संदेश

अप्रैल 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं ने की पुलिस थाने की विजिट*

चित्र
 *राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं ने की पुलिस थाने की विजिट* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के तत्वाधान में आज 2 अप्रैल 2025  को स्वयं सेविकाओं एवं महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को नजदीकी पुलिस थाना विद्याधर नगर की विजिट करवाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने रैली के रूप में छात्राओं को पुलिस थाने की विजिट हेतु रवाना किया। विद्याधर नगर पुलिस थानाधिकारी श्री राकेश ख्यालिया ने महाविद्यालय की छात्राओं को पोस्को, साइबर क्राइम, वूमेन सेल इत्यादि के बारे में विस्तार से समझाया। थानाधिकारी महोदय श्री राकेश ख्यालिया जी ने छात्राओं को पूरे थाने की विजिट करवाते हुए मुख्य लेखक कक्ष, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, थाना अधिकारी कक्ष, महिला, बाल एवं ट्रांसजेंडर सेल,  रिकॉर्ड्स रूम, सम्मन कक्ष, बंदी गृह इत्यादि का अवलोकन करवाते हुए पुलिस थाने की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया और छात्राओं को 100, 112, राजकोप एप्प इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। पुलिस थाने की विजिट के दौरान डॉ.मधुलिका सिंह उज्जवल और एनएसएस प्रभारी श...

नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव*

 *नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेले में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 02.04.25 से 09.04.25 तक मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह इन्द्रगढ स्टेशन पर 08.39 बजे आगमन एवं 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 03.04.25 से 10.04.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह इन्द्रगढ स्टेशन पर 16.27 बजे आगमन एवं 16.28 बजे प्रस्थान करेगी।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने महिला सशक्तिकरण पर रखे विचार

चित्र
 *अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने महिला सशक्तिकरण पर रखे विचार * ऑल इण्डिया एससी एसटी रेल्वे एम्पलाईज एसोसियेशन  द्वारा  अरावली ऑडिटोरियम, गणपति नगर , जयपुर में श्री बी. एल. बैरवा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस समारोह में माननीय महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ महोदय ने रेलवे पर महिला सशक्तिकरण के लिए किये जाने वाले कार्यों के बारे मे जानकारी देते हुए, उनकी उन्नति के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। समारोह मे  मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार सहित उपरे मुख्यालय एवं जयपुर मंडल के अधिकारीगण/ कर्मचारियों ने भाग लिया।  इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर फुलेरा में आयोजित रक्तदान शिविर के पोस्टर का भी  विमोचन किया गया।

आईएसटीडी सदस्यों द्वारा कुंदन स्विचगियर का औद्योगिक भ्रमण

चित्र
 आईएसटीडी सदस्यों द्वारा कुंदन स्विचगियर का औद्योगिक भ्रमण   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, उदयपुर चैप्टर के सदस्यों ने माद्री औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध  मैसर्स कुंदन स्विचगियर प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरे में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। कंपनी एलईडी फ्लड लाइटिंग, एलईडी हाईवे लाइट्स, एलईडी ट्यूब लाइट्स की पूरी रेंज के डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति में विशेषज्ञ है। यह केवल कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पाद का उत्पादन करती है और कई देशोंको उत्पाद एक्सपोर्ट किया जाता है। आईएसटीडी के अध्यक्ष सीए विद्याविनोद नंदावत ने कुंदन स्विचगियर के प्रबंध निदेशक इंजीनियर हेमंत जैन को उपरना और मेवाड़ी पगड़ी भेंट की। सचिव डॉ कमल सिंह राठौड़ ने सभी आईएसटीडी सदस्यों का स्वागत किया। इसमे अशोक सारस्वत, प्रणय जैन, विजय जैन, केआर सारस्वत, किशोर कटेजा, एन एल जैन, ओम प्रकाश लोहार, डॉ जयश्री सिंह भी शामिल हुए। इंजीनियर राजेंद्र कुमार सिंघवी ने इंजीनियर हेमंत जैन द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए और आईएसटीडी के सभी सदस्यों क...

लोकोमोटिव उत्पादन में बना नया कीर्तिमान 1681 लोकोमोटिव का उत्पादन करके भारत ने अमेरिका और यूरोप को पीछे छोड़ा

चित्र
 लोकोमोटिव उत्पादन में बना नया कीर्तिमान 1681 लोकोमोटिव का उत्पादन करके भारत ने अमेरिका और यूरोप को पीछे छोड़ा  नई दिल्ली             देश में रेलवे लोकोमोटिव का उत्पादन बढ़कर 1681 हो गया है जो संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के कुल लोको उत्पादन से भी अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश के सभी लोकोमोटिव इकाइयों की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल भारत में 1472 लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ था। इस तरह इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 19% अधिक लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ है। मेड इन इंडिया की अवधारणा को मजबूत करने के उद्देश्य से लिए गए निर्णयों के आलोक में देश में लोकोमोटिव का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। 2004 से 2014 तक की अवधि में देश में कुल 4695 लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ था जिसका राष्ट्रीय वार्षिक औसत 469.5 रहा जबकि 2014 से 2024 के बीच देश में 9168 रेलवे लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ और वार्षिक औसत करीब 917 रहा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1681 लोकोमोटिव का उत्पादन हुआ ह...