संदेश

नवंबर 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उदयपुर संभाग में ‘घूमर महोत्सव 2025’ की तैयारी शुरू- 12 नवंबर से होंगी प्रशिक्षण कार्यशालाएँ पर्यटन विभाग में हुआ पोस्टर विमोचन,

चित्र
 उदयपुर संभाग में ‘घूमर महोत्सव 2025’ की तैयारी शुरू-  12 नवंबर से होंगी प्रशिक्षण कार्यशालाएँ पर्यटन विभाग में हुआ पोस्टर विमोचन,  अनेक सामाजिक संस्थाओं और क्लबों ने दिखाई भागीदारी की उत्सुकता उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान की लोक-संस्कृति, नारी-सशक्तिकरण और जनभागीदारी के प्रतीक ‘घूमर महोत्सव 2025’ की तैयारियाँ उदयपुर संभाग में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी  की पहल पर राज्य सरकार द्वारा यह महोत्सव 19 नवम्बर (शनिवार) को सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्थान की नृत्य परंपरा ‘घूमर’ को नई रंगत और ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। शुक्रवार को पर्यटन विभाग, उदयपुर में संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच की अध्यक्षता में महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा, नारी चेतना संस्थान, सीएआईटी, जीतो, सकल जैन समाज महिला विंग, चक्र साधना ज्योतिष केंद्र, कथक आश्रम, विरासत फोक डांस शो, मानसी संस्थान, जैन सोशल ग्रुप संगिनी “अरहम”, अजब सेवा संस्थान, वोमेन बिज़नेस सर्किल, मीरा प...

विधायक फूल सिंह मीणा ने किया विधानसभा क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज खिलाड़ियों का सम्मान

चित्र
 विधायक फूल सिंह मीणा ने किया विधानसभा क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज खिलाड़ियों का सम्मान उदयपुर, 08 नवम्बर। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने रियाद सऊदी अरब में आयोजित होने वाली एशियाई लेक्रोज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय लेक्रोज टीम में चयनित हुए विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ग्राम पंचायत तितरड़ी की सुनीता मीणा, ग्राम पंचायत धार की डाली गमेती, यशोदा गमेती, यशिष्ठा बत्रा, मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, नारायण लाल गमेती व दयाशंकर गमेती का अभिनंदन किया। आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी, साथ ही राज्य स्तरीय विद्यालय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही उदयपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्राओं यशोदा गमेती, डाली गमेती तथा जमकू गमेती के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी उषा डांगी, शांति लाल गमेती, वक्ता राम, सरपंच भगवती देवी, लक्ष्मण पालीवाल, पीईईओ धार डॉ.सत्यनारायण सुथार, प्रशिक्षक नीरज बत्रा आदि उपस्थित ...

जनजातीय गौरव वर्ष 2025 जनजातीय उत्कर्ष की ओर बढ़ते कदम जनजातीय गौरव वर्ष के तहत धरती आबा योजना में महत्वपूर्ण गतिविधियाँ

चित्र
 जनजातीय गौरव वर्ष 2025 जनजातीय उत्कर्ष की ओर बढ़ते कदम जनजातीय गौरव वर्ष के तहत धरती आबा योजना में महत्वपूर्ण गतिविधियाँ उदयपुर, 8 नवंबर। जनजातीय गौरव वर्ष और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत, जिले के 14 ब्लॉक एवं जिले के 101 वनधन विकास केंद्रों में महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय को आजीविका और वित्तीय समावेशन के माध्यम से सशक्त बनाना रहा। जिसमें भगवान बिरसा मुंडा का जीवन परिचय,रंगोली कार्यक्रम, रैली ,स्वयं सहायता समूह का गठन एवं राजीविका व अन्य योजना की जानकारी देते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया । आयोजन में राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) के माध्यम से वन धन विकास केंद्रों  पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनजातीय समुदाय के सदस्यों को लघु वनोपज के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, और विपणन के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इस पहल से स्थानीय निवासियों को वन उत्पादों से स्थायी आय प्राप्त करने और उन्हें उद्यमी बनाने में मदद मिलेगी।जागरूकता कार्यक्रम के साथ ह...

स्नेह मिलन समारोह *आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा 75 वर्षीय वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान

चित्र
 स्नेह मिलन समारोह  *आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा 75 वर्षीय वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान* स्नेह मिलन कई वरिष्ठ जनो ने अपनी प्रस्तुति देकर बचपन को याद दिलाया  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आरएसएमएम  पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी का स्नेह मिलन व 75 वर्षीय वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह   भूपेश माथुर सेवानिवृत्त निदेशक कोष व लेखा राजस्थान सरकार  के आतिथ्य  में  मनाया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  लोकेश जोशी ने की। उपाध्यक्ष के सी शर्मा ने बताया कि  इस वर्ष 16 सदस्यों को 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पगड़ी, उपरणा, माला, स्मृति चिन्ह व शोल ओढ़ाकर स्वागत व  अभिनंदन किया । स्नेह मिलन ने कई वरिष्ठ जनो ने शानदार गीत, पैरोडी, चुटकुले सुना कर अपने बचपन की यादें ताजा की। सैंकड़ों सदस्यों ने स्नेह मिलन में भाग ले कर पुरानी यादें ताजा की।जिने का नया उत्साह नजर आया।  भूपेश माथुर ने सभी वरिष्ठ जनों  को बधाई देते हुए कहा कि  उम्र के  इस पड़ाव पर जिस जिन्दादिली से एक साथ रहकर स्वस्थ रहते हुए इस तरह के आ...

नारी शक्ति ने बढ़ाया उदयपुर संभाग का गौरव अनुष्का ग्रुप के 8 विद्यार्थियों का RAS 2023 में चयन

चित्र
 नारी शक्ति ने बढ़ाया उदयपुर संभाग का गौरव अनुष्का ग्रुप के 8 विद्यार्थियों का RAS 2023 में चयन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित आरएएस 2023 परीक्षा परिणाम में उदयपुर स्थित अनुष्का ग्रुप के 8 विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर संभाग का नाम रोशन किया है। चयनित अभ्यर्थियों में पिंकी स्वर्णकार, शीतल मीणा, दिव्या असोडा, भूपेंद्र वसी, हर्षिता बिलोलिया, निर्मल चौबीसा, सुमित लबाना एवं प्रकाश गमेती शामिल हैं। संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम है। संस्थान निदेशक राजीव सुराणा ने बताया कि विद्यार्थियों को सेवानिवृत्त आईएएस एवं सिविल अधिकारियों के मार्गदर्शन में साक्षात्कार की व्यवस्थित रूप से तैयारी करवाई गई। चयनित अभ्यर्थियों की रैंक इस प्रकार है: दिव्या असोडा – TSP रैंक 29 पिंकी स्वर्णकार – ARR रैंक 195 शीतल मीणा – TSP रैंक 32 हर्षिता बिलोलिया – SC रैंक 80 निर्मल चौबीसा – ARR PH रैंक 2 साक्षात्कार मार्गदर...

5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर

चित्र
 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी चौदह कैडेट्स ने उत्कृष्टता केंद्र, उदयपुर में आयोजित सीएटीसी 14 सह प्री-रीडिंग केंप में भाग लिया। यह प्रशिक्षण शिविर कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एम एस रावत के समग्र पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। सेकंड ऑफिसर एएनओ मोनिका सेठ के नेतृत्व में कैडेट्स नें इस शिविर में ड्रिल, मानचित्र वाचन, राइफल, नेतृत्व, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सामाजिक सेवाएँ, आपदा प्रबंधन आदि का विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर नेतृत्व क्षमता और साहचर्य भावना और आत्मनिर्भरता को मजबूत किया। शिविर के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में दृष्टि चित्रोल ने फायरिंग और काव्या महात्मा ने आशु भाषण में स्वर्ण पदक, तनया पूर्बिया ने आशु भाषण में रजत पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने कैडेट्स को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह शिविर कैडेटों के समग्र विकास के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है, जिससे वे राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित ह...

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा मानसिक तनाव को दूर करने पर सेशन का आयोजन*

चित्र
 * *आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा मानसिक तनाव को दूर करने पर सेशन का आयोजन* * विद्याधर नगर,  राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में स्टाफ सदस्यों एवं महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आर्ट ऑफ लिविंग  संस्था के द्वारा मानसिक तनाव को किस प्रकार से दूर किया जाए पर एक सेशन का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ़ लिविंग की तरफ से इस सेशन हेतु मुख्य वक्ता श्री मुकेश मालव रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में सभी स्टाफ सदस्यों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक जीवन में तनाव को दूर रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए, अन्यथा मानसिक तनाव कई प्रकार की बीमारियों को जन्म दे सकता है। श्री मुकेश मालव ने मेडिटेशन के जरिए मन को शांत रखने के अनेक उपाय बताएं। श्री  मालव ने प्राणायाम मेडिटेशन एवं अनेक आसनों के बारे में बात की  एवं  जीवन जीने की कला के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हम अपने अतीत से जुड़ी घटनाओं और भविष्य मैं होने वाली घटनाओं के बारे में आवश्यकता से अधि...

हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 हुतात्मा दिवस पर  रक्तदान शिविर का आयोजन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, उदयपुर महानगर द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर कर सेवकों को नमन करते हुए एक  रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उदयपुर महानगर बजरंग दल संयोजक श्री अजय सालवी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सामुदायिक भवन, गंगू कुंड, आयड़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समय प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर उदयपुर महानगर के सभी प्रखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक इस सेवा कार्य में भाग लेकर इसे सफल बना सकें। यहां जानकारी उदयपुर महानगर प्रचार प्रमुख डॉ चंद्र प्रकाश देखावत ने दी रक्तदान महादान है — आइए, मानवता की सेवा में एकजुट होकर अपने कर्तव्य का पालन करें। 📅 दिनांक: रविवार, 9 नवम्बर 2025 📍 स्थान: सामुदायिक भवन, गंगू कुंड, आयड़ 📞 संपर्क सूत्र: 7372932015, 9982278887

इस्कॉन कोवे मंदिर निर्माण का प्रथम उत्सव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 16 नवम्बर को

चित्र
 इस्कॉन कोवे मंदिर निर्माण का प्रथम उत्सव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 16 नवम्बर को उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चीरवा मोहनपुरा मे निर्माणाधीन  श्री गंधर्विका गोवर्धनधारी भक्ति वेदांत हिल्स, इस्कॉन कोवे मंदिर का सर्व प्रथम श्री निताई गौरांग प्रभु के भव्य उत्सव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आध्यात्मिक आयोजन 16 नवम्बर रविवार को होने जा रहा है। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि 16 नवम्बर (रविवार) प्रातः 9:30 बजे से मुख्य समारोह का शुभारंभ होगा, जिसमें भगवान श्री श्री नीताई गौरांग के उत्सव  विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक एवं 1008 भोगार्पण का भव्य महामहोत्सव संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर मुम्बई से विशेष अतिथि  देवकीनंदन प्रभु इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी भारत, एंव भक्ति पद्म स्वामी महाराज तथा वृन्दावन से भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।  मदन गोविंद प्रभु ने कहा कि उदयपुर मे इस तरह का यह प्रथम आयोजन हो रहा है।अत:भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता हेतु आप सभी सपरिवार पधारें और इस दिव्य, ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने...

जयपुर में मैच PSS आधुनिक तकनीकी प्रणाली से संपन्न हुई द्वितीय अर्जुन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप

चित्र
 *जयपुर में मैच PSS आधुनिक तकनीकी प्रणाली से संपन्न हुई द्वितीय अर्जुन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप *  -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर!  प्रवक्ता जिनेश कुमार जैन के अनुसार राजधानी जयपुर में 4 से 5 नवम्बर तक आयोजित द्वितीय अर्जुन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूरे राजस्थान से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर ने प्रथम, भरतपुर ने द्वितीय तथा करौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट के आयोजक कुलदीप योगी ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में मुकाबले हुए, जिनमें स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹3100 की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा — > “ऐसे आयोजन युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और उत्साह को नई ऊँचाइयों तक ले जाते हैं।” टूर्नामेंट डायरेक्टर तुषार शर्मा ने जानकारी दी कि सभी मैच PSS आधुनिक तकनीकी प्रणाली के माध्यम से कराए गए, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई। पूरे आयोजन का सफल संचालन जयपुर के ट्रेज़रार भरत शर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में गज़ब का जोश और प्रत...

राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर का शुभारंभ                राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्काउट गाइड  जिला मुख्यालय सीकर पर आयोजित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट अभिशंषा शिविर में स्थानीय संघ दांता, धोद, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, शिवसिंहपुरा, रामगढ़ शेखावाटी ,खाटू श्याम जी, थोई के 163 स्काउट व 15 स्टाफ सदस्य भाग लेरहे हैं  शिविर संचालक बसंत कुमार लाटा मुख्य परीक्षक  अभय सिंह शेखावत मुख्य परीक्षक राज्य पुरस्कार, ओम प्रकाश चौधरी सहायक जिला कमिश्नर पाटन  ,सुवालाल कुमावत सचिव  थोई ,महेश कुमार योगी सचिव पाटन, रामलाल चौधरी सचिव स्थानीय संघ दांता, देवीलाल जाट सचिव स्थानीय संघ सीकर, ओमप्रकाशपारीक, मनीष, रामपाल, लखन बावरिया राम प्रसाद भास्कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस अवसर पर स्काउट की विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है मुख्य रूप से नियम प्रतिज्ञा ध्वज गीत प्रार्थना झंडा गीत राष्ट्रगान प्राथमिक सहायता गांठे लेसिंग शिविर लीडर...

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 में CPY कोर्स के तहत YOGA के प्रायोगिक कार्य का अंतिम दिन

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 में CPY कोर्स के तहत YOGA के प्रायोगिक कार्य का अंतिम दिन था जिसमें CPY कोर्स में अध्यनरत विभिन्न छात्र-छात्राओं ने दूर दराज क्षेत्रों से दिनांक 27/10/2025 से 07/11/2025 तक कुल 12 दिन के कार्यक्रम के तहत अध्ययन केंद्र 2312 में उपस्थित होकर अपना प्रायोगिक कार्य संपन्न किया। प्रायोगिक कार्य के लिए परीक्षक के रूप में योग गुरु श्री जयपाल प्रजापत ने 12 दिन तक नियमित रूप से उपस्थित होकर इग्नू स्टूडेंट्स को योग की विभिन क्रियाएं सिखाई। साथ ही हर रोज स्टूडेंट्स से पहले दिन जो सिखाया गया उसका पुनर्मूल्यांकन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम इग्नू अध्ययन केंद्र के HOI डॉ एन. एस. नाथावत व समन्वयक डॉ जितेन्द्र कांटिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।

अंतर महाविद्यालय वेट लिफ्टिग प्रतियोगिता

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ के खिलाङियो  ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा बाबा नरसिंहदास पी जी महाविद्यालय नेछवा में आयोजित अंतर महाविद्यालय वेट लिफ्टिग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र निखिल नैण ने 60 किग्रा भार वर्ग  में स्वर्ण पदक, पंकज सिंह ने 88 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा अंकित ने 79 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, सचिव श्री आशकरण शर्मा, एडमिन श्री प्रमेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ आनन्द शर्मा, शारीरिक शिक्षक श्री लिछमण सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री पंकज शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों ने तीनों पदक विजेता खिलाङियो  को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहवर्धन किया।

दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार तालमेल 2025 के संध्याकालीन गजल सांस्कृतिककार्यक्रम

चित्र
 श्रीमती स्नेहलता प्रधानाचार्या पीएम श्री जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेतड़ी मोड़, नीम का थाना ने कल दिनांक 7-11-2025 को राजकीय कमला मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमकाथाना की प्राचार्या महोदया श्रीमती मंजू जी वर्मा के सादर  आमंत्रण पर काॅलेज में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार तालमेल  2025 के संध्याकालीन गजल सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुई । तथा इसी कार्यक्रम में श्रीमती स्नेहलता ने भी एक गीत गाकर अपनी प्रस्तुती दी। महाविद्यालय में चल रहे सेमिनार में आल इंडिया से आचार्यों ने भाग लिया एवं सेमिनार को सफल बनाया। प्राचार्या महोदया श्रीमती मंजूवर्मा जी को ऐसे  राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार आयोजित करने के लिए का बहुत बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद् । शुभं कुरूत्वं कल्याणं

सामुदायिक विकास सेमिनार आयोजित *समुदाय की सेवा महत्वपूर्ण - कालावत*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* सामुदायिक विकास सेमिनार आयोजित  *समुदाय की सेवा महत्वपूर्ण - कालावत*  झुंझुनू ,08 नवंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय सामुदायिक विकास सेमिनार का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया गया।  सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न स्थानीय संघ के सचिव, स्काउटर, गाइडर, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स रोवर्स , गाइड्स उपस्थित रहे।  इन्हें प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता एवं उपराष्ट्रपति अवार्ड प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  इस अवसर पर लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने समुदाय एवं स्काउटिंग विषय की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें समुदाय के बीच रहकर समाज सेवा के कार्यों को करना चाहिए ताकि समाज से निरंतर जुड़ाव  रहे।  इस दौरान पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री शील्ड एवं उपराष्ट्रपति अवार्ड प्रतियोगिता के बारे में विशेष जानकारी दी । सेमिनार के दौरान स्थानीय संघ सचिव खेतड़ी ज...

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं   श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11 10.2025 की पालना में श्री विनीत शर्मा रिटायर्ड विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी सहायक टेक्नीशियन भी जिला राजसमंद में थाना राजनगर कोतवाली में दिनांक 8 11 2025 को उपस्थित मुलाजमा मुलाजमानो  को करंट बचने का प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो हेड कांस्टेबल  618 श्यामलाल एवं महिला कांस्टेबल  दीपमाला 975  ने प्रशिक्षण का डेमो दिया एवं थाना अधिकारी सवाई सिंह ने सभी का धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई* *वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव रख रही हैं: प्रधानमंत्री* *भारत ने एक विकसित भारत के लिए अपने संसाधनों को बढ़ाने के मिशन की शुरुआत की है, और ये ट्रेनें उस यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगी: प्रधानमंत्री* *पवित्र तीर्थस्थलों को अब वंदे भारत नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा जा रहा है, जो भारत की संस्कृति, आस्था और विकास यात्रा के संगम का प्रतीक है; यह विरासत शहरों को राष्ट्रीय प्रगति के प्रतीक में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है: प्रधानमंत्री* भारत के आधुनिक रेल बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, श्री मोदी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी वाराणसी के सभी परिवारों को सादर बधाई दी। उन्होंने देव दीपावली के...