राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा गुलाबबाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी के अवलोकन हेतु शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।

 राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा गुलाबबाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी के अवलोकन हेतु शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।


महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ इस भ्रमण हेतु दल को रवाना किया।

राजनीति विज्ञान परिषद की छात्राओं ने सरस्वती लाइब्रेरी पहुंचकर दुर्लभ पुस्तकों एवं चित्रों के संग्रह का अवलोकन किया। पुस्तकालय के संदर्भ कक्ष में रखी भारतीय संविधान की प्रतिलिपि के मूल स्वरूप को देख कर छात्राएं बहुत हर्षित हुई। विभाग प्रभारी प्रो. मंजु फड़िया ने छात्राओं को भारतीय संविधान निर्माण के विशिष्ट पहलुओं से अवगत कराया। परिषद प्रभारी डाॅ. वैशाली देवपुरा ने छात्राओं को इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. कुलदीप फड़िया, डाॅ. अलका चौहान, प्रो. भावना पोखरना, प्रो. श्रद्धा तिवारी, डाॅ. भवशेखर उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई