संदेश

अक्टूबर 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनिल सक्सेना “ललकार” के कहानी संग्रह आख्यायिका का हुआ लोकार्पण

चित्र
 अनिल सक्सेना “ललकार” के कहानी संग्रह आख्यायिका का हुआ लोकार्पण बीकानेर 10 अक्टूबर। राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम एवं शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार अनिल सक्सेना का सध्य प्रकाशित कहानी संग्रह “आख्यायिका” का लोकार्पण होटल मरुधर पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखर विचारक - चिन्तक डॉ.उमाकांत गुप्त ने कहा कि  इस संग्रह में चौबीस कहानियां है।  संरचनात्मक स्तर पर कहानियों में भाषा ऋजुता लिए, तीखापन ओढ़े हुए प्रवाहात्मकता को लिए है। संग्रह की कहानियां कहीं कथानक को पकड़ कर नहीं बैठती अपितु आगे बढ़ने का मौक़ा देती हुई, बिना किसी द्वंद्व, उतार-चढ़ाव, मनोवैज्ञानिक विश्लेषण-जाल से बचती हुई भाषा मूल्य चिंता को रचती है। यही संग्रह का मजबूत पक्ष है। मुख्य अतिथि डॉ. अजय जोशी ने कहा कि कहानियां रंजन से चिंतन तक विकसित हुई है, फिर भी घटनात्मकता सदैव बरकरार रही है। यही इस संग्रह का उजला पक्ष है। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जोशी ने कहा कि साहित्य की सबसे  लोकप्रिय विद्या कहानी है। साहित्य और विशेषकर लोक साहित्य को समृद्ध करने का काम कहानी ...

दो आरोपियों से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस व एक बाईक जब्त।* *डीएसटी की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही*।

चित्र
 *दो आरोपियों से एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस व एक बाईक जब्त।* *डीएसटी की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही*। चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर। डीएसटी व कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार रात्रि को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निम्बाहेड़ा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल सहित दो जिन्दा कारतूस व मोटरसाइकिल को जब्त किया है।      पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर स्वतंत्र व निर्भीक चुनाव कराने के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश दिये गये | इसी क्रम में डीएसटी प्रभारी को सूचना मिली कि कोतवाली निम्बाहेड़ा थानांतर्गत मड्डा चौराहे पर ब्रिज के नीचे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित खड़े हैं, जिनके पास अवैध हथियार होकर उक्त हथियार किसी को बेचने की फ़िराक़ मे हैं | जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा को तत्काल अवगत करवाया | कोतवाली निम्बाहेड़ा से एएसआई प्रहलाद सिंह पुलिस जाप्ते के साथ सुचना के अनुसार मड्डा चौराहा पर ब्रिज के नीचे ...

तहसील बज्जू के ग्राम कायमवाला आबादी में पिछले काफी दिनों से हो रहा जिप्सम का अवैध खनन भाटी 19 अक्टुबर दोपहर 1 बजे कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर का करेगें घेराव !!*

चित्र
*- तहसील बज्जू के ग्राम कायमवाला आबादी में पिछले काफी दिनों से हो रहा जिप्सम का अवैध खनन भाटी 19 अक्टुबर दोपहर 1 बजे कार्यालय जिला कलक्टर बीकानेर का करेगें घेराव !!* - नजदिकी अन्तरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र व प्रशासन को सूचना के बाद भी नहीं कर रहे कार्यवाही- भाटी  बीकानेर 10 अक्टूबर 2023 पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने संभागीय आयुक्त बीकानेर, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर, जिला कलक्टर बीकानेर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अधीक्षण अभियन्ता, खनिज विभाग बीकानेर को पत्र लिखकर जिला बीकानेर तहसील बज्जू के ग्राम कायमवाला आबदी जो कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 9 किमी. दूरी पर बसा गांव है। ग्राम कायमवाला आबादी के मुख्या नं. 167/52, 1678/60, 167/53, 167/61, 1874 187/5 व वन विभाग के मुख्या नं. 167/ 54, 167/62, 187/6 में पिछले 15 दिनों से शाम 6.00 बजे से सुबह 8.00 बजे तक लगातार 30 से 40 जेसीबी मशीनों से करीबन 150 ट्रेलरों को ऑवर लांड भरा जा रहा है जबकि सरकार द्वारा बॉर्डर एरिया में सीमा सुरक्षा बल की भी गस्ती भी चलती है लेकिन उनके द्वारा भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना काफी गम्भीर है।  सा...