नृत्यम डांस अकादमी में बसंतोत्सव

नृत्यम डांस अकादमी में बसंतोत्सव उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल नृत्यम डांस अकादमी में बसंत पंचमी के पर्व पर बसंतोत्सव मनाया गया ।मां सरस्वती की पूजा से आरंभ किया गया ।द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अथिति नगर निगम पार्षद गिरीश भारती थे। सरस्वती वंदना या कुंदेंदु तुषार हार धवला पर कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई ।इसमें नृत्यं डांस अकादमी की निर्देशिका सोनल गर्ग, निकिता , कृषा कोठरी वह नित्या ने कथक किया ।उसके बाद तीन ताल में तोड़े , परण,चक्करदार तोड़े , कवित, लय बाट प्रस्तुत किए गए । तबले पर संगत महेश गंधर्व ने दी ।