रैन बसेरों का निरीक्षण कई अनियमितताएं मिली

रैन बसेरों का निरीक्षण कई अनियमितताएं मिली उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 29 नवंबर। कुलदीप शर्मा एडीजे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बुधवार को चेतक सर्किल एवम् पहाड़ी बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमितताएं मिली ।पहाड़ी बस स्टैंड एवम् चेतक सर्किल रैन बसेरे में टीवी खराब पाया गया । रैन बसेरे में रुके मजदूरों ने बताया की कई कई माह से टीवी खराब है। चेटक सर्किल रैन बसेरे में बिस्तर गंदे पाए गए।माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों के क्रम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में 26 नवंबर से रैन बसेरा अभियान चलाया गया हैं।कुलदीप शर्मा एडीजे एवम् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर चेतक सर्किल एवम् पहाड़ी स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे । रैन बसेरे की समस्त ब्यस्थाओ की जांच की ।पहाड़ी बस स्टैंड एवम् चेतक सर्किल रैन बसेरे में टीवी खराब पाया गया । रैन बसेरे में रुके मजदूरों ने बताया की कई माह से दोनो रैन बसेरों में टीवी खरा...