संदेश

जुलाई 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पौधे लगाने का लक्ष्य रखा

चित्र
 अति आवश्यक सूचना पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु श्री कृष्ण सुदामा सामाजिक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य द्वारा सूचना दी जा रही है101 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है कल दिनांक 6 7 2023 वार गुरुवार को 12 दोपहर बजे शनि महाराज का मंदिर गोपाल निवास बाग पूर्व मुखी हनुमान जी सार बाघ नयापुरा कोटा बारिश को देखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य को 10 पौधे लगाना अति आवश्यक है जहां-जहां वृक्ष नहीं है वहां वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध बनाने में देशहित एवं जन कल्याण कार्य में शामिल होए 

अगर जांच अधिकारी को लगता है मामला झूठा है तो कोर्ट में एफआर क्यों नहीं पेश कर रहे?*

चित्र
 * अगर जांच अधिकारी को लगता है मामला झूठा है तो कोर्ट में एफआर क्यों नहीं पेश कर रहे?* *- झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन के पीए हरिसिंह की मौत का मामला* *- मृतक की विधवा पत्नी ने परिजनों के साथ कोटा रेंज आईजी को फिर दिया ज्ञापन में बताई व्यथा, बोली पति की सात माह पहले संदिग्ध मौत हुई है, लेकिन पुलिस अब तक जांच पूरी नहीं कर सकी* कोटा। छह माह पहले झालावाड़ महिला थाने में दर्ज हुए एक प्रकरण में तीन जांच अधिकारी नियुक्त हो चुके है, बावजूद जांच अभी तक पूरी नहीं हुई। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन के निजी सहायक हरिसिंह की सात माह पहले संदिग्ध हालाात में हुई मौत के बाद विधवा पत्नी को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जनवरी माह में एसपी और आईजी के दखल के बाद झालावाड़ महिला थाने में एफआईआर तो दर्ज कर ली गई, लेकिन जांच के नाम पर छह माह बीतने पर भी नतीजा शून्य ही है। न तो आरोपी अरेस्ट हुए और ना ही किसी तरह की कोई बरामदगी। इतना ही नहीं पीडि़त पक्ष द्वारा ठोस साक्ष्य देने के बावजूद भी जांच अधिकारी ने मृतक के बैंक खातों से मौत के बाद चोरी हुए एटीएम व पासवर्ड से फर्जी विड्रोल के एट...

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में नवप्रवेश रैली का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया

चित्र
आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में नवप्रवेश रैली का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । तथा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में टाॅपर्स रही इस विद्यालय की छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। एवं पधारे हुए अभिभावकों का विद्यालय की प्रधानाचार्या व समस्त विद्यालय स्टाफ ने माला पहनाकर स्वागत किया उसके पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने रैली को हरि झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया जो डीजे के साथ पूरे पचलंगी गांव व आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए विद्यालय में नवप्रवेश हेतु लोगों को प्रेरित किया एवं सरकार की ओर से छात्राओं को दी जाने वाली समस्त योजनाओं की आमजन को जानकारी देते हुए विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित करते हुए वापस विद्यालय पहूंची। उसके पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने विद्यालय के स्टाफ व छात्र छात्राओं को इस प्रवेशोत्सव के लिये सभी को बधाई दी।

आज का योग सेशन योग शिक्षक हेमराज जी कुमावत ने लिया

चित्र
 हनुमान आर्य राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा स्थापित स्थाई योग कक्षा बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चौमूं, में चल रही स्था‌ई योग कक्षा समय प्रातः 4:30 से 6:00 आज का योग सेशन योग शिक्षक हेमराज जी कुमावत ने लिया

पेड़ पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया

चित्र
 पिता सीताराम सेन के पुत्र जयदीप सेन निवासी शाहपुरा जिला टोंक को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं कृष्ण सुदामा समिति की ओर से जयदीप सेन ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया हर्ष व उल्लास के साथ पेड़ पौधों की देखरेख जयदीप व उनका परिवार करता रहेगा  कृष्ण सुदामा सामाजिक सेवा समिति की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं