खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने जिला कलक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन

खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने जिला कलक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन - महाकाल मंदिर में खटीक समाज की महिलाओं को पूजन व जलाभिषेक नहीं कराने का आरोप उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के तत्ववाधान में मंगलवार को संस्थापक जय निमावत व राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी के नेतृत्व में उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एवं एसपी योगेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। निमावत व बागड़ी ने ज्ञापन में बताया कि उदयपुर में अम्बामाता स्थित सार्वजनिक प्रन्यास मन्दिर महाकालेश्वर मन्दिर में ट्रस्टी द्वारा विगत चार वर्षों से हमारे खटीक समाज की महिलाओं को पूजन व जल चढाने पर रोक लगा दी गई है। ट्रस्ट द्वारा हमारी खटीक समाज की महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा हमारी खटीक समाज की महिलाओ के साथ भी बदसलुकी की जाती है। हमारें समाज की महिलाओं द्वारा पूजन व जल चढाने के की बात करने पर हमें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जाती है। हमारे समाज की महिलाओं व भक्तों को निची जाती का बता कर मंदिर के ग्रभ ग्रह में प्रवेश करने से वंछित किया जा रहा है। जिस पर प्रशासनीक अधिकारी मय टीम मंदिर पहंचे फिर भ...