संदेश

नवंबर 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रैन बसेरों का निरीक्षण कई अनियमितताएं मिली

चित्र
 रैन बसेरों का निरीक्षण   कई अनियमितताएं मिली उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 29 नवंबर। कुलदीप शर्मा एडीजे, सचिव जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बुधवार को   चेतक सर्किल एवम् पहाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमितताएं मिली ।पहाड़ी बस स्टैंड  एवम् चेतक सर्किल रैन बसेरे में टीवी खराब पाया गया । रैन बसेरे में रुके मजदूरों ने बताया की कई कई माह से टीवी खराब है। चेटक सर्किल रैन बसेरे में  बिस्तर गंदे पाए गए।माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों के क्रम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में  26 नवंबर  से रैन बसेरा अभियान चलाया गया हैं।कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर  चेतक सर्किल एवम् पहाड़ी स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे । रैन बसेरे की समस्त ब्यस्थाओ की जांच की ।पहाड़ी बस स्टैंड  एवम् चेतक सर्किल रैन बसेरे में टीवी खराब पाया गया । रैन बसेरे में रुके मजदूरों ने बताया की कई माह से दोनो रैन बसेरों में टीवी खरा...

जय विलास गार्डन शादी के प्रोग्राम में जिमती हुईं |

चित्र
 चोमू नाम वेदिका सैन निवासी परमानपुरा पुत्री श्रीं तेजपाल व माताजी प्रेरणा दादाजी ओमप्रकाश सैन और बड़े पापा बडी मम्मी हंसराज चंदा देवी और अपनी बड़ी दीदियों व अमित भाई के साथ जय विलास गार्डन शादी के प्रोग्राम में जिमती हुईं |

हेड कांस्टेबल ने बस स्टैंड पर जमकर मचाया उत्पात जीप ड्राइवर, चाय की दुकान चलाने वाले के साथ तथा बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी की लाठर ने की मारपीट,

 शाहपुरा पुलिस का दूसरा चेहरा भी आया जनता के सामने शाहपुरा ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात हेड कांस्टेबल रामनिवास लाठर का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल हेड कांस्टेबल ने बस स्टैंड पर जमकर मचाया उत्पात जीप ड्राइवर, चाय की दुकान चलाने वाले के साथ तथा बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी की लाठर ने की मारपीट, ऐसे लोग पुलिस की छवि को कर रहे हैं खराब। शाहपुरा कस्बें में ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात बताया जा रहा है पुलिसकर्मी।

विधानसभा आम चुनाव 2023 मतगणना को लेकर 2 से 5 दिसम्बर तक लागू रहेगी धारा 144

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव 2023 मतगणना को लेकर 2 से 5 दिसम्बर तक लागू रहेगी धारा 144 उदयपुर, 29 नवंबर। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत रविवार 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना के दौरान व पश्चात जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी की है, यह 02 दिसम्बर से 05 दिसम्बर 2023 तक प्रभावी रहेगी। जारी आदेश के अनुसार 02 दिसंबर से 05 दिसम्बर तक जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में प्रतिबंध लगाते हुए मतगणना दिवस या उसके बाद किसी प्रकार अविधिक रूप से एकत्र न होने व आमसभा न करने के निर्देश दिए है। इस आदेश के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, चिकित्सकीय संस्थान, राजकीय व सार्वजनिक कार्यालय, विद्य़ालय एवं महाविद्यालय को मुक्त रखा गया है। यह आदेश 5 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

मतगणना से जुड़े तकनीकी कामों में बरते पूर्ण सावधानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 मतगणना से जुड़े तकनीकी कामों में बरते पूर्ण सावधानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण  उदयपुर, 29 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को प्रस्तावित मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के सानिध्य में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में संबंधित अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तकनीकी विशेषज्ञ सक्षम कुमार ने रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सभी संबंधित तकनीकी कार्मिकों को ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम), ईवीएम से वोट काउंटिंग आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इसके तहत पीपीटी के माध्यम से प्री काउंटिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों की क्यूआर कोड स्कैनिंग, ऑनलाइन एंट्री, स्वीकार्य और निरस्तीकरण योग्य बैलेट आदि के बारे में जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी अधिकारियों को मतगणना से जुड़े सभी...

सबसे पहले उदयपुर शहर, सबसे अंत में सलूम्बर का आएगा परिणाम - सलूम्बर में सर्वाधिक 25, उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउंड में होगी मतगणना - मतगणना व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 सबसे पहले उदयपुर शहर, सबसे अंत में सलूम्बर का आएगा परिणाम - सलूम्बर में सर्वाधिक 25, उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउंड में होगी मतगणना - मतगणना व्यवस्थाओं को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए विस्तृत दिशा-निर्देश - प्रभारी अधिकारियों को सौंपे दायित्व उदयपुर, 29 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान सबसे पहले उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सामने आएगा, जबकि सलूम्बर का रिजल्ट सबसे अंत में स्पष्ट होगा। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के सर्वाधिक 25 राउण्ड होंगे, वहीं उदयपुर शहर में सबसे कम 17 राउण्ड में अंतिम परिणाम सामने आ जाएगा। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें बैठक व्यवस्था, फर्नीचर, आवश्यक संसाधन, गणना प्रपत्रों के संधारण, ऑनलाइन अपडेशन, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, रसद, भुगतान सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को प्रभारी अधिक...

मनोज एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित

चित्र
 मनोज  एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित उदयपुर संवाददाता  (जनतंत्र की आवाज 29 नवंबर। नेशनल कोरवाइटेड सोशल वर्कर अवार्ड एशियाई आर्टिस्ट यूनियन ने उदयपुर के मनोज आंचलिया को एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड 2023 का दिया है आलोक संस्थान के प्रशासक डॉ प्रदीप कुमावत ने और प्राचार्य शशांक कुमावत ने मनोज आंचलिया को उनकी आजादी के इतिहास की और गुमनाम शहीदों की कपड़े पर लिखी गई 21000 फीट की दीर्घाटम पट्टिका पर अभिनंदन किया और एक्सीलेंस अवॉर्ड और नेशनल कोविट्टेड सोशल वर्कर अवार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।

प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट गुरुवार को

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट गुरुवार को उदयपुर, 29 नवम्बर। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में स्थित भक्ति धाम में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव होगा। धाम में विराजित नौ आराध्यों को परम्परानुसार विभिन्न व्यंजनों का भोग धराया जाएगा। इसके बाद महाआरती व महाप्रसादी होगी। इस अवसर पर भजन-कीर्तन भी होंगे। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक भक्तिधाम में बिराजित भगवान गणेशजी, श्रीनाथजी, चारभुजानाथजी, द्वारिकाधीशजी, एकलिंगनाथजी, सांवरिया सेठजी, चामुण्डा माताजी, केसरियाजी तथा श्री राम दरबार के समक्ष भोग धराया जाएगा। सायंकाल 5 बजे महाआरती होगी। महाआरती के उपरांत भजन-कीर्तन के साथ महाप्रसादी होगी।

डॉ.भंवर सुराणा की स्मृति में आयोजित तनिमा उत्सव सम्पन्न

चित्र
 डॉ.भंवर सुराणा की स्मृति में आयोजित तनिमा उत्सव सम्पन्न , 29 नवंबर। डॉ.भंवर सुराणा स्मृति समिति, रवींद्र स्पंदन और तनिमा पत्रिका द्वारा ख्यातिनाम पत्रकार एवं शिक्षाविद् डा.भंवर सुराणा की स्मृति में तीन दिवसीय “तनिमा उत्सव“ सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार कोल्हापुर के डॉ.अर्जुन चव्हाण ने की। मुख्य अतिथि उदयपुर के साहित्य प्रेमी एडीजे कुलदीप शर्मा थे एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना शर्मा, एमकेजेसी के प्रबंध निदेशक डॉ. एमके जैन गुरूग्राम के कवि राजपाल यादव और रवीन्द्र स्पंदन के संस्थापक डॉ.गोपाल राज गोपाल थे। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा की साहित्य और संस्कृति के कार्यक्रम जीवन में उजास लाते हैं और कविता और शायरी जीवन को नए रास्ते पर लाने में समर्थ हैं। उन्होंने कहा हमारे देश में काव्य की एक विराट परंपरा है, कबीर तुलसी मीरा आज भी याद किए जाते हैं। कवि सम्मेलन में कवयित्री श्रीमती नीलम शर्मा, कवि डॉ.गोपाल राज गोपाल, चित्रकार व कवयित्री श्रीमती हंस रविंद्र, कवि डॉ. श्रेय सोनी, गीतकार राजेश भटनागर, शायरा डॉ. यासमीन मूमल, युवा शायर व गीतकार अमित शुक्ला, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक...

वर्ल्ड फेमस कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आगाज 1 दिसंबर से तीन दिनों तक रहेगी लोक कलाकारों की धूम

चित्र
 वर्ल्ड फेमस कुंभलगढ़ फेस्टिवल का  आगाज 1 दिसंबर से  तीन दिनों तक रहेगी लोक कलाकारों की धूम उदयपुर संवाददाता,( जनतंत्र की आवाज) 28 नवंबर। प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला वर्ल्ड फेमस  कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन इस बार 1 से 3 दिसंबर को किया जाएगा। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय यह कार्यक्रम दिन में 11 से शाम 3:00 बजे तक आयोजित होंगे। उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इस बार  1 दिसंबर को बीकानेर की कलाकार वर्षा सैनी द्वारा भवाई नृत्य की प्रस्तुति होगी। कुंभलगढ़ फेस्टिवल के तहत इस बार राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। 1 से 3 दिसंबर तक रोजाना होने वाले फेस्टिवल में किशनगढ़ के वीरेंद्र सिंह घूमर नृत्य  बारां जिले के शिवनारायण चकरी नृत्य  गोपाल धानुक सहरिया स्वांग नृत्य बूंदी के हरिशंकर नगर कच्ची घोड़ी नृत्य बाड़मेर के पारसमल गैर नृत्य बाड़मेर के ही देउ खान लंगा मांगणियार गायन की प्रस्तुति देंगे। कुंभलगढ़ के ही कलाकार धनराज  बांकिया वादन चित्तौड़गढ़ के विक्रम बहुरूपिया च...

9वीं से 12वीं कक्षा के 1.52 लाख अभ्यर्थियों की 11 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 25 से छुट्टियां*

चित्र
 *9वीं से 12वीं कक्षा के 1.52 लाख अभ्यर्थियों की 11 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा, 25 से छुट्टियां* *बीकानेर* जिला समान परीक्षा योजना के तहत शिक्षा सत्र 2023-24 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। बीकानेर जिले के 1027 स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं कक्षा के 1.52 लाख विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम पारी में सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 1.15 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 10वीं कक्षा की सभी परीक्षाएं पहली पारी में और 9वीं कक्षा के सभी पेपर दूसरी पारी में होंगे। जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं विषयवार दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर तैयार किए जाएंगे तथा शत प्रतिशत पाठ्यक्रम में से प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि 9वीं और 11वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 70 फीसदी पाठ्यक्रम में से प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। प्रायो...