संदेश

मई 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने जिला कलक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने जिला कलक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन   - महाकाल मंदिर में खटीक समाज की महिलाओं को पूजन व जलाभिषेक नहीं कराने का आरोप   उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के तत्ववाधान में मंगलवार को संस्थापक जय निमावत व राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी के नेतृत्व में उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एवं एसपी योगेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। निमावत व बागड़ी ने ज्ञापन में बताया कि उदयपुर में अम्बामाता स्थित सार्वजनिक प्रन्यास मन्दिर महाकालेश्वर मन्दिर में ट्रस्टी द्वारा विगत चार वर्षों से हमारे खटीक समाज की महिलाओं को पूजन व जल चढाने पर रोक लगा दी गई है। ट्रस्ट द्वारा हमारी खटीक समाज की महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा हमारी खटीक समाज की महिलाओ के साथ भी बदसलुकी की जाती है। हमारें समाज की महिलाओं द्वारा पूजन व जल चढाने के की बात करने पर हमें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जाती है। हमारे समाज की महिलाओं व भक्तों को निची जाती का बता कर मंदिर के ग्रभ ग्रह में प्रवेश करने से वंछित किया जा रहा है। जिस पर प्रशासनीक अधिकारी मय टीम मंदिर पहंचे फिर भ...

इस्काॅन मे 28 मई से ग्रीष्मकालीन शिविर

चित्र
 इस्काॅन मे 28 मई से ग्रीष्मकालीन शिविर   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। आयड क्षेत्र मे गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन के जगन्नाथ मन्दिर मे 28 मई से 2जून तक 6 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन होगा। मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी ने बताया कि 5 से 14 वर्ष के बच्चो के लिए प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न रूचिकर विधाओ को कुशल प्रशिक्षको द्वारा सिखाया जायेगा। यह अपने आप मे पहला अलग तरह का शिविर होगा जिसमे बच्चो को भारतीय सनातन संस्कृति नैतिक आध्यात्मिक शिक्षा के बारे मे प्रशिक्षण मिलेगा। शिविर प्रभारी निमाय प्रिया ने बताया कि आर्ट एण्ड क्राफ्ट, ब्लॉग प्रिटिंग टाई डाई, टैटू आर्ट, बिना अग्नि के खाना पकाना, योग फिटनेस व अनेक खेल और मनोरंजक जादू कठपुतली मोरल वैदिक कहानिया एंव व्यक्तित्व कौशल निर्माण तथा ईश्वर प्रार्थना आदि के बारे मे सिखाया जायेगा। सभी बच्चो के लिए मुहं मे पानी ला देने वाला मधुर प्रसाद बनाया सिखाया जायेगा। शिविर मे फ़र्स्ट कम फ़र्स्ट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। इच्छुक बालक बालिकाऐ इस्काॅन मन्दिर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

मार्शल आर्ट्स कल्लरी पय्यटू में उदयपुर को मिलें 3 स्वर्ण

चित्र
 मार्शल आर्ट्स कल्लरी पय्यटू में उदयपुर को मिलें 3 स्वर्ण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जयपुर के विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब में सम्पन्न हुई मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में उदयपुर की लियो मार्शल आर्ट अकादमी के 3 छात्रों ने परम्परागत मार्शल आर्ट कल्लरी पय्यटू में 3 स्वर्ण जीतें। उदयपुर कि अकादमी के करातेकास ने अपनी बेस्ट फाईटिंग स्कील कय्यपोरू में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में अपना दबदबा कायम रखा। जियमें ह्दयांश सारस्वत ने गोल्ड, फाइट इवेंट में खुशी रामेजा ने गोल्ड एवं हाईकिक में गोल्ड,अंशुमन सिंघवी ने फाइट में सिल्वर, प्रियांशी जैन ने सिल्वर,युवराज बेंजामिन ने मईट्टू ओपन फाईट इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। टीम कोच मुकेश सुखवाल एवं युवराज बेंजामिन थे। उदयपुर एसोसिएशन की अध्यक्ष निर्मला भील ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के कल्लरी पय्यटू एसोसिएशन के अध्यक्ष विशालसिंह थे। विजेता खिलाड़ी अगले माह जून में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये श्रीगंगानगर जायेंगे।

8 दिवसीय धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर 19 मई से

चित्र
 8 दिवसीय धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर 19 मई से उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। श्री जैनाचार्य देवन्द्र महिला संस्थान की ओर से प्रति वर्ष की भंाति इस वर्ष भी धार्मिक एवं नैतिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो 19 मई से 26 मई तक भुवाणा रोड़़ स्थित देवेन्द्र धाम में आयोजित होगा। संस्थान अध्यक्ष संध्या नाहर ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रातः साढ़े 6 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें 6 से 14 वर्ष के जैन बालक-बालिकायें भाग लेंगे। मंत्री इन्दिरा चोर्डिया एवं कोषाध्यक्ष वनीता पामेचा ने बताया कि शिविर में धार्मिक अध्ययन,योगा, क्लासेस,डांस,एवं क्राफ्ट की क्लासेस लगेगी।

परम पिता परमात्मा अजन्मा, सर्वोच्च , यथार्थ , दाता, सागर व सर्वमान्य - ब्र कु. पूनम बहन

चित्र
 परम पिता परमात्मा अजन्मा, सर्वोच्च , यथार्थ , दाता, सागर व सर्वमान्य - ब्र कु. पूनम बहन  सभी धर्म-दर्शन मे परमात्मा एक दिव्य ज्योति (डिवाइन व्हाइट लाईट) है भक्त भगवान से अंतरंग पिता पुत्र की पहचान आपको दिव्य ज्योति का वारिस बनायेगी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ब्रह्माकुमारी विश्विद्यालय के अंतर्गत नौ दिवसीय अलविदा तनाव हैप्पीनैस शिविर मे ब्र.कु.पूनम बहन ने आज अपने व्याख्यान के माध्यम से "ईश्वरीय अनुभूति" मे परमात्मा से मंगलमिलन करा "आनंद उत्सव" मनाया। हैप्पीनैस शिविर मीडिया कार्डिनेटर प्रोफेसर विमल शर्मा के अनुसार पूनम बहन ने कहा कि हर धर्म यही कहता है कि परमात्मा एक है और अपनी अपनी मान्यतानुसार पूजते है । यहां समझने वाली बात यह है कि हर धर्म के मूल दर्शन मे परमात्मा को एक दिव्य ज्योति (डिवाईन वाईट लाईट/ शक्ति) के रुप मे स्वीकारते हुए उनकी शिव, राम, क्रष्णा , जीजस, बुद्ध , महावीर, गुरुनानक आदि स्वरुप मे आराधना की है । सबसे निचले पायदान पर करोड़ों आम संसारिक आत्माओं के विकास क्रम मे महान आत्माएँ , देवत्व प्राप्त आत्माएँ , धर्म / पंथ संस्थापक आत्माएँ के उपर एक प...

विधायक जैन व मीणा ने शतरंज खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत अनुशासन के साथ अपनी दक्षता का परिचय दे खिलाड़ी-विधायक जैन

चित्र
 विधायक जैन व मीणा ने शतरंज खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत अनुशासन के साथ अपनी दक्षता का परिचय दे खिलाड़ी-विधायक जैन उदयपुर, 14 मई। खेल के क्षेत्र में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी दक्षता का परिचय देते हुए लक्ष्य को हासित करना चाहिए। खेल को खेलभावना से खेले। यह बात उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने किंगडम ऑफ़ चैस की मेजबानी में एमडीएस स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,, एनएमसी वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष विवेक सिंह राजावत, एमडीएस स्कूल के डायरेक्टर शेलन्द्र सोमानी एवं भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट के कप्तान कुलदीप सिंह राव रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक चंद्रजीत राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता में दक्षिता कुमावत ने 6 में से 6 अंक बनाकर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रहते हुए 4000 रुपये इनामी राशि प्राप्त की। इसी क्रम में दिव्यांशु बाबेल ने द्वितीय स्थान, प्रणय चोरड़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ह...

लोकसभा आम चुनाव 2024 मतगणना की पूरी रखे तैयारियां - मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा हेतु वीसी का आयोजन

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव 2024 मतगणना की पूरी रखे तैयारियां - मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा हेतु वीसी का आयोजन उदयपुर, 14 मई। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के सम्बंध में मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन हुआ। वीसी के दौरान चर्चा करते हुए सीईओ गुप्ता ने कहा कि सभी संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी मतगणना सम्बंधित आवश्यक तैयारियां पूरी रखे, मतगणना केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाएं। उन्होंने संसदीय क्षेत्रवार राउंड अनुसार टेबल एवं कार्मिक व्यवस्था, इटीपीबीएस, डाक मतपत्र गणना, मतगणना केंद्र पर मीडिया प्रबंधन, मतगणना पूर्व की गतिविधियों आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, उपखंड ...

शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार‘ विभिन्न रेस्टोरेंट से खाद्य पदार्थ के 6 सैंपल लिए

चित्र
 शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार‘ विभिन्न रेस्टोरेंट से खाद्य पदार्थ के 6 सैंपल लिए उदयपुर, 14 मई। राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त के दिशा-निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ जारी अभियान ‘शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार‘ के तहत जिले में होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट पर निरीक्षण कर नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। सीएमएचओ एस.एच.बामनिया के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान एवं जगदीश प्रसाद सैनी ने 6 नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पंडित पाव भाजी एवं रेस्टोरेंट एवं कॉफी रेस्टोरेंट से पाव भाजी एवं आलू मसाला एवं मसाला डोस, मशरूम एवं सैंडविच के नमूने लिए। इन रेस्टोरेंट पर पानी की जांच एवं मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं पाए मिलने पर इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।

सरस्वती वाटिका में लगाया परिण्डा

चित्र
 सरस्वती वाटिका में लगाया परिण्डा उदयपुर संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जीव सृष्टि कल्याण योजना के तहत मंगलवार को राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में संगठन द्वारा गोद ली गई सरस्वती वाटिका में भगवती प्रकाश शर्मा एवं प्रो अनिल कोठारी द्वारा पौधरोपण किया एवं परिण्डा लगाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो दीपक माहेश्वरी, प्रदेश संयुक्त सचिव प्रो अशोक सोनी, जिला महिला प्रतिनिधि डॉ विनीता राजपुरोहित एवं डॉ सावित्री पाटीदार उपस्थित थे।

जिला कलक्टर रहे सिटी राउण्ड पर घर-घर जाकर पेयजल सुविधा का लिया जायजा

चित्र
 जिला कलक्टर रहे सिटी राउण्ड पर  घर-घर जाकर पेयजल सुविधा का लिया जायजा गर्मियों में समुचित प्रेशर के साथ शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश उदयपुर, 14 मई। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल देर शाम सिटी राउंड पर रहे। उन्होंने सूरजपोल क्षेत्र के खटीकवाड़ा इलाके में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कलक्टर ने घर-घर जाकर आमजन से पूछा कि-पानी पूरा आ रहा है या नहीं। इस पर सभी ने जवाब दिया कि पेयजल सप्लाई सुचारू एवं व्यवस्थित है। शहरवासियों पेयजल सप्लाई की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। निरीक्षण के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मियों ने प्रेशर मीटर के माध्यम से जिला कलक्टर को पानी के प्रेशर से अवगत कराया और पानी का क्लोरीन टेस्ट कर गुणवत्ता की जानकारी भी दी। कलक्टर ने प्रेशर और सप्लाई के बारे में नागरिकों से जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति के निर्देश दिए। वहीं पानी की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहनलाल मीणा ने अवगत कराया कि क्षेत्र में प्रतिदिन दो घंटे शुद्ध पेयजल की...

5 साल पहले बिछड़ी गोरी को आशाधाम आश्रम ने अपने परिवार से मिलाया

चित्र
 5 साल पहले बिछड़ी गोरी को आशाधाम आश्रम ने अपने परिवार से मिलाया उदयपुर। आशाधाम आश्रम में 15 अक्टूबर 2019 को सुखेर थाना पुलिस द्वारा गोरी को भर्ती करवाया गया था पुलिस को गोरी विमंदित अवस्था में छोटा बेतला गांव में लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिली आश्रम में भर्ती करवाने के पश्चात उसका नियमित ईलाज चल जिससे उसकी स्थिति में सुधार हुआ नियमित काउंसलिंग के पश्चात उसे अपनी याददाश्त पुन: लौटने पर इसने अपना घर का पता तथा परिवार वालों के नाम बताए उसने अपना गाँव उमरखेड़ जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र बताया इस पते पर इंटरनेट के माध्यम से पता करने पर एक मौलवी जी से संपर्क हुआ मौलवी जी के माध्यम से गौरी के बच्चों से संपर्क हुआ उसके परिवार में दो बच्चे हैं जो मौसी के साथ रहते हैं आज गौरी का बच्चा जावेद शेख आशाधाम आश्रम में उसे लेने के लिए आया तो उसने बताया कि मेरी माँ तो 2017 से घर से निकल गई थी हम उस समय बहुत छोटे थे और उसके पिता की मृत्यु हो गई थी जिससे हम दोनों भाई अकेले हो गए थे हमने इसे बहुत ढुंढा किंतु कहीं पता नहीं चला हम मौसी के साथ रहते हैं अब हमारी मां मिल गई है इसके साथ रहेंगे इसे संभालेंगे ...

आस्था जन कल्याण सेवा समिति ने कमला मोदी महिला महाविद्यालय में लगाए परिंडे

चित्र
 आस्था जन कल्याण सेवा समिति ने कमला मोदी महिला महाविद्यालय में लगाए परिंडे पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन ----नीमकाथाना में स्थित राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय, में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए पहले 10 और मंगलवार को 15 परिंडे लगाए गए। "आस्था जन कल्याण सेवा समिति" नीमकाथाना द्वारा महाविद्यालय को 15 परिंडे भेट किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मंजू वर्मा ने परिंडे भेट करने वाली आस्था जन कल्याण सेवा समिति का आभार प्रकट किया तथा आगे भी इसी तरह के सहयोग के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती कुमुद प्रियदर्शिनी तथा रोहिताश यादव सहित महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ. संजय कुमार, डॉ. दुर्गेश पारीक, वीरेन्द्र शर्मा, डॉ. संदेश गौतम, श्रीमती ज्योति, जितेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. सुरेश चौधरी, चुन्नीलाल सोनी, मनीष सैनी, सतीश सबल, कन्हैयालाल भार्गव तथा महेश मीणा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

हमसफर ट्रेन का ठहराव के लिए रेल मंडल प्रबंधक को दिया ज्ञापन

चित्र
 हमसफर ट्रेन का ठहराव के लिए रेल मंडल प्रबंधक को दिया ज्ञापन पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना रेलवे स्टेशन अधीक्षक को आज हरि सिंह सैनी तथा अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में रेल मंडल प्रबंधक को हमसफर ट्रेन के ठहराव के लिए तथा नीमकाथाना में और अधिक ट्रेनों के संचालन के लिए ज्ञापन दिया गया तथा शीघ्रताशीघ्र इसके मामले को संज्ञान में लेने हेतु तथा कार्रवाई करने के लिए रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बारे में अवगत करवाया गया। ताकि यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सके। ज्ञात रहे नीमकाथाना रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन है। सैनी ने यह भी बताया कि दिल्ली से नीमकाथाना व नीमकाथाना से दिल्ली जाने वाले कर्मचारी, व्यवसायी, तथा सैनिकों की संख्या बहुत अधिक है, ऐसे में अगर और ट्रेन बढा दी जाती है तो रेल मंडल को और अधिक रेवेन्यू मिल सकता है तथा इस मार्ग से आने जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकती है।

हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार,नौ माह से चल रहा था फरार

चित्र
 हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार,नौ माह से चल रहा था फरार पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। पिछली साल 21 अगस्त को बकरी चराने वाले ग्वाल की जान से मारने की मंशा से कुल्हाड़ी से वारकर ग्वाल का पैर काट दिया था जिसकी रिपोर्ट केसर सिंह पुत्र गंगु सिंह राजपूत निवासी फागणवास द्वारा पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।केसर सिंह ने बताया कि मेरे भाई हनुमान सिंह रेला के जंगल में बकरियां चरा रहा था।इसी दौरान रास्ते में बाइक पर बैठे दो युवकों ने मेरे भाई से लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी ली, तथा उसी कुल्हाड़ी से मेरे भाई का पैर काट दिया एवं सर पर जगह-जगह वार किया जिससे कई जगह गंभीर चोटे आई थी।प्रकरण दर्ज कर किए गए अनुसंधान में मनीष यादव निवासी ढाणी मुकुन्दावाली तन कांसली थाना सरुंड जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया जा चुका है।प्रकरण में शेष आरोपी विकास कुमार यादव निवासी घासीपुरा घटना के बाद से ही फल चल रहा था, तथा पुलिस को लगातार 9 महीने से गच्चा दे रहा था।6 मई को पुलिस टीम गठित कर विकास को गिरफ्तार किया गया। टीम में एएसआई पतराम यादव, कांस्टेबल मनोहर लाल,प्रशांत शामिल रहे। आरोपी को न...

शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन एनसीसी कैडेट्स व युवाओं ने दिखाया उत्साह, 106 यूनिट रक्तदान किया रक्तदान एक पुनीत कार्य, मानव हित में रक्तदान अवश्य करें-कलक्टर पोसवाल

चित्र
 शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन एनसीसी कैडेट्स व युवाओं ने दिखाया उत्साह, 106 यूनिट रक्तदान किया रक्तदान एक पुनीत कार्य, मानव हित में रक्तदान अवश्य करें-कलक्टर पोसवाल उदयपुर, 14 मई। शहीद मेजर मुस्तफा के जन्मदिवस पर 6 राज एयर एनसीसी यूनिट उदयपुर व शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर उदयपुर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट की प्रतिनिधि फातेमा मुस्तफा व डॉ. अलेफिया एवं लतीफ मंसूरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय इकाईयों के अधिकारी, समस्त स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और रक्तदान किया। मुख्य अतिथि कलक्टर पोसवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए रक्तदान को एक पुनीत कार्य बताया और मानव हित में रक्तदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर ंव शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कैडेट्स को भविष्य के लिए दिशा-निर्देश दिए एवं नशा मुक्ति, असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी। शिविर म...

चौमूं में कवरेज करने गए पत्रकार के साथ बदसलूकी नगर परिषद के सभापति विष्णु सैनी ने की बदसलूकी इस घटना के बाद पत्रकारों में हुआ आक्रोश व्याप्त सभापति के खिलाफ पत्रकार ने दर्ज करवाया मामला धारा 323,341,504,379 के तहत मामला हुआ दर्ज पत्रकार ने सभापति के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

चित्र
 चौमूं ।  चौमूं में कवरेज करने गए पत्रकार के साथ बदसलूकी  नगर परिषद के सभापति विष्णु सैनी ने की बदसलूकी  इस घटना के बाद पत्रकारों में हुआ आक्रोश व्याप्त  सभापति के खिलाफ पत्रकार ने दर्ज करवाया मामला  धारा 323,341,504,379 के तहत मामला हुआ दर्ज  पत्रकार ने सभापति के खिलाफ दर्ज करवाया मामला  मारपीट और गले की चेन तोड़ने का भी लगाया आरोप  चौमूं पुलिस कर रही है मामले की जांच

भीषण गर्मी से त्रस्त बेजुबान पक्षियों के लिए की परिंडो की व्यवस्था.. सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता नीतू गुप्ता ने किया 1000 परिंडो का वितरण.. अकेले ही चली और कारवां जुड़ता गया सेवा के इस कार्य के लिए उमड़ पड़ा जन सैलाब

चित्र
 भीषण गर्मी से त्रस्त बेजुबान पक्षियों के लिए की परिंडो की व्यवस्था.. सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता नीतू गुप्ता ने किया 1000 परिंडो का वितरण.. अकेले ही चली और कारवां जुड़ता गया सेवा के इस कार्य के लिए उमड़ पड़ा जन सैलाब उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। बेजुबान पक्षी जब आसमान की ऊंचाइयों पर जाता है और प्यास लगने पर धरती पर आता है तब उसे पानी की सख्त आवश्यकता होती है और इसके लिए एकमात्र परिंडे में ही उपाय हैं जो आज उदयपुर की एक सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाली युवती नीतू गुप्ता ने इसे अपने दम पर सच कर दिखाया। नीतू गुप्ता ने आज प्रातः सूरजपोल स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जनों के सानिध्य में इस सेवा के कार्य को जिसमें 1000 परिंडो का वितरण पांच काउंटर लगाकर किया गया। श्रीमती गुप्ता ने सोशल मीडिया पर आम जन से इस निशुल्क परिंडे वितरण को सफल बनाने की अपील की और कहां की अपने घर पर ले जाकर बेजुबान पक्षियों की जीवन की रक्षा करें। पूर्व में भी दो बार लगातार नीतू गुप्ता ने परिंडो का वितरण किया और एक बार पशुओं के लिए सीमे...

बीए फर्स्ट ईयर के प्राइवेट विद्यार्थी 18 तक भर सकेंगे ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म

चित्र
 बीए फर्स्ट ईयर के प्राइवेट विद्यार्थी 18 तक भर सकेंगे ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की इस साल होने वाली बी.ए. प्रथम सेमेस्टर (एनइपी) की परीक्षा के लिए जो स्वयंपाठी(प्राइवेट) अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन भरने से वंचित रह गये है वे 18 मई तक परीक्षा के लिए ऑफलाईन आवेदन भर सकते है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी अपना ऑफलाईन आवेदन भरने हेतु विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं।

मातृ दिवस पर पुस्तिका का निर्माण

चित्र
 मातृ दिवस पर पुस्तिका का निर्माण उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । विश्व माता दिवस के अवसर पर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा की मां शीर्षक की लघु सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन विज्ञान समिति में किया गया। मंचासीन अतिथियों पुरुषोत्तम पल्लव, रविंद्र श्रीमाली , डॉ सुरेश सालवी दीपक दीक्षित, किरण बाला किरण ने पुस्तिका का विमोचन किया।

शहर की स्कुल प्रतिभाओं का सम्मान आज — मुकेश माधवानी

चित्र
 शहर की स्कुल प्रतिभाओं का सम्मान आज — मुकेश माधवानी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर में हाल ही में सम्पन्न हुए ग्लोबल एजुकेशन एजुटेक कॉन्क्लेव में संस्थाओं एवं प्रतिभाओं के सम्मान की कड़ी में अगला कार्यक्रम 'स्कूल टॉपर अवार्ड 2024' 100 फीट शोभागपुरा रोड स्थित अशोका पैलेस के मधुश्री बैंकेट हॉल में 15 मई को सुबह 9.30 बजे होगा। सह आयोजक अशोका पैलेस के मुकेश माधवानी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि उदयपुर की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में नाम कमाएं और बेहतर करियर गाइडेंस लेकर अपना भविष्य निर्माण करें, इसी को लेकर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में अब हम हाल की में 10वीं और 12वीं परीक्षा में स्कूल टॉपर बच्चों का सम्मान करने जा रहे हैं। इससे उनका हौसला बढ़ेगा और वे आने वाले समय में शहर का गौरव बढ़ाएंगे। आयोजक विकास जोशी ने बताया कि इससे पूर्व के कार्यक्रम में बच्चों को करियर गाइडेंस प्रदान करने के साथ उनको सम्मानित भी किया गया था। जिसमें शहर के विषय विशेषज्ञों ने बच्चों का मागदर्शन किया। यह कार्यक्रम भी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित किया जा रहा है कि शहर की प्र...

बेजुबान पक्षियों के लिए भीष्ण गर्मी में लगाए पानी के परिंडे* *सुर संगम संस्थान के पदाधिकारियों ने परिंडो में पानी भरने का लिया संकल्प*

चित्र
 *बेजुबान पक्षियों के लिए भीष्ण गर्मी में लगाए पानी के परिंडे* *सुर संगम संस्थान के पदाधिकारियों ने परिंडो में पानी भरने का लिया संकल्प* दौसा। बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दौसा जिले में अनेक संस्थान एवं गणमान्य नागरिक आगे आकर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में दौसा की सुर संगम संस्थान ने भी बेजुबान पक्षियों के लिए भीष्ण गर्मी में पानी के परिंडे लगाने का निर्णय लिया। परिंडों को संस्था के सक्रिय सदस्य कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं अध्यक्ष अशोक खेडला द्वारा नाम लिखकर एवं रंग रोगन करके तैयार किया गया।  कार्यक्रम के संयोजक संस्था के अध्यक्ष अशोक खेडला ने बताया कि संस्था द्वारा परिंडे अभियान की शुरुआत यातायात कार्यालय गुप्तेश्वर रोड़ से की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी नेमीचंद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा एवं रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा रहे। इस अवसर पर यातायात प्रभारी नेमीचंद शर्मा ने कहा बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना हमारा दायित्व ही नहीं अपित ये मानव जीवन का सबसे बड़ा कर्म है जो पक्षी हमें अपनी चहचहाट से इतना ...

नारायण सेवा संस्थान का गुवाहाटी में पहला लिम्ब शिविर मानव सेवा ही श्रेष्ट धर्म - राज्यपाल कटारिया

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान का गुवाहाटी में पहला लिम्ब शिविर  मानव सेवा ही श्रेष्ट धर्म - राज्यपाल कटारिया उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में समाज और सरकार को मिलकर जिम्मेदारी उठानी चाहिए। यह बात दिव्यांगों के सेवार्थ आयोजित नि:शुल्क केम्प में रविवार को असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने कही। वे नारायण आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा मैं नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का असम में सेवा करने के लिए अभिनंदन करता हूँ।  मानव जीवन में दूसरों की मदद करना श्रेष्ठ कर्म है। दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही है। नारायण सेवा संस्थान भी इसमें योगदान कर रहा है। नर में नारायण मानकर देश के हर राज्य में पहुँच कर सेवा का जो बीड़ा संस्थान ने उठाया है। वह सराहनीय है। साथ ही उन्होंने नारायण सेवा संस्थान को नॉर्थ ईस्ट में सेवा विस्तार के लिए राजभवन से मदद की घोषणा की। यह शिवि...

सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर 26 मई से, पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्र
 सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर 26 मई से, पोस्टर का हुआ विमोचन   - उदयपुर के अधिकतर मंदिरों में लगेगी कक्षाएं   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर महराज के आचार्य पदारोहण शताब्दी महोत्सव वर्ष एवम संत शिरोमणी वर्तमान के वर्धमान आचार्य विद्यासागर महराज के उत्कृष्ट त्याग, तपस्या, समाधि को समर्पित निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर महा मुनिराज की पावन प्रेरणा से गुरु उपकार महोत्सव स्वरूप लगने जा रहा है सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर 2024 का आयोजन 26 मई से 2 जून तक उदयपुर के विभिन्न मंदिरों में लेगेंगे। सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर प्रभारी सम्राट शास्त्री ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित एवम श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति, श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर उदासीन आश्रम , दिंगबर जैन महासमिति ,पुरुष उदयपुर संभाग ,के संयुक्त तत्वाधान में सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविरों का वृहत् स्तर पर संपूर्ण उदयपुर संभाग के लगभग सभी जैन मंदिरों में आयोजन किया जा रहा है। शिविर का सामूहिक उद्घाटन 25 मई को शाम 7.00...

जैनम ग्रुप शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

चित्र
 जैनम ग्रुप शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जैनम ग्रुप शपथ ग्रहण समारोह संस्थापक दीपक पामेचा एवं पार्षद डॉ शिल्पा पामेचा ने बताया ने बताया कि आगामी 2 वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर शपथ कराई गई। जिसमें सह संस्थापक के रूप में दिलीप कोठारी, अध्यक्ष सुनील सुराणा, महामंत्री आशीष जैन, कोषाध्यक्ष तरुण मेहता, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सिंघवी, पंकज मेहता, अभिषेक दोषी, सागर हरकावत की घोषणा की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा आगामी 2 वर्षों के कार्यक्रमों की जानकारी सभी दंपति सदस्यों को दी गई । सभी सदस्यों के द्वारा नए सदस्यों का भी स्वागत अभिनंदन किया गया।

राजस्थान विद्यापीठ एवं राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति बीकानेर के बीच हुआ एमओयू मेवाड़-मारवाड़ साहित्य को मिलेगी नई पहचान

चित्र
 राजस्थान विद्यापीठ एवं राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति बीकानेर के बीच हुआ एमओयू मेवाड़-मारवाड़ साहित्य को मिलेगी नई पहचान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति श्रीडूंगरगढ़ बीेकानेर के बीच साहित्य, इतिहास, पुस्तकालय विज्ञान, पर्यावरण और संस्कृति के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्दे्श्य से पांच वर्ष के लिए एमओयू हुआ। विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, डॉ. चन्द्रेश छतलानी व हिन्दी प्रचार समिति की ओर से अध्यक्ष श्याम महर्षि, सचिव रवि पुरोहित ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।  इन पर बनी सहमति:- - विश्वविद्यलय एवं हिन्दी राष्ट्र भाषा से जुड़े विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, शोधार्थियों और अन्य सामुदायिक व्यक्तियों के मध्य हिन्दी भाषा, राजस्थानी भाषा, साहित्य, इतिहास, पुस्तकालय विज्ञान, पर्यावरण और संस्कृति के अध्ययन, अनुसंधान और प्रसार को बढ़ावा देने।  - संयुक्त तत्वावधान में शोध ग...

उदयपुर 14 मई। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया रक्तदान।

चित्र
 उदयपुर 14 मई। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया रक्तदान।  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सह मीडिया प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ अंजना पुरोहित के निर्देशन में एनसीसी के हेड क्वार्टर में मेजर मुस्तफा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में गुरु नानक महाविद्यालय की एनसीसी की कैडेट्स ने भाग लिया। कैडेट सानिया कुरैशी ने रक्तदान कर समाज हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेजर मुस्तफा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कैडेट शुभांगी कुमारी को जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट समाज सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो अनिल कोठारी तथा उपप्राचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल ने छात्राओं के इस प्रयास को सराहा एवं शुभकामनाएं दी। कैडेट लावण्या वैष्णव, जिगना चौहान,संजना लोहार, संध्या नागदा,डिंपल विजावत ने शिविर में भाग लिया

हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर का कल्चर कैंप 20 मई से

चित्र
 हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर का कल्चर कैंप 20 मई से भारतीय शास्त्रीय वाद्य ,डिवोशनल सोंग्स ,प्रेरक कहानी, भगवत गीता श्लोक, सिखाए जाएंगे उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर की ओर से सेक्टर 11 स्थित स्टेप बाय स्टेप हाई स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के लिए कल्चर कैंप का आयोजन 20 मई से 2 जून तक किया जाएगा। हरे कृष्ण मूवमेंट के प्रभारी ऋषिकेश दास ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं यह 18 मई तक होंगे । भाग लेने के लिए उम्र 5 से 12 वर्ष तक रहेगी और समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक रहेगा। हरे कृष्ण मूवमेंट के प्रभारी ऋषिकेश दास ने बताया कि कैंप के लिए आने वाले प्रतिभागियों को अल्पाहार ,नाश्ता ,और कैंप किट प्रदान किया जाएगा । इसके तहत सामान्य रूप से डिवोशनल सोंग्स, वीडियो, प्रश्नोत्तरी ,मेडिटेशन, प्रेरक कहानी, भगवत गीता श्लोक, दर्शन, प्रसाद आदि कार्यक्रम होंगे तथा इसके अलावा थिएटर ,आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग एंड पेंटिंग तथा भारतीय शास्त्रीय वाद्य सिखाए जाएंगे। साथ ही हेरीटेज टूर, मेगा टैलेंट डे भी विशेष आकर्षण के केंद्र हों...