नवीन पद सृजित करने को लेकर सेवारत फार्मासिस्ट द्वारा ज्ञापन
नवीन पद सृजित करने को लेकर सेवारत फार्मासिस्ट द्वारा ज्ञापन
राकेश जैन उदयपुर राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत द्वारा प्रदेश अध्यक्ष तिलक चंद शर्मा के निर्देशन में आज प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राठौड़ बेमला के नेतृत्व में निदेशालय जयपुर चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को, द्वारा रविन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ विपिन माथुर को ज्ञापन दिया गया।संघ के जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में आर न टी मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत संचालित चिकित्सालयों में निशुल्क दवा वितरण कार्य के संचालन हेतु फार्मासिस्ट संवर्ग के कुल 86 पद स्वीकृत हे जो कि निशुल्क दवा योजना के प्रारंभ में रोगीभार एवं दवाइयों सर्जिकलसुचर्स की संख्या के आधार पर स्वीकृत किए गए थे। वर्तमान रोगी भर 2012 के रोगी भार से तीन गुना तथा दवाइयों की संख्या 300 से 1822 हो गई हैं। योजना के सफल संचालन हेतु एवं रोगी ओर मरीजों की लंबी कतारों को कम करने ओर योजना के सफल संचालन हेतु फार्मासिस्ट संवर्ग के पदों को बढ़ाए जाने की अति आवश्यकता हे, जो निम्न अनुसार है;RNT आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में ग्रेड द्वितीय फार्मासिस्ट के तीन, ग्रेड प्रथम फार्मासिस्ट एक, महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में ग्रेड सेकंड फार्मासिस्ट के 38 पद,ग्रेड प्रथम के 9 पद, अधीक्षक फार्मासिस्ट के दो पद, पन्नाधाय जनाना चिकित्सालय में सेकंड ग्रेड फार्मासिस्ट के 10, ग्रेड प्रथम के दो पद, अधीक्षक फार्मासिस्ट का एक पद,टीबी हॉस्पिटल बड़ी में सेकंड ग्रेड फार्मासिस्ट के 6 पद,ग्रेड प्रथम फार्मासिस्ट का एक पद, अधीक्षक फार्मासिस्ट का एक पद,अम्बा माता सेटेलाइट हॉस्पिटल में सेकंड ग्रेड फार्मासिस्ट के 12 पद,ग्रेड प्रथम फार्मासिस्ट के 2 पद, अधीक्षक फार्मासिस्ट का एक पद एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रेड सेकंड के 26 पद,ग्रेड प्रथम के 6 पद एवं अधीक्षक फार्मासिस्ट के एक पद बढ़ाने सहित कुल सेकंड ग्रेड के 107, ग्रेड प्रथम के 23 एवं अधीक्षक फार्मासिस्ट के 7 पद को लेकर नवीन पद सृजित करने हेतु आज ज्ञापन दिया गया जिसमें SSH स्टोर प्रभारी लोकेश सालवी,MBGH फार्मासिस्ट इंचार्ज नीतू नागपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकिता माथुर कपिल खराड़ी, कोषाध्यक्ष सम्पत जाट,सचिव धर्मेंद्र खटना,CMHO द्वितीय फार्मासिस्ट प्रभारी हितेश जैन,कपिल टांक किशन सुथार प्रशांत सोनी ,हेमंत शर्मा,दीपक चआदि कर्मचारी संघ के सदस्यों ने निशुल्क दवा योजना के सफल एवं सुचारु रूप से संचालन हेतु निदेशालय चिकित्सा एवं शिक्षा जयपुर को विभिन्न पदों में वृद्धि हेतु उचित कार्यवाही की मांग की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें