्रस्तुत किया। इन्द्रदेव आर्य ने हारमोनियम पर एवं नकुल गान्धर्व ने तबले पर संगत की। राग बहार के साथ ऋतु राज बसन्त को चित्रित करने में संस्था की छात्राओं ने नृत्य गुरू सरोज शर्मा के निर्देशन में माहौल को बसंती रंग में रंग दिया। राग बहार की स्वरलहरियों पर नृत्य संरचना नैहा व्यास, डॉ. ममता, डॉ. सुनिता, हिया द्विवेदी, अक्षिता राजपुरोहित, अनुषा नाहर ने की। ताल बसंत पर नृत्य अभिव्यक्ति की प्रस्तुति में डॉ. अभिलाषा गर्ग, इप्शिता गर्ग, व स्...

भोईयो की पंचोली स्कूल में सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

चित्र
भोईयो की पंचोली स्कूल में सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उदयपुर, 14 फरवरी। वसंत पंचमी पर भोईयो की पंचोली के उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। वरिष्ठ शिक्षिका स्व. मनीषा चौबीसा की स्मृति में उनके परिजनों ने सरस्वती मंदिर बनवाकर उसमें श्वेत, सुंदर भगवती सरस्वती की मूर्ति विधि विधान से प्रतिष्ठित करवाई। पंडित भगवती लाल आमेटा ने शास्त्रीय विधि से जलाधिवासन, पुष्प, फल, रत्न, धान्याधिवासन करवाए। हवन सहित भजन वेला भी रखी गई। यज्ञ आयोजन में ग्रामीणों और अभिभावकों की सहभागिता रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक  फूलसिंह मीणा ने सरस्वती मंदिर के प्रयासों की सराहना की। संस्था प्रधान  देशपाल सिंह शेखावत ने चौबीसा परिवार के योगदान की सराहना की और सभी सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर भारत माता पूजन भी हुआ।

सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर

चित्र
 सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर उदयपुर, 14 फरवरी। उदयपुर जिला मजिस्ट्रेट एवं दावा परिनिर्धारण आयुक्त अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर पूर्व में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 25 हजार रुपये की प्रतिकर राशि मंजूर की है। उन्होंने बताया कि गत 9 मई 2019 को एक सड़क दुर्घटना में मृतक सूरजपोल निवासी ललित किशोर कुमावत के आश्रित मृतक की पत्नी श्रीमती जयश्री कुमावत, पुत्र राहुल व पंकज एवं पुत्री दीपिका कुमातव (प्रत्येक को 6250-6250) को यह प्रतिकर राशि मंजूर की गई है।

गीत संगीत के साथ ऋतुराज बसंत का स्वागत सरस्वती पूजन एवं शास्त्रीय संध्या के साथ बसंत उत्सव

चित्र
 गीत संगीत के साथ ऋतुराज बसंत का स्वागत सरस्वती पूजन एवं शास्त्रीय संध्या के साथ बसंत उत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 14 फरवरी। बुधवार का दिन लेक सिटी उदयपुर में बसंत उत्सव के नाम रहा। शहर भर के विभिन्न विद्यालयों, संस्थाओं, संगीत विद्यालयों और महाविद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व ऋतुराज बसंत का स्वागत कर मनाया गया। अनेक स्थानों पर शास्त्रीय संगीत संध्या हुई तो कहीं पारंपरिक बसंत उत्सव का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। शहर के कई प्रमुख मंदिरों में भगवान को पीले वस्त्र धारण कराए गए। बसंत पंचमी का महत्व बताया गया। पुलवामा हमले की पांचवी बरसी पर आज डॉ अनुष्का ग्रुप के सेक्टर 3 स्थित परिसर में हमले मैं शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि दी एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन एवं आपसी सहिष्णुता बनाये रखने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर डॉ अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव जी सुराणा द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि हमले के पांच साल बीत चुके है। उन्हें आज के युवा की ओर से सच्ची श्रद्धांज...

विद्या ही जीवन में बसंत का प्रारंभ है– डॉ. निकिता त्रिवेदी

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  विद्या ही जीवन में बसंत का प्रारंभ है– डॉ. निकिता त्रिवेदी दौसा । आज सरस्वती कॉलेज ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया गया मां सरस्वती विद्या और बुद्धि की प्रदाता है सरस्वती के रूप में प्रज्ञा तथा मनोवृतियों की संरक्षिका है हम सभी में जो आचार और मेधा है उसका आधार मां भगवती सरस्वती ही है यही परम चेतना है इस वक्तव्य के साथ ही कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉक्टर निकिता त्रिवेदी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया प्राचार्य ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद स्वरूप शाब्दिक प्रेरणा प्रदान की सभी विद्यार्थियों के ललाट पर तिलक लगाया गया और अंत में प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता विक्रम चौहान, दीनबंधु शर्मा ,ललित शर्मा, किरण त्रिवेदी ,आरती ,सुरेश ,रवि राजकुमार, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

मां शारदे की पूजा मे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब - बिहार समाज संगठन की ओर से बसंत पंचमी की पूजा मे उमड़े बिहार समाज के दस हजार से अधिक श्रद्धालु।

चित्र
 मां शारदे की पूजा मे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब  - बिहार समाज संगठन की ओर से बसंत पंचमी की पूजा मे उमड़े बिहार समाज के दस हजार से अधिक श्रद्धालु।  - मां के जयकारों के बीच दिनभर हुए विभिन्न धार्मिक एवम सांस्कृतिक आयोजन। - समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।  जयपुर बिहार समाज संगठन की ओर से दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी में सरस्वती पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसमें शहरभर से हजारों की संख्या में बिहार के निवासी शामिल हुए। भोजपुरी एवं मैथिली लोकगीत गायको ने पूरे समारोह को मां शारदे की भक्ति के रंग मे सराबोर कर दिया। सुबह मां शारदे की छह फीट से अधिक की प्रतिमा की विधिवत पूजा के बाद शुरू हुए कार्यक्रम पूरे दिन चले। इस दौरान भक्ति गीत, नाटक मंचन समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव चंदन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिशंकर झा, कोषाध्यक्ष सुरेश पंडित, संजीव मिश्रा, सुशील कुमार सिन्हा, अरविंद ओझा, शेषनाथ तिवाड़ी समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान महापौर मुनेश गुर्जर, भाजपा नेता सु...

भाषा से दिब्यांग अनुसूचित जाति के परिवार को अबुआ आवास से किया गया वंचित* *पति पत्नी स्पष्ट बोल नहीं पाते हैं सरकारी मुलाजिमों ने इस परिवार पर भी नहीं की रहम*

चित्र
 *भाषा से दिब्यांग अनुसूचित जाति के परिवार को अबुआ आवास से किया गया वंचित* *पति पत्नी स्पष्ट बोल नहीं पाते हैं सरकारी मुलाजिमों ने इस परिवार पर भी नहीं की रहम* *उपायुक्त महोदया गरिमा सिंह से है गरीबों की काफी उम्मीदें* *कामता पंचायत की ग्राम दामोदर जोब्या की मामला* *चंदवा (लातेहार)* कामता पंचायत में भाषा से दिब्यांग अनुसूचित जाति के परिवार को अबुआ आवास से वंचित कर देने का मामला प्रकाश में आया है, पति पत्नी स्पष्ट बोल नहीं पाते हैं सरकारी मुलाजिमों ने इस परिवार पर भी तरस नहीं खाया।       राज्य में अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्का मकान मुहैया कराया जा रहा है लेकिन इस योजना पर सरकारी कर्मचारी ही पलीता लगा रहे हैं।        प्रखंड मुख्यालय से महज करीब 05 किलोमीटर दूर कामता पंचायत के ग्राम दामोदर के जोब्या में मिट्टी के छोटे से घर में रह रहे अनुसूचित जाति के परिवार जो पति पत्नी स्पष्ट बोल नहीं सकते हैं, उनकी बात स्पष्ट नहीं होने से उसकी स्थिति को देख कर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की अबुआ आवास गरीबों को देने की मीशन को प्रखंड कर्...

बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए टिप्स

चित्र
 बोर्ड परीक्षार्थियों को दिए टिप्स राजस्थान पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव महोदय एवम टीम के सहयोग से पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला इकाई सीकर की जिलाध्यक्ष निर्मला देवी , प्रधानाचार्य ने आज रा. उ.मा.वि. न्योराना -नीमकाथाना में कक्षा दस के विद्यार्थियों को निःशुल्क बोर्ड परीक्षा टिप्स पुस्तिका का वितरण किया । विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार पुस्तिका से विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में तथा अच्छे अंक प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ेगा।पुस्तिका वितरण कार्यक्रम में सभी विद्यालय स्टॉफ एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सेंट पॉल्स में बसंत पंचमी का पर्व मनाया

चित्र
 सेंट पॉल्स में बसंत पंचमी का पर्व मनाया आबूरोड। सेंट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल आबूरोड़ के प्रांगण में बुधवार को बसंत पंचमी का पावन पर्व बड़े हि हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक सांवरमल जाट एवं प्राचार्य वीके चौबीसा ने विद्या एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पावन प्रतिमा पर माल्यार्पण तिलक वदन किया सर्वप्रथम विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्यात कक्षा 7वीं की छात्राओं ने श्लोक वाचन कर माँ सरस्वती की महिमा का गुणगान किया एवं पूर्व प्राथमिक विद्यद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बन्नालाल जाट तथा निदेशक सांवरमल जाट ने सभी विद्यार्थियों को वसंत पंचमी पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

तकनीकी कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात बहाल* *रद्द रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी*

चित्र
 *तकनीकी कार्य के स्थगित हो जाने के कारण रेल यातायात बहाल* *रद्द रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी* जयपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल के शहडोल स्टेशन पर तीसरी लाईन डालने हेतु तकनीकी कार्य किया जा रहा था, जिसे अब स्थगित किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रद्द रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के स्थगित होने के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रद्द रेलसेवाएं री-स्टोर रहेगी :-  गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा 17.02.24 व 24.02.24 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। गाडी संख्या 20972, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा 18.02.24 व 25.02.24 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। गाडी संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर रेलसेवा 18.02.24 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। गाडी संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग रेलसेवा 19.02.24 को अपनी नियमित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।   पूर्व में उपरोक्त रेलसेवाओं को उपरोक्त दिवसों में रद्द किया गया था, परन्तु अब तकनीकी का...

अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद भार किया ग्रहण

चित्र
अधिवक्ता डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का पद भार किया ग्रहण  सस्ता, सुलभ एवं समय पर मिले न्याय , रहेगी प्राथमिकता - डाॅ. खण्डेलवाल  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर संभाग के लोकप्रिय अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण खण्डेलवाल ने बुधवार को जोधपुर हाईकोर्ट में बसंत पंचमी के शुभमुहूर्त में अतिरिक्त महाअधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया। जोधपुर के महाधिवक्ता भवन में स्थित चेम्बर में ठीक दस बजे विधि विधान के साथ डाॅ. खण्डेलवाल को पदभार ग्रहण कराया गया। इससे पूर्व खण्डेलवाल ने मुख्य न्यायाधिपति मदन मोहन श्रीवास्तव की पीठ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  इस अवसर पर डाॅ. खण्डेलवाल ने कहा कि वंचित वर्ग एवं सभी को सस्ता, सुलभ एवं समय पर न्याय मिले यह मेरी प्राथमिकता होगी।  पदभार ग्रहण के दौरान विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक व जोधपुर हाईकोर्ट के पूर्व अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड़, रणजीत जोशी, राजेश पंवार सहित समस्त कार्यकारिणी और जोधपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजुद थे।   पदभार ग्रहण के समय उदयपुर से भी डाॅ. खण्डेलवाल के शुभचिंतक पहुंचे...

पारस हेल्थ, उदयपुर में जॉइंट रिप्लेसमेंट अब एडवांस रोबोटिक सर्जरी द्वारा उपलब्ध

चित्र
 पारस हेल्थ, उदयपुर में जॉइंट रिप्लेसमेंट अब एडवांस रोबोटिक सर्जरी द्वारा उपलब्ध  • जॉइंट एंड टोटल नी रिप्लेसमेंट में अब अत्याधुनिक तकनीक द्वारा सर्जरी से मरीजों को मिलेगा उच्चतम उपचार  उदयपुर । पारस हेल्थ, उदयपुर ने नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में मरीजों के उच्चतम इलाज के लिए "मेरिल क्यूविस जॉइंट ऑर्थो रोबोट" की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर से बीजेपी विधायक ताराचंद जैन, विशेष अतिथि,डॉ. आंनद गुप्ता, डॉ. सीके अमेटा और भंवर सेठ रहें। इस एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से साउथ राजस्थान में पहली बार एक मरीज का सफल टोटल नी रिप्लेसमेंट भी सफलतापूर्वक किया गया। मरीज राकेश कुमार (बदला हुआ नाम), काफी समय से घुटने की समस्या से जूझ रहे थे और इसके लिए कई अस्पतालों के चक्कर भी लगा चुके थे, लेकिन उन्हें कहीं से भी दर्द में कोई राहत नहीं मिल रही थी फिर उनके किसी पारिवारिक मित्र की सलाह पर वो पारस हेल्थ, उदयपुर पहुंचे। यहां डॉ. आशीष सिंघल से परामर्श लेने के बाद सर्जरी के लिए तैयार हुए और ऑर्थो रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से सफल टोट...

धूमधाम से मनाया गया श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में मां शारदे का जन्मदिन

चित्र
 धूमधाम से मनाया गया श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में मां शारदे का जन्मदिन स्थानीय श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में मां सरस्वती का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ हवन यज्ञ कर ऋतुराज बसन्त का स्वागत किया गया। हवन में मुख्य यजमान श्री सत्येंद्र कुमार सिंह सपत्नीक परिवार के साथ उपस्थित रहे यज्ञ पुरोहित श्री राजेश कुमार शर्मा रहे हवन यज्ञ से पूर्व मां शारदे का श्रृंगार किया गया ।भाव भक्ति के साथ सभी लोगों ने हवन में अपनी आहुति देकर मां शारदे को वंदन किया । उसके उपरांत विद्यारंभ संस्कार पाटी पूजन कराया गया जिसमें लगभग 50 शिशुओं ने विद्यारंभ संस्कार में भाग लिया और पाटी पूजन कर मां शारदे का आशीर्वाद प्राप्त किया ।तत्पश्चात भैया बहनों ने ऋतुराज बसंत के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया ।इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक डॉ आर पी शर्मा, शिशु शिक्षा समिति प्रांतीय प्रचार प्रमुख राजकुमार से॓गर, दिनेश कुमार शर्मा ,राजीव गंगवार ,हिमांशु उपाध्याय ,अनुज पटेल, भारत मिश्रा, रजनीश मिश्रा ,रुचि माहेश्वरी ,दीक्षा गोस्...

गौरीकांत शर्मा बने उपनिदेशक, कार्यभार संभाला

चित्र
 गौरीकांत शर्मा बने उपनिदेशक, कार्यभार संभाला उदयपुर, 13 फरवरी। जनसंपर्क सेवा के अधिकारी श्री गौरीकान्त शर्मा उपनिदेशक पद पर पदोन्नत हुए। उन्होंने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय उदयपुर में उपनिदेशक पद पर कार्यभार संभाला। आयुक्त, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए। इसमें जनसंपर्क सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी श्री गौरीकान्त शर्मा सहायक निदेशक से उपनिदेशक पद पर पदोन्नत हुए। शर्मा उदयपुर में ही उपनिदेशक के पद विरूद्ध पदस्थ थे। पदोन्नति आदेश की पालना में शर्मा ने मंगलवार पूर्वाह्न उपनिदेशक जनसंपर्क उदयपुर के पद पर कार्यभार संभाला। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी मनीष जैन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा व जसवंत सिंह भाटी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मणसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी वाचस्पति देराश्री, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील व्यास, सहायक कर्मचारी हीरालाल शर्मा, राजसिंह सदाणा, केसरबाई सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शर्मा का अभिनंदन करते हुए बधाई दी।

बसंत पंचमी मनाई

चित्र
 बसंत पंचमी मनाई  उदयपुर 14 फरवरी | ई पब्लिक लाइब्रेरी नगर निगम अशोक नगर में बुधवार को बसंत पंचमी महोत्सव धूम धाम एवम हर्षो उल्लास से मनाया गया  पुस्तकालय समिति अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला बोल्या ने माता सरस्वती की विशाल तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया  माता रानी को आभूषण धारण करवाए | बोल्या ने इस अवसर पर कहा कि पुस्तकालय के प्रथम तल पर दीवार से सटा कर 46 रेक्स ग्रेनाइट शेल्फ युक्त बना दी गई है अब 100 पाठको के लिये आधुनिक सुविधा युक्त कंप्यूटर, टेबल कुर्सियां शीघ्र ही क्रय करने की कार्यवाही जारी हे  मार्च माह में 6 ac लगा दी जायेगी , ac लगाने से पूर्व फाइबर सीलिंग का कार्य करवाया जायेगा इस अवसर पर पुस्तकालय अध्यक्ष राव भगवत सिंह ने कहा कि करीब 300 सदस्य बन चुके है | 8 कंप्यूटर में 6-7 करोड़ ई बुक्स है, वही 300 एम बी पी एस इंटरनेट की लाइन डलवा रखी है जिसका लाभ सदस्य ले सकते है पेय जल के लिए नया वाटर कुलर ,प्यूरीफायर एवम यू वी युक्त लगाया गया है  इस अवसर पर करण मल जारोली , अरविंद जारोली , निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठरी , नगर निगम के प्रभारी प्रेम स...

प्रधानमंत्री लेंगे लाभार्थियों से जानकारी। 16 फरवरी को वीसी के जरिए होंगे रूबरू। जिला कलक्टर ने निगम में ली समीक्षा बैठक।

चित्र
 प्रधानमंत्री लेंगे लाभार्थियों से जानकारी। 16 फरवरी को वीसी के जरिए होंगे रूबरू। जिला कलक्टर ने निगम में ली समीक्षा बैठक। शहर विधायक, महापौर, आयुक्त, उप महापौर सहित निगम पार्षद, अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित। गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा कार्यक्रम। आचार संहिता के कारण अब गवरी चौक और किशन पोल में आयोजित होगा शिविर। उदयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार 16 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से बातचीत कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में नगर निगम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि शहर में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के सफल आयोजन को लेकर शहरवासी प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इसी क्रम में लाभार्थियों से पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शुक्रवार 16 फरवरी को वीसी के जरिए लाभार्थियों से संवाद करेंगे। ...

उत्कृष्ट सेवा के लिए सुश्री तितिक्षा आर्य सम्मानित

चित्र
 उत्कृष्ट सेवा के लिए सुश्री तितिक्षा आर्य सम्मानित उदयपुर 14 फरवरी। सत्र 2023- 24 में विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्य हेतु कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी,बड़गांव जिला उदयपुर ने सुश्री तितिक्षा आर्य का सम्मान किया है।