संदेश

नवंबर 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने पर 43000 हजार रुपए 9% ब्याज सहित वापस देने का आदेश

चित्र
 जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद पति दोस्त आयोग द्वितीय जयपुर मैं दर्ज परिवाद संख्या 88 ऑब्लिक 2023 पार्क हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड अम्रपाली सर्किल वैशाली नगर जयपुर के विरुद्ध श्रीमती कुसुम अग्रवाल पत्नी कृष्ण मोहन  अग्रवाल मानसरोवर निवासी जयपुर ने दर्ज परिवाद विपक्षी गण द्वारा परिवादिया से उनके निवास स्थान पर दिनांक 13,1,2022 को 28000 रुपए सेवा शुल्क नगद प्राप्त कर रसीद संख्या 135 जारी की जिसके तहत परिवादिया को छह रात में 7 दिन का हॉलिडे पैकेज पांच व्यक्तियों का दिए जाने का तय हुआ  बताया जाता है कि उपरोक्त कंपनी द्वारा पांचो आदमियों को रहने खाने में होटल की तमाम सुविधाओं का भुगतान कंपनी द्वारा करना तय हुआ बताया जाता है कि कंपनी द्वारा उपरोक्त शतो के अनुसार परिवादिया कुसुम अग्रवाल को उक्त सुविधाओं से वंचित कर  तय तारीख को कोई भी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया गया जिस पर परिवादिया ने एक नोटिस जारी वकील द्वारा कंपनी को भेजा गया लेकिन कंपनी द्वारा उपरोक्त नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया गया उपरोक्त घटना की परिवादी द्वारा उपभोक्ता न्यायालय जयपुर  में परिवार दर्ज कराकर न्याय...

बेघर को मिला घर

चित्र
 बेघर को मिला घर उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सहयोग का एक हाथ किसी असहाय को नए मुकाम पर पहुंचा सकता है। ऐसे ही एक शख्स भगवती लाल सोनी जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है। भीलवाड़ा के महेंद्रगढ़ के निवासी है, इनका परिवार में कोई नहीं है। बचपन में ही माता-पिता गुजर गये थे। दो बहने और भाई थे वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। मजदूरी कर इन्होंने अपना जीवन यापन किया किराए के मकान में रह रहे थे। बढ़ती उम्र के कारण अब इनसे काम नहीं होता है। किराया नहीं दे पा रहे थे। मकान मालिक ने इन्हें निकाल दिया। किसी ने इन्हें तारा संस्थान के बारे में बताया और यह बस से उदयपुर आ गए। सूरजपोल पर रोड किनारे बैठे थे किसी भले इनसे बात की ओर तारा संस्थान के बारे में बताया वह सेक्टर 6 तारा नेत्रालय में छोड़ गए। आँखों में उम्मीद लिए यह तारा ऑफिस में आए उनकी मजबूरी और हालात इनकी बातों में झलक रही थी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद भगवती लाल जी को वृद्धाश्रम में रख लिया गया। तारा संस्थान की अध्यक्ष कल्पना गोयल ने बताया कि तारा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में लगभग 300 बुजुर्ग रह रहे है। उदयपुर के साथ काशी, प्रयागराज तथा रायपुर म...

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पद्मश्री प्रेमजीत बारिया उदयपुर में

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पद्मश्री प्रेमजीत बारिया उदयपुर में उदयपुर । पद्मश्री प्रेमजीत बारिया बुधवार को लेकसिटी के दौरे पर रहे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के बुलावे पर लेकसिटी पहुंचे बारिया ने बागोर की हवेली और सूचना केन्द्र का दौरा किया और केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम पर विशिष्ट चचाएं की। बारिया ने कहा कि निष्छल और कोमल भावनाओं वाले बच्चों के माध्यम से संस्कृति के आदान-प्रदान का लक्ष्य बेहद आसान तरीके से हासिल हो सकता है। देशभर में चल रही मुहिम : बारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशाओं के अनुरूप युवाओं और बच्चों के माध्यम से देशभर में कला व संस्कृति के आदान-प्रदान की मुहिम चल रही है। खुद बारिया ने अब तक दीव में ‘बाल भवन’ के माध्यम से देशभर के कई बच्चों को दीव और दीव के बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा कराते हुए संस्कृति व कला के आदान-प्रदान की उदात्त पहल की है। उन्होंने बताया कि दीव के बाल भवन में हिमाचल के बच्चें गुजराती डांडिया और पोर्चुगी डांस को खीखा हैं और हिमाचल के लोकनृत्यों को वहां के बच्चों को ...

चौड़ा होगा चेतक सर्कल। अब चेतक सर्कल का होगा कायाकल्प। सभी को आश्वस्त कर शुरू किया जाएगा कार्य - विधायक

चित्र
 चौड़ा होगा चेतक सर्कल। अब चेतक सर्कल का होगा कायाकल्प। सभी को आश्वस्त कर शुरू किया जाएगा कार्य - विधायक उदयपुर जनतंत्र की आवाज । शहर में बढ़ रहे यातायात दबाव से हो रही समस्या को दूर करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा जल्द ही चेतक सर्किल को चौड़ा कर विकास कार्य प्रारंभ किया जाएगा, इसी को लेकर गुरुवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक, निर्माण समिति अध्यक्ष सीए अशीष कोठारी ने निगम अधिकारी कर्मचारियों के साथ चेतक सर्कल क्षेत्र का निरीक्षण कर आपसी सहमति के साथ विकास कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि शहर में लगातार यातायात दबाव बढ़ रहा है। इसी दबाव को व्यवस्थित कर यातायात जाम जैसी समस्या दूर करने को लेकर नगर निगम द्वारा कवायद शुरू की गई है। प्रमुख स्थानों पर बोतल नेक खोलने के कार्य संपन्न होने के बाद अब चौराहे को चौड़ा करने हेतु विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इसी कड़ी में शहर विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक , निर्माण समिति सदस्य मनोहर चौधरी, मुकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता अखिल...

उदयपुर में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारी जोरों पर -लघु उद्योग भारती उदयपुर का आयोजन -जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

चित्र
 उदयपुर में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारी जोरों पर    -लघु उद्योग भारती उदयपुर का आयोजन  -जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर में 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारियां जोरों पर हैं। लघु उद्योग भारती उदयपुर के तत्वावधान में होने वाले इस फेयर के उद्देश्य, आयोजन की योजना और उद्योगों के लिए इसके संभावित लाभों को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल से पदाधिकारियों ने चर्चा की और जिला कलेक्टर से भी सुझाव लिए। यह फेयर दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के परिसर में होने जा रहा है।  जिला कलेक्टर पोसवाल ने इस आयोजन को शहर और राज्य के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह न केवल स्थानीय उद्योगों को नई पहचान देगा बल्कि उदयपुर के व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने जनता से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की और एक विशेष वीडियो संदेश जारी कर "उदयपुर उद्योग दर्पण" के माध्यम से जिले के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस फेयर की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि य...

रा. उ. मा. विद्यालय न्यौराना में कक्षा नौ की 20 छात्राओं को सरकार की निःशुल्क साईकिल योजनान्तर्गत साईकिल वितरित की गई

चित्र
 रा. उ. मा. विद्यालय न्यौराना में कक्षा नौ की 20 छात्राओं को सरकार की निःशुल्क साईकिल योजनान्तर्गत साईकिल वितरित की गई जिससे छात्राओं को विद्यालय आवागमन में सुविधा होगी तथा समय की बचत भी होगी छात्राएं साईकिल पाकर खुशी से झूम उठी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन श्री बनवारी लाल उपस्थित रहे जिन्होंने छात्राओं को साईकिल का रख रखाव रखने एवम समय पर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र कुमार,नरेश कुमार ,पवन कुमार सैनी,हनुमान प्रसाद, रोशन लाल योगी,प्रेम, ओमप्रकाश, विजय कुमार यादव,मनीष ,नेतराम,कैलाशचंद, सुभाष चंद,कृष्णकुमार,श्रीचंद सैनी, राजकमल उपस्थित रहे।

बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत किशोरियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
 बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत किशोरियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन राजसमंद / जन तंत्र की आवाज / पुष्पा देवी  राजसमंद। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं श्रीमान् राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं जतन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। खमनोर ब्लॉक में अध्ययनरत किशोरियों को इस अवसर पर न्यायालय का दौरा करवाकर विधिक जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान, श्रीमान् राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द ने किशोरियों को न्यायालय की प्रक्रिया से परिचित करवाया और विभिन्न कानूनों से सम्बन्धित जानकारी दी। श्री संतोष अग्रवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया गया, जिसमें आमजन को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।   विशेष जागरूकता शिविर में ऋतु शर्मा, अ...

विद्यालय में विद्युत करण से बचने के उपाय की जानकारी प्रदआन की

चित्र
 

निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार की लाचारी और प्रशासन का मौन प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ रहा है - संयुक्त अभिभावक संघ

चित्र
निजी स्कूलों की मनमानी, सरकार की लाचारी और प्रशासन का मौन प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ रहा है - संयुक्त अभिभावक संघ --- अभिभावकों को जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी अच्छी और सस्ती शिक्षा संभव - अभिषेक जैन बिट्टू जयपुर। कहावत है " चुप रहोगे तो गुलाम बना दिए जाओगे, आवाज उठाओगे तो भगत सिंह कहलायेंगे " छोड़ दो यह सपना कोई मदद करने आयेगा, हम सभी में है वह जज्बा खुद को साबित करके दिखाएंगे। आज प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था हो या देश की शिक्षा व्यवस्था हो दोनों ही स्तर पर ना केवल बदहाल है बल्कि निजी स्कूलों की मनमानी का शिकार हुए बैठी है। जिस पर सरकारें अपनी लाचारी का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ाती जा रही है और प्रशासन मौन रहकर अपनी लापरवाही का प्रदर्शन प्रतिदिन कर रहे है इन सबके चलते शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय लगातार बिगड़ रही है और इन सबके दोषी निजी स्कूल संचालक, सरकार और प्रशासन ही नहीं बल्कि हम अभिभावक भी है जो लगातार चुप रहकर इनकी मनमानियों का शिकार होकर मजबूरियों का प्रदर्शन कर खुद को लगातार शर्मिंदा करवाते आ रहे है। संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा कि " निजी स्कूलों की फीस निर...

अलवर राजस्थान के जितेंद्र सिंह पहले ऐसे अग्निवीर होंगे जिन्हें शहीद का दर्जा दिया

चित्र
 अलवर राजस्थान के जितेंद्र सिंह पहले ऐसे अग्निवीर होंगे जिन्हें शहीद का दर्जा दिया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! अलवर जिले के नवलपुरा मोरोड गांव निवासी जितेंद्र सिंह 2022 की अग्निवीर भर्ती के तहत सेना में शामिल हुए थे। मई 2024 में जम्मू कश्मीर के पुंछ के राजौरी इलाके में एक आतंकी सर्च ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से जितेंद्र सिंह ने शहादत को प्राप्त किया था। सरकार के नुमाइंदों की ओर से 7 माह बाद, उनके गांव पहुंचकर परिजनों को शहीद के दर्जे का पत्र सौंपा। शहीद जितेंद्र सिंह पैरा स्पेशल फोर्स में थे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की डीपीसी आयोजित— 11 हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ

चित्र
 माध्यमिक शिक्षा विभाग की डीपीसी आयोजित— 11 हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। हाल ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की डीपीसी बैठक का आयोजन आयोग सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विभिन्न पदों हेतु के 11 हजार से अधिक शिक्षकों के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।  बैठक दौरान वाइस प्रिंसिपल, हेडमास्टर, प्राध्यापक के पदों हेतु विभिन्न वर्षों की रिव्यू डीपीसी तथा विभिन्न विषयों के प्राध्यापक, 9 संभागों के (शरीरिक शिक्षक) पीटीआई एवं लाइब्रेरियन के पदों पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2021-22, 2022-23 की नियमित डीपीसी की गई। बैठक में मनीष गोयल, सना सिद्दीकी सहित विभिन्न संभागों के संयुक्त निदेशक इत्यादि भी उपस्थित रहे।

मुस्कान क्लब यूथरिविजिटेड ने अपना 22 वां स्थापना दिवस मनाया

चित्र
 मुस्कान क्लब यूथरिविजिटेड ने अपना 22 वां स्थापना दिवस मनाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  मुस्कान क्लब यूथरिविजिटेड ने अपना 22 वां स्थापना दिवस ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट के नंदनवन गार्डन मे गट्टानी फाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी की अध्यक्षता मे हर्षोल्लास से मनाया। चीफ केयरटेकर डा. श्रद्धा गट्टानी के संचालन में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठजनों ने 16 मनोहारी एकल व युगल नृत्यों का दर्शकों ने खूब तालियां व सीटी बजा कर आनंद लिया । प्रस्तुतियां देने वालों में श्रीमती शीला चौधरी, मधु शर्मा , राजू बड़वा, सुनीता शर्मा , सुधा व्यास , आशा चंडालिया , परमजीत कौर, कमल जुनेजा , भगवती इंद्रावत , नीलम कौशल , कुसुम त्रिपाठी , अशोक चौबीसा, विमल शर्मा, अरुण चौबीसा, नरेश शर्मा, प्रकाश जाजपुरिया प्रमुख थे। डांस कोरियोग्राफर प्रबुद्ध पाण्डे व शिप्रा चैटर्जी का उनके सफल निर्देशन पर विशेष सम्मान किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मे श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब के सफलतापूर्वक 21 वर्ष पूर्ण करने मे परिवार, कार्यकारिणी व सदस्यों के योगदान ...