उदयपुर संभाग में ‘घूमर महोत्सव 2025’ की तैयारी शुरू- 12 नवंबर से होंगी प्रशिक्षण कार्यशालाएँ पर्यटन विभाग में हुआ पोस्टर विमोचन,
उदयपुर संभाग में ‘घूमर महोत्सव 2025’ की तैयारी शुरू- 12 नवंबर से होंगी प्रशिक्षण कार्यशालाएँ पर्यटन विभाग में हुआ पोस्टर विमोचन, अनेक सामाजिक संस्थाओं और क्लबों ने दिखाई भागीदारी की उत्सुकता उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान की लोक-संस्कृति, नारी-सशक्तिकरण और जनभागीदारी के प्रतीक ‘घूमर महोत्सव 2025’ की तैयारियाँ उदयपुर संभाग में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राज्य सरकार द्वारा यह महोत्सव 19 नवम्बर (शनिवार) को सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें राजस्थान की नृत्य परंपरा ‘घूमर’ को नई रंगत और ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। शुक्रवार को पर्यटन विभाग, उदयपुर में संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच की अध्यक्षता में महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा, नारी चेतना संस्थान, सीएआईटी, जीतो, सकल जैन समाज महिला विंग, चक्र साधना ज्योतिष केंद्र, कथक आश्रम, विरासत फोक डांस शो, मानसी संस्थान, जैन सोशल ग्रुप संगिनी “अरहम”, अजब सेवा संस्थान, वोमेन बिज़नेस सर्किल, मीरा प...