अलवर में रामायण कालीन मंदिर धोलागढ़ महादेव मंदिर जिसमें कल अद्भुत दृश्य देखा गया महादेव मंदिर में**

 * *अलवर में रामायण कालीन मंदिर धोलागढ़ महादेव मंदिर जिसमें कल अद्भुत दृश्य देखा गया महादेव  मंदिर में**


****

* अलवर में रामायण कालीन अति अति प्राचीन धोलागढ़ महादेव मंदिर स्थित है। 

* जिसमें कल सावन माह में श्रद्धालु और वक्त पूजा करने के लिए आए हुए थे इस समय महादेव की पद्मासन मुद्रा में प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति के समक्ष दो दो सुनहरे नाग नागिन आए और भगवान की मूर्ति पर देवड़ी देव महादेव के गले में लिपटकर वीडियो अनुसार जिस प्रकार मूर्ति में नाग देवता है ठीक उसी प्रकार साक्षात नाग भी भगवान महादेव के गले में घुमाओ देकर अपने मुंह का फैन भक्तों की ओर करके बैठ गया ऐसा दृश्य बहुत ही अद्भुत था और ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। 

* धोलागढ़ महादेव मंदिर पौराणिक महत्व का स्थान रखता है और यह महादेव मंदिर रामायण कालीन अर्थात देवता युग के समय का बताया जाता है। 

* मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा है जब सुग्रीव के पुत्र दादी दादीवाल ने देवी धोलागढ़ से युद्ध में विजय के लिए प्रार्थना की थी तो सुग्रीव के पुत्र की प्रार्थना सुनकर धोलागढ़ मां ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया।

* यह मंदिर देवी धोलागढ़ को समर्पित है और भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है यहां हर वर्ष अप्रैल माह में विशाल मेला भी भरता है जिसमें आसपास के सनातन प्रेमी श्रद्धालु बच्चे युवा महिलाएं और बुजुर्ग सभी आस्था से नतमस्तक होते हैं। 

* रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभूसिंह  शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार