इस्कॉन कोवे मंदिर निर्माण का प्रथम उत्सव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 16 नवम्बर को

 इस्कॉन कोवे मंदिर निर्माण का प्रथम उत्सव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 16 नवम्बर को



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चीरवा मोहनपुरा मे निर्माणाधीन  श्री गंधर्विका गोवर्धनधारी भक्ति वेदांत हिल्स, इस्कॉन कोवे मंदिर का सर्व प्रथम श्री निताई गौरांग प्रभु के भव्य उत्सव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आध्यात्मिक आयोजन 16 नवम्बर रविवार को होने जा रहा है। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि 16 नवम्बर (रविवार) प्रातः 9:30 बजे से मुख्य समारोह का शुभारंभ होगा, जिसमें भगवान श्री श्री नीताई गौरांग के उत्सव  विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक एवं 1008 भोगार्पण का भव्य महामहोत्सव संपन्न होगा।

इस पावन अवसर पर मुम्बई से विशेष अतिथि  देवकीनंदन प्रभु इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी भारत, एंव भक्ति पद्म स्वामी महाराज तथा वृन्दावन से भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

 मदन गोविंद प्रभु ने कहा कि उदयपुर मे इस तरह का यह प्रथम आयोजन हो रहा है।अत:भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता हेतु आप सभी सपरिवार पधारें और इस दिव्य, ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। हरिनाम संकीर्तन के संग में श्री नीताई-गौरांग के चरणों में अपनी प्रेममयी उपस्थिति समर्पित करें।

श्री मदन गोविंद प्रभु के अनुसार मंदिर निर्माण  तीव्र गति से हो रहा है।वर्तमान में आश्रम भवन के दो तल तैयार हो चुके है। भूतल (ग्राउंड फ्लोर) मुख्य मंदिर सत्संग हॉल के रूप में उपयोग में लाया जाएगा, जबकि प्रथम तल पर बारह कक्ष बनकर तैयार हैं जिन्हें भक्तों एवं अतिथियों की सेवा में समर्पित किया जाएगा।

निर्माणाधीन आश्रम गृह भवन का संपूर्ण कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई