मतगणना से जुड़े तकनीकी कामों में बरते पूर्ण सावधानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण

 विधानसभा आम चुनाव- 2023

मतगणना से जुड़े तकनीकी कामों में बरते पूर्ण सावधानीः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण 


उदयपुर, 29 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को प्रस्तावित मतगणना को लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के सानिध्य में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर के निर्देशन में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी हॉल में संबंधित अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तकनीकी विशेषज्ञ सक्षम कुमार ने रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सभी संबंधित तकनीकी कार्मिकों को ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम), ईवीएम से वोट काउंटिंग आदि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इसके तहत पीपीटी के माध्यम से प्री काउंटिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों की क्यूआर कोड स्कैनिंग, ऑनलाइन एंट्री, स्वीकार्य और निरस्तीकरण योग्य बैलेट आदि के बारे में जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी अधिकारियों को मतगणना से जुड़े सभी कार्यों विशेषकर ऑनलाइन तकनीकी कार्यों में पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिए। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, एसडीएम गिर्वा प्रतिभा वर्मा सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तकनीकी कार्मिक शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई