संदेश

अगस्त 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के शहर कोतवाल सख्त एक्शन के मूड में , मौके पर कार्यवाही करते हुए***

 *नीमकाथाना के शहर कोतवाल सख्त एक्शन के मूड में , मौके पर कार्यवाही करते हुए*** ** नीमकाथाना शहर की कोतवाली थाना प्रभारी सुनीता बाॅयल के नेतृत्व में उनके द्वारा गठित टीम ,  जिसमें यातायात कर्मी भी उपस्थित थे। और नीम का थाना के हृदय स्थल के जाने वाले खेतड़ी मोड़ पर कोत वाली थाना अधिकारी के नेतृत्व में गाड़ियों का विशेष चेकिंग अभियान संपन्न किया गया।। जिसमें एक हरियाणा नंबरों की गाड़ी जिस पर ब्लैक काले रंग की फिल्म गाड़ी के शीशों पर लगी हुई थी । और उतारी गई। वीडियो में भी स्पष्ट नजर आ रही है। उसे मौके पर ही नीम का थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा उतारा गया,,, और उसकी उचित नियम अनुसार कार्यवाही की ।। यह नीम का थाना के शहर कोत वाली ,थाना अधिकारी महोदया का अनुपम कार्य है।और वर्तमान में इस समय की मांग अनुसार, इस प्रकार के औचक निरीक्षण और कार्यवाहियां होगी ,तो यहां के लोगों पर अंकुश लगेगा अन्यथा यह बेलगाम है। रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह।

दिल्ली के शकरपुर इलाके में राह चलती महिला का गला दबाता युवक, और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार*।*

चित्र
 *दिल्ली के शकरपुर इलाके में राह चलती महिला का गला दबाता युवक, और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार*।* **** भारत देश की राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में आज अभी संध्या होने के बाद एक युवक पीछे से राह चलती है महिला का गला दबाता है। और उसे महिला को मार दिया जाता है या बेहोश होकर वह महिला गिर जाती है ⁉️ और वह व्यक्ति उस महिला के कान के कुंडल, गले की मंगलसूत्र या कोई चैन और रुपए वगैरा आदि सभी निकाल लेता है।। और अपने पूर्व नियोजित प्लान अनुसार दूसरे साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो जाता है।  *ऐसी घटनाएं सरेआम राह चलती महिला के साथ अपराध  होना कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस की नाकामी को दर्शाता है।। इसलिए दिल्ली पुलिस के डीजीपी और दिल्ली के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री और देश के गृहमंत्री इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेवे।।।। जिससे कि कम से कम देश की राजधानी तो अपराध सेअछुती  रहे*।। रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

त्रिवेणी गुप्ता ने लगाई पुलिस आयुक्त से गुहार। लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप।

चित्र
 त्रिवेणी गुप्ता ने लगाई पुलिस आयुक्त से गुहार।  लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप।   संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ वाराणसी  प्रार्थिनी त्रिवेणी गुप्ता पत्नी राजेन्द्र गुप्ता निवासिती मकान २० बी० 21/195 कमच्छा थाना भेलूपुर जिला वाराणसी का निवासी है तथा प्राचिनी का एक जमीन म० न० डॉ० 27/4, 40:4वी 4 सी-1 दुर्गाकुण्ड के सामने दयाल टावर के सामने लगभग 4 विस्वा का प्लाट जिसमें प्रार्थिनी का नाम दर्ज चला आ रहा है जिस पर अवांछनीय तत्वों की निगाह काफी दिनों से लगी हुई है तथा अनेकों बार उस पर कब्जा करने हेतु नाजायज प्रयास करते रहते हैं जिसे थाना  भेलूपुर कमिश्ररेट वाराणसी की पुलिस जानती है तथा प्रार्थिनी के जनसुवाई के प्रार्थना पत्र पर अपनी आख्या भी दी है तथा भेलूपुर की पुलिस प्रार्थिनी की जमीन पर अभियुक्तगण को कब्जा करने हेतु पूर्व में भी मना कर चुकी है। बावजूद घटना दिनांक 06.08.2025 को दोपहर 12 बजे रत्नाकर शुक्ला व राजेश सिंह उर्फ राजू पुत्र अज्ञात निवासी स्थानीय करीब 40 नाम पता अज्ञात अवांछनीय व समाज विरोधी तत्वों को साथ लेकर प्रार्थिनी के जमीन पर नाजायज रु...

राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने किया राज्य पुरस्कार शिविर का निरीक्षण

चित्र
 राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने किया राज्य पुरस्कार शिविर का निरीक्षण   19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सीकर जिले के अध्यक्ष अधिक स्काउट गाइड भाग ले -सुयश लोढ़ा  राजस्थान राज्य भारत स्काउट  गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार, जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रेंजर प्रशिक्षण शिविर का  सुश्री  सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त  गाइड ने शिविर का अवलोकन किया , सभी स्काउट गाइड सदस्यों से मिलकर शिविर संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। स्टाफ सदस्यों से शिविर की गुणवत्ता के बारे में चर्चा की । इस अवसर पर सभी स्काउट गाइड सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्य पुरस्कार के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान की साथ ही । 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी लखनऊ में भाग लेने हेतु सभी स्काउट गाइड सदस्यों को प्रेरित कर कहा कि  सीकर जिले से अधिक से अधिक स्काउट गाइड राष्ट्रीय जनवरी में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीकर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करें ।्इस अवसर पर  शिविर ...

भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा फतेहपुर में तिरंगा यात्रा

चित्र
 भारत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा फतेहपुर में तिरंगा यात्रा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ फतेहपुर के सदस्यों द्वारा नगर में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया |तिरंगे के प्रति आम जन के मन में मान सम्मान बढाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई |इस अवसर पर मुकेश कुमार जैमन जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर,सुरेन्द्र सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दांतारामगढ,महावीर प्रसाद अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेछवा,गोपाल राम अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर,बसंत कुमार लाटा सी.ओ. स्काउट सीकर,मोतीराम महिचा शिविर संचालक,हरीशचन्द्र वर्मा सचिव स्थानीय संघ रामगढ़,प्यारेलाल सचिव स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ प्यारेलाल महला स्काउटर सुनील कुमार,महेंद्र सिंह पूनिया,आदित्य सक्सेना,सुभाषचंद्र,मनीष कुमार सहित अनेक स्काउट्स ने भाग लिया |ईश्वर सिंह नेहरा सहायक सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया |

अलवर में रामायण कालीन मंदिर धोलागढ़ महादेव मंदिर जिसमें कल अद्भुत दृश्य देखा गया महादेव मंदिर में**

 * *अलवर में रामायण कालीन मंदिर धोलागढ़ महादेव मंदिर जिसमें कल अद्भुत दृश्य देखा गया महादेव  मंदिर में** **** * अलवर में रामायण कालीन अति अति प्राचीन धोलागढ़ महादेव मंदिर स्थित है।  * जिसमें कल सावन माह में श्रद्धालु और वक्त पूजा करने के लिए आए हुए थे इस समय महादेव की पद्मासन मुद्रा में प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति के समक्ष दो दो सुनहरे नाग नागिन आए और भगवान की मूर्ति पर देवड़ी देव महादेव के गले में लिपटकर वीडियो अनुसार जिस प्रकार मूर्ति में नाग देवता है ठीक उसी प्रकार साक्षात नाग भी भगवान महादेव के गले में घुमाओ देकर अपने मुंह का फैन भक्तों की ओर करके बैठ गया ऐसा दृश्य बहुत ही अद्भुत था और ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।  * धोलागढ़ महादेव मंदिर पौराणिक महत्व का स्थान रखता है और यह महादेव मंदिर रामायण कालीन अर्थात देवता युग के समय का बताया जाता है।  * मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा है जब सुग्रीव के पुत्र दादी दादीवाल ने देवी धोलागढ़ से युद्ध में विजय के लिए प्रार्थना की थी तो सुग्रीव के पुत्र की प्रार्थना सुनकर धोलागढ़ मां ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया। * यह मं...

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में अतिक्रमणों के खिलाफ एक बार फिर बाबा का बुलडोजर अभियान चलाया गया,

चित्र
 उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में अतिक्रमणों के खिलाफ एक बार फिर बाबा का बुलडोजर अभियान चलाया गया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का यह अनुपम कार्य इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह भी कम है 🙏🏼 अद्धितीय है ,,,श्री योगी आदित्यनाथ वास्तविक नाम अजय सिंह बिष्ट।।।।बुलडोजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटी अवैध प्लाटिंग को धराशाई कर दिया । निर्देशानुसार की क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है,इसी कड़ी में आज शोहरतगढ़ तहसील के खुलवा बॉर्डर पर नो मैंस लैंड के पास अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कराया गया ध्वस्त ।।इस दौरान प्लास्टर और नुकसान का हवाला देते हुए विरोध जताया ,और कागज दुरुस्त करने की बात कही। लेकिन मौके पर जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए नियमानुसार बुलडोजर कार्रवाई जारी रखा है। और विधि विरोध किए गए प्लाटिंग का ध्वस्ती करण कर दिया गया दिया गया।।।। ऐसे तो इस बॉर्डर पर अगर बॉर्डर पार करके,,, वर्तमान आईटी यूग को देखते हुए और साइबर अपराध को देखते हुए हर कोई आ ,जा सकता है। इसलिए नियंत्रण अति आव...

यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-वलसाड-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-वलसाड-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन*  रेलवे द्वारा रक्षाबन्धन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान मेे रखते हुएयात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-वलसाड-अजमेर स्पेशल स्पेषल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09611, अजमेर-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.25, सोमवार को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे वलसाड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, वलसाड-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.08.25, मंगलवार को वलसाड से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।   यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत एवं नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीम के कार्यकर्ताओं ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा

चित्र
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीम के कार्यकर्ताओं ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा दैनिक शुभ भास्कर सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान राजसमंद भीम  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने धारा 370 की वर्षगांठ को लेकर भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर पहुंचे। संघ कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा हटाई गई धारा 370 के बाद के बदलाव के बारे में स्थानीय लोगों से वार्ता की। संघी योगेन्द्र सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 370के हटाए जाने से वहां अब हालात सामान्य हुए है। उल्लेखनीय हैं कि 5 अगस्त, 2019 धारा 370 हटाई गई थी। भीम खण्ड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीम के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के लाल चौक पहुँच कर भारत की आन-बान-शान का प्रतीक  राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया और भारत माता के उद्घोष के साथ वह के  नागरिको को धारा 370 हटने की बधाई दी। इस दौरान योगेंद्र सोलंकी डूंगर सिंह कैलाश दास महाराज लोकेश सिंह लक्ष्मण सिंह प्रकाश कुमार नरपत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सौरभ गुप्ता ने पुलिस थाना प्रताप नगर में पुलिस अधिकारियों, सीएलजी मेंबरों की मीटिंग ली |

चित्र
 सौरभ गुप्ता ने पुलिस थाना प्रताप नगर में पुलिस अधिकारियों, सीएलजी मेंबरों की मीटिंग ली | सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर  पुलिस थाना प्रताप नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के आदेशानुसार  सौरभ  गुप्ता द्वारा गुमशुदा बच्चों एवं एवं  अन्य बच्चों के साथ घटित होने वाला अपराधों के संबंध में पुलिस थाना प्रताप नगर में थाना अधिकारी राजेंद्र जी चरण की उपस्थिति में सीएलजी मेंबर और बीट एरिया अधिकारियों हेड कांस्टेबल आदि की मीटिंग ली

नवीन पद सृजित करने को लेकर सेवारत फार्मासिस्ट द्वारा ज्ञापन

चित्र
 नवीन पद सृजित करने को लेकर सेवारत फार्मासिस्ट द्वारा ज्ञापन                                     राकेश जैन  उदयपुर राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत  द्वारा प्रदेश अध्यक्ष तिलक चंद शर्मा के निर्देशन में आज प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष  एवं जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठौड़ बेमला के नेतृत्व में निदेशालय जयपुर चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को, द्वारा रविन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ विपिन माथुर को ज्ञापन दिया गया।संघ के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में आर न टी मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत संचालित चिकित्सालयों में निशुल्क दवा वितरण कार्य के संचालन हेतु फार्मासिस्ट संवर्ग के कुल 86 पद स्वीकृत हे जो कि निशुल्क दवा योजना के प्रारंभ में रोगीभार एवं दवाइयों सर्जिकलसुचर्स की संख्या के आधार पर स्वीकृत किए गए थे। वर्तमान रोगी भर 2012 के रोगी भार से तीन गुना तथा दवाइयों की संख्या 300 से 1822 हो गई हैं। योजना के सफल संचालन ह...

अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री,बिहार द्वारा सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ

चित्र
अमित शाह, गृह एवं सहकारिता मंत्री एवं  नीतीश कुमार,  मुख्यमंत्री,बिहार द्वारा सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ सीतामढ़ी:   अमित शाह,गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार एवं नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा दिनांक 08.08.2025 को सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए एक नई अमृत भारत ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया । आज इसका परिचालन सीतामढ़ी से 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया गया ।  दिल्ली और सीतामढ़ी के मध्य गाड़ी सं. 14048/14047 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन दिल्ली से 09.08.2025 से प्रत्येक शनिवार को तथा सीतामढ़ी से         10.08.2025 से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा ।   गाड़ी सं. 14048 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस 09.08.2025 से प्रत्येक शनिवार को दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर गाजियाबाद, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसिवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दि...

यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार*

चित्र
 *यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार* रेलवे द्वारा रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं जनमाष्टमी के अवसर पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या 69159/19110, बयाना-मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।  1. गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 08.08.25 से 20.08.25 तक बयाना से प्रतिदिन 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान 23.45 बजे अलवर स्टेशन पहुॅचेगी। विस्तारित रेलसेवा  मथुरा से अलवर के मध्य मार्ग में भुतेश्वर, मोरा, राधाकुण्ड, गोवर्धन, वहज, डींग, बेढम, बृजनगर, झारेडा, गोविन्दगढ, जाडोली का बास, रामगढ, ऊंटवाड व गाजिका स्टेशनो पर ठहराव करेगी। 2. गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 08.08.25 से 20.08.25 तक अलवर से प्रतिदिन 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे कोटा पहुॅचेगी। विस्तारित रेलसेवा अलवर से मथुरा के मध्य मार्ग में गाजिका, ऊंटवाड, रामगढ, जाड...