सामुदायिक विकास सेमिनार आयोजित *समुदाय की सेवा महत्वपूर्ण - कालावत*
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*
सामुदायिक विकास सेमिनार आयोजित
*समुदाय की सेवा महत्वपूर्ण - कालावत*
झुंझुनू ,08 नवंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय सामुदायिक विकास सेमिनार का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में किया गया।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न स्थानीय संघ के सचिव, स्काउटर, गाइडर, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स रोवर्स , गाइड्स उपस्थित रहे। इन्हें प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता एवं उपराष्ट्रपति अवार्ड प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया ने समुदाय एवं स्काउटिंग विषय की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें समुदाय के बीच रहकर समाज सेवा के कार्यों को करना चाहिए ताकि समाज से निरंतर जुड़ाव रहे।
इस दौरान पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने प्रधानमंत्री शील्ड एवं उपराष्ट्रपति अवार्ड प्रतियोगिता के बारे में विशेष जानकारी दी ।
सेमिनार के दौरान स्थानीय संघ सचिव खेतड़ी जितेंद्र कुमार ने सभी से निवेदन किया कि हमें सामुदायिक विकास सेवा के विभिन्न प्रकल्पों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
सी. ओ. गाइड प्रियंका कुमारी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामुदायिक विकास कार्यक्रम राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम का हिस्सा है , अतः स्काउट गाइड, रोवर्स रेंजर्स को यह कार्य करना चाहिए ।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
🙏 महेश कालावत सी. ओ. स्काउट झुंझुनूं

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें