राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने किया राज्य पुरस्कार शिविर का निरीक्षण

 राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने किया राज्य पुरस्कार शिविर का निरीक्षण 



 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सीकर जिले के अध्यक्ष अधिक स्काउट गाइड भाग ले -सुयश लोढ़ा 


राजस्थान राज्य भारत स्काउट 

गाइड राज्य मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रमानुसार, जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रेंजर प्रशिक्षण शिविर का  सुश्री  सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त  गाइड ने शिविर का अवलोकन किया , सभी स्काउट गाइड सदस्यों से मिलकर शिविर संबंधी विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। स्टाफ सदस्यों से शिविर की गुणवत्ता के बारे में चर्चा की । इस अवसर पर सभी स्काउट गाइड सदस्यों को संबोधित करते हुए राज्य पुरस्कार के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान की साथ ही । 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी लखनऊ में भाग लेने हेतु सभी स्काउट गाइड सदस्यों को प्रेरित कर कहा कि  सीकर जिले से अधिक से अधिक स्काउट गाइड राष्ट्रीय जनवरी में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीकर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करें ।्इस अवसर पर  शिविर की व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का अवलोकन कर संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।शिविर संचालक किशनलाल सियाक द्वारा उपस्थित महानुभावों  का स्कॉर्फ पहनाकर शाब्दिक स्वागत किया गया। शिविर में 

स्काउट गाइड सदस्यों को जीवन जीने  की कला का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार